Home Blog Page 484

Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुरू हुआ ट्रायल,जानें कितने घंटे में सफर होगा पूरा

0

Vande Bharat: हाल ही में रेलवे द्वारा पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया गया था जिसके बाद अब पटना से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है जानकारी के मुताबिक शनिवार से इसका ट्रायल शुरू किया गया है. ट्रायल से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के 8 कोच मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंच गए थे.इस समय पूरे देश 50 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चालू होने के बाद पटना से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.आइए आपको विस्तार से इस जानकारी के बारे में बताते हैं.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

7 घण्टे में पूरा होगा सफर

ट्रायल के क्रम में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को सुबह लखीसराय स्टेशन पहुंची और 2 मिनट रुकने के बाद हावड़ा के लिए चल पड़ी. संभावना जताई जा रही है इस ट्रेन को 15 अगस्त को आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है.जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन की स्पीड है उससे माना जा रहा है कि पटना से हावड़ा की 535 किलोमीटर की दूरी को यह वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे में पूरा कर लेगी.

ये भी पढ़ें-Weather Update: पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी,जानें देश के मौसम का हाल

ये होगा टाइम टेबल

रेलवे द्वारा हावड़ा से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संभावित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 7:30 जसीडीह स्टेशन होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

क्या होगा किराया

फिलहाल इस रूट के किराए और टाइम टेबल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि AC एग्जीक्यूटिव के लिए ₹2650 प्रति यात्री किराया हो सकता है और एसी चेयर कार के लिए 1450 रूपए प्रति यात्री किराया हो सकता है. इस ट्रेन को मंजूरी देने के साथ-साथ रेलवे ने आसनसोल से बनारस रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी है.

वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pakoda Recipe: लटकते पेट ने कर दिया है शर्मिंदा नहीं खा सकते तेल, तो इस तरह बनाएं ऑयल फ्री पकौड़े

Pakoda Recipe: खाने पीने का शौक तो बहुत लोगों को होता है अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको पकोड़ा रेसिपी के बारे में बताएंगे। अगर आप भी खाने के शौकीन है और मौसम के हिसाब से यानी बरसात में आपका मूड फूड स्विंग हो जाता है ऐसे में आप सबसे पहले पकौड़े खाने की सोचते है। लेकिन आपके और आपके पकौड़ों के बीच आपकी फैटी बॉडी ऑइली खाने से मना करती है। कई बार ऐसा भी होता है आप किसी पार्टी में या फिर ऑफिस में अपनी फैटी बॉडी शेप के कारण शर्मिंदा हो जाते हैं। ऐसे में हम आज आपको पकोड़े की ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप 3 तरह से बिना ऑयल का इस्तेमाल किए आसानी से बना सकते हैं।

बिना तेल कैसे बनाएं प्याज के पकौड़े

Pakoda Recipe

पकौड़े बनाने की सामग्री

बेसन, नमक, कटा हुआ प्याज, हरा धनिया, कटी हुई हरी मिर्च, चुटकी भर हल्दी, 1/2 छोटा चम्मच तेल, बेकिंग पाउडर।

ये भी पढ़ें : Friendship Day : इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को ये सुपरहिट गाने भेजना न भूलें, सुनकर याद आ जायेंगे बीते पल

विधि

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो तेल की जगह पानी में पकोड़े बनाते हैं। इसके लिए आप प्याज को पतला पतला काटे सारी सामग्री तैयार करने कढ़ाई में पानी उबाल लीजिए जब यह पानी खोलने लगे तो एक-एक करके पकोड़े डालिए जब आप के पकोड़े आसानी से डूब जाए और पकौड़ों का रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें।

नॉन स्टिक पैन में बनाएं पकौड़े

किसी भी नॉन स्टिक बर्तन में खाना बनाना बेहद आसान होता है। लेकिन आज हम पकड़ो की बात कर रहे हैं जिसमें आप ऑयल फ्री पकौड़े आसानी से बना सकती हैं। आपको अपने नॉन स्टिक पैन को गर्म करके एक चम्मच तेल डालना होगा। अब आप इस तेल को चारों तरफ फैला है हल्का गर्म होने के बाद पकड़ो को सुनहरा करके भून लें।

अप्पम मेकर में बनाएं पकौड़े

अगर आप भी ज्यादा ऑयली खाना नहीं पसंद करते हैं। बिना तेल वाले पकौड़े खाना पसंद करते हैं, तो आपको अप्पम मेकर में पकोड़े बनाने चाहिए इसमें आप अपने पकोड़े का फूल डालिए धीमी आंच पर 10 मिनट तक इसे भुने और ब्राउन होने तक का इंतजार करें।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HP dragonfly G4 लैपटॉप मार्केट में उठा देगा धूआं, फीचर्स में हो जाएगी सबकी हवा खराब, जानें खूबियां और कीमत

0

HP dragonfly G4: आज के समय में ज्यादातर काम लैपटॉप के जरिए ही किए जाते हैं. खासतौर से जिन लोगों को रोजाना ऑफिस से जुड़े काम करने होते हैं उनके लिए तो इससे एक घंटे भी दूर होना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में काम को सुचारू रूप से करने के लिए हमें किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश होती है, जो वर्क प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सके और दमदार प्रोसेसर के साथ आता हो तो इसी को देखते हुए प्रमुख तकनीकी कंपनी HP ने हाल ही में इन्हीं सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए एक शक्तिशाली चिपसेट से सजा हुआ लैपटॉप मार्केट में पेश किया है जो खासतौर से वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है. हम यहां आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

HP dragonfly G4 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लैपटॉप में 13.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो WUXGA+ और LCD या OLED के साथ आती है. इसमें से आप किसी भी डिस्प्ले के साथ जा सकते है. इसमें 32 जीबी रैम के साथ 2 टीबी की SSD प्रदान की गई है. वर्क लोड को झेलने और हैवी टास्किंग के लिए इसमें 3वीं जेनरेशन Intel@ Corela प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको थंडरबोल्ट टाइप- सी पोर्ट्स, टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई, नैनो सिम कार्ड स्लॉट समेत हेडफोन या माइक कॉम्बो की सुविधा दी गई है. HP dragonfly G4 लैपटॉप में Intel VPro वेरिएंट चुनने का ऑप्शन सिलेक्ट करने की भी सहुलियत मिल जाती है. इस फीचर की वजह से पास में बैठा कोई व्यक्ति आपकी डिस्प्ले को नहीं देख सकता है.

पोर्टेबिलिटी के लिहाज से देखेंगे तो ये वजन में काफी हल्का है. इस वजह से इसे कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. इसमें दो कैमरे दिए गए हैं. जिसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है साथ ही 5MP कैमरे के 88° फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने की सुविधा और नैचुरल टोन टैक्नोलॉजी की सुविधा भी इसमें मिल जाती है. इसमें बैकग्राउंड को भी ब्लर किया जा सकता है.साथ ये 3 मीटर की दायरे में नॉइस रिडक्शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग की भी सुविधा दे देता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है ये लैपटॉप वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह वाकई किसी भी मामले में यूजर को निराश नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- Oukitel R T7 Titan 5G tab: एक बार की चार्जिंग में ये टैबलेट चलेगा 180 दिन, कीमत रखी गई है मात्र इतनी

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो मंहगी कीमत पर लॉन्च किया गया है. HP Dragonfly G4 लैपटॉप्स की शुरुआती कीमत 2,20,000 रुपये निर्धारित की गई है. हाईब्रिड वर्क कल्चर के हिसाब से ये लैपटॉप प्राइवेसी के मामले में भी रिस्क कम कर देता है. ऐसे में कहा जा सकता है कंपनी के द्वारा तय की ये कीमत ग्राहकों को निराश नहीं करेगी. इसे कंपनी की साइट से लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oukitel R T7 Titan 5G tab: एक बार की चार्जिंग में ये टैबलेट चलेगा 180 दिन, कीमत रखी गई है मात्र इतनी

0

Oukitel ने टैबलेट लाइनअप में विस्तार करते हुए 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला पहला मजबूत टैबलेट Oukitel R T7 Titan 5G पेश किया है. यह टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर पर टास्क परफॉर्म करता है. इसमें पावर देने के लिए 32,000mAh बैटरी दी गई साथ ही ये 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Oukitel R T7 Titan 5G फीचर्स

Oukitel R T7 Titan 5G tab
Oukitel R T7 Titan 5G tab

यह लेटेस्ट टैबलेट डाइमेंशन 720 चिपसेट से संचालित है. इसे 24GB के साथ जोड़ा गया है. इसमें 10.1-इंच FHD+ डिस्प्ले और IP68/IP69K/ MIL-STD-810H रग्ड चेसिस है. टैबलेट को पावर देने के लिए बड़ी 32,000mAh बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 220 घंटे तक का कॉल टाइम देती है. Oukitel RT7 टाइटन 5G स्टैंडबाय पर 180 दिनों तक रह सकता है. टैबलेट को USB-C के जरिए 33W तक की स्पीड से तेजी से चार्ज किया जा सकता है. इसमें कंटेट को स्टोर करने के लिए
256GB तक एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज प्रदान की गई है. ऑप्टिक्स के तौर पर मुख्य 48MP रियर कैमरा 20MP नाइट विजन सेंसर और एक मैक्रो लेंस दिया गया है.

दी गई है वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग

इसको पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए जो रेटिंग दी गई है उसके बारे में कंपनी दावा करती है कि ये 2 घंटे तक 1.2 मीटर गहरे पानी में डूबा रह सकता है. साथ ही इसकी मजबूती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं ये टैबलेट 1 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर भी प्रभावित नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

कीमत और उपलब्धता

हैंडल और वैकल्पिक कैरी बैग के अलावा Oukitel RT7 की कीमत $999.97 है, बता दें ये टैबलेट पहले से ही वैश्विक वेबसाइट AliExpress पर इसी कीमत के साथ लिस्टेड है. Oukitel ने RT7 टाइटन 5G के लिए 21-25 अगस्त का लॉन्च इवेंट निर्धारित किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Friendship Day: बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी, खुशी से झूम उठेगी सहेली

Friendship Day : दोस्ती के रिश्ते की अगर बात करें तो यह रिश्ता सबसे अलग होता है जैसे हमारे माता पिता हमारी हार के बावजूद भी हमें आगे बढ़ने की हिम्मत देते हैं ठीक उसी तरह से हमारे सच्चे दोस्त भी हमारे फेलियर होने के बावजूद भी हमेशा हमें मोटिवेट करते हैं। अगर आपकी सहेली भी आपके लिए बहुत खास है तो इस फ्रेंडशिप डे आप उसे यह बेस्ट गिफ्ट दे सकती हैं। आज के फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक ज्वेलरी के कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी सहेली को बहुत पसंद आएगा।

सहेली को फील कराएं स्पेशल

पर्ल ज्वेलरी

लड़कियों को ज्वेलरी पहनना तो बहुत ही ज्यादा पसंद होता है वह आए दिन अपनी ड्रेस से मैचिंग ज्वेलरी पहनती है। अगर इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को ये व्हाइट पर्ल ज्वेलरी गिफ्ट करें तो उसे बहुत पसंद आएगा। साथ ही यह फ्रेंडशिप डे आपके लिए यादगार भी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Friendship Day : इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को ये सुपरहिट गाने भेजना न भूलें, सुनकर याद आ जायेंगे बीते पल

रिंग

आज के समय में लड़कियों को रिंग पहनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आपके पास एक ऐसा खास मौका है यानी कि फ्रेंडशिप डे आज के दिन आप अपनी सहेली को स्पेशल फील करवाने के लिए यह गोल्ड प्लेटेड रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।

ब्रेसलेट

अगर आप इस कन्फ्यूजन में है कि अपनी बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट में क्या दे, तो आप अपनी सहेली को उसकी ड्रेस मैचिंग ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं। यह वाला ब्रेसलेट सिल्वर प्लेटेड है जोकि जींस टॉप पर खूब जचता है।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं ये दो खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बाद भी खूब मिल रहे हैं मौके

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. पांच मैचों के टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने खो दिया था. अब ऐसे में भारत इस मुकाबले को जीत 1-1 से बराबरी करना चाहेगा. वही पिछले मुकाबले में भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने उतरे ईशान किशन और शुभमन गिल कुछ ख़ास नहीं कर पाए. दोनो की जोड़ी फ्लॉप साबित हुई तो वही रोहित के साथ ईशान की जोड़ी अब तक हिट साबित हुई है.

ईशान-गिल की जोड़ी रही है फ्लॉप

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

वही अगर आंकड़ों को भी देखे तो ईशान और गिल दोनो ने ही बतौर ओपनर भारतीय फैंस को काफी नाराज़ किया है. इन दोनो जोड़ियों ने पिछले 7 टी 20 मैचों में टीम के लिए ओपनिंग किया है. ईशान और गिल ने बतौर ओपनर पिछले 7 टी 20 मुकाबलों में 27, 12, 3, 10, 17, 7, 5 रनो की साझेदारी निभाई है. जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी हुई है. दोनो ओपनर के बीच दो बड़ी अर्धशतकीय पारी भी हुई है. दोनो ही खिलाड़ियों ने बतौर ओपनर 69, 64, 10, 111, 9, 29 रन बना कर टीम को अच्छी शुरुआत दी है.

ईशान किशन का अब तक का करियर

ईशान किशन
ईशान किशन

वही युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक कुल 28 मैच खेला है. इस दौरान ईशान ने 659 रन अपने नाम किए है. वही इस फॉरमेट में ईशान के नाम 4 अर्धशतक भी शामिल है. इस टी 20 मुवेबल से पहले ईशान ने 4 अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे में 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी वही ईशान ने टेस्ट में भी एक अर्धशतक लगाया था. पिछले टी 20 मुकाबले में ईशान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

आज होगा दूसरा मुकाबला

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

वही आपको बताते चले पिछला टी 20 मुकाबला भारत ने 4 रनो से गवा दिया था. ऐसे में भारत आज किसी भी तरह यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी अगर ऐसा करने में भारत नाकाम साबित होती है तो उसे सीरीज जीतने में मुश्किल हो सकती है. पांच मैचों ने इस सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. लिहाज़ा देखना होगा के पांड्या टीम के लिए कितना लकी साबित होते है.

यह भी पढ़े:- एक ऐसा खिलाड़ी जिसने टीम को ट्रॉफी दिलाई, अब जेल में तोड़ रहा है रोटियां, नाम जानकर होगी हैरानी

Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

0

Best portable speaker for home: अगर आप कोई ऐसा पोर्टेबल स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो कम कीमत और ताबड़तोड़ आवाज के साथ आता हो तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट स्पीकर लेकर आए हैं. जो धूआंधार आवाज के साथ आते हैं इन्हें घर पर होने वाले छोटे फंक्शन में धूम धड़ाके से बजाया जा सकता है. इनमें बेस क्वालिटी और ऑडियो एकदम चकाचक मिलता है साथ ही इनमें से कुछ पानी से सुरक्षित रहने के लिए प्रतिरोधक रेटिंग के साथ भी आते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

स्पीकर खरीदते वक्त कुछ जरूरी चीजें हैं जो हमें ध्यान रखनी होती हैं.

बिल्ड क्वालिटी कैसी है- अच्छा स्पीकर खरीदने के लिए उसकी बिल्ड क्वालिटी को हम देखते हैं और जाहिर तौर पर सबसे जरूरी बिल्ड क्वालिटी होती है. जब आप पोर्टेबल स्पीकर खरीदें तो ऐसे स्पीकर को कंसीडर करें जिसमें रबर या सिलिकॉन की परतें लगी हैं. इस तरह के स्पीकर ज्यादा सुरक्षित होते हैं.

ब्लूटूथ वर्जन- ब्लूटूथ वर्जन ही तय करता है कि आपका स्पीकर किस तरह की आवाज निकालेगा. आमतौर पर आज के समय में ब्लूटूथ 5.0 वाले स्पीकर्स का चलन है. ऐसे में आप ब्लूटूथ 4.0 वाला स्पीकर खरीद लेते हैं तो आवाज उतनी बेहतर नहीं मिल पाएगी.

कनेक्टिविटी- ब्लूटूथ स्पीकर में कनेक्टिविटी की सुविधा किस क्वालिटी की दी गई है. यह देखना बहुत जरूरी होता है. जिस स्पीकर को आप खरीद रहे हैं उसमें यूएसबी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट होना चाहिए.

JBL Go 2

इस स्पीकर को 41 प्रतिशत की छूट के साथ अमेजन से लिया जा सकता है. इसमें 5 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है. इसका डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है साथ ही इसकी कॉम्पैक्टिबिलिटी के कारण इसे कहीं भी कैरी करना काफी आसान है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ एचडी ऑडियो कॉल के लिए भी फीचर दिया गया है. इसको पानी से सुरक्षित रखने के लिए IPX7 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है.

Tribit StormBox Bluetooth Speaker

इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है साथ ही कंपनी इसकी बैटरी के बारे में 20 घंटे तक चलने का दावा करती है. इसको आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है. यह वॉटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आता है. यह स्पीकर बढ़िया वोकल और बेस निकालता है. इसे 34 प्रतिशत की छूट के साथ 4,654 रुपये की कीमत पर अमेजन से लिया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इसकी कनेक्टिविटी क्षमता 66 फीट तक की है.

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में बंपर छूट के साथ बिक रहा है Vivo का ये रंग बदलने वाले स्मार्टफोन,देखें ऑफर्स

INSMY Portable IPX7 Waterproof Bluetooth Speaker

इस स्पीकर को इसके आकर्षक और रग्ड डिजाइन के कारण शामिल किया है. देखने में ये काफी बढ़िया लगता है और अच्छी बात है कि साइज में छोटा होने के कारण इसे आप हैंडबैग में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं. यह सिंगल चार्जिंग में 12 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखता है. इसको 6,018 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है बता दें, इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी सुविधा दी गई है.

Mi Portable Bluetooth Speaker

लिस्ट में शाओमी की तरफ से पेश किया जाने वाला ये स्पीकर भी शामिल किया गया है. इसमें पावर के लिए 2600 MAh की बैटरी दी जाती है जो एक बार चार्ज करने के बाद 13 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इसे ट्रैवलिंग के दौरान कहीं भी ले जाया जा सकता है साथ ही घर के लिए भी ये बेस्ट स्पीकर है. इसे 2,297 रुपये की अफॉर्डेबल कीमत पर लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart सेल में बंपर छूट के साथ बिक रहा है Vivo का ये रंग बदलने वाले स्मार्टफोन,देखें ऑफर्स

0

कुछ महीने पहले ही Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V27 5G लॉन्च किया था. Vivo के इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है. फ्लिपकार्ट पर चलने वाली सेल से आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको काफी बंपर फायदा मिलेगा.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की डिटेल कीमत और ऑफर के बारे में बताते हैं.

Vivo V27 5G
image credit(Google)

Vivo V27 स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Vivo V27 में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है. इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है साथ ही फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे काफी पावरफुल बनाता है.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

Vivo V27 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Vivo V27 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W FlashCharge को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo V27 में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, डुअल सिम 5G, NFC और Glonas जैसे फीचर्स दिए गए है.

Vivo V27 कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo V27 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रूपये है लेकिन सेल में फिलहाल इसे छूट के बाद 32,999 रूपए में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर में भी ₹31600 तक की छूट ली जा सकती है.इसके साथ ही आप खरीदते वक्त ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Friendship Day Gifts: फ्रेंडशिप डे का दिन बनाना है खास,तो अपने दोस्तों को दें बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स

Friendship Day Gifts: फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है.ऐसे में आज आप भी अपने खास दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने के बारे में सोच रहे होंगे. लेकिन अगर आपका दोस्त आपसे दूर किसी दूसरे शहर में है तो ये गिफ्ट आइडिया आपके काम आ सकते हैं. फ्रेंडशिप डे पर आप उन्हें ये गिफ्ट देकर दोस्ती के रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं फ्रेंडशिप डे पर बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में –

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स (Friendship Day Gifts)

अपने हाथों से बनाएं कुछ खास

आप बाजार में कार्ड फूल, सजावटी सामान और बहुत कुछ मिल सकता हैं. लेकिन हाथ से बनी चीजें तोहफे का मजा दोगुना कर देंगी. तैयारी में आपके द्वारा किया गया प्रयास तुरंत आपके मित्र के प्रति आपका स्नेह दर्शाएगा. आप अपनी तस्वीरों के लिए एल्बम, कार्ड, गुलदस्ते या कुछ विशेष लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jalebi Recipe : फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बनाकर खिलाएं कुरकुरी जलेबी, फटाफट बनाएं ऐसे

मेमोरी बुक

अपने खास दोस्त के लिए एक अच्छी मेमोरी बुक बना कर दे सकते है. उसके बचपन, कॉलेज, ऑफिस से कुछ अच्छी और मजेदार तस्वीरें इकट्ठा करें और उसके लिए एक किताब बनाएं. वैसे आप चाहें तो इसका फोटो फ्रेम भी बना सकते हैं. इसके साथ एक अच्छा सा नोट रखना न भूलें.

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

मानसून के दौरान त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. अगर आप वाकई फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं. स्किन केयर प्रोडक्ट्स में दिये जा सकते हैं. इस तरह के तोहफे दोस्तों को ज्यादा पसंद आते हैं. कोविड काल के बाद कई कंपनियों ने ऑर्गेनिक उत्पाद भी लॉन्च किए. आप इन्हें उपहार के तौर पर भी दे सकते हैं. ऐसे उपहार निश्चित रूप से आपके दोस्त को विशेष महसूस कराएंगे.

फोटो कैलेंडर

फोटो कैलेंडर का गिफ्ट भी बढ़िया है. इसमें आप 12 अच्छी तस्वीरें चुनकर अपने दोस्तों के साथ एक कैलेंडर बना सकते हैं. आपके पास वॉल कैलेंडर से लेकर टेबल कैलेंडर तक का विकल्प है.उन्हें यह उपहार बहुत पसंद आएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electric Cars : आज ही अपने घर लें जाएं ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

0

Electric Cars : क्या आप भी ऐसे इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है जो कम कीमत में कई खूबियों से लैस है? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में देश के बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा. बता दें, ये कार जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं. साथ ही इनमें भर भर के फीचर्स भी मिलते हैं. इतना ही ये अच्छा खासा रेंज भी ऑफर करती है.

Electric Cars
Citroen C3(Image Source-File Photo)

Electric Cars : Tata Nexon EV Prime

भारतीय मार्केट में Tata Nexon EV को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की यह कार धांसू लुक के साथ आती है. साथ ही इसमें भरपूर फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं, बैटरी पैक की बात करें तो आपको बता दें, यह दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. पहला बैटरी पैक 30.2kWh के साथ आती है जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं, दूसरा बैटरी पैक 40.5 kWh का है जो कि, 453 किलोमीटर के तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं, इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, इसके Max वैरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.54 लाख रुपये तक जाती है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Upcoming Cars : अपने धांसू अंदाज से बवाल मचाने आ रही हुंडई की ये कार, जानें खासियत

Tata Tigor EV

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक सेडान कार Tata Tigor EV के नए अपडेटेड वर्जन को पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है तो वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.75 लाख रुपये है. नई Tigor EV में कंपनी ने 26 kWh की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि IP67-रेटेड लिथियम-आईऑन बैटरी से कनेक्टेड है. वहीं, कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

Citroen eC3

हाल ही में घरेलू बाजार में नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार को पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख है. वहीं, इस कार में 29.3kwh का बैटरी कैपेसिटी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 320km का रेंज देती है. वहीं, इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में तकरीबन 10.5 घंटे का समय लगता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें