Home Blog Page 483

Choco Chips Cookies Recipe: घर पर बहुत कम समय में बच्चों के लिए झटपट बनाएं चॉकलेट चिप कुकी, पढ़ें रेसिपी

Choco Chips Cookies Recipe:कुकीज देखते ही अक्सर मन करता हैं की तुरंत उठा के खा लें चाहें बचपन में या उम्र बढ़ने के साथ भी कुकीज के स्वाद की दीवानगी कम नहीं होती. चाय के साथ कुकीज खाने का स्वाद अलग हैं.पर जितना आसान यह खाने में है उतना ही मुश्किल बनाने में. चॉकलेट चिप कुकीज बेहद ही स्वादिष्ट है इसे बनाकर रख लें और आराम से स्वाद लें.आइये बताते है यह कुकीज कैसे घर पर तैयार किया जा सकता हैं.

चॉकलेट चिप कुकीज की सामग्री (Choco Chips Cookies Recipe)


•2 1/2 कप आटा
•1 टीस्पून बेकिंग सोडा
•1/2 टीस्पून नमक
•3/4 कप ब्राउन शुगर
•3/4 कप चीनी( बड़े दानों वाली)
•3/4 कप वेनीला वर्क
•1/2 कप अनसालटेड मक्खन
•2अंडे
•2 कप चॉकलेट( हल्की मीठी)

ये भी पढ़ें:Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1. सबसे पहले एक वर्तन में आटा नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर एक साइड रख दें.

स्टेप 2. क्रीम मक्खन ब्राउन शुगर और नार्मल शुगर को मिक्सर में 2 मिनट पर मीडियम स्पीड पर चला कर मिक्स कर लें
स्टेप 3. मिक्सर से निकल पर इसे 4-5 मिनट तक चलाते रहें.फल्की और हल्का होने तक इसे चलाते रहें.

स्टेप 4.मिक्सर में एक ही स्पीड से एक बार में अंडे डाल दें अंडे डालने के बाद भी अच्छे से मिलाकर इसमें वनीला वर्क डाल दें.

स्टेप 5.अंडे और वनीला वर्क अच्छे से मिल जाने के बाद इसमें आटा भी डाल दें ध्यान रखें की मिक्सर मीडियम स्पीड में हो और अच्छे से सभी चीजे मिल जाए.

स्टेप 6. अब कॉकलेट चंक्स को रबर के स्पैटुला से मोड़े. बेक करने के लिए यह तैयार हो जायेगा अब ओवन को 325 ° F पर प्रीहीट करें. प्रीहीट होने के बाद बेकिंग शीट को परचमेंट पेपर के साथ लाइन करें.

स्टेप 7. अब फ्रीज से निकाल लें और बाहर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बेकिंगशीट पर 12 कुकीज को बराबर बराबर दूरी पर रख दें.समथल करने के लिए हल्के हाथों से गेंदों को दबा दें.

स्टेप 8. इसे 10-12 मिनट तक बेक करें जब तक यह हल्का भूरा न हो जाए. अब कुकीज को 5-7 मिनट के लिए पैन पर रख दें. अब से ठन्डे रैक में रख तक ताकि यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए. ठंडा होने के बाद आपका डिलीशियस चॉकलेट चिप कुजीज तैयार हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Realme Narzo N53 कीमत हुई बेहद कम,तुरंत देखें डिटेल

0

Realme Narzo N53: हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन Realme Narzo N53 को पेश किया था.अगर 10 हजार रुपए के लगभग की कीमत में शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Realme Narzo N53
Realme Narzo N53

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी+एलसीडी डिस्पले है. जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है. स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर आता है.रियलमी का ये फोन एंड्राइड 13 संचालित होता है.स्मार्टफोन में 6GB रैम+ और 128GB स्टोरेज आता है.जिसे 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

कैमरा

स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा आता है.जबकि 2 MP का एक अन्य कैमरा भी आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 MP का कैमरा दिया गया है.

कीमत और बैटरी

स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी जाएगी. जिसे 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. Realme Narzo N53 की कीमत की बात करें तो इसे छूट के बाद 10,999 रूपए में लिस्ट किया गया है.खास बात ये है कि 10,350 रूपए तक एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Upcoming Phones: लॉन्च से पहले ही इन दो धाकड़ फोन्स की डिटेल का हो गया खुलासा,जानें क्या है कीमत और खूबी

0

Upcoming Phones: इस साल कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट का विस्तार किया है यही वजह है पिछले कुछ महीनों के भीतर ही फ्लैगशिप रेंज से लेकर बजट रेंज के कई ऑप्शन ग्राहकों के सामने आ चुके हैं. इन दिनों भी कई सारे फोन्स अपकमिंग लिस्ट में है जो कंपनियों के पिटारे में रखे हुए हैं. हाल ही में दो फोन्स के बारे में लॉन्च से पहले ही कुछ जानकारी सामने आई है. Redmi K70 और iQOO 12 को एकसमान चिपसेट के साथ कई जगह लिस्ट किया गया है. साथ ही टिप्स्टिर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी इसकी जानकारी दी है तो चलिए इसी के बारे में हम जान लेते हैं कि आखिर इनमें क्या कुछ ऑफर किया जा सकता है.

iQOO 12, Redmi K70 की डिटेल हुई लीक

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 2k रेजोल्यूशन और एमोलेड पैनल के साथ आएगा. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्टज का हो सकता है जाहिर तौर पर ऐसा होता है तो यूजर के लिए स्क्रॉलिंग अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा. Redmi K70 का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज मिल सकता है. परफॉरमेंस के लिहाज से देखें तो इन दोनों ही हैंडसेट्स में 2023 में टेक समिट में लॉन्च किया गया Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है. खबर तो ये भी है कि चिपसेट LPDDR5x RAM और UFS 4.0 के साथ आएगा.

iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

हालांकि, रैम और स्टोरेज कितनी मिलेगी इस बारे में कोई अपडेट नहीं है. लेकिन एक दूसरे टिप्स्टिर ने इस बारे में भी अपडेट दिया है, इसके मुताबिक iQOO 12 स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश किया जा सकता है. इस फोन में प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का दिया जा सकता है साथ ही फोन को पावर देने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली बड़ी बैटरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Independence Day Sale में Redmi के इस 5G फोन पर मिल रही इतने हजार की छूट,देखें डिटेल

Redmi K70 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Redmi K70 की लीक हुई डिटेल के आधार पर इस फोन में 5,120mAh की बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश की जा सकती है. इसमें ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल पर देखने को मिल सकता है. जिसमें एक टेलिफोटो लेंस शामिल होगा. साथ ही कहा जा रहा है ये फोन POCO F6 and POCO F6 Pro के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में लाया जा रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात है ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है. इसमें बदलाव की गुंजाइश है क्योंकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ भी पुख्ता अपडेट नहीं दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Independence Day Sale में Redmi के इस 5G फोन पर मिल रही इतने हजार की छूट,देखें डिटेल

0

Independence Day Sale: हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने रेडमी नोट 12 सीरीज के अंतर्गत अपने नए मॉडल रेडमी नोट 8 प्रो 5G ( Redmi Note 125G) को लॉन्च किया था.अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा. क्योंकि Xiaomi इंडिपेंडेंस डे सेल में इस स्मार्टफोन पर बंपर छूट चल रही है.आइए इस स्मार्टफोन Redmi Note 125G की स्पेसिफिकेशन कीमत और ऑफर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Redmi Note 125G
Redmi Note 125G

Redmi Note 125G स्पेसिफिकेशन

रेडमी केयर फोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और पिक ब्राइटनेस 1200 नीटस है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैप ड्रैगन 4 जेन 1 SOC प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

रैम

Redmi Note 125G में 12GB LPDDRX RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर संचालित होता है.फोन की सेफ्टी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर आता है.

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा बैक साइड में दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा आता है.

बैटरी

वहीं फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है.

कीमत

स्मार्ट प्राइस के मुताबिक रेडमी नोट 5 प्रो 5G की कीमत 19,999 रूपए है लेकिन फिलहाल इसे 16,999 रूपए में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को अगर आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹2000 की छूट मिल जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartwatch For Friend: इस Friendship Day दोस्त को भेजें ये बेहतरीन स्मार्टवॉच, कम कीमत में खूब होगी वाहवाही

0

Smartwatch For Friend: दोस्ती का कोई मोल नहीं होता बिलकुल सही बात है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने दोस्ती का मोल लगाने की कोशिश की होगी वैसे दोस्ती की मिसालें हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन आज मौका मिसाल देने का नहीं बल्कि खुद के दोस्त को एक बेहतरीन सा तोहफा देने का है क्योंकि आज है International Friendship Day. तो सवाल है कि दोस्त को ऐसा क्या गिफ्ट किया जाए, जिसे वह हमेशा याह रखे और कहीं आपसे दूर रहे तो वह चीज उसके साथ साया बनके रहे. यहां आते-आते आप कन्फ्यूजन में आ गए होंगे लेकिन बाहर निकलिए और झट से स्मार्टवॉच खरीदकर दोस्त को तोहफा दे दीजिए. इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जिन्हें ऑफर्स में खरीदकर दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. एक तरफ आप दोस्त को सस्ती कीमत में खरीदकर स्मार्टवॉच गिफ्ट करेंगे दूसरी तरफ आपका खूब तारीफ होगी तो चलिए फिर जानते हैं.

5boAt Stone 350

ये स्मार्टवॉच भले ही सस्ती कीमत पर आती है लेकिन फीचर्स के मामले में एकदम जबरदस्त है. साथ ही इसका डिजाइन भी देखने में क्लासिक लगता है. सस्ती कीमत में इसे खरीद कर आप इसे अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. इस पर 10 प्रतिशत की छूट बैंक डिस्काउंट के तौर पर दी जा रही है. इसकी कीमत 1,399 रुपये मात्र है. साथ ही इस यादों की तश्तरी में दोस्त को ये शायरी भी भेज सकते हैं. जो कुछ इस तरह है चांद की दोस्ती रात से सुबह तक..!
सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक..!
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से, आखरी सांस तक..

Fire-Boltt Talk

यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है जो 10 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर मिल रही है. इसमें जो बैटरी दी जाती है वह सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इसमें अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे इसे वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी दी गई है. इसके अलावा कई हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. यहां भी आप इस शायरी को चिपका सकते हैं जो इस तरह से है “हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

ये भी पढ़ें- Best earbuds in india: बहुत सस्ती कीमत पर आते हैं ये प्रीमियम क्वालिटी के ईयरबड्स, सीमित है खरीददारी का मौका

itel Smartwatch 2ES

थोड़ा और बजट को बढ़ाने की क्षमता है तो ये स्मार्टवॉच भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले के साथ 12 दिनों का लंबा बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है. इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है. इसकी कीमत 10 प्रतिशत की छूट के बाद 1,899 रुपये लिस्ट की गई है. इसके लिए भी शायरी है जो कुछ इस तरह है कि दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से. इनमें से किसी भी स्मार्टवॉच को खरीदकर अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं, निश्चित तौर ये गिफ्ट आपके दोस्तों को जरूर पसंद आएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Freedom Sale में OnePlus के इस धांसू फोन पर मिल रही बंपर छूट,तुरंत देखें ऑफर्स

0

Amazon Freedom Sale: अगर आप कम कीमत में शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अमेज़न फ़्रीडम सेल में काफी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा OnePlus का OnePlus Nord CE 2 Lite 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Amazon
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये डिस्प्ले डार्क मोड जैसे फीचर को सपोर्ट करती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर चलता है.

ये भी पढ़ें- Independence Day Sale में Redmi के इस 5G फोन पर मिल रही इतने हजार की छूट,देखें डिटेल

कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.साथ ही इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W Super Vooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और ऑफर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसे स्मार्टफोन करिए स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरीएंट की कीमत ₹19999 है. लेकिन अमेजॉन पर इसे छूट के बाद 179499 रुपए में लिस्ट किया गया है. SBI के क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीददारी करने पर 1 हजार की छूट और मिल जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hair Care: पार्लर जाकर ना करे फिजूल खर्ची, घर पर इस तरह कलर करें बाल

Hair Care: लड़कियों को फैशन का बहुत शौक होता है आज के समय में बहुत ऐसी लड़कियां है जो अपनी हेयर केयर के लिए कुछ भी करती है। महंगे से महंगा हेयर प्रोडक्ट्स यूज करती है लेकिन इसके बावजूद भी बाल खूबसूरत नहीं दिखते। आज इस आर्टिकल में हम आपको पार्लर में फिजिकल खर्ची करने से बचाएंगे जी हां हम वह तरीका बताएंगे जिससे आप घर पर ही अपने बालों को आसानी से कलर कर पाएंगे। लेकिन ध्यान रहे घर पर बालों को कलर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आपके बाल बेजान ना हो। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल खूबसूरत और शाइनी दिखे इसके साथ आपको अपनी बालों की मजबूती पर भी ध्यान देना होगा इसलिए बालों के कलर का चुनाव अच्छी क्वालिटी का करें।

इस तरह से करें हेयर केयर

Hair Care

पैच टेस्ट है जरूरी

अगर आपने मन बना लिया है कि आप पार्लर में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते और घर पर ही अपने बालों को कलर करना चाहती हैं, तो सबसे पहले आप पैच टेस्ट जरूर कर ले। इससे आपको यह पता चलेगा कि कहीं आपको आपके मन चाहे कलर से बालों को कोई एलर्जी तो नहीं होगी

ये भी पढ़ें:Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

Hair Care

हेयर कलर के इंस्ट्रक्शंस

सबसे पहले आप मार्केट से हेयर कलर खरीदने के बाद उस पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को जरूर पढ़ें। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जो कलर निकालकर डिब्बे को तुरंत फेंक देते हैं, जिस पर लिखी हुई जानकारी और सही प्रोसेस आपको जानना बहुत जरूरी है। अगर आप घर पर ही अपने बालों को कलर कर रही है तो इस डब्बे पर बालों को कलर करने का प्रोसेस दिया हुआ होता है।

समय का ध्यान

अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत और शाइनी बनाना चाहती है, तो आप जो भी कलर बाजार से खरीद रहे हैं उस पर कलर लगाने का समय लिखा हुआ होता है। इसलिए आपको इस बात पर ध्यान रखना होगा नहीं तो अगर आप कलर को अधिक समय तक रखेंगे तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मनपसंद का कलर मार्केट से आसानी से लाकर अपने बालों में लगा सकते हैं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best earbuds in india: बहुत सस्ती कीमत पर आते हैं ये प्रीमियम क्वालिटी के ईयरबड्स, सीमित है खरीददारी का मौका

0

Best earbuds in india: आज के समय में ईयरबड्स का चलन काफी बढ़ गया है, पहले के समय में लोग वायर वाले ईयरफोन की मदद से अपने काम करते थे लेकिन ये जल्द ही हेडफोन और नेकबैंड ने रिप्लेस कर दिए हालांकि मार्केट में अब लोग इन्हें कम तरजीह दे रहे हैं इनकी जगह पर कॉम्पैक्ट साइज में आने ईयरबड्स को पसंद कर रहे हैं और खासतौर से ये चलन युवाओं के बीच काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हम आपके लिए बजट रेंज में आने वाले कुछ बेहतरीन ईयरबड्स लेकर आए हैं. जिन्हें आप एक साल की वांरटी के साथ खरीद सकते हैं.

Boat Airdopes 141 Pro

घरेलू कंपनी बॉट के द्वारा पेश किए जाने वाले ये ईयरबड्स कम दाम में आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. इनमें 24 एमएम के दो डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनको 5.2 की लेटस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में पेश किया जाता है. इनकी बैटरी के बारे में कंपनी दावा करती है कि ये सिंगल चार्ज में 45 घंटे का बैकअप प्रदान कर देते हैं और इन्हें फुल चार्ज होने में करीब 1.5 घंटे का वक्त लगता है साथ ही इन्हें 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में दो घंटे तक यूज किया जा सकता है. इनकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,499 रुपये लिस्ट की गई है. इन पर एक साल की वारंटी भी दी जाती है.

Boat Airdopes 131 Pro

ये ईयरबड्स पहले से सस्ते हो गए हैं. इन्हें यूजर्स के द्वारा 3.9 की रेटिंग दी गई है. 11 एमएम के ड्राइवर्स के साथ आने वाले ये बड्स देखने में काफी क्लासिक लगते हैं. इनमें जो बैटरी दी गई है वह सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इनमें भी बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए न्वाइज कैंसिलेशन और स्वैट प्रूफ की सुविधा दी गई है. इन्हे मात्र 1,099 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. अच्छी बात है कि इन पर एक साल की वारंटी प्रदान की जा रही है.

Boat Airdopes 441 Pro

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और प्रीमियम क्वालिटी के ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो आप बॉट की तरफ से पेश किए जाने Airdopes 441 Pro ऑप्शन के साथ भी जा सकते हो. इनमें 12 एमएम के साइज वाले ड्राइवर्स दिए गए हैं साथ ही 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो 10 मीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और स्वेट प्रूफ की सुविधा दी गई है. इन्हें एक चार्ज में स्टैंडबाय मोड में यूज करने पर 70 घंटे तक चलाया जा सकता है जबकि कॉलिंग पर ये 10 घंटे का ही बैकअप देने में सक्षम है. इनकी कीमत कंपनी की साइट पर 4,096 रुपये है, ये फ्लिपकार्ट पर भी कुछ ऑफर्स के साथ मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- HP dragonfly G4 लैपटॉप मार्केट में उठा देगा धूआं, फीचर्स में हो जाएगी सबकी हवा खराब, जानें खूबियां और कीमत

PTron BassBuds Plus

अगर आपका बजट 1000 हजार रुपये से भी कम है लेकिन चाहते हैं कोई ठीक-ठाक क्वालिटी के ईयरबड्स हाथ लग जाए तो इनकी खरीददारी आपके लिए फुल पैसा वसूल साबित हो सकती है. इनमें न्वाइज कैंसिलेशन और स्वैट प्रूफ की सुविधा दी गई है साथ ही 8 एमएम के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनकी बैटरी को स्टैंडबाय मोड में 80 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इनकी कीमत मात्र 599 रुपये लिस्ट की गई है. बता दें इन्हें 5 में से 3.4 यूजर रेटिंग मिली है.

OPPO Enco Buds 2

इनका फोल्डेबल डिजाइन इन्हें बाकी बड्स से अलग बनाता है. ये देखने में आकर्षक लगते हैं. इनमें फीचर्स के तौर पर 10 एमएम के ड्राइवर्स और 5.2 की ब्लूटूथ कनेक्टविटी दी गई है, जो 10 मीटर की रेंज तक काम करने में सक्षम है. साथ ही इनमें न्वाइज कैंसिलेशन और स्वैट प्रूफ की सुविधा मिल जाती है. इन्हें कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से 1,799 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. पसंद के मामले में देखें तो यूजर्स ने इन्हें 5 में से 4.2 रेटिंग दी है, रेटिंग के लिहाज से तो ये खरीदने के लिए बढ़िया विकल्प हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Friendship Day Travel Places: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ मूड करें रिफ्रेश, यहां है बजट फ्रेंडली ट्रैवल प्लेसिस

Friendship Day Travel Places: घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है। अगर आप ही उनमें से एक हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। जब आप फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। हर एक दोस्त के लिए फ्रेंडशिप डे का दिन बहुत खास होता है। जाहिर सी बात है आपके लिए भी होगा लेकिन इस दिन आपको अपने कामकाज भरी जिंदगी से दूर अपने दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए गोवा के बेस्ट ट्रैवल प्लेसिस की जानकारी देंगे। जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, इतना ही नहीं स्ट्रिप के बाद आप हमेशा इन पलों को याद करेंगे।

फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के साथ करें मौज मस्ती

Friendship Day Travel Places

अगौड़ा किला

अगोंडा किला 612 में बनाया गया था। इसे पुर्तगालियों ने मराठों और डचों के हमलों से बचने के लिए बनवाया था। इस किले में एक झरना गिरता है, जिसका पानी यहां से गुजरने वाले लोग पीते हैं। इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद रोमांचक अनुभव देगी।

ये भी पढ़ें:Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

Friendship Day Travel Places

जीजस चर्च

पुराने गोवा में बेसिलिका बॉन जीसस चर्च है, जो सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है। इस चर्च में सेंट के अवशेष रखे गए हैं। वह पुर्तगाल के राजा के आदेश पर भारत आए थे। चर्च के ठीक सामने सेंट कैथेड्रल चर्च है, जो एशिया का सबसे बड़ा चर्च है।

Friendship Day Travel Places

पालोलम बीच

वैसे तो गोवा में एक से बढ़कर एक बीज है लेकिन आप अगर अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो आपके लिए पालोलम बीच बेस्ट रहेगा। आपको बता दें कि इस बीच के चारों तरफ रेस्टोरेंट है जहां पर स्वादिष्ट भोजन मिलता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप समुद्र के किनारे रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले सकते हैं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

प्राइवेट बैंक ICICI,यूनिटी बैंक और DCB में से कौन दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें डिटेल

0

FD: एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) और डीसीबी बैंक (DCB) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन तीनों बैंक से किसी बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ये बैंक आपको कैसी ब्याज दे रही हैं.

FD
Crorepati Tips

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ब्याज दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक जहां सीनियर सिटीजन को 9.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफबी पर 4.5% से लेकर 9.5 तक का की ब्याज मिलेगी. सामान्य ग्राहकों को 4.5% से लेकर 9 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Bank News: चिंता में डूबे बैंक,सेविंग अकाउंट नहीं बल्कि इस खाते में तेजी से पैसा जमा करवा रहे ग्राहक,जानें कारण

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

DCB बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दे रहा है. निजी बैंकों में यह सबसे ज्यादा ब्याज है. डीसीबी बैंक में अगर आप 3 साल का 1 लाख रुपये का एफडी कराते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 1.24 लाख रुपये मिलेगा. इसी तरह बंधन बैंक, इंडसइंड और यस बैंक सीनियर सिटीजंस को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आरबीएल बैंक 6.8 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.5 फीसदी ब्याज ऑफर करता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें