Home Blog Page 527

Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा बारिश का हाहाकार,पहाड़ से लेकर मैदान तक जानें मौसम का हाल

0

Weather Update: गुजरात और महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश हो रही है.मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है.उत्तर पूर्व राज्यों में भी मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक खूब बारिश पड़ रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में कल का मौसम बहुत गर्म रहा है. दिल्ली में कल तापमान भी 39.4 डिग्री दर्ज किया गया है.यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ सकता है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें:Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी,जानें पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का हाल

Weather Update
Weather Update

यूपी में भी होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री है.

गुजरात और महाराष्ट्र हो रही भारी बारिश

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र,गोवा,गुजरात,मध्यप्रदेश,में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.वहीं बिहार,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश होगी.

हिमाचल – उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं उत्तराखंड में अगले दिन 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.हिमाचल में 23 से 25 जुलाई तक बारिश पड़ती रहेगी.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को लगी बड़ी चपत,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज जहां सोने और चांदी के दाम में गिरावट आई है. 23 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60590 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55550 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60590 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55550 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60590 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 23 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 78000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 79000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Reliance Jio के इन प्लान में बिल्कुल फ्री मिल रहा Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

0

Reliance Jio: प्रीपेड प्लान के रिचार्ज के मामले में Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. अगर आप रिलायंस जियो के पोस्टपेड यूजर हैं तो आज हम आपको कंपनी के ऐसे बेस्ट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आपको फ्री में OTT सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आइए इन प्लान के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Jio plan
Jio plan

Jio 699 Plan

जिओ के 699 प्लान में यूजर को 100 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके साथ ही जो लोग नेटफ्लिक्स पर अपना मनोरंजन करते हैं उनके लिए भी इस प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को फैमिली सिम लेने का भी ऑफर मिल रहा है यानी आप एक ही रिचार्ज से 2 सिम को चला सकते हैं इसके साथ ही 5 GB मासिक डेटा अलग से इसके साथ मिलेगा. प्लान के अंतर्गत यूजर को अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

Jio 14,999 Plan

जिओ के 1499 रूपये वाले इस प्लान में यूजर को 300 जीबी डाटा दिया जाता है साथ ही प्लान में 100 एसएमएस की सुविधा भी गुजर को मिलती है यूजर को इस प्लान के अंतर्गत मुफ्त में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन मिलेगा. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भी जरूर मिलती है. बता दें पोस्टपेड प्लान में ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन यूजर को फ्री मिलता है क्योंकि प्रीपेड प्लान में कंपनी ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

50 घंटे के बैटरी बैकअप और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च हुए BoAt Airdopes 161 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

0

BoAt ने भारत में TWS इयरफ़ोन की अपनी रेंज का करते हुए नवीनतम पेशकश को BoAt Airdopes 161 Pro को लॉन्च किया है. इसमें कम कीमत में कई उन्नत किस्म के फीचर्स का समायोजन दिया गया है. यह TWS ईयरफोन 1 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर आते हैं. इस लेख में हम इन्हीं के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान रहे हैं.

boAt Airdopes 161 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

BoAt Airdopes 161 Pro
BoAt Airdopes 161 Pro

boAt Airdopes 161 Pro में स्टेम और एंगल्ड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिज़ाइन है. ईयरबड IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट की सुविधा के साथ आते हैं. यूजर्स स्टेम पर टैप करके विभिन्न कार्य कर सकते हैं. ऑडियो के लिहाज से देखें तो इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. कॉलिंग को बढ़िया करने के लिए डुअल माइक और ENx तकनीक के साथ आते हैं. सुनने के सहज अनुभव के लिए इनमें boAt सिग्नेचर साउंड मौजूद है. TWS इयरफ़ोन 60ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं. ऑडियो डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और इसे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

बैटरी युनिट और दूसरे फीचर्स

boAt Airdopes 161 Pro एक 380mAh बैटरी यूनिट द्वारा संचालित है जिसके बारे में कंपनी 50 घंटे तक चलने का वादा करती है. प्रत्येक ईयरबड 35mAh सेल द्वारा समर्थित है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 17 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इयरफ़ोन USB-C पोर्ट के माध्यम से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

कीमत और कलर वेरिएंट

boAt Airdopes 161 Pro की कीमत 999 रुपये है और यह स्लीक ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और ग्रीन सियान रंगों में पेश किया गया है. खरीददारी के लिए ये 24 जुलाई से ब्रांड की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने वाले हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

0

Mivi ने भारत में एक नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च किया है. ब्रांड के नवीनतम TWS ईयरफोन को Mivi DuoPods K6 नाम दिया गया है. यह कम कीमत में कई उन्नत किस्म के ऑडियो क्वालिटी के साथ पेश किए गए हैं. हम इस लेख में इन्हीं के बारे में बात कर रहे हैं.

Mivi DuoPods K6 के स्पेसिफिकेशन

Mivi DuoPods K6 में चमकदार फिनिश स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिज़ाइन के साथ पेश किए गए हैं. इन्हें पानी प्रतिरोधी बनाने के लिए IPX4 की प्रमाणित जल प्रतिरोधी रेटिंग दी गई है. TWS इयरफ़ोन सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं. ईयरबड्स के साइड पर टैप करने से ऑपरेट हो सकते हैं. ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से देखें तो इसमें Mivi DuoPods K6 शक्तिशाली हाई, ग्रेट मिड और क्रिस्प लो के लिए 13 मिमी ड्राइवर की सुविधा दी गई है. कॉल पर बैकग्राउंड शोर को खत्म करने के लिए AI ENC फीचर भी सुनियोजित किया गया है. TWS इयरफ़ोन में 50ms कम विलंबता मोड की सुविधा है. एएसी और एसबीसी कोडेक के लिए समर्थन है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

Mivi DuoPods K6 ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इसे सहज अनुभव के लिए एक साथ दो डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. इयरफ़ोन 50 घंटे की बैटरी लाइफ देने के लिए 380mAh बैटरी यूनिट द्वारा समर्थित हैं. प्रत्येक ईयरबड 40mAh सेल के साथ आता है. ऑडियो डिवाइस मैट फ़िनिश के साथ केस में आता है.

ये भी पढ़ें- Pureit Revito Series: खराब पानी को मिनटों में साफ करेगा ये वॉटर प्यूरिफायर, कम कीमत में है खरीदने का मौका

कीमत और उपलब्धता

Mivi DuoPods K6 की कीमत 999 रुपये निर्धारित की गई है और यह काले, नीले, हरे और सफेद रंग विकल्पों में पेश किया गया है. इन्हें ब्रांड की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. कुल मिलाकर कम कीमत में ये ईयरबड्स आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


Pureit Revito Series: खराब पानी को मिनटों में साफ करेगा ये वॉटर प्यूरिफायर, कम कीमत में है खरीदने का मौका

0

अगर आप पानी शुद्ध करने के लिए कोई बढ़िया क्वालिटी का प्यूरिफायर तलाश रहे हैं तो आपके लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के द्वारा हाल ही लॉन्च किया गया Pureit Revito Series प्यूरिफायर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. ये कंपनी की तरफ से उन्नत किस्म की तकनीक के साथ आता है. इसमें DURAViva™ – फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी यूज की गई है. हम इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.

Pureit Revito Series की खूबियां

Pureit Revito Series
Pureit Revito Series

इस प्यूरिफायर में DURAViva™ – फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी यूज की गई है. यह WQA गोल्ड सील सर्टिफाइड है जिसके कारण 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है और ये मेटल्स को भी रिमूव करता है. ये मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्नीशियम को भी पानी में रखता है. इसमें यूवी इन टैंक स्टरलाइजेशन और एक्साटीरियर सेडिमेंट की सुविधा भी दी गई है. जो 90 प्रतिशत तक गंदगी को साफ करने की क्षमता रखती है. साथ ही इस प्यूरिफायर में कोरोशन फ्री, फूड-ग्रेड पॉलीथीन से बना एक बड़ा टैंक भी सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

कीमत भी है बजट में

कहा जा सकता है ये सामान्य परिवारों के लिए बढ़िया विकल्प है. इसकी कीमत भी कम रखी गई है. इसे 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर रखा गया है. खरीददारी के लिए ये प्रोडक्ट -कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और फिजिकल रिटेल स्टोर्स मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया Redmi 12 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले यहां जान लें स्पेसिफिकेशन

0

इस महीने की शुरुआत में Redmi 12 5G स्मार्टफोन ने वैश्विक डेब्यू किया था, अब Xiaomi 1 अगस्त को भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस फोन को गीकबैंच साइट पर लिस्ट किया गया है. जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. इस फोन को MediaTek Helio G88 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है. हाल ही में एक लीक से यह भी पता चला है कि Redmi 12 का 5G वेरिएंट भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशन

Redmi 12 5G
Redmi 12 5G

Redmi 12 5G गीकबेंच पर सामने आया है जिसमें इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस का मॉडल नंबर 23076RN4BI है और इसमें एड्रेनो 613 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह संभवतः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G चिपसेट के साथ आ सकता है. लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन में 8GB रैम है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Redmi 12 ने अपने गीकबेंच स्कोर से प्रभावित किया है. इसने 916 का सिंगल-कोर स्कोर और 2,106 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया है. लिस्टिंग से कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती है,

मानक ब्यूरो से प्रमाणित है फोन

हालांकि, ऐसा लगता है कि यह Redmi Note 12R का रीब्रांड है जिसे अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि इस मॉडल को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भी प्रमाणित किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह संभवतः Redmi 12 5G का भारतीय संस्करण है तो, ऐसा लगता है कि दोनों Xiaomi उप-ब्रांड और रेडमी, भारतीय बाजार में पोको एम6 प्रो 5जी और रेडमी 12 5जी के रूप में रीब्रांडेड रेडमी नोट 12आर लॉन्च करेंगे.

ये भी पढ़ें-  Realme C51: कम कीमत में मार्केट गर्म करने आ रहा है ये सस्ता स्मार्टफोन,जानें कब होगी एंट्री

रेडमी नोट 12R स्पेक्स

Redmi Note 12R में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच LCD फुल HD+ डिस्प्ले है. यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है, जो 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा है. यह MIUI 14 के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme C51: कम कीमत में मार्केट गर्म करने आ रहा है ये सस्ता स्मार्टफोन,जानें कब होगी एंट्री

0

भारत में Realme C53 और C55 लॉन्च करने के बाद ब्रांड आने वाले दिनों में एक और डिवाइस लान्च करने की तैयारी कर रहा है. जो नवीनतम स्मार्टफोन Realme C51 हो सकता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है. कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं है लेकिन लीक्स के आधार पर सब सामने आ चुका है तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Realme C51 स्पेक्स संभावित

Realme C51
Realme C51

Realme C51 4G स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. डिवाइस अनलॉकिंग के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं भी डिवाइस पर मौजूद होने की उम्मीद है. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, C51 4G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI के साथ आएगा.

कैमरा और बैटरी

यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 8MP और 5MP के सेकेंडरी कैमरों के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है, जो बढ़िया फोटोग्राफी कर सकता है. अनुमान लगाया गया है कि फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो तेज रिचार्जिंग समय के लिए 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इससे डिवाइस के लिए लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ सुनिश्चित होनी चाहिए. स्मार्टफोन को दो रंग वेरिएंट में पेश किया जा सकता है: मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी पसंदीदा शैली चुनने के विकल्प मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Refrigerator Under 15K: मानसून के कारण फ्रिज की कीमतों में आई गिरावट,तुरंत लपक लें मौका

कीमत और लॉन्च

फिलहाल इस फोन के बारे में कुछ भी पुख्ता अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है जल्द ही ये फोन भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है. हाल फिलहाल के दिनों में इसे कई जगह लिस्ट भी किया गया है. जिसके आधार पर कहा जा सकता है. इसकी पेशकश तारीख नजदीक आ चुकी है. कीमत की बात करें तो इसे किफायती कीमत पर पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sawan Vrat Recipe:सावन के व्रत के लिए घर पर तैयार करें फलाहारी गोलगप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी

Sawan Vrat Recipe:गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना तो एक स्वाभाविक सी बात है, लेकिन कुछ लोगो का सावन के महीने में उपवास चल रहा है. हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और साधना के लिए समर्पित है. व्रत में लोग खाने के अलावा फलाहार भी खाते हैं. वैसे तो कहा जाता है कि व्रत में हमेशा सादा खाना या फलाहार ही खाना चाहिए, लेकिन कई बार व्रत में कुछ चटपटा खाने का मन करने लगता है. इस क्रेविंग को खत्म करने के लिए आप फलाहारी व्रत में भी गोलगप्पा खा सकते हैं.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

गोलगप्पे का पानी बनाने की आवश्यक सामग्री (Sawan Vrat Recipe)

पानी
हरा धनिया
हरी मिर्च
नमक
नींबू
कच्चा आम
भुना जीरा
काली मिर्च

ये भी पढ़ें:Kaddu ka Halwa:स्वाद में गाजर के हलवे को‌ फेल‌ कर देगा कद्दू का हलवा, जानें रेसिपी

गोलगप्पे का पानी बनाने का तरीका

सबसे पहले घनिया, हरी मिर्च और कच्चे आम का पेस्ट तैयार कर लें.

इस पेस्ट को बनाने के बाद एक जग में पानी लीजिए. इस पानी में तैयार पेस्ट को डाल दें.

इसके बाद पानी में नमक, काली मिर्च, नींबू का रस और भुना जीरा डाल कर अच्छे से मिलाएं.

बस लीजिए आपके फलाहारी गोलगप्पे का पानी तैयार है.

गोलगप्पे बनाने की आवश्यक सामग्री (Sawan Vrat Recipe)

राजगिरा
कुट्टू का आटा
उबला आलू
तेल
पानी

गोलगप्पे बनाने की विधि

फलाहारी गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले राजगिरा और कुट्टू के आटे को अच्छे से मिलाना है.

अब इसमे उबला हुआ आलू मैश करके डालें. इसके बाद आटे में थोड़ा सा ऑयल मिलाकर थोड़ा-थोड़ा सा पानी डालें और आटे को तैयार कर लें.

इस तैयार आटे को कुछ देर के लिए ऐसे ही रख दें.

कुछ देर बाद इसकी बड़ी सी लोई लेकर उसे बड़े आकार में बेल लें. कुकी कटर की सहायता से छोटे-छोटे गोलगप्पे काट लें.

अगर आप चाहें तो छोटी-छोटी लोई लेकर आप गोलगप्पे तैयार कर सकती हैं. इन सभी गोलगप्पों को ऑयल में फ्राई करके अलग रख लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chocolate Banana Cake : घर पर बच्चों के लिए आसानी से बनाएं टेस्टी बनाना केक, हेल्थ रहेगा एकदम फिट, पढ़ें रेसिपी

Chocolate Banana Cake : क्या आप भी अपने बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें बाहर के चीजों को खाने से मना करते हैं? अगर हां! तो क्यों न उन्हें घर पर ही कुछ हेल्थी और टेस्टी डिशेज बनाकर खिलाया जाए? अगर आपके बच्चों को मीठा खाना बहुत पसंद है तो आप उन्हें टेस्टी सा केक बनाकर खिला सकती है. खास बात यह है कि ये केक बनाने में भी आसान है और यह हेल्थ के लिए बिलकुल परफेक्ट है. दरअसल हम जिस केक की बात कर रहे हैं उसका नाम चॉकलेट बनाना केक है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Chocolate Banana Cake
Chocolate Banana Cake

Chocolate Banana Cake : आवश्यक सामग्री

केला
पीनट बटर
कोको पाउडर
चॉकलेट
फ्रूट्स

ये भी पढ़ें : Pudina Panna : मानसून में खुद को फिट रखने के लिए पिएं ये हेल्थी जूस, स्वाद इतना लाजवाब कि हर कोई पूछेगा रेसिपी

बनाने की विधि

  • चॉकलेट बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केला, पीनट बटर और कोको पाउडर डालें और अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें.
  • इसके बाद एक बेकिंग मोल्ड लें, उसमें तेल लगाएं और फिर तैयार किए गए बैटर को डालें.
  • अब इसे ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर 5 से 7 मिनट तक बेक करें.
  • किसी नुकीली चीज की मदद से इसे चेक करने पर मालूम चल जाए कि यह पूरी तरह से पक गया है तो इसे ओवन से बाहर निकाल दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • अब, एक अलग बाउल में, कुछ चॉकलेट मेल्ट करें और फिर इसे केक के ऊपर डालें.
  • आप चाहे तो इसे सजाने के लिए ऊपर से फ्रूट्स डाल सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें