Home Blog Page 482

10 हजार से कम में Poco का ये जबरदस्त 5G फोन हुआ लॉन्च,50MP कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

0

देश में अपनी M सीरीज के अंतर्गत स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन पोको एम6 प्रो ( Poco M6 pro 5G) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बेहद किफायती दामों में पेश किया है यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. आइए इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Poco M6 pro 5G
Poco M6 pro 5G

स्पेसिफिकेशन

Poco M6 Pro 5G में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन 550 निटस की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्टज की रिफ्रेश के साथ आता है. स्क्रीन की स्थिति के लिए इस पर वार्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है. स्माटफोन 6GB रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है.स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 चिपसेट आता है.

ये भी पढ़ें- Redmi 12 Series: इस फोन को सस्ती कीमत में खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, बिक्री में लॉन्च के दिन ही बन गया तगड़ा रिकॉर्ड

कैमरा

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वीडियो और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसे पावर देने के लिए 5000 Mah की बैटरी आती है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है .

कीमत

Poco M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत ₹9999 रखी गई है वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12999 खरीदा जा सकता है. देश में स्मार्टफोन की बिक्री 9 अगस्त से शुरू हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Monsoon Fashion Tips: बारिश के मौसम में ग्लैमरस और खूबसूरत दिखना चाहती है,तो फोलो करें ये मानसून फैशन टिप्स

Monsoon Fashion Tips: कभी-कभी हम तैयार होकर निकलते हैं और अचानक बारिश हो जाती है. इसलिए आपको बाहर जाते समय बारिश के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए. ताकि आपको कहीं भी शर्मिंदगी महसूस न हो.खासकर कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों को कुछ खास तरह के कपड़ों और जूतों से दूर रहना चाहिए. इस दौरान कुछ फैशन आइटम्स को खास देखभाल की जरूरत होती है.तो चाहिए जानिए है इस दौरान कौन से फैशन टिप्स को फालो करना चाहिए-

बारिश के मौसम में ग्लैमरस और खूबसूरत के लिए फालो करें ये फैशन टिप्स (Monsoon Fashion Tips)

सफेद कपड़ों से रहें दूर

व्हाइट कलर कूल लुक देता है. लेकिन बरसात के दिनों में इससे बचना ही बेहतर है.क्योंकि अगर गलती से सफेद कपड़ों पर कीचड़ लग जाए तो उस पर दाग नहीं लगता और वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता.

ये भी पढ़ें:Dress For Office:बार बार ना पहनें एक ही कपड़े,ऑफिस जाने के लिए फॉलो करें ये ड्रेसिंग सेंस

चमड़े के जूतों से बचें

मानसून के दौरान जूते-चप्पलों का सबसे ज्यादा ख्याल रखें. चमड़े या पानी सोखने वाले जूते पहनने से बचें. इसके अलावा, धारियों वाले सैंडल भी अक्सर पानी में भीगने के बाद टूट जाते हैं. इसलिए इस मौसम में वॉटरप्रूफ सैंडल पहनें जो आपके पैरों को खुला रखें. जिससे आपको अचानक कहीं भी परेशानी नहीं होगी और आपके पैर ठीक रहेंगे.

हल्के कपड़ों से बचें

शिफॉन, जॉर्जेट जैसे पतले और बिल्कुल पीले कपड़े न पहनें. क्योंकि अगर ये कपड़े थोड़ी सी बारिश में भीग जाएं तो तुरंत खराब हो जाते हैं और इनका रंग भी खराब हो जाता है. इसलिए यदि आप शर्मिंदा नहीं होना चाहते हैं, तो मानसून के दौरान हल्के, पतले कपड़े वाले कपड़ों से दूर रहें.

डेनिम कलेक्शन से बचें

हर किसी के वॉर्डरोब में डेनिम कलेक्शन होता है.लेकिन बारिश के मौसम में डेनिम कपड़े पहनने से बचें.इससे आपको न सिर्फ असहजता महसूस होगी बल्कि बहुत गर्मी भी लगेगी. बारिश में भीगने के बाद डेनिम के कपड़े जल्दी नहीं सूखते. इससे फंगल संक्रमण हो सकता है.

रेशमी कपड़े से दूर रहें

रेशम का कपड़ा नाजुक होता है. लेकिन बरसात के मौसम में रेशमी कपड़े पहनने से दूर रहें. रेशमी कपड़ा नमी सोख लेता है. इसलिए बरसात के दिनों में रेशमी कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Elon Musk vs Mark Zuckerberg के बीच इस दिन होगी फाइट, यहां से देख पाएंगे लाइव

0

Elon Musk vs Mark Zuckerberg इस फाइट की लंबे समय से चर्चा चल रही है दोनों ही अपने-अपने गेम के धुरंधर हैं भले ही मस्क पैसे के मामले में मार्क जुकरबर्ग से आगे हो सकते हैं लेकिन इनका रुतबा भी कम नहीं है. आपको याद होगा कुछ दिनों पहले दोनों दिग्गजों ने केज फाइट का ऐलान किया था. हालांकि उस समय लगा कि ये सब सस्ते बस्ते निपट जाएगा लेकिन एक बार फिर से मस्क ने कहा कि ये फाइट टली नहीं है बल्कि इस फाइट के लिए हम दोनों ट्रैनिंग कर रहे हैं साथ ही मस्क ने वह तरीका भी बताया है जहां इस फाइट को लाइव देख पाएंगे.

यहां देख पाएंगे लाइव

एलन मस्क और मार्क जुकबर्ग के बीच होने वाली इस केज फाइट को दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव देख पाएंगे. इतना ही नहीं मस्क ने ये भी बताया है कि इस फाइट से जो भी पैसा इकट्ठा होगा, उसको चैरिटी में दान कर दिया जाएगा. बता दें मस्क के पोस्ट को देखकर तो ये लड़ाई सिर्फ एकतरफा लग रही है क्योंकि पहले भले ही एक्टिव नजर आ रहे थे लेकिन इस पर मार्क जुकरबर्ग की तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. जो भी ये लड़ाई दिलचस्प मोड तभी लेगी जब इसमें जुकरबर्ग की भी एंट्री हो जाएगी. खबर लिखे जाने तक तो कोई प्रतिक्रिया आई नहीं है हालांकि इसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Redmi 12 Series: इस फोन को सस्ती कीमत में खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, बिक्री में लॉन्च के दिन ही बन गया तगड़ा रिकॉर्ड

जुकरबर्ग ने स्वीकार किया चैलेंज

बता दें कुछ दिनों पहले मस्क के खिलाफ होने वाली केज फाइट के लिए जो चुनौती दी गई थी उसको जुकुबर्ग ने थ्रेड्स पर रिप्लाई के जरिये स्वीकार किया था जिसके बाद ये फाइट और भी रोचक मोड में आ गई है. आपको जानकर अचरज हो सकता है मार्क जुकरबर्ग Jiui Jitsu फाइटर हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर के मालिक ने दावा ठोका है कि वो भी एक समय अफ्रीका में हार्ड कोर रियल स्ट्रीट फाइट किया करते थे. गौरतलब है मस्क का जन्म वहीं हुआ और यहां इन्होंने लंबा समय बिताया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जानें JioBook 2023 की वो 5 बातें,जिन्हें खरीदने से पहले आपको जरूर जानना चाहिए,पढ़ें

0

JioBook 2023: हाल ही में Jio ने बेहतरीन फीचर्स से लैस सस्ता लैपटॉप JioBook लॉन्च किया था . रिलायंस जियो ने इस लैपटॉप को आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ कम कीमत में पेश किया है.लैपटॉप को अमेजन से खरीदा जा सकता है. आइए आपको इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन के साथ उन 5 खूबियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आपको खरीदने से पहले जानना जरूरी है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

JioBook 2023
JioBook

ये हैं लैपटॉप की टॉप 5 खास बातें

1- JioBook के 11-इंच HD+ डिस्प्ले आती है और ये वजन में भी काफी हल्का है.

2-JioBook लैपटॉप की बैटरी को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक चलेगी.

3- लैपटॉप से 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है.

4- लैपटॉप एंड्राइड 11 पर संचालित होता है. इसमें JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम आता है.

5- रिलायंस ने इस लैपटॉप के लिए Digiboxx से जो पार्टनरशिप की है उसके कारण 1 साल के लिए 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

बैटरी

JioBook में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी की मिलती है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैसे विकल्प दिए गए हैं.

अन्य फीचर्स

लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है.लैपटॉप के अंदर जियो मीट, वीडियो कॉलिंग ऐप, जिओ सिक्योरिटी, म्यूजिक के लिए जिओ म्यूजिक ऐप जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसका वजन 990 ग्राम है.

कीमत

JioBook की कीमत की बात करें तो इसे 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. अमेज़न से लैपटॉप को खरीदते वक्त एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग अगर ग्राहक करता है तो उसे 1250 रुपए की छूट मिल जाएगी.लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल और Amazon से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire में कौन है ज्यादा दमदार, जानें यहां

0

Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire : क्या आप भी किसी ऐसे गाड़ी की तलाश में है जो बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करती हो? साथ ही इनमें धांसू रेंज और पावरफुल इंजन मिलता हो.. अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में ऐसे दो कारों के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में पेश किया गया है. जी हां दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire है. ऐसे में चलिए इन कारों की डिटेल जानते हैं…

Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire
Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire

Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire : इंजन

बात करें इन दोनों कारों में मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Volvo XC90 में 1969 cc का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, इसके इंजन को 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जबकि, Toyota Vellfire में 2.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 250बीएचपी का पावर देती है. Volvo XC90 सड़क पर 17.2 kmpl की माइलेज देती है जबकि, Toyota Vellfire 19.28 kmpl की माइलेज ऑफर करती है.

ये भी पढ़ें : Electric Cars : आज ही अपने घर लें जाएं ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire : खासियत

बात करें इसकी खासियतों के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की दोनों कार कई खूबियों से है. Toyota Vellfire कार में 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 15 जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही इसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस भी मौजूद है. वहीं सेफ्टी के लिए हिल-असिस्ट कंट्रोल और ADAS दिया गया है. जबकि, Volvo XC90 में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें सिटी ब्रेकिंग सिस्टम और रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल मिलता है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Toyota Vellfire की एक्स शोरूम कीमत 98.50 लाख रुपये रखी गई है जबकि Volvo XC90 की एक्स शोरूम की कीमत 11,990,000 रुपए रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jhumkas Design : झुमकों के ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन कर देंगे आपको मदहोश, देखें न्यू कलेक्शन

Jhumkas Design : इन दिनों मार्केट में झुमकों का क्रेज काफी बढ़ गया है. हर कोई बड़े बड़े झुमका पहनना पसंद करता है. खासकर लड़कियां इसे लहंगा, सूट या साड़ी हर आउटफिट के साथ पहनना पसंद करती हैं क्योंकि यह आपके लुक में चार चांद लगाता है. इतना ही नहीं आपने गौर की होगा कि ज्यादातर बॉलीवुड दिवाज भी अपनी ट्रैडीशनल ड्रैसेज के साथ झुमके कैरी करती हैं.

Jhumkas Design
Jhumkas Design

आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन्स के 1, 2 या 3 लेयर झुमके मिलते हैं, जिन्हें आप डिफरैंट पैटर्न, वर्क व कलर के हिसाब से चूज कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी झुमका खरीदना चाह रही हैं लेकिन डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज्ड है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में झुमके के कुछ लेटेस्ट डिजाइन को दिखायेंगे जहां से आइडिया लेकर आप इसे खरीद सकती हैं.

ये भी पढ़ें : Jalebi Recipe : फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बनाकर खिलाएं कुरकुरी जलेबी, फटाफट बनाएं ऐसे

Jhumkas Design : कलरफुल झुमका

Jhumkas Design
Jhumkas Design

आजकल लोग अपने ड्रेस के अकॉर्डिंग इयरिंग्स पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में आपका ड्रेस जिस रंग का हो उस कलर का ही आप झुमके ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगाए का काम करेगी.

गोल्डन और व्हाइट झुमके

Jhumkas Design
Jhumkas Design

अगर आपको कलरफुल झुमके पहनना पसंद नहीं है तो आप गोल्डन और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाला झुमका पहन सकती है. खासकर अगर आपका आउटफिट ट्रेडिशनल है तो आप इसे पहन सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Imarati Recipe: सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं हलवाई जैसी इमरती, हर कोई करेगा तारीफ

Imarati Recipe:सुबह का नास्ता हो या शाम का जलेबी का स्वाद तो हर कोई कभी न कभी लिया ही होगा. करारी रस से भारी मीठी जलेबी को खाकर मन मस्त हो जाता हैं. लेकिन इसे घर बनाने में बनाने पर अधिक मेहनत करना पढ़ता हैं.पर अगर आपको जलेबी वाला स्वाद किसी और डिश में मिल जाए और वों डिश बनाने में भी आसान हो तो क्या ही कहना! जी हां हम बात कर रहे इमरती की जो जलेबी से भी टेस्टी होती हैं और घर पर आसानी से तैयार भी किया जा सकता हैं.दरअसल इमरती दाल से बनती हैं.इसे बोतल या पैकेट में भर कर भी बनाया जा सकता हैं.सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ठंडा या गर्म कैसे भी सर्व किया जा सकता हैं. तो आइये जानये है इमरती बनाने की आसान रेसिपी के बारे में.

इमरती बनाने के लिए सामग्री

•पूरी रात पानी में भीगी हुयी 2 कप उड़द की दाल
•1 1/2 कप पानी
•3 कप चीनी
•1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
•फ्राई करने के लिए 500ग्राम घी
•केसर कलर

ये भी पढ़ें:Choco Chips Cookies Recipe: घर पर बहुत कम समय में बच्चों के लिए झटपट बनाएं चॉकलेट चिप कुकी, पढ़ें रेसिपी

इमरती बनाने की विधि (Imarati Recipe)

स्टेप 1: सबसे पहले पूरी रात भीगी हुयी दाल को अच्छे से धो लें.

स्टेप 2. दाल धोने के बाद इसे अच्छी तरह से पीस लें और इसमें रंग मिला दें.

स्टेप 3.गर्मियों के मौसम में दाल को 3-4 घंटे तक रखे रहने दें.
स्टेप 4. अब गैस जला लें और पानी में चीनी डाल कर घुलने दें आंच धीमी रखें और इसे लगातार चलाते रहें ज़ब तक चीनी घुल न जाए.

स्टेप 5. चासनी जब तार जैसे बनने लगे तब चासनी तैयार हो जाएगी.उसे एक ऊँगली पर रख के दूसरी ऊँगली से चिपका कर चेक कर लें.

स्टेप 6. चसानी बनने के बाद इसमें इलाइची पाउडर डाल दें अब इमरती बनाना शुरू करें.

स्टेप 7. इमरती बनाने के लिए पहले से तैयार दाल वाली घोल को एक छेद वाले में डालें. घी गर्म करके इमरती बनाना शुरू करें.

स्टेप 8. इमरती को घी में धीमी आंच में सिकने दें फिर इसे पहले से तैयार चासनी में डूबा दें. 3-4 मिनट बाद इसे चासनी से निकाल कर सर्व करें. करारी मीठी इमरती तैयार हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: इस वजह से बिगड़ सकता है टीम इंडिया का खेल, क्रिकेट फैंस कर रहे हैं हाथ जोड़कर प्रार्थना

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज गुयाना में दूसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में दोनो ही टीमों ने कमर कस ली है. जहां एक ओर वेस्ट इंडीज़ यह मैच जीत सीरीज में अपनी बढ़त बनाना चाहेगी तो वही भारत इस मुकाबले को जीत सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कराएगी. वनडे और टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले टी 20 मुकाबले मे भारत की शर्मनाक हार हुई है. वही आपको बता दे इस मुकाबले से पहले मौसम एक बड़ी रुकावट बन सकता है.

मौसम बनेगा रुकावट

वही आपको बता दें भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच इस मुकाबले में बारिश एक बड़ी रुकावट बन सकता है. गुयाना में इस वक्त मौसम बिगड़ा हुआ है. अब इस बात का डर है के कही मैच के बीच बारिश दखल न डाल दे. हालाकि एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने के आसार बहुत कम हैं. लेकिन अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए यह अच्छी खबर नही होगी.

यह भी पढ़े:- टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं ये दो खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बाद भी खूब मिल रहे हैं मौके

वापसी के लिए मशहूर है टीम इंडिया

वही आपको बता दे वेस्ट इंडीज़ के पास कई पावर हिटर हैं और साथ ही पहला मैच जीत कर वेस्ट इंडीज़ का हौसला काफी बुलंद है. वही भारत के जादूगर स्पिनर वेस्ट इंडीज़ के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते है. कुलदीप यादव युजेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज वेस्ट इंडीज़ को अपने जाल में फंसा सकते है. वही टीम इंडिया शुरू से ही कमबैक के लिए काफी मशहूर है. अगर ताज़ा उदाहरण को देखे तो वनडे में दूसरे हार के बाद टीम ने भयंकर वापसी की थी. अब यही उम्मीद टीम इंडिया से एक बार और की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है के टीम इस मुकाबले में अच्छी वापसी करेगी.

बिना किसी बदलाव के उतरेगी टीमें

वही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है के दोनो ही टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरेंगी. वही वेस्ट इंडीज़ ने पहला मुकाबला जीता था तो अब यह उम्मीद काफी कम जताई जा रही है के टीम किसी तरह का बदलाव करेगी. वही भारत के टीम की बात करे तो वह भी किसी बदलाव के मूड में दिख नही रही है. भारत अपने युवा खिलाड़ियों को फिर से मौका देना चाहेगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jalebi Recipe : फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बनाकर खिलाएं कुरकुरी जलेबी, फटाफट बनाएं ऐसे

Jalebi Recipe : आज का दिन दोस्ती के नाम से जाना जाता है.देशभर में लोग फ्रिंडशिप डे अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो क्यों न उन्हें अपने हाथों से बना जलेबी खिलाया जाए. यकीन मानिए इस मिठाई की मिठास आपके रिश्ते की कड़वाहट को प्यार में बदल देगा. और आपकी दोस्ती यूं ही बरकरार रहेगी. तो चलिए फटाफट इसे बनाने की रेसिपी देखते हैं…

Jalebi Recipe
Jalebi Recipe

Jalebi Recipe : आवश्यक सामग्री

1 कप मैदा
2 चम्मच दही
1 छोटा चम्मच सूजी (रवा)
1 चुटकी केसर
½ छोटा चम्मच खाने का सोडा
1 कप चीनी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
तेल (तलने के लिए)
पानी
पिस्ता (सजाने के लिए

ये भी पढ़ें : Friendship Day : इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को ये सुपरहिट गाने भेजना न भूलें, सुनकर याद आ जायेंगे बीते पल

बनाने की विधि

  • घर पर कुरकुरी जिलेबी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, दही, सूजी और खाने का सोडा डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें.
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा बेटर बनाएं.
  • अब इस बेटर को 4-5 घंटे के लिए ढककर रख दें.
  • इसके बाद एक कढ़ाही में 1 कप चीनी और 3 कप पानी मिलाकर इसे मीडियम फ्लेम पर पकाएं. और इसे तब तक पकाएं जब तक यह चाशनी न बन जाएं.
  • जलेबी को सुंदर दिखाने के लिए आप इसमें एक चुटकी केसर डाल सकते हैं.
  • इधर अब दूसरी कढ़ाही में तेल गर्म करें.
  • जब तेल गर्म हो जाएं तो उसमें तैयार बेटर को पतले छेद वाली बोतल में डालकर जलेबी का आकार बनाते हुए कढ़ाही में डालें.
  • इसके बाद इसे सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.
  • इसके बादतली हुए जलेबी को लगभग 2-3 मिनट तक चाशनी में डूबाकर रखें.
  • आपकी स्वादिष्ट जलेबी बनकर तैयार है.
  • अब जलेबी को प्लेट में निकालें और पिस्ता से सजाकर इसका लुफ्त उठाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi 12 Series: इस फोन को सस्ती कीमत में खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, बिक्री में लॉन्च के दिन ही बन गया तगड़ा रिकॉर्ड

0

Redmi 12 Series: सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की चाहत हर किसी के दिल में रहती है और ये चाहत तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि कोई बढ़िया से फीचर्स वाला फोन हाथ न लग जाए, कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए बजट रेंज में फोन पेश करती रहती हैं और इन सस्ते फोन्स का क्रेज आप इस बात से लगा सकते हैं कि बिक्री के मामले में शाओमी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. लॉन्च के दिन ही कंपनी ने इसकी 30 लाख युनिट सेल की हैं जो वाकई एक बड़ा नंबर है. कंपनी अगली सेल का अनाउंस 8 अगस्त को करने वाली है लेकिन उससे पहले हम इस लेख में इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

बिक्री में बन गया रिकॉर्ड

Redmi 12 5G और Redmi 12 4G की बिक्री 4 अगस्त से Amazon India, Flipkart, Mi.com और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हुई थी और लॉन्च के कुछ ही घंटों में कंपनी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सेल के पहले ही दिन Redmi 12 सीरीज की 300,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, सीधे तौर पर इस फोन को जो रिस्पॉस मिला है वह कमाल का है. ब्रांड ने संभवतः Redmi 12 डुओ की बिक्री से 3 बिलियन रुपये (या 300 कोर) की कमाई की है. बता दें शाओमी ने Redmi 12 के 5G और 4G वेरिएंट की सटीक बिक्री संख्या की घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों फोन Amazon और Flipkart पर आउट ऑफ स्टॉक देखे जा रहे हैं. वहीं Xiaomi की वेबसाइट पर बैनर से पता चलता है कि कंपनी 8 अगस्त को वापस आएगी.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Redmi 12 4G और 5G में 50MP प्राइमरी और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है जबकि 4G वेरिएंट में अतिरिक्त 8MP लेंस मिलता है और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ग्लास बैक पैनल है. दोनों डिवाइस में FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच डिस्प्ले प्रदान की गई है. परफॉरमेंस के लिए Redmi 12 4G Helio G88 SoC द्वारा संचालित है जबकि 5G संस्करण स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिप से लैस है. दोनों डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- Amazon फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Realme Narzo N53 कीमत हुई बेहद कम,तुरंत देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

Redmi 12 4G की कीमत 4GB + 128GB और 6GB + 128GB विकल्पों के लिए 9,999 रुपये और 11,499 रुपये है. 5G वैरिएंट के समान कॉन्फिगरेशन की कीमत 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है. Redmi 12 5G को 8GB + 256GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है. इनकी उपलब्धता अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ही रहने वाली है लेकिन फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल