Home Blog Page 529

Lemon Grass Herbal Tea:मॉनसून में लेमनग्रास टी पीने के होते हैं ये गज़ब के फायदे, पढ़ें आसान रेसिपी

Lemon Grass Herbal Tea:आज हम आपको लेमन ग्रास से बनने वाली हर्बल टी के ऐसे फायदों से वाकिफ कराने वाले हैं जो आपकी डेली रूटीन की दूध शक्कर और चाय पत्ती वाली चाय को जरूर रिप्लेस कर देगा.लेमन ग्रास विटामिन ए, सी, फोलेट, फोलिक एसिड, मैग्‍नीशियम, जिंक, कॉपर, आयरन, पोटैशियम, फास्‍फोरस, कैल्‍शियम और मैगनीज़ जैसे गुणों का भंडार होता है. इसके अलावा इसमें कई एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटी-सेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं. इसके सेवन से आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. तो आइए जानते हैं लेमन ग्रास टी के फायदों और इसके बनाने के तरीके के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Lemon Grass Herbal Tea)

लेमन ग्रास
नींबू
अदरक
इलायची
तुलसी
लौंग
शहद

ये भी पढ़ें:Cone Samosa Recipe: नाश्ते में बनाकर खाएं गर्मागर्म कोन समोसा,चाय का मजा हो जाएगा डबल

बनाने की विधि

लेमन ग्रास टी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करने के लिए रख दें.

इसके बाद आप इसमें सारे हर्ब्स और मसाले डालें और मिला लें.

फिर आप इस मिक्चर को तब तक पकाएं जब तक कि पानी का रंग न बदल जाए.

इसके बाद आप पानी के हल्का सुनहरा रंग का हो जाने के बाद गैस बंद कर दें.

अब आपकी हेल्दी हर्बल टी बनकर तैयार हो चुकी है.

फिर आप इसको एक कप में छानें और शहद मिलाकर गर्मागर्म सर्व करें.

लेमन ग्रास टी के फायदे

लेमन ग्रास की न सिर्फ खुशबू अच्छी होती है बल्कि इसका स्वाद भी नींबू के से मेल खाता है. थाई और कॉन्टिनेंटल फूड में लेमन ग्रास का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेमन ग्रास का अन्य इस्तेमाल इस तरह किया जा सकता है.

लेमन ग्रास टी का सेवन अपच, गैस्ट्रिक की दिक्कतों और पेट संबंधी अन्य प्रॉब्लम्स से राहत दिलाने के साथ-साथ पेट की लेयर को भी प्रोटेक्ट कर सकने में कारगर है. वहीं ये पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में भी मददगार होता है. यदि किसी को पाचन संबंधी समस्या है तो वह लेमन ग्रास टी से बनी चाय का सेवन कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने में लेमन ग्रास खास भूमिका निभाती है. इस बात की पुष्टि भी विभिन्न शोधों से होती है. एक साइंटिफि रिसर्च के मुताबिक लेमनग्रास के अर्क में हाइपोकोलेस्ट्रोलेमिक तत्व होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शाओमी ने लॉन्च की Smart TV A Series, बड़ी स्क्रीन के साथ दिए गए हैं गर्दा उड़ाने वाले 20 वॉट के ऑडियो स्पीकर्स, पढ़ें डिटेल

0

टेक कंपनी शाओमी के द्वारा हाल ही स्मार्ट टीवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Smart TV A Series को भारत में पेश कर दिया है. यह सीरीज तीन साइज के साथ लॉन्च की गई है. जिसमें 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के मॉडल शामिल हैं. इन स्मार्ट टीवी में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. ये बिक्री के लिए इसी महीने के अंत में उपलब्ध करवा दी जाएंगी. इन्हें आप 25 जुलाई के बाद खरीद सकेंगे. इस लेख में हम इसी सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं.

Smart TV A Series की खूबियां

फीचर्स के तौर पर इस सीरीज के देखें तो इसमें गूगल टीवी का सपोर्ट मिल जाता है. यूजर्स अपनी चाहत के हिसाब से किसी भी तरह का कंटेट देख सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन-गूगल क्रोमकास्ट, मेटैलिक डिजाइन और बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है. क्वाडकोर ए35 चिप के साथ आने वाली ये सीरीज 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी के साथ डुअल बैंड सपोर्ट, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स और हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा कंट्रोल फीचर्स और क्विक म्यूट का सिस्टम दिया गया है.

उन्नत किस्म की ऑडियो क्वालिटी देने के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसमें किड्स को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्ल मोड भी दिया गया है. आप कहीं भी रहकर इसे अपने मोबाइल के जरिये ऑपरेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Pro के प्रोडक्शन में कंपनी हो सकती है ये दिक्कत,ऐसा होने पर मंहगी हो जाएंगी कीमतें, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज के तहत पेश किए जाने वाले तीनों साइज के स्मार्ट टीवी को आप 25 जुलाई के बाद Mi.com, Mi होम्स, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे. इसकी कीमतों की बात करें तो इसके 32 इंच वाले टीवी की कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है जबकि 40 इंच मॉडल 22,999 और 43 इंच मॉडल को 24,999 रुपये में लिया जा सकता है. वहीं Xiaomi Smart TV 32A इंच की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Paneer Mirch Vada: नाश्ते में कुछ अलग करना चाहते हैं ट्राई तो झटपट बनाएं पनीर मिर्ची वड़ा, पढ़ें आसान रेसिपी

Paneer Mirch Vada: अगर आप भी नाश्ते में कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाना पसंद करते हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो पनीर मिर्ची वड़ा इसके लिए एक अच्छा आप्सन है. इसे खास तौर से बड़ी वाली मिर्च से बनता है. इसमें आलू व पनीर की स्टफिंग होती है. जिसे बेसन के घोल में डुबोकर फिर डीप फ्राई करके तैयार किया जाता है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Paneer Mirch Vada)

2 कटोरी कद्दूकस किया हुआ पनीर
2 कटोरी कद्दूकस उबला हुआ आलू
2 कटोरी बेसन
10-12 मोटी पकौड़ा मिर्ची
1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
1 छोटा चम्मच अजवाइन
आवश्यकतानुसार हल्दी
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर
3-4 कटोरी तेल
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

स्टेप 1
एक मिक्सिंग बाउल में कद्दूकस पनीर उबला हुआ आलू थोड़ा हल्दी पाउडर लाल मिर्ची पाउडर आमचूर पाउडर स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.

ये भी पढ़ें:Modak Recipe : सावन में भगवान शंकर को भोग लगाने के लिए इस तरह बनाएं मोदक, मिलेगा गजब का टेस्ट, पढ़ें रेसिपी

स्टेप 2
मिर्ची बड़ा में मरने के लिए भरावन तैयार है.

स्टेप 3
मोटी वाली मिर्ची को धोकर‌ करफ करें और बीच से एक चीरा लगा लें, जिससे कि उसमें भरावन भर सकें.

स्टेप 4
एक मिक्सिंग बाउल में बेसन चावल का आटा थोड़ा सा हल्दी पाउडर अजवाइन और स्वादानुसार नमक मिलाएं थोड़ा पानी डालें और गाढ़ा घोल तैयार कर ले.

स्टेप 5
चीरा लगा कर रखी हुई मिर्चियों में भरावन दबाकर अच्छे से भरें.

स्टेप 6
भरी हुई मिर्चियों को बेसन के घोल में अच्छे से लपेट लें/ कुछ देर बेसन के घोल में डुबोकर रखें.

स्टेप 7
पर्याप्त तेल कढ़ाई में गर्म करें और मिर्ची वड़ा को गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें. तली हुई मिर्ची वड़ों को पेपर नैपकिन पद निकालने इमली की चटनी हरी मिर्ची टमाटर सॉस के साथ गरमागरम परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat Metro: रेलवे का बिहार को बड़ा तोहफा,इन शहरों के बीच जल्द दौड़ेगी वन्दे भारत मेट्रो,पढ़ें डिटेल

0

Vande Bharat Metro: पूरे देश 50 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के बाद रेलवे द्वारा बिहार को 2 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली हैं. भारतीय रेलवे में गया से हावड़ा और पटना से मालदा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय किया है. इसके साथ साथ 3 वंदे मेट्रो ट्रेनें भी सरकार द्वारा चलाई जाएंगी.बनारस से आसनसोल के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी.ये ट्रेन बिहार से होकर अपने रूट को पूरा करेगी.

Vande Bharat
Vande Bharat Express

इन रूट्स पर वंदे भारत मेट्रो

जानकारी के मुताबिक देश में वंदे भारत मेट्रो चलने वाला बिहार पहला राज्य बन जाएगा.बिहार में जमालपुर से मालदा, भागलपुर से देवघर और भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. इन तीनों को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. हाल ही में रेल मंत्री ने भी कहा था कि कम दूरी पर स्थित शहरों के बीच वंदे भारत मेट्रो के द्वारा जोड़ा जाएगा.वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा.

ये भी पढ़ें:Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी,जानें पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का हाल

इतने किलोमीटर के बीच बसे शहरों के बीच वंदे मेट्रो

सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

इन 4 और नए रूट पर शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश में शुरू होने की उम्मीद है.
शुरू होने की संभावना है. ये नई वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेलवेली, ग्वालियर-भोपाल और लखनऊ-प्रयागराज रूट पर चलेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 15 Pro के प्रोडक्शन में कंपनी हो सकती है ये दिक्कत,ऐसा होने पर मंहगी हो जाएंगी कीमतें, पढ़ें डिटेल

0

iPhone 15 सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एप्पल इन दिनों आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने की तेजी से तैयारी कर रही है. लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि इसके प्रोडक्शन में कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि कंपनी को उनके डिस्प्ले पैनल के उत्पादन में समस्या आने की बात कही गई है. अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर इसकी लॉन्चिंग पीछे खिंच जाएगी. इस लेख में हम इसी बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.

लॉन्च में हो सकती है देरी

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कमी की उम्मीद क्यूपर्टिनो स्थित दिग्गज कंपनी स्पष्ट रूप से iPhone 15 Pro और Pro Max के उत्पादन संबंधी समस्याओं का सामना कर रही है. ऐसी अफवाह है कि Apple iPhone 15 सीरीज के लॉन्च में देरी कर सकता है और नवीनतम रिपोर्ट भी इसी तरह के संकेत दे रही हैं. कंपनी को उच्च-स्तरीय प्रो मॉडल के लिए डिस्प्ले पैनल के उत्पादन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें iPhone 15 Pro मॉडल में एक नई विनिर्माण प्रक्रिया के कारण स्क्रीन के चारों ओर अल्ट्रा-थिन बेज़ेल्स हो सकते हैं.

डिस्प्ले प्रोडक्शन में आ रही दिक्कत

हालाँकि, फॉक्सकॉन ने उत्पादन के जोखिम रैंप चरण के दौरान एलजी द्वारा बनाए गए इन डिस्प्ले के साथ समस्याओं को देखा गया है. इस चरण के दौरान Apple आपूर्तिकर्ता डिवाइस की सैकड़ों-हजारों इकाइयों का निर्माण करता है. इससे उत्पाद में किसी भी तरह की खराबी का पता लगाने में मदद मिलती है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक एलजी द्वारा बनाई गई स्क्रीन नई LIPO प्रक्रिया (लो इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग) से गुजरने के बाद विश्वसनीयता परीक्षण में विफल रही थी.

ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की Bing Chat Enterprise सर्विस, जानें क्या करती है काम, किसे होगा फायदा

कंपनी की तरफ से नहीं है कोई अपडेट

यह प्रक्रिया आपको स्मार्टफोन की असेंबली से पहले डिस्प्ले को मेटल केसिंग में फ्यूज करने की सुविधा देती है. यह समस्या iPhone 15 Pro Max को अधिक गंभीर रूप से प्रभावित करती है, इसलिए इसकी कमी iPhone 15 Pro से भी बदतर हो सकती है.ध्यान दें ये खबर सिर्फ सूत्रों के आधार पर लिखी गई है सटीक जानकारी के लिए हमें कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की Bing Chat Enterprise सर्विस, जानें क्या करती है काम, किसे होगा फायदा

0

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Bing Chat Enterprise सर्विस को रोलआउट करना शुरू किया है. ऐसे में यह सीधे तौर पर 160 मिलियन से अधिक लोगों के लिए खुशखबरी है. ये लोग इसे तुरंत आज़मा सकते हैं. इसके साथ ही, रेडमंड स्थित टेक दिग्गज ने Microsoft 365 Copilot की कीमत का भी खुलासा किया है. आने वाले महीनों में आने के लिए निर्धारित यह टूल Microsoft 365 E3, E5, बिजनेस स्टैंडर्ड और बिजनेस प्रीमियम ग्राहकों के लिए US$30 मूल्य के साथ जा सकता है.

Bing Chat Enterprise सर्विस को जानें

Bing Chat Enterprise
Bing Chat Enterprise

पहले से उपलब्ध बिंग चैट कोर का उपयोग करने के अलावा बिंग चैट एंटरप्राइज एक उपकरण के रूप में आता है जो डेटा सुरक्षा के वाणिज्यिक-ग्रेड स्तर को बनाए रखते हुए एआई का उपयोग करता है. जैसा कि माइक्रोसॉफ्ट समझाता है, “जो अंदर जाता है – और बाहर आता है. सुरक्षित रहता है। चैट डेटा सुरक्षित नहीं जाता है और माइक्रोसॉफ्ट की कोई नजर नहीं है. जिसका मतलब है कि कोई भी आपके डेटा को नहीं देख सकता है। इस तरह क्लाइंट के डेटा का उपयोग मॉडलों को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है, लेकिन बिंग चैट एंटरप्राइज अंतर्दृष्टि पर शोध करते समय डेटा का विश्लेषण करते समय या केवल ऑनलाइन विचार-मंथन करते समय बेहतर उत्तर देने में सक्षम रहता है.

माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट की कीमतें

बिंग चैट एंटरप्राइज के संस्करण Microsoft 365 E3, E5, बिजनेस स्टैंडर्ड और बिजनेस प्रीमियम में निःशुल्क उपलब्ध है. इस चरण से बाहर निकलने के बाद इसकी कीमत US$5 (प्रति उपयोगकर्ता मासिक शुल्क) होगी. भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कोपायलट के माध्यम से भी बिंग चैट एंटरप्राइज तक पहुंच प्रदान करने का वादा करता है.

ये भी पढ़ें- Boat smart ring: स्वास्थ का ख्याल रखेगी बोट की ये स्मार्ट रिंग, देखने में लगती है प्रीमियम, जानें कीमत और फीचर्स

जुड़ सकता है ये नया फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट में विज़ुअल सर्च की उपलब्धता की भी घोषणा की है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह टूल उपयोगकर्ता को एक चित्र अपलोड करने (या पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध किसी चित्र का उपयोग करने) और संबंधित सामग्री प्राप्त करने की अनुमति देता है. बिंग चैट एंटरप्राइज इसे भविष्य में भी प्राप्त कर सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Boat smart ring: स्वास्थ का ख्याल रखेगी बोट की ये स्मार्ट रिंग, देखने में लगती है प्रीमियम, जानें कीमत और फीचर्स

0

घरेलू कंपनी बोट भारत में एक Boat smart ring को लॉन्च करने के ऊपर काम कर रही है. यह एक रिंग है जो कई कमाल की सुविधाएं प्रदान करती है. जैसे ये स्वास्थ संबधी कई सारी चीजें बता सकती है. इसके लॉन्च के बारे में अपडेट नहीं आया है लेकिन जो कुछ जानकारी सामने आ चुकी है. उसके बारे में इस लेख में हम जान रहे हैं.

boAt स्मार्ट रिंग स्पेक्स और फीचर्स

Boat smart ring
Boat smart ring

कंपनी की नई स्मार्ट रिंग एक हल्के और पहनने में आसान उत्पाद के रूप में बनाई गई है जो यूजर को ढेरों स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित सुविधाएं प्रदान करती है. अंगूठी में एक चिकना डिज़ाइन है जो धातु और सिरेमिक के साथ आता है. कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के बावजूद यह हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग, नींद की निगरानी, ​​​​महिला मासिक धर्म चक्र मैपिंग, शरीर की रिकवरी ट्रैकिंग, गतिविधि ट्रैकिंग के साथ-साथ आपके शरीर के तापमान को मापने जैसे विभिन्न स्वास्थ्य सेंसर प्रदान करने को सुनियोजित करती है.

पानी प्रतिरोधी है स्मार्ट रिंग

यह छोटा गैजेट स्मार्टवॉच पर मिलने वाली अधिकांश सुविधाएं प्रदान करेगा। यह यूजर की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है जो संभवतः कनेक्टेड स्मार्टफोन पर दिखाई देगी. इस स्मार्ट रिंग को 5ATM जल प्रतिरोध और स्मार्ट टच नियंत्रण से लैस किया गया है. डिवाइस फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए बहुत अच्छा है और उन लोगों को भी पसंद आएगा जो स्मार्टवॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- Nitro 16: ACER ने लॉन्च किया शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ गेमिंग लैपटॉप, दिए गए हैं दमदार फीचर्स

कीमत और लॉन्च

बता दें इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है. फिलहाल ब्रांड ने केवल नई boAt स्मार्ट रिंग की घोषणा की है. हालाँकि, स्मार्ट रिंग अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है. जैसे ही इसके बारे में दूसरे अपडेट सामने आते हैं तो आपको यहीं जानकारी दे दी जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nitro 16: ACER ने लॉन्च किया शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ गेमिंग लैपटॉप, दिए गए हैं दमदार फीचर्स

0

ACER ने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इसके तहत कंपनी ने Nitro 16 लॉन्च किया है. एसर की यह पेशकश खासतौर से गेमर्स को ध्यान में रखकर की गई है. इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ कई उन्नत किस्म के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का समायोजन दिया गया है. इसमें क्या कुछ देखने को मिलता है वह जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं.

Nitro 16 स्पेसिफिकेशन और फीचर

एसर नाइट्रो 16 में 16 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें WUXGA रिज़ॉल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम मिलता है. इसमें 4-ज़ोन RGB बैकलिट कीबोर्ड और एक नाइट्रो सेंस लॉक की सुविधा सुनियोजित की गई है. लैपटॉप डुअल 2W स्टीरियो स्पीकर और 720p HD वेबकैम से लैस है. इसमें हैवी टास्किंग के लिहाज से AMD Ryzen 7 7840 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसे दो GPU विकल्पों में पेश किया गया है एक GeForce RTX 4050 के साथ 6GB GDDR6 VRAM और दूसरा GeForce RTX 4060 के साथ 8GB GDDR6 VRAM के साथ है. लैपटॉप में 32GB DDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर ये डिवाइस गर्म नहीं होता है. इसके लिए भी इसमें तकनीक का यूज किया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

एसर नाइट्रो 16 एक 4-सेल 90Wh बैटरी द्वारा संचालित है जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि ये 10 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है. यह आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 11 ओएस पर चलता है. कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर इसमें एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, दो USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-सी पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक USB 4.0 पोर्ट, ईथरनेट, ब्लूटूथ v5.1 और वाई-फाई 6E शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Youtube का यूजर्स को बड़ा झटका,यूट्यूब प्रीमियम की कीमतों में किया इजाफा,पढ़ें पूरी जानकारी

कीमत और कलर वेरिएंट

एसर नाइट्रो 16 की कीमत 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ RTX 4050 GPU के लिए 1,14,999 रुपये से शुरू होती है. RTX 4060 के साथ 16GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 1,43,558 रुपये है. लैपटॉप को ओब्सीडियन ब्लैक रंगों में पेश किया गया है और इसे देश भर के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Electric Scooters : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं मन तो खरीदें ये शानदार गाड़ी, नहीं पड़ेगा पछताना

0

Best Electric Scooters : क्या आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देता है? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जाता है.

Best Electric Scooters
TVS iQube (Image-TVs Motor)

Best Electric Scooters : Ather 450X

इस लिस्ट में पहले नंबर पर एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है.कंपनी ने इसमें 3.7kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 146km की दूरी तय करता है. वही इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

Best Electric Scooters : TVS iQube

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है जिसकी कीमत 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी रखी गई है. कंपनी ने इसमें 5.1 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 145 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में कौन है ज्यादा पावरफुल, जानें यहां

OLA S1 और OLA S1 Pro

तीसरे नंबर पर सबकी लोकप्रिय स्कूटर वाले ओला एस1 और एस1 प्रो का नाम आता हैं, जोकि 141 किमी और 181 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम हैं. उसकी कीमत 1.30 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

Vida V1 Pro

हाल ही हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर विडा वी1 प्रो को घरेलू मार्केट में पेश किया था. इसमें कंपनी ने 3.94kWh का रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसके बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की दूरी तय किया जा सकता है. वही इसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में कौन है ज्यादा पावरफुल, जानें यहां

0

Maruti Jimny vs Mahindra Thar : हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो शो के मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny से पर्दा उठाया था. कंपनी ने इस 5 डोर कार को आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया है. मार्केट में इसके आते ही इसकी तुलना महिंद्रा थार से की जाने लगी. ऐसे में अगर आप भी इन दोनों कारों (Maruti Jimny Vs Mahindra Thar) को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इन दोनों कारों के बीच का अंतर बताएंगे.

Maruti Jimny vs Mahindra Thar
Maruti Jimny vs Mahindra thar

एक्सटीरियर लुक और डिजाइन

Maruti Jimny 5-डोर वर्जन के लुक के बारे में बात करें तो आपको बता दें इस कार का लुक पिछले 3-डोर मॉडल जैसा ही है. कंपनी ने इसके दरवाजों को बढ़ाने के लिए केवल इसके व्हीलबेस को बढ़ा दिया है. इसमें अपराइट पिलर्स, क्लीन सरफेस, सर्कूलर हेडलैंप, स्लैटेड ग्रिल, चंकी ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : मार्केट में धुआं उड़ाने जल्द आ रही Royal Enfield Bullet 350, जानें क्या होगा इसमें खास

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar : इंजन

Maruti Jimny में कंपनी ने पुराने K15B इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 105hp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जो कि निश्चित रूप से इसके माइलेज को बेहतर बनाता है. वही महिंद्रा थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसके रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट के डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का (D117) डीजल इंजन दिया है जो 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 150 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar : फीचर्स

मारुति जिम्नी 5-डोर में 9 इंज का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट में दो एसी वेंट्स, डैशबोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) आदि दिया गया है.

वहीं महिंद्रा थार में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउटसाइड मिरर (ORVM’s) और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप आदि दिया गया है. इसके अलावा इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर अनलॉक/लॉक सिस्टम दिया गया है.

कीमत

आपको बता दें, Mahindra Thar की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं maruti Jimny को लगभग 12 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें