Home Blog Page 502

धमाल मचाने जल्द आ रहा है सस्ता Lava Yuva 2, कीमत का हुआ खुलासा,जानें

0

स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) जल्द ही भारत में अपना बेहद कम दाम वाला स्मार्टफोन Lava Yuva 2 लॉन्च करने वाली है. हाल ही में आपको बता दें कि लावा ने अपना एक बेहतरीन फोन Lava Yuva 2 Pro को लांच किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. कंपनी की तरफ से Lava Yuva 2 की लॉन्चिंग के बारे में ऑफिशल इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई है. कंपनी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में जानकारी मिलती है कि इसकी कीमत और लॉन्चिंग कब होगी जानकारी.

lava
lava

खासियत

Lava Yuva 2 की खासियतों की बात करें तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा आने की संभावना है.लीक्स से मालूम होता है कि स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज हो सकता है.Lava Yuva 2 बहुत हद तक Lava Yuva 2 Pro से मिलता जुलता हो सकता है.बता दें भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लावा लगातार एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन को लांच कर रहा है और विदेशी स्माटफोन ब्रांड को टक्कर दे रहा है.

ये भी पढ़ें :20 दिन के बैटरी बैकअप के साथ Fire Boltt Gladiator हुई लॉन्च,देखें बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Lava
Lava

कीमत

कीमत जानकारी के मुताबिक लावा Lava Yuva 2 को कंपनी अगस्त में लांच करने वाली है. लावा की तरफ से एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें इसकी कीमत ₹6999 रखने की तरफ इशारा किया गया है. बता दें इसी साल लावा युवा 2 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत भी बेहद कम ₹7999 रूपए रखी गई थी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

PM Kisan: आपके खाते में नहीं आई किसान निधि की 14वीं किस्त,तो तुरंत करें ये काम

0

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को जारी कर दिया था.इस किस्त के जारी होते ही किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर हो गए हैं.बता दें किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल पहले इस योजना को शुरू किया था.लेकिन आपके खाते में अगर ये किस्त अभी नहीं पहुंची है तो आपको क्या करना चाहिए,आपको बताते हैं.

PM Kisan
RUPEES 500

केवल इन किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके नाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने वेरिफिकेशन प्रोग्राम भी चलाया था जिसमें अपात्र लोगों को सूची से हटा दिया गया था. अगर किसी किसान ने केवाईसी भी नहीं कराई है तो उसे भी इस योजना का लाभ अबकी बार नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट जारी,जल्दी कर लें खरीददारी,जानें चांदी का ताजा भाव

अगर आपके खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें शिकायत

अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अबकी बार की राशि नहीं आई है तो तो आप इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आप किसान सम्मान निधि योजना के पात्र अब हैं या नहीं. अगर आपका नाम इस योजना से नहीं कटा है तो कोई दिक्कत नहीं है. इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011 – 243 0606 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. आप चाहें तो पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी बात रख सकते हैं.उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर जरूर करेंगे.

इतने करोड़ किसानों के खाते में पहुंचा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि 14वीं किस्त के तहत कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16800 करोड़ से ज्यादा रुपए डाल दिए गए हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sabudana Recipe: सावन के सोमवार व्रत में बनाएं बेहद स्वादिष्ट साबुदाना नमकीन, मिनटों में होगा तैयार

Sabudana Recipe: अगर आप भी सावन का सोमवार व्रत रखती है और आपको कुरकरे या स्नैक्स खाना पसंद है तो आप उनके लिए घर पर ही क्रिस्पी और टेस्टी नमकीन बना सकती है और इसे महीने भर तक रख सकती हैं. ये खाने में हेल्दी भी होते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले है साबूदाना नमकीन बनाने का तरीका. मार्केट में मिलने वाली साबूदाना नमकीन से घर पर बनी नमकीन स्‍वाद में ज्‍यादा बेहतर होती है. वहीं, इसे बनाने में ज्‍यादा समय नहीं लगता और एक बार की मेहनत में महीने भर का आराम मिल सकता है. तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका-

ये भी पढ़ें:Sawan Vrat Recipe:सावन के व्रत के लिए घर पर तैयार करें फलाहारी गोलगप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Sabudana Recipe)

बड़ा साबुदाना – 200 ग्राम ( 1 कप)
मूंगफली के दाने – 200 ग्राम (1 कप)
बादाम – 20 – 25
रिफाइन्ड तेल या घी – तलने के लिये
नारियल – पतला कतरा हुआ (आधा कप)
सेंधा नमक – आधा छोटी चम्मच
काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच

बनाने की विधि

नमकीन बनाने के लिए साबूदाने को मिक्सर जार में डालें इसमें काली मिर्च, और नमक डाल कर हल्का दरदरा पीसा लीजिए.

उबले आलू को छील कर बड़े प्याले में कद्दूकस कर लीजिए. अब इन कद्दूकस किए हुए आलू में दरदरा पीसा साबूदाना डाल दीजिए और 1 छोटी चम्मच तेल डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स करके आटे जैसा गूंथ लीजिए.

अब इस मिश्रण को 15-20 मिनिट के लिए ढक कर रख दीजिए यह सैट हो कर तैयार हो जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कप्तान बनकर टीम इंडिया में लौटा ये घातक गेंदबाज, रफ़्तार से कांपते हैं बल्लेबाज

0

बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टी 20 सीरीज के लिए टीम को घोषणा कर दी है, बीसीसीआई ने कल यानी 31 जुलाई की शाम इसकी घोषणा की. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कुछ ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए जिसने सब को चौंका कर रख दिया है, आपको बताते है किन दिग्गजों को किया गया बाहर, किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी.

घातक गेंदबाज़ की हुई वापसी, फैंस में खुशी की लहर

लंबे समय से अपने चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है, जी है यही नही उन्हें वापसी के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज में उन्हें कप्तान बनाया गया है. वही लंबे समय से मैदान से दूर रहने वाले बुमराह के फैंस यह खबर सुन कर काफी खुश है. एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की टीम इंडिया में वापसी एक बड़ी राहत की खबर है.

इन दिग्गजों को नही मिली जगह

वही आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कई दिग्गजों को जगह नही मिली है. हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है, एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले भारत को खेलने है ऐसे में इन दिग्गजों में से कई के नाम इन बड़े मुकाबलों में हो सकते है इसी कारण इन दिग्गजों को इस मुकाबले में आराम दिया गया है. वही बुमराह की वापसी टीम के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें : IND vs WI ODI series: तीसरे मैच में ये दो धुरधंर करेंगे वापसी, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

इन नए खिलाडियों को मिली जगह

वही इस मुकाबले में कई नए खिलाडियों को भी जगह मिली है. शहबाज़ अहमद और तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को पहले बार टी 20 में जगह मिली है. वही आईपीएल में अपने बल्लेबाज़ी से सबको चौकाने वाले रिंकू सिंह को भी जगह दी गई है, वही जीतेश शर्मा भी इस मुकाबले में अपना डेब्यू कर सकते है. साथ ही एक लम्बे अरसे के बाद शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर की भी टीम में वापसी हुई है.

आयरलैंड के खिलाफ यह है टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Youtube प्रीमियम का Free में लेना चाहते हैं मजा,तो झट से करें ये काम

0

YouTube: हाल ही में यूटयूब ने ग्राहकों को तब बड़ा झटका दे दिया था जब YouTube और YouTube Music पर एड फ्री वीडियो देखने के लिए ₹983 देने की बजाय ₹1290 रूपए कर दिया गया था. जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन छोड़ दिया था. आज हम ऐसे लोगों को वो ट्रिक बताने वाले हैं जो जिससे 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का लाभ फ्री में उठा सकते हैं.आइए इस विषय में आपको डिटेल में बताते हैं.

YouTube
YouTube

ऐसे 3 महीने के लिए फ्री चलाएं यूट्यूब प्रीमियम

यूट्यूब प्रीमियम का 3 महीने के लिए फ्री लाभ लेने के लिए आपको अपने यूट्यूब की प्रोफाइल पेज पर जाकर यूट्यूब प्रीमियम के ऑप्शन पर जाना होगा. और इस पर क्लिक करने के बाद 3 महीने फ्री ट्रायल के विकल्प पर क्लिक करना होगा.फिर उसके बाद आपको अपनी बैंक की जानकारी या क्रेडिट कार्ड की जानकारी डालनी होगी. जिसके बाद 3 महीने फ्री ट्रायल आपको मिल जाएगा.लेकिन ध्यान रहे 3 महीने की अवधि खत्म होने से पहले इसे कैंसिल कर दें,नहीं तो अकाउंट से पैसे कट जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Twitter New Update: अब X से होगी मोटी कमाई,500 फॉलोवर वाले ऐसे बनेंगे अमीर,पढ़ें डिटेल

3 महीने से ज्यादा समय के लिए करें ये काम

अगर आप 3 महीने से ज्यादा और 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम सेवाओं का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप अपनी किसी दूसरी जीमेल आईडी से लॉगिन करके इसी प्रोसेस को अपना सकते हैं. उसके बाद आप 3 महीने और यूट्यूब प्रीमियम का फ्री में आनंद उठा सकते हैं. यूट्यूब प्रीमियम से वीडियो, गाने को डाउनलोड करने के साथ अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

अब आसानी से मोनेटाइज हो सकेगा चैनल

यूट्यूब में मोनेटाइज चैनल के मोनेटाइजेशन से संबंधित नियमों को बदल दिया है. पहले यूट्यूब को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू से शुरू होने चाहिए थे, उन्हें अब बदल दिया है.

ये है नया नियम

वीडियो बनाकर पैसा कमाने वालों के लिए की बल्ले बल्ले करते हुए You tube ने पुराने नियम को 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू को बदलकर अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स और 3 हजार वॉच ओवर या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्टस व्यू का का नियम बना दिया है. यूट्यूब की तरफ से इन नियमों के आसान होने के बाद अब कोई भी यूट्यूब पर आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएगा और धड़ाधड़ पैसे कमा पाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs WI ODI series: सीरीज जीतने के लिए मजबूर हैं रोहित शर्मा, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को करेंगे टीम में शामिल

0

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे ओडीआई सीरीज का अंतिम मुकाबला आज ब्रेन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, दोनो ही टीमें 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में जो यह मुकाबला अपने नाम करता है वही चम- चमाती हुई ट्रॉफी अपने घर ले जायेगा.

टीम इंडिया ले सकती है कई बड़े फैसले

वही इस निर्णायक मुकाबले में कई अहम फैसले टीम इंडिया ले सकती है. पिछले मैच के हार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लग भाग तय है. दोनो ही खिलाड़ी इस अंतिम और निर्णायक मुकाबले में मैदान में उतरेंगे. वही पिछले मैच के इस दोनो खिलाडियों को आराम दिया गया था, इन दो दिग्गजों की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को लाया गया था, हालाकि दोनो का परफॉमेंस निराशाजनक रहा.

ये भी पढ़ें : IND vs WI ODI series: तीसरे मैच में ये दो धुरधंर करेंगे वापसी, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

10 साल बाद यह खिलाड़ी कर सकता है वापसी

वही आज खेले जाने वाले इस निर्णायक मुकाबले में जयदेव उनादकट मैदान में 10 साल बाद वापसी कर सकते है, 10 साल पहले जयदेव ने 24 जुलाई 2013 को टीम इंडिया के लिए टीम में अपना डेब्यू किया था, वही उसके बाद लगातार वह टीम से बाहर रहे. जयदेव ने 21 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना अखरी मुकाबला खेला था, इसके बाद से वह टीम में अपनी जगह नही बना पाए थे अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है के जयदेव इस मुकाबले में वापसी कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो वह 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वन डे मैच खेलते नज़र आयेंगे.

नही चल सके उमरान, निराशा लगी हाथ

वही भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक का वेस्ट इंडीज के खिलाफ काफी निराशा जनक प्रर्दशन रहा, दोनो ही मुकाबले में उमरन ने रन दिए और एक भी सफलता हाथ नही लगी. उमरान ने पहले मुकाबले में 3 ओवर में 17 रन दिए वही दूसरे मुकाबले में उमरान ने 27 रन लुटाए, वही दोनो ही मुकाबले में उमरान के हाथ एक भी सफलता नही लगी. अब ऐसे में यह चर्चा चल रही है कि आज के इस निर्णायक मुकाबले में उमरान की जगह जयदेव की वापसी हो सकती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI ODI series: तीसरे मैच में ये दो धुरधंर करेंगे वापसी, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

0

भारत और वेस्टेंडीज़ के बीच वन डे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज शाम सात बजे ब्रेन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनो ही टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम कर रखा है, अब ऐसे में आज का मुक़ाबला दोनो हो टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. जो भी टीम आज के मुकाबले में बाज़ी मारती वह सीरीज अपने नाम करेंगी.

क्या हिट मैन की होगी वापसी?

वही देखने वाली बात यह होगी कि क्या हिट मैन और विराट कोहली को इस मुकाबले में जगह मिलती है या नही. पहले वन डे मैच में हमेशा ओपनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाले रोहित ने सातवें नंबर पर बल्ले बाज़ी की थी वही अगर विराट की बात करे तो पहले मैच में पांच विकेट गिरने के बावजूद उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए नही भेजा गया. वही इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनो ही दिग्गज को मैदान में नही उतारा गया था और टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में दी गई थी.

ये भी पढ़ें :IND vs WI ODI series: तीसरे मैच में ये दो धुरधंर करेंगे वापसी, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

इन दोनो दिग्गज को किया जा सकता है बाहर

वही करो या मरो वाले इस मुकाबले में सब की निगाहे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी है. रोहित और विराट दोनो ही इस मुकाबले में मैदान पर उतरते है या नही यह देखने वाली बात होगी. वही अगर इन दोनो दिग्गज को मुकाबले में जगह मिलती है संजू सैमसन और अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना होगा, दोनो ही खिलाड़ियों को रोहित और विराट की जगह दूसरे मैच में टीम में लिया गया था.

फ्लॉप साबित हुए सैमसन और अक्षर

वही ब्रेन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऐसा माना जा रहा है के संजू सैमसन और अक्षर पटेल की छुट्टी लगभग तय है, दोनो को ही रोहित और विराट को बैठा कर मौका दिया गया था. दुसरे मुकाबले में खेले गए मैच में दोनो ही फ्लॉप साबित हुए, जहां एक ओर संजू सैमसन ने केवल 9 रन बनाए तो वही अक्षर पटेल मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए. अब ऐसे में यह माना जा रहा है के दोनो की ही प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. और रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस निर्णायक मुकाबले में वापसी लगभग तय है. हालाकि यह सब कुछ एक कयास है विराट और रोहित की वापसी होती है या नहीं यह मैच से वक्त ही पता चलेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Okinawa Lite : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सुन ग्राहकों के उड़े होश, जानें इसकी खासियत

0

Okinawa Lite : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि इसे चलाने में पेट्रोल डीजल की अपेक्षा कम खर्च आता है. लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होती है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप बहुत ही कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं.

Okinawa Lite
Okinawa Lite

दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम ओकिनावा लाइट (Okinawa Lite) है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स ऑफर किया गया है. साथ ही यह अच्छा खासा रेंज भी ऑफर करता है. ऐसे में चलिए डिटेल जानते हैं.

Okinawa Lite : बैटरी पैक

ओकिनावा लाइट में कंपनी ने 1.25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसके साथ 250 वाट वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो सिंगल चार्ज में 60km की रेंज देता है. वहीं इसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है. बता दें, इसकी टॉप स्पीड 25kmph है.

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आग लगाने जल्द आ रहा Ather 450S, मिलेगी 100Km से ज्यादा की रेंज, जानें डिटेल्स

Okinawa Lite : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिटैचेबल बैटरी, ई-एबीएस, माइक्रो चार्जर विद ऑटो कट फंक्शन, ब्रेक लीवर, एल्युमीनियम अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं यह 5 रंगों में उपलब्ध है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसे काफी किफायती कीमत पर पेश किया गया है जिसे कोई भी नॉर्मल इंसान अफोर्ड कर सकता है. वहीं, अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसे फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो आपको प्रतिमाह 2454 ईएमआई भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मशहूर HBO ड्रामा सीरीज यूफोरिया एक्टर Angus Cloud का 25 साल की उम्र में हुआ निधन, जानें मौत की असली वजह

0

Angus Cloud : मशहूर HBO ड्रामा सीरीज यूफोरिया के 25 वर्षीय को-स्टार एंगस क्लाउड की निधन की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया है. बता दें, इस फेमस एक्टर ने सोमवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसकी जानकारी एक्टर के परिवार वालों ने दी है. अभिनेता की मृत्यु का अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आया है, किंतु पिता ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या को मौत का कारण बताया है.

Angus Cloud
Angus Cloud

पूरा परिवार है सदमे में

एंगस क्लाउड (Angus Cloud) की मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. एक्टर की मौत की खबर सोशल मीडिया देते हुए लिखा- ‘एंगस अपने पिता से फिर से मिल गया है. जो उसके हमेशा से सबसे अच्छे दोस्त थे. एंगस मानसिक हेल्थ के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात करते थे. हमें उम्मीद है कि उनका निधन दूसरों के लिए रिमांडर की तरह हो. हो सकता है कि वो अकेले नहीं है और उन्हें चुपचाप इस लड़ाई से नहीं लड़ना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Taali Teaser:किन्नर बनीं सुष्मिता सेन का दमदार टीजर आया सामने,एक्टिंग देख उड़े जाएंगे लोगों के होश

Angus Cloud : यूरोफिया सीरीज रही हिट

एंगस क्लाउड की एचबीओर सीरीज यूरोफिया काफी सुखियों में रही. हालंकि इस सीरीज पर काफी बवाल भी हुआ था, लेकिन इसे पसंद भी काफी किया गया था. इसमें अमेरिका के यूथ किस तरह से नशीली दवाएं और यौन हिंसा का शिकार हो रहे हैं, उसे दिखाया गया था. वहीं इसे सीरीज को सबसे अधिक देखा जाने वाला सीरीज भी माना जाता है.

ऐसे मिला ‘यूरोफिया’ में काम करने का मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एंगस अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क के Brooklyn स्ट्रीट पर अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे तभी कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें ‘यूरोफिया’ के लिए इन्हें कास्ट किया था, जो काफी हिट रही थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter New Update: अब X से होगी मोटी कमाई,500 फॉलोवर वाले ऐसे बनेंगे अमीर,पढ़ें डिटेल

0

Twitter New Update: हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब ट्विटर अपने ऐसे यूजर्स जिनके 500 फॉलोवर हैं उन्हें कमाई का करने का अवसर देने जा रहा है.आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Twitter New Update
Twitter x

ऐसे होगी कमाई

ट्विटर पर ऐसे टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर्स उनके अकाउंट पर 500 वर्ष की संख्या है वह ट्विटर द्वारा शुरू किए गए Twitter Ads Revenue Sharing Program का हिस्सा बन सकते हैं और इसमें अप्लाई कर सकते हैं. यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट से जिस फोटो और वीडियो को शेयर करेंगे उन पर आए एड्स के द्वारा कमाई को कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :ISILER USB Fan: किचन की गर्मी को चुटकियों में फुर्र कर देता है ये सस्ता पंखा,लैपटॉप और फोन भी करता है चार्ज

ये होगा प्रोसेस

इस प्रोग्राम का हिस्सा लेने के लिए आपको अपने ट्विटर पर मोनेटाइजेशन में जाकर Ads Revenue Sharing के विकल्प जाना होगा.और अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर करनी होगी. जिसकी बाद ऐड से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ट्विटर यूजर के बैंक अकाउंट में शेयर कर देगा.

मस्क ने हाल ही में बदला था ये अपना फैसला

ट्विटर प्रमुख के अनुसार ऐसे यूजर जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है वह ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने फैसले को बदल दिया है और अब ऐसे यूजर जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वह भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट आदि कंटेंट हो देख और पढ़ सकते हैं. जानकारों की मानें तो इस बदलाव की वजह इंस्टाग्राम का नया ऐप थ्रेड्स भी माना जा रहा है.

540 मिलियन से ज्यादा रहे मंथली यूजर्स

एलन मस्क ने अपने एक नए पोस्ट में एक ग्राफ को शेयर किया है और बताया है कि से संख्या में यह बड़ा इजाफा बोट्स को हटाने के बाद में हुआ है.इस ग्राफ के द्वारा दिखता है कि ट्विटर की मंथली यूजर्स की संख्या 540 मिलियन से ज्यादा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल