Home Blog Page 282

Big News: LPG सिलेंडर पर सरकार देगी अब ₹300 की सब्सिडी,गरीबों की होगी बल्ले बल्ले 

0

LPG Price: उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए फिर एक बार सरकार ने खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. अब तक उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार की तरफ से ₹200 की सब्सिडी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब ₹300 प्रति सिलेंडर कर दिया गया है.आइए इस जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

गरीब महिलाओं को होगा लाभ 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताते हुए कहा कि कैबिनेट की हुई मीटिंग में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए योजना उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹200 की जगह अब ₹300 की सब्सिडी देने वाला प्रस्ताव पास कर दिया है. सरकार के इस फैसले से कमजोर तबके की गरीब महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग  

9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को होगा फायदा

अब 14.02 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 603 रुपए रह जाएगी. अन्य राज्यों में भी उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को लगभग इतने ही रुपए चुकाने होंगे.सरकार के मुताबिक उज्ज्वला योजना लाभार्थियों की संख्या पूरे देश में 9.6 करोड़ है. केंद्र सरकार के इस फैसले से 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब लगभग ₹600 में सिलेंडर मिलेगा जबकि अन्य लोगों को ₹900 में सिलेंडर मिलेगा.

रक्षाबंधन पर घरेलू गैस सिलेंडर के घटाए गए थे रुपए 

 बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती की थी इसके बाद पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग ₹900 हो गई थी. लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हाल ही में ₹200 की वृद्धि की गई है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा बेस्ट, जानें यहां

0

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : घरेलू बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर का काफी डिमांड है.ग्राहक इसे कंफर्ट राइड और काम कीमत के कारण खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर 125 से होता है. ऐसे में यदि आप भी इन दोनों (Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125) को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं तो ये लेख आपके लिए हैं. आज हम आपको इन दोनों के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में बताएंगे.तो चलिए इन दोनों के बीच का अंतर समझते हैं.

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 95,846 रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.06 लाख रुपए है. ये स्कूटर 16 रंगों और 4 वैरिएंट में आता है. जबकि, टीवीएस जूपिटर 125 को कंपनी ने तीन वेरिएंट और चार रंगों में पेश किया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 99,723 रुपए हैं जबकि टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए 1,07,579 रुपए देने पड़ेंगे. इस स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर है.

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8.5बीएचपी की पावर और 10 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये 47 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, टीवीएस जूपिटर 125 में 124.8सीसी, 2 वाल्व, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.2बीएचपी की पावर और 10.5 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका मोटर CVT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट है. यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दूरी तय करता है. कंपनी ने इसमें Inteligo तकनीक का इस्तेमाल किया है जो पहले के मुकाबले 15% ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : 76kmpl की माइलेज के साथ धमाल मचा रही TVS की ये बाइक,लुक इतना खूबसूरत की देखते ही हो जायेगा प्यार

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जर, 33 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज, डिस्क ब्रेक SBT के साथ, सामने फ्यूल भरने की सुविधा और बड़ी सी सीट उपलब्ध कराई गई है. जबकि सुजुकी एक्सेस 125 में एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, एनालॉग, डिजिटल मीटर, सिंगल स्टार्ट स्टॉप स्विच, यूएसबी सॉकेट और ब्राउन कलर का सीट जैसे फीचर्स मौजूद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिमाग को रोबोट की तरह तेज बना देगा इन चीजों का सेवन,रोजाना डाइट में ऐसे करें शामिल

Brain Health: भूलने की बीमारी एक गंभीर समस्या है. कई बार हम किसी चीज को याद कर निकलते हैं लेकिन कुछ देर बाद ही उसे भूल जाते हैं. कई बार तो आंखों के सामने रखा सामान भी दिखाई नहीं देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भूलने की समस्या का समाधान आपके खान-पान से ही हो सकता है.

Brain
Brain Health

शरीर की कमजोरी भी हो सकता है कारण

यदि आप में भी भूलने की समस्या है तो शायद आप अंदर ही अंदर कमजोर हो चुके हैं. शरीर के कमजोर होने से दिमाग भी कमजोर होता है. यदि आप शरीर पर ध्यान नहीं देंगे तो आपके याददाश्त कमजोर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पेट की समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकेगा रोजाना एक चुकंदर का सेवन, इन बीमारियों का भी करेगा सफाया

इन चीजों का करें सेवन

अंडा: अंडा एक ऐसा पोषक तत्व है जिसमें सभी तरह के आवश्यक विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं इसलिए डॉक्टर अक्सर कमजोरी के दौरान अंडा के सेवन की सलाह देते हैं.

दही: हाई प्रोटीन और फैट्स से भरपूर दही आपके दिमाग के लिए फायदेमंद हो सकता है. रोजाना दही के सेवन से शरीर मजबूत और तंदुरुस्त हो सकता है.

हरे और पत्तेदार सब्जियां: दिमाग की समस्या से परेशान लोगों को हरी और पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए. हरी और पत्तेदार सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.

पीनट्स: पीनट सयानी बादाम का प्रयोग भी याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए किया जा सकता है.

संतरे: संतरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व और विटामिन बी 12 के गुण शरीर में याददाश्त की समस्या को मजबूत करने में मदद करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games में भारतीय हॉकी टीम ने किया धमाल, इस टीम को हरा फाइनल में बनाई जगह

0

Asian Games में भारत ने 70 से ज़्यादा मेडल जीत इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की टीम ने एशियन गेम्स में इतने मेडल्स अपने नाम किए हों. वहीं इसी क्रम में आज भारत की हॉकी टीम ने भी एक मेडल अपने नाम रिजर्व कर लिया. दरअसल भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हरा फाइनल में फ्रवेश कर लिया है. भारत ने गोल दाग गोल्ड के उम्मीदों को बरकरार रखा.

शुरुआत में भारत ने किया धमाल

इस मुकाबले का पहला गोल मैच के शुरुआती 5वें मिनट पर ही आया. दरअसल भारतीय टीम ने जब पहली बार गोल मरने का प्रयास किया तब दक्षिण कोरिया के गोल कीपर ने बेहद आसानी से रोक लिया लेकिन फिर बॉल सीधा हार्दिक सिंह के पास आया, जिसके बाद हार्दिक सिंह ने कोई मौका नहीं छोड़ा और सीधा गोल दाग दिया. टीम इंडिया ने बिना समय गवाए दूसरा गोल 11वें मिनट में दाग दिया. 11वें मिनट में बॉल जैसे ही मनदीप सिंह के पास आया मनदीप ने बिना समय गवाए गोल दाग दिया. वही इसके बाद भारत ने लगातार तीसरा गोल दाग दिया. भारत ने 15वें मिनट में किया. भारत के लिए तीसरा गोल ललित उपाध्याय ने किया.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: रोहित शर्मा हैं विश्वकप के बादशाह, विराट काफी पीछे, देखें आंकड़े

ऐसे मिला दक्षिण कोरिया को पहला गोल

Asian Games , India vs South Korea
Asian Games India vs South Korea

इसके बाद 17वें मिनट में जब खेल पहुंचा तब भारत को पहला झटका लगा और दक्षिण कोरिया ने गोल कर अपना खाता खोला. दक्षिण कोरिया के जूंग मानजाई ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए गोल दागा. 20वें मिनट पर दक्षिण कोरिया ने फिर से एक गोल दाग मैच में वापसी करने की कोशिश की. उसके बाद 24वें मिनट पर भारत के अमित रोहिदास ने भारत के लिए चौथा गोल दागा और टीम को राहत दिलाई. वहीं उसके बाद 42वें मिनट पर दक्षिण कोरिया के जुंग माजी ने गोल दाग अपने टीम में आस भरी. लेकिन मुकाबले के अंतिम मिनट यानी 54वें मिनट पर भारत के अभिषेक ने गोल दाग मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. इसी जीत के साथ भारत एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

76kmpl की माइलेज के साथ धमाल मचा रही TVS की ये बाइक,लुक इतना खूबसूरत की देखते ही हो जायेगा प्यार

0

TVS Star Sport : इंडियन मार्केट में हमेशा से अधिक माइलेज देने वाली बाइकों की डिमांड ज्यादा रही है. इस लिस्ट के पहले स्प्लेंडर, प्लैटिना का नाम सबसे ऊपर रहता था, लेकिन मौजूदा समय में बाजार में कई ऐसे बाईकों ने एंट्री कर लिया है जो माइलेज के मामले में प्लैटिना और स्प्लेंडर जैसी बाइक को जोरदार टक्कर दे रही है. ये बाइक सिर्फ माइलेज में ही नहीं बल्कि फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी इनसे कही गुना आगे निकल गई है.

ऐसे में यदि आप भी कम कीमत में बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिसकी न सिर्फ कीमत कम है बल्कि ये माइलेज के मामले में भी मौजूदा कई बाइक से आगे हैं. तो चलिए बिना देर किए इस स्कूल बाइक के बारे में जानते हैं.

TVS Star Sport : कीमत

दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स (TVS Star Sport) है. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. बता दें, कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में बेच रही है. इसके बेस वेरिएंट (ES) की कीमत 59,431 रुपए हैं जबकि इसके ELS वेरिएंट की कीमत 70,773 रुपए पर हैं.

ये भी पढे़ : महज ₹5,134 देकर घर ले जाएं Yamaha का ये शानदार स्कूटर, नौजवान-बूढ़े सभी के लिए है बेस्ट

माइलेज में देती है स्पलेंडर को धोबी पछाड़

कंपनी ने इसमें 110 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 6.53बीएचपी की पावर और 8.7 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है और ये अपडेटेड BS6- फेज- 2 नॉर्म्स का पालन करती है. बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 76 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करती है. वहीं, हीरो स्पलेंडर 60केएमपीएल माइलेज देती है.

इन खूबियों से है लैस

टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज लो फ्यूल इंडिकेटर, डीआरएल, हाइलोजन बल्ब, पास लाइट आदि की सुविधा दी गई है. वही बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम, अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल फ्यूल गेज आदि नहीं है. हालांकि इसमें ईटीएफआई (EtFi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 15% एक्स्ट्रा माइलेज देने में मदद करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

किसने किया है WhatsApp पर आपको ब्लॉक, चुटकियों में बता देगी ये ट्रिक, देखें

0

आज व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां से हर रोज करोड़ों लोग एक दूसरे से मैसेज वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते हैं. व्हाट्सएप लोगों के लिए उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. सुबह बिस्तर से उठने के बाद पहला काम मोबाइल फोन उठा कर व्हाट्सएप मैसेज चेक करना होता है. कोई भी व्यक्ति सुबह उठना है तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को हाथ में लेकर मैसेज को जरूर पड़ता है.

दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp) में कंपनी समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर रोलआउट करती है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने पेमेंट करने को लेकर फीचर आया था तो अब इसी बीच व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट करने को लेकर एक नया फीचर रोललाउड किया है. लेकिन आज भी व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. ऐसा ही एक फीचर एक दूसरे को ब्लॉक करने को लेकर है. हालांकि, ब्लॉक वाले फीचर के बारे में लोगों को पता है. लेकिन कुछ खास बातें हैं इसके बारे में लोगों को पता नहीं है. आइए आज हम इसी बात को जानते है.

दूरी बनाने के लिए करते है ब्लॉक

कई बार लोग एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए एक दूसरे के नंबर को ब्लॉक कर देते हैं. इस बात को तो सभी जानते हैं कि नंबर ब्लॉक होने के बाद एक दूसरे का स्टेटस और कोई मैसेज नहीं दिखता है. यानी व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने के बाद किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन और ना ही मैसेज एक दूसरे तक पहुंचता है.

ये भी पढ़ें : बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

ब्लॉक वाले पर्सन का नहीं दिखेगा कोई अपडेट

• जिस कांटेक्ट नंबर को अपने ब्लॉक किया है. उसका लास्ट सीन भी आपको नहीं दिखेगा.

• ब्लॉक के बाद आप उसे व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं देख सकते हैं.

• जिस कांटेक्ट को आपने ब्लॉक किया है उसका प्रोफाइल फोटो तक आप नहीं देख सकते हैं.

• लेकिन अब ब्लॉक होने वाले व्यक्ति का मैसेज पर सिंगल टीक का ऑप्शन आता है.

• सबसे जरूरी बात अगर आपको किसी व्यक्ति ने ब्लॉक करके रखा है तो आप उसके कांटेक्ट पर किसी तरह का कोई कॉल नहीं कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को कंपनी कर दे रिजेक्ट तो पैसा लेने के लिए कहां करें शिकायत,जानें 

0

Health Insurance: कोरोना कल के बाद में हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में बहुत तेजी के साथ उछाल आया है लेकिन उसके साथ ही कुछ शिकायतें भी बड़ी संख्या में आनी शुरू हुई हैं और वह शिकायतें हैं कि हेल्थ कंपनियों द्वारा लोगों के हेल्थ इंश्योरेंस को रिजेक्ट किया जाता है .अगर आपके साथ हुई कभी ऐसा हो कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आपका हेल्थ  क्लेम रिजेक्ट कर दे तो आपको क्या करना चाहिए जिससे कि आप उसे क्लेम को ले सकें इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आज आपको बताने वाले हैं.

लिखित में लें रिजेक्ट करने का कारण

सबसे पहले जिस कंपनी ने आपका क्लेम रिजेक्ट किया है उसे लिखित में सभी चीजों को ले लेना ले लेना है और उसके बाद ऑडियो वीडियो सबूत भी अगर आपके पास हो तो वह और अच्छा है. इसके लिए आपको पहले से ही सतर्क रहना होगा क्योंकि क्लेम को बाद में ही रिजेक्ट किया जाता है और उसे समय तक बहुत सारी चीज चीजों और दस्तावेजों का ध्यान व्यक्ति नहीं रख पाता है..

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग  

कंपनी के उच्च अधिकारियों से करें शिकायत

अगर आपका हेल्थ क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाए या जितने पैसे आपके इलाज में खर्च हुए हैं उसका भुगतान न किया जाए तो आपको अपने इंश्योरेंस कंपनी के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करनी चाहिए हो अगर वहां से आपको कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिलता और आपकी समस्या का समाधान नहीं होता तो इसके लिए आपको दूसरे लेवल पर जाना होगा

IRDAI में शिकायत कराएं दर्ज

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी जब आपकी समस्या का समाधान ना करें तो आप भारतीय जीवन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में इसकी शिकायत दर्ज कराएं और वहां पर विस्तार से सारी जानकारी उन्हें दें. इस स्तर पर आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा . शिकायत दर्ज करने के लिए IRDAI के टोल फ्री नंबर 1842 54 732 और 15 52 55 पर संपर्क करें इसके साथ ही आप ऑफिशियल जीमेल आईडी complaints@ irdai.gov.in पर ईमेल भेज कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

कोर्ट जाएं

अगर आपकी समस्या का समाधान आईआरडीएआई में नहीं होता तो अंत में आपके पास कोर्ट जाने का रास्ता बचता है जब आप कोर्ट जाएं तो आपकी पॉलिसी सक्रिय हो ऐसा ध्यान रखें और आपके पास आपके क्लेम और पॉलिसी से जुड़े छोटे-बड़े सारे दस्तावेज होने चाहिए जो कि वहां पर सबूत का काम करें.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पेट की समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकेगा रोजाना एक चुकंदर का सेवन, इन बीमारियों का भी करेगा सफाया

Beetroot For Health: भोजन के दौरान सलाद के रूप में चुकंदर का सेवन सर्वोत्तम माना गया है. ये ऐसा आहार है जो एक साथ कई बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है. रोजाना चुकंदर के सेवन से शरीर में खून की कमी को भी पूरा किया जा सकता है. बाजार में चुकंदर बहुत ही सस्ते दामों में आसानी से मिल भी जाता है.

लीवर को करता है साफ

रोजाना चुकंदर (Beetroot) के एक ग्लास जूस के सेवन से कई तरह के बीमारियों का एक साथ समाधान हो जाता है. पेट की समस्या से परेशान है तो भी आप रोजाना एक ग्लास चुकंदर के जूस का सेवन कर सकते हैं तो लीवर साफ हो जाएगा और पाचन क्रिया भी मजबूत हो जाएगी.

इन बीमारियों का करेगा सफाया

हार्ट: चुकंदर (Beetroot) का रोजाना सेवन हार्ट के मरीजों के लिए सबसे लाभकारी होता है. इसके सेवन से शरीर में रक्त का संचार सामान्य गति से होता रहता है. गंभीर हार्ट से ग्रसित व्यक्ति भी चुकंदर के सेवन से स्वस्थ रहता है.

ब्लड प्रेशर: चुकंदर (Beetroot) ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी लाभकारी बताया गया. यह हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है. इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करता है.

ये भी पढ़े: बारिश के दिनों में खानपान से ना करें खिलवाड़,वरना भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम,जानें

शूगर: शुगर के मरीजों के लिए भी चुकंदर सेहतमंद माना जाता है. लो ब्लड प्रेशर के दौरान डॉक्टर अक्सर चुकंदर जूस के सेवन का सलाह देते हैं. हाई शुगर के दौरान चुकंदर के सेवन से बचना चाहिए.

कमजोरी: चुकंदर शरीर में खून की कमी को भी पूरा करता है यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से लगातार कमजोर हो रहा है तो उसे चुकंदर के जूस का सेवन करना चाहिए.

डाइट में ऐसे कर सकते हैं शामिल

सलाद : चुकंदर को डाइट में शामिल करने के लिए सलाद के साथ भी उपयोग किया जा सकता है.

हलवा: स्वाद परिवर्तन के लिए चुकंदर को हलवा के रूप में भी सेवन किया जा सकता है.

जूस: चुकंदर का जूस सबसे लाभकारी होता है. इसके लिए चुकंदर को गर्म पानी में उबालकर उसके रस को अच्छे से नहीं छोड़ा जा सकता है.

चावल: चुकंदर को चावल बनाने से पहले चावल के पानी में डालकर उबला जा सकता है इससे चुकंदर चावल में मिल जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: मुकाबलों से पहले एक मंच पर दिखें सभी कप्तान, कुछ इस तरह मनाया गया Captains’ Day

0

ICC World Cup: भारत में क्रिकेट को महज एक गेम नही बल्के बनाओ के साथ जोड़ा जाता है. खास कर तब जब क्रिकेट का सांसे बड़ा मुकाबला भारत की ज़मीन पर हो रहा हो. दरअसल कल यानी 5 अक्टूबर से भारत में विश्वकप का आयोजन हो रहा है. भारत करीब 12 सालों बात विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले भारत ने साल 2011 में भारत ने विश्वकप की मेज़बानी की थी और जीत हासिल किया था. वही कल विश्वकप के मुकाबलों से पहले आज का दिन ICC ने कप्तान दिवस (Captains’ Day) के रूप में मनाया.

एक मंच पर आएं सभी कप्तान

इस कप्तान दिवस (Captains’ Day) को लेकर सभी 10 देशों के कप्तान गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पक्सितान के बाबर आज़म बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन समेत अन्य कप्तान मौजूद रहे. ऑडिटोरियम के अंदर सभी कप्तान का स्टेज पर स्वागत किया गया. इस कप्तान दिवस को होस्ट कर रहे थे भारत के पूर्व कोच और मशहूर कॉमेंटेटर रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मोर्गन. दोनो ने ही सभी कप्तानों से कई सवाल किए. विश्वकप से पहले सभी कप्तानों का एक मंच पर आना इस टूर्नामेंट को बेहद खास बनाता है.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत की निगाह कप पर

ICC World Cup , Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें कल यानी 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वही भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में खेलेगा. करीब एक दशक बाद भारत में विश्वकप का आयोजन हो रहा है. ऐसे में भारत एशिया कप के खिताब की तरह इस खिताब पर भी अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

0

Techno Phantom V flip: आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले स्मार्टफोन मौजूद है. कुछ लोग स्मार्टफोन को उसके डिजाइन को देखकर तो कुछ लोग उसके कीमत के अलावा उसके रैम और स्टोरेज के साथ-साथ बैटरी बैकअप को देखकर खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अब कंपनियां भी अपने लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए फोल्डिंग वाले फोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है. ऐसे इन स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Techno Phantom V Flip
Techno Phantom V flip

अगर आप भी एक फोल्डेबल क्लिप वाले स्मार्टफोन (flip Smartphone) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप बेहद कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं. दरअसल, हम जी स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो Techno का Techno Phantom V flip स्मार्टफोन है. जिसकी बिक्री 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आइए जानते है कैसे और कितने में खरीद सकते है.

यहां से करें बुक

अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. यहां पर ये फोन दो कलर ऑप्शन आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर में मौजूद है. जो देखने में काफी खूबसूरत है और ये लोगों को अपनी ओर काफी तेजी से आकर्षित करता है.

इतनी है कीमत

मार्केट में लॉन्च के दौरान इस फोन की कीमत 49,999 रूपये था. लेकिन अभी ऑनलाइन कमर्शियल वेबसाइट अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 30 से 35% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

बेहद खास है फीचर्स

• इस स्मार्टफोन में डुएल डिस्पले और 6.9 इंच स्क्रीन से लैस है.

• जो FHD+रिजॉल्यूशन वाले LTPO Amoled पैनल के साथ आता है.

• इसके अलावा दूसरा स्क्रीन 1.32 इंच का है. इसे भी Amoled पैनल के साथ जोड़ा गया है.

• इसे कंपनी ने मीडिया टेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस किया है.

• इसमें 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें: flipkart का भरपूर उठाएं फायदा, आधे से भी कम दाम में मिल रहे Samsung के ये फोन, यहां से करें बुक

कैमरा और बैटरी भी धांसू

• 64 मेगापिक्सल का में लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है.

• फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.

• इसमें 4000mAh बैटरी और 45 वॉट का चार्जिंग स्पोर्ट दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल