भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे ओडीआई सीरीज का अंतिम मुकाबला आज ब्रेन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, दोनो ही टीमें 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में जो यह मुकाबला अपने नाम करता है वही चम- चमाती हुई ट्रॉफी अपने घर ले जायेगा.
टीम इंडिया ले सकती है कई बड़े फैसले
वही इस निर्णायक मुकाबले में कई अहम फैसले टीम इंडिया ले सकती है. पिछले मैच के हार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लग भाग तय है. दोनो ही खिलाड़ी इस अंतिम और निर्णायक मुकाबले में मैदान में उतरेंगे. वही पिछले मैच के इस दोनो खिलाडियों को आराम दिया गया था, इन दो दिग्गजों की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को लाया गया था, हालाकि दोनो का परफॉमेंस निराशाजनक रहा.
ये भी पढ़ें : IND vs WI ODI series: तीसरे मैच में ये दो धुरधंर करेंगे वापसी, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
10 साल बाद यह खिलाड़ी कर सकता है वापसी
वही आज खेले जाने वाले इस निर्णायक मुकाबले में जयदेव उनादकट मैदान में 10 साल बाद वापसी कर सकते है, 10 साल पहले जयदेव ने 24 जुलाई 2013 को टीम इंडिया के लिए टीम में अपना डेब्यू किया था, वही उसके बाद लगातार वह टीम से बाहर रहे. जयदेव ने 21 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना अखरी मुकाबला खेला था, इसके बाद से वह टीम में अपनी जगह नही बना पाए थे अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है के जयदेव इस मुकाबले में वापसी कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो वह 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वन डे मैच खेलते नज़र आयेंगे.
नही चल सके उमरान, निराशा लगी हाथ
वही भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक का वेस्ट इंडीज के खिलाफ काफी निराशा जनक प्रर्दशन रहा, दोनो ही मुकाबले में उमरन ने रन दिए और एक भी सफलता हाथ नही लगी. उमरान ने पहले मुकाबले में 3 ओवर में 17 रन दिए वही दूसरे मुकाबले में उमरान ने 27 रन लुटाए, वही दोनो ही मुकाबले में उमरान के हाथ एक भी सफलता नही लगी. अब ऐसे में यह चर्चा चल रही है कि आज के इस निर्णायक मुकाबले में उमरान की जगह जयदेव की वापसी हो सकती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें