Home Blog Page 501

बेहद कम दाम में Redmi 12 5G ने मारी धांसू एंट्री,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

0

Redmi 12 5G: स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने आज 1 अगस्त को अपने नए और किफायती फोन Redmi 12 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बेहद कम दामों में स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स से सजाया है. स्मार्टफोन में कंपनी 2 साल तक एंड्रॉयड और 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.आइए आपको स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Redmi 12 5G

स्पेसिफिकेशन

रेडमी 12C की डिस्प्ले 6.79 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 550 नीटस की पीक ब्राइटनेस और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 4nm प्रोसेसर दिया गया है. सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर मौजूद है.

ये भी पढ़ें :20 दिन के बैटरी बैकअप के साथ Fire Boltt Gladiator हुई लॉन्च,देखें बेहतरीन फीचर्स और कीमत

रैम

स्मार्टफोन 4GB,6GB और 8 GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड MIUAI 14 पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

बैटरी

Redmi 12 5G स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट हासिल है.फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन की कीमत की बात इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11999 रखी गई है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वो ₹13499 है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15499 रखी गई है. स्मार्टफोन को 4 अगस्त से कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन ICICI बैंक कार्ड के द्वारा खरीदने पर ₹1000 डिस्काउंट मिलेगा. वही शाओमी यूजर्स को कंपनी द्वारा ₹1000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

West Indies ने भारत के खिलाफ T20 में उतारा ये घातक बल्लेबाज़, आईपीएल में मचा चुका है धमाल

0

India vs West Indies series: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 मैचों के टी 20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज़ ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. 3 अगस्त से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत और वेस्ट इंडीज़ दोनो ने हो अपनी कमर कस ली है.

निकोल्स पूरण को मिली जगह

वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ टी 20 मुकाबले में निकोल्स पूरण को मैदान में उतारा है, वही आपको बता दे पुराण ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बड़ी पारियां खेली है, वही पुराण का बल्ला टी 20 में खूब चला है. पुराण ने बैंगलोर के खिलाफ मात्र 19 गेंदों में 62 रन ठोक डाले थे. वही पुराण का बल्ला अगर चलता है तो यह भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकते है.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

इन दिग्गजों की वेस्ट इंडीज़ में हो सकती है वापसी

निकोल्स पूरण के साथ साथ कई और वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. होल्डर जिनको वनडे सिरीज़ से बाहर रखा गया था अब वह भी टी 20 में अपना दम दिखाते नज़र आयेंगे. वही होल्डर के साथ 2 साल बाद एक खिलाड़ी की वेस्ट इंडीज़ में वापसी हुई है. करीब दो साल बाद ओसेन थॉमस की वेस्ट इंडीज़ टीम में वापसी हो गई है. ओसेन थॉमस ने अपना आखिरी टी 20 मुकाबला दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उसके बाद से थॉमस टीम में अपनी जगह नही बना पाए थे. वही शे हॉप की भी इस मुकाबले में वापसी हो सकती है. इन्होंने 2022 में अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था.

वही इस मुकाबले में में कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है तो वही उप कप्तान के रूप में काइल मेयर्स ज़िम्मेदारी संभालते दिखेंगे. अगर वेस्ट इंडीज़ की टीम को कुल मिला कर देखे तो काफी बैलेंस टीम नजर आ रही है, जो के भारतीय टीम के लिए चट्टान बन कर खड़ी हो सकती है.

भारत के लिए यह है वेस्ट इंडीज़ की टी 20 टीम

रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस, शे होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, अकील हुसैन, ओबेड मकॉय, ओडियन स्मिथ.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

0

क्रिकेट में न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्के क्षेत्ररक्षण भी उतना ही अहम माना जाता है जितना बाकी सब. रन रोकना और कैच पकड़ना यह सब भी उतना ही अहम है जितना बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची देख आपके भी होश उड़ जायेंगे. इस सूची में दो भारतीए भी शामिल है.

महिला जयवर्धने

इस सूची में सबसे उपर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज़ महिला जयवर्धने का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला जयवर्धने ने वनडे क्रिकेट में कुल 218 कैच पकड़े है जो के अब तक का सबसे सर्वाधिक है. वही इस पांच की सूची में महिला जयवर्धने अकेले श्रीलंकाई खिलाड़ी है जो शीर्ष पर है.

रिकी पोंटिंग

सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. रिकी पोंटिंग ने वन डे इंटरनेशन में कुल 160 कैच पकड़े है. वही इस सूची में रिकी अकेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जो इसमें शामिल हैं. वही आपको बता दे रिकी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते है.


मोहम्मद अज़हरउद्दीन

सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक सूची में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है. पूर्व कप्तान अज़हर ने ओडीआई में कुल 156 कैच लपके है. वही अजहरुद्दीन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो इस सूची में शामिल है.

ये भी पढ़ें : West Indies ने भारत के खिलाफ T20 में उतारा ये घातक बल्लेबाज़, आईपीएल में मचा चुका है धमाल

विराट कोहली

इस सूची में चौथे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी ने कब्ज़ा जमा रखा है. आंकड़ों के मुताबिक इस सूची के चौथे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट ने अपने बल्लों से रन बनाने के साथ साथ, कैच पकड़ कर भी खूब स्कोर किए हैं. विराट ने वनडे में अब तक कुल 142 कैच पकड़े है. वही इस पूरे सूची में विराट ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक सन्यास नही लिए है. ऐसे में हो सकता है विराट जल्द ही इस सूची के शीर्ष पर भी पहुंच सकते है.

रॉस टेलर

इस सूची में अंतिम स्तन पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर का नाम शामिल है. वन डे इंटरनेशन में टेलर ने कुल 142 कैच लपके है. इसी के साथ ट्रेलर एक मात्र कीवी खिलाड़ी इस सूची में शामिल है. वही बल्लेबाज़ी में भी टेलर का बल्ला खूब चलता था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KBC 15: इस दिन होगा ज्ञानदार और धनदार पॉपुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति 15” का आगाज,रिलीज हुआ प्रोमो

0

KBC 15: महानायक अमिताभ बच्चन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा अपने पॉपुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” के लिए भी जाने है और घर-घर में बेहद मशहूर है.इस क्विज शो के फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब नए प्रोमो में इसकी लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में शो की मेजबानी के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करने के लिए तैयार हैं.जून के आखिरी दिनों में मेकर्स ने शो का प्रोमो लॉन्च किया था. प्रोमो सामने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाइ हो गया. उन्हें शो के आने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, सोमवार को इस पर विराम लगाते हुए मेकर्स ने शो के डेट का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर का सहारा लिया है. सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के एक शानदार वीडियो के साथ डेट रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें:Motion Poster Of Taali:”मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं”, सुष्मिता की “ताली” का धांसू मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

इस दिन से शुरू होगा KBC 15

हाल ही में मेकर्स द्वारा “कौन बनेगा करोड़पति” के 15वें सीजन का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ” ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा इस बार का सीजन.” इसके साथ ही मेकर्स ने शो के लॉन्च डेट की भी घोषणा की है और बताया है कि यह शो 14 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात को 9 बजे से प्रसारित होगा.

https://www.instagram.com/reel/CvW8YLbuPlz/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

नए प्रोमो के प्रोमों को देखकर दर्शक हैं उत्साहित

“कौन बनेगा करोड़पति” शो के नए प्रोमो में अमिताभ काफी उत्साहित होकर दर्शकों का स्वागत करते हैं. इस बार का सीजन कई मायनों में खास होने वाला है जहां सब कुछ एक नए रूप में नज़र आएगा. ये शो हर किसी का फेवरेट है और हर उम्र के लिए ज्ञान का भंडार भी लिहाजा लोग इससे दिल से जुड़े हैं. बता दें कि रिएलिटी गेम शो अब तक कई लोगों के सपनों को साकार कर चुका है. हर उम्र और हर तबके के लोग यहां अपना सपना लेकर आते हैं और कठिन से कठिन सवालों के जवाब देते हैं. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि शो अपना लेवल किस कदर बढ़ाता है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

20 दिन के बैटरी बैकअप के साथ Fire Boltt Gladiator हुई लॉन्च,देखें बेहतरीन फीचर्स और कीमत

0

Fire Boltt Gladiator: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक Fire Boltt की ब्रांडेड स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत सारे हेल्थ और कॉलिंग फीचर से लैस है.खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये 20 दिन तक चल सकती है.आइए आपको स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Fire boltt gladiator
Fire boltt gladiator

खासियत

Fire Boltt Gladiator की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.96 इंच एमोलेड डिस्प्ले आती है.डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट 500 नीटस की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह स्मार्टवॉच गूगल असिस्टेंट और AI वॉइस असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें :बेहद कम दाम में Redmi 12 5G ने मारी धांसू एंट्री,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

हेल्थ फीचर्स

स्मार्ट वॉच में हेल्थ फीचर्स की बात करें तो उसमें हार्ट रेट सेंसर, स्पीड सेंसर, फीमेल हेल्थ ट्रैकर,Spo2 मॉनिटरिंग,स्लीप मॉनिटरिंग के साथ कई हेल्थ फीचर्स आते हैं.स्मार्ट वॉच में 115 से ज्यादा सपोर्ट मोड का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टवॉच में अलार्म,रिमोट कैमरा कंट्रोल, गेम्स, मौसम की अपडेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

बैटरी

Fire Boltt Gladiator स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्टैंड बाय मोड पर 20 दिन और कॉलिंग के साथ 2 से 7 दिन तक चल सकती है.

कीमत

Fire Boltt Gladiator की कीमत की बात करें तो इसे 2999 रूपए पर लांच किया गया है.ये स्मार्टवॉच 4 स्टेप – सिलिकॉन स्ट्रैप,नायलॉन स्ट्रैप और नायलॉन स्ट्रैप और स्टेनलेस के साथ आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र 1299 रूपए की कीमत में Noise ने ये धांसू स्मार्टवॉच की लॉन्च,देखें दमदार फीचर्स

0

Noise: अगर आप बेहद कम कीमत में शानदार फीचर से लैस किसी बड़े ब्रांड की स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कल ही लांच हुई Noise की Noise colorfit Thrive के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगी. कंपनी ने इसे स्क्वायर डायल के साथ पेश किया है. स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.आइए इस स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में आपको बताते हैं.

Noise
Noise colorfit Thrive

खासियत

Noise colorfit Thrive की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.85 इंच की बड़ी टीएफटी डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 550 नीट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है. स्मार्ट वॉच में यूजर 8 मोबाइल नंबरों को सेव कर सकता है. यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. स्मार्टवॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें :बेहद कम दाम में Redmi 12 5G ने मारी धांसू एंट्री,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

हेल्थ फीचर्स

Noise colorfit Thrive स्मार्टवॉच में कई सारे हेल्थ फीचर्स भी गए हैं. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर,स्लीप ट्रैकिंग, महिलाओं के लिए मासिक धर्म ट्रैकर,Spo2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी आते हैं. इसके साथ ही वॉच में मौसम की जानकारी, रिमाइंडर, हिसाब किताब लगाने के लिए केलकुलेटर, इन बिल्ड गेम्स कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं.

कीमत

Noise colorfit Thrive की कीमत की बात करें तो इसे मात्र 1299 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है. स्मार्ट वॉच को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और फिलिपकार्ड से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs WI ODI series: वेस्ट इंडीज के सामने यह हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन, इस घातक बल्लेबाज़ की वापसी तय

0


India vs West Indies ODI series Playing XI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज अहम और निर्णायक मुक़ाबला खेला जाएगा, दोनो टीमों के लिए आज का यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. वही इस मुकाबले को लेकर भारतीए टीम के तरफ से कई बड़े बदलाव किए जा सकते है.

1-1 से बराबर है सीरीज

आज का मुकाबला जो जीता वही सिकंदर वाला होने वाला है. तीन मैच के इस सीरीज में भारत और वेस्ट इंडीज दोनो ने ही एक – एक मुकाबला अपने नाम कर रखा है. भारत ने पहला वनडे मैच पांच विकेट से जीता था तो वही दूसरे खेले गए वनडे में वेस्ट इंडीज ने बाज़ी मरते हुए जीत हासिल की थी. जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गया. वही जो भी यह मुकाबला आज जीतेंगे सीरीज उसके नाम हो जायेगी.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

पहली बार हो रहा इस स्टेडियम में वनडे मुकाबला

वही आपको बताते चले इस स्टेटियम में न तो पुरुष टीम ने अब तक कोई वनडे और न ही कोई टेस्ट मुकाबला खेला है. हालाकि की महिला टीम इस ग्राउंड पर वनडे मैच खेल चुकी है. इस ग्राउंड पर पहली बार पुरुष टीम द्वारा वनडे मैच खेला जाएगा. वही आपको बताते चले साल 2022 में इस ग्राउंड पर पुरुष टीम ने टी 20 मुकाबला वेस्ट इंडीज से खेला था जिसमे भारत ने 20 ओवर में 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने मात्र 122 रन ही बना सकी थी और मुकाबला भारत के पक्ष में गया था.

संभावित प्लेइंग XI टीम इंडिया

टीम इंडिया कि तरफ से यह संभावित प्लेइंग XI हो सकता है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक.

संभावित प्लेइंग इलेवन वेस्ट इंडीज

वेस्ट इंडीज कि तरफ से यह संभावित प्लेइंग XI हो सकता है
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

राहुल द्रविड़ की कोचिंग होगी बंद, टीम इंडिया में यह धाकड़ को मिलेगी ज़िम्मेदारी

0

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया में सफर अब जल्द ही खत्म होने वाला है, ऐसा माना जा रहा है विश्व कप के बाद राहुल को उनके पद से मुक्त कर दिया जाएगा. आपको बता दे बतौर कोच राहुल का भारतीय टीम में सफर कुछ खास नहीं रहा है, राहुल की कोचिंग में टीम ने कोई बड़े खिताब अपने नाम नही किए.

इस साल बने थे हेड कोच

2021 में राहुल को बरतिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था और उसी वक्त हिट मैन रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. उस वक्त फैंस के दिलों में यह उम्मीद जगी थी के राहुल और रोहित की जोड़ी भारतीय टीम के लिए कुछ बड़ा करेगी और कई अहम खिताब अपने नाम करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नही जैसा भारतीय फैंस ने सोचा था. राहुल बतौर कोच कुछ खास कर नही पाए.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

काबिलियत साबित करने का आखिरी मौका

बतौर कोच राहुल को अपनी काबिलियत साबित करने के कई मौके मिले जिसमे एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े मौके थे. लेकिन इन सभी मुकाबलों में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया जिसके बाद ऐसा लग भाग तय माना जा रहा है के राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. वही राहुल को अपना दम दिखाने का आखिरी मौका विश्व कप 2023 है, अगर इस में टीम कुछ अच्छा करती है तब शायद राहुल को आगे के लिए बतौर हेड कोच चुना जा सकता है. वही आपको यह बताते चले के राहुल का बीसीसीआई के साथ करार विश्व कप 2023 तक का है.

यह दिग्गज लेगा राहुल द्रविड़ की जगह

वही राहुल की जगह लेने में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है वह टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण हैं, लक्ष्मण कोच की रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे है. वही आपको दे लक्ष्मण फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु के निदेशक है. वही टीम इंडिया के कोच बनने से पहले राहुल भी इसी अकादमी के निदेशक थे. लक्ष्मण को क्रिकेट का काफी लंबा अनुभव है, वह तीनों फॉर्मेट में खेल चुके है साथ ही उनके पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है और ऐसा माना जा रहा है के राहुल के बाद लक्षण हो सकते है टीम इंडिया के कोच.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: खुशखबरी: पटना से हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Vande Bharat: इस समय पूरे देश 50 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं.अभी कई और वन्दे भारत ट्रेनें शुरू होने वाली हैं. इसी क्रम में हाल ही में पटना से हावड़ा के वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चालू होने के बाद पटना से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.आइए आपको विस्तार से इस जानकारी के बारे में बताते हैं.

इस महीने ही हो सकती है शुरू

बता दें 23 जून को पटना से रांची के लिए भी ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है.अब पटना से हावड़ा रूट पर भी इसी महीने ट्रेन दौड़ने की उम्मीद की जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पटना- झाझा आसनसोल- हावड़ा लाइन की पटरियों को मजबूत करने का काम चल रहा है और उन्हें चेक किया जा रहा है. जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन की स्पीड है उससे माना जा रहा है कि पटना से हावड़ा की 535 किलोमीटर की दूरी को यह बंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे में पूरा कर लेगी.

Vande Bharat
Vande Bharat

क्या होगा किराया

फिलहाल इस रूट के किराए और टाइम टेबल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि AC एग्जीक्यूटिव के लिए ₹2650 प्रति यात्री किराया हो सकता है और एसी चेयर कार के लिए 1450 रूपए प्रति यात्री किराया हो सकता है.

ये भी पढ़ें :Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी झमाझम बारिश,जानें देश के मौसम का हाल

वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.
पी

इतने किलोमीटर के बीच चलेगी वंदे मेट्रो

सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chain Earing Designs:ट्रेडिशनल आउटफिट्स के चैन स्टाइल इयररिंग्स लगते हैं बेहद लाजवाब, देखें कलेक्शन

Chain Earing Designs:चेन इयररिंग्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं. आप इन्हें सूट से लेकर लहंगे तक के साथ पहन सकती हैं. हालांकि, यह काफी भारी होते हैं. इसलिए इन्हें पहनने में थोड़ी सी परेशानी आती है. आउटफिट में यूनिकनेस एड करने के लिए आपको चेन इयररिंग्स खरीदेन चाहिए. आज हम आपके लिए इसके सबसे बेहतरीन डिजाइन्स लेकर आए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं चेन इयररिंग्स के डिजाइन पर-

बेहद लाजवाब है ये हैवी चेन इयररिंग्स डिजाइंस (Chain Earing Designs)

कश्मीरी चेन इयररिंग डिजाइंस

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अगर सही ज्वेलरी कैरी न की जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए अक्सर महिलाएं इयररिंग्स पर खास ध्यान देती हैं. जिस तरह कश्मीरी ड्रेस और शॉल दुनियाभर में मशहूर है उसी तरह चेन इययरिंग्स में भी यह डिजाइन बेहद अच्छा लगता है.

ये भी पढ़ें:Dates Milkshake Recipe : व्रत में पिएं ये हेल्थी खजूर का शेक, दिन भर रहेगा माइंड फ्रेश, नहीं होगी थकान

चेन झुमके के डिजाइंस

झुमका देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगता है. लेकिन इसका सामान्य नहीं है क्योंकि यह लेयर्ड झुमका है.साथ ही चेन भी लगी है. यह चेन व्हाइट मोती से बनी है. इसकी खास बात यह है कि आप इसे कुर्ती से लेकर साड़ी तक के साथ पहन सकती हैं. इस इयररिंग्स के साथ आपको अन्य ज्वेलरी पहननी नहीं पड़ेगी.

फ्लोरल चेन इयररिंग्स

फ्लोरल चेन इयररिंग्स अगर आप चाहती हैं कि सभी की निगाहें आप पर टिकी रहें और आपको इन रिंग्स के लिए तारीफें मिले तो आप क्रॉलर चेयरिंग ट्राई कर सकती हैं, जिसमें नीचे की तरफ चेन लगी होती है, लेकिन अगर आप चाहें तो बिना चेन के ईयररिंग्स खरीद सकती हैं. बहुत ताज़ा और अच्छा लग रहा है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें