TVS Star Sport : इंडियन मार्केट में हमेशा से अधिक माइलेज देने वाली बाइकों की डिमांड ज्यादा रही है. इस लिस्ट के पहले स्प्लेंडर, प्लैटिना का नाम सबसे ऊपर रहता था, लेकिन मौजूदा समय में बाजार में कई ऐसे बाईकों ने एंट्री कर लिया है जो माइलेज के मामले में प्लैटिना और स्प्लेंडर जैसी बाइक को जोरदार टक्कर दे रही है. ये बाइक सिर्फ माइलेज में ही नहीं बल्कि फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी इनसे कही गुना आगे निकल गई है.
ऐसे में यदि आप भी कम कीमत में बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिसकी न सिर्फ कीमत कम है बल्कि ये माइलेज के मामले में भी मौजूदा कई बाइक से आगे हैं. तो चलिए बिना देर किए इस स्कूल बाइक के बारे में जानते हैं.
TVS Star Sport : कीमत
दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स (TVS Star Sport) है. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. बता दें, कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में बेच रही है. इसके बेस वेरिएंट (ES) की कीमत 59,431 रुपए हैं जबकि इसके ELS वेरिएंट की कीमत 70,773 रुपए पर हैं.
ये भी पढे़ : महज ₹5,134 देकर घर ले जाएं Yamaha का ये शानदार स्कूटर, नौजवान-बूढ़े सभी के लिए है बेस्ट
माइलेज में देती है स्पलेंडर को धोबी पछाड़
कंपनी ने इसमें 110 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 6.53बीएचपी की पावर और 8.7 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है और ये अपडेटेड BS6- फेज- 2 नॉर्म्स का पालन करती है. बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 76 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करती है. वहीं, हीरो स्पलेंडर 60केएमपीएल माइलेज देती है.
इन खूबियों से है लैस
टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज लो फ्यूल इंडिकेटर, डीआरएल, हाइलोजन बल्ब, पास लाइट आदि की सुविधा दी गई है. वही बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम, अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल फ्यूल गेज आदि नहीं है. हालांकि इसमें ईटीएफआई (EtFi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 15% एक्स्ट्रा माइलेज देने में मदद करती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें