Home Blog Page 281

Asian Games: गोल्ड मेडल जीतने पर PM Modi ने दी Neeraj Chopra को बधाई, गोल्डन बॉय की करी तारीफ

0

Asian Games: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर एक बार इतिहास रच दिया. नीरज ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. नीरज के साथ साथ जेना ने भी भारत के लिए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ऐसे में भारत की झोली में गोल्ड के साथ साथ सिल्वर मेडल भी आया. इसको लेकर पूरे भारत में खुशी की लहर है. नीरज को गोल्ड जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत की बधाई दी.

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा “जेवलिन थ्रो में लगातार दूसरा गोल्ड एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा के लिए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई. यह शानदार जीत उनके समर्पण और वर्षों के प्रशिक्षण का परिणाम है. वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें.’ उन्हें शुभकामनाएँ.” आपको बता दें नीरज ने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर दूर भाला फेक यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: रोहित शर्मा हैं विश्वकप के बादशाह, विराट काफी पीछे, देखें आंकड़े

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

वहीं इसके साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अनुराग ने ट्वीट कर लिखा “हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक में 88.88 मीटर के सीज़न के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अपने एशियन गेम्स खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उनका पदक एशियन गेम्स में 16 स्वर्ण पदक (2018 जकार्ता) के हमारे पिछले रिकॉर्ड को पार करने के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जिससे यह अब तक का हमारा सबसे सफल स्वर्ण पदक बन गया है.” आपको बता दें इस साल भारत ने एशियन गेम्स में अब तक का सबसे सर्वशेष्ठ प्रदर्शन किया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games में Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, स्वर्ण जीत देश का सीना किया चौड़ा

0

Asian Games में भारत ने मेडल्स की झड़ी लगा दी है. भारत ने आज 11वें दिन भी खूब मेडल्स जीतें. एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का अबतक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं. वहीं आज भारत को जैवलिन थ्रो में एक गोल्ड और एक रजत प्राप्त हुआ. दरअसल भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने फिर एक बार देश का नाम रौशन किया. नीरज ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत देश को फिर से गौरवान्वित किया.

नीरज ने रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा के इस गोल्ड मेडल के साथ भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल आया. ओलंपिक गोल्ड मेडल चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए हैं. एशियन गेम्स के इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था के नीरज जेना किशोर से पिछड़ रहें थे. लेकिन नीरज ने गेम में जबरदस्त वापसी की और अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. नीरज ने चौथी बार प्रयास में 88.88 मीटर तक भला फेंका. इसके साथ ही नीरज ने अपने नाम गोल्ड मेडल किया. वही अच्छी बात यह रही के भारत के ही हाथों में रजत पदक आया. भारत के जेना किशोर ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए सिल्वर पदक जीता.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

सिल्वर भी भारत की झोली में

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पहली बार में 82.38 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं इसके बाद नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 84.94 मीटर दूर भाला फेंका. गौरतलब हो के नीरज का एक प्रयास खराब तकनीक की वजह से अमान्य करार दिया गया. वहीं जेना ने अपने पहले प्रयास में 81.26 मीटर दूर भाला फेंका. उसके बाद दूसरे प्रयास में 79.76 मीटर दूर भाला मारा. ऐसे भारत की झोली में गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी आया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games में भारत को मिला एक और रजत पदक, हरमिलन बैंस ने रचा नया कीर्तिमान

0

Asian Games का आज 11वां दिन है और आज भी भारत की झोली में मेडल की बारिश हो रही है. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब एशियन गेम्स जैसे मुकाबलों में भारत ने 70 से ज्यादा पदक जीता हो. भारत ने इस बार हुए एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. भारत ने 800 मीटर की महिला रेस में राजद पदक जीत एक और मेडल अपने नाम कर लिया. भारत की हरमिलन ने यह कीर्तिमान रचा.

भारत के नाम एक और रजत

आपको बता दें हरमिलन ने स्वर्ण पदक जीत अपनी मां के सपनो को पूरा किया. हरमिलन की मां ने इस मुकाबले में मेडल जीता था. दौड़ के आखिरी वक्त में ऐसा लग रहा था के भारत की हरमिलन पदक की रेस से बाहर हो जायेंगी और उन्हे चौथे स्थान पर ही संतुष्टि करनी पड़ेगी. लेकिन उन्होंने बिलकुल ही अंतिम वक्त में चीन की जोड़ी चुन्यू वांग और ज़िन्यू राव को पीछे छोड़ रजत पदक पर अपना कब्ज़ा किया. भारत की हरमिलान ने 2:03.75 में यह रेस पूरा किया. जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रीलंका की थारुशी ने 12:03.20 सेकंड में यह रेस पूरा किया. दोनो के बीच महज 0.55 सेकंड का फासला रहा.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

दूसरी बार जीता पदक

Asian Games , Harmilan Bains
harmilan bains

आपको बता दें चुन्यु ने अपने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ रदर्शन करते हुए 2:03.90 सेकंड में रेस को पूरा करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. आपको बता दें यह हरमिलन का एशियन गेम्स में दूसरा पदक था. दरअसल पिछले सप्ताह हरमिपन ने 1500 मीटर की रेस में भी रजत पदक अपने नाम किया था. आपको बता दें भारत का इस साल एशिया गेम्स में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हमें क्या पागल कुत्ते ने काटा है,PM मोदी के सच पर KTR ने क्यों दिया ये जबाव ? जानें 

0

KTR: बीते कल यानी 3 अक्टूबर को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने उनसे कहा था कि वह एनडीए गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं उस पर प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने KCR को मना कर दिया था कि एनडीए गठबंधन में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता. अब इस पर राजनीति तेज हो गई है और KCR के बेटे KTR ने प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला बोला है लिए उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.

बीजेपी है झूठ की फैक्ट्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए के चंद्रशेखर राव के पुत्र केटी रामा राव ने कहा ” कि हमें क्या पागल कुत्ते ने काटा है जो हम एनडीए में शामिल हो जाएं. प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं और इसी के कारण बीजेपी को बिगेस्ट झूठी फैक्ट्री कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक

सहयोगी छोड़ रहे हैं साथ – KCR 

KTR ने आगे कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी धीरे-धीरे करके उनके साथ छोड़ रहे हैं. विपक्षियों  को डराने धमकाने के लिए सीबीआई ईडी और आईटी का इस्तेमाल आप कर रहे हैं आपके साथ केवल यही एजेंसियां हैं. उन्होंने कहा उन्होंने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री को उन नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में बताना चाहिए जो कि बाद में भाजपा में शामिल हो गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बोला था KCR पर जुबानी हमला

बता दें 3 अक्टूबर की रैली में प्रधानमंत्री ने KCR पर तगड़ा हमला बोला था और कहा था कि KCR ने उनसे जाकर कहा कि वह राजनीति में अपने पुत्र को सब कुछ सौंप  देना चाहते हैं इसलिए आप उसे आशीर्वाद दे दें इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगा और तेलंगाना में कोई राजा महाराजाओं का शासन नहीं है कि पिता के बाद पुत्र ही वहां का राजा बनेगा.

AAP सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार,पढ़ें पूरी खबर 

0

AAP MP Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से दिल्ली के शराब घोटाले के संबंध में 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आप संसद के यहां पर बुधवार को ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक

लॉकर में रखा जाएगा बंद

संजय सिंह को उनके घर पर ही गिरफ्तार किया गया है अभी जी के अधिकारी संजय सिंह को ED हेडक्वार्टर ले जाकर और वहां उन्हें लॉकर में रखा जाएगा और उसके बाद सुबह उनका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेशी की जाएगी.

ये आरोपी बन गए हैं सरकारी गवाह 

बता दें आबकारी घोटाले में मनी लोडिंग केस में वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलू  रेड्डी के बेटी राघव मुकुंद और दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए हैं इसके बाद वो एक के बाद एक खुलासे से कर रहे हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

एक साथ कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है पपीता, डाइट में ऐसे करें शामिल

Papaya For Health: पपीता एक ऐसा पोषक तत्व है. जिसका प्रयोग फल और सब्जी दोनों के रूप में किया जा सकता है. पपीता के छिलके को चेहरे पर लगाने से ग्लोइंग वापस आती है. पपीता में पाया जाने वाला पैपेन नामक तत्व प्रोटीन को पचाने में मदद करता है. पपीता में विटामिन A, Cऔर E पाया जाता है. सुबह खाली पेट पपीता के सेवन से पेट की गंभीर बीमारियों से राहत मिलती है.

कैसे तैयार करें पपीते का जूस

• पपीता का जूस तैयार करने के लिए उसके छिलके को उतार दें .

• तीन-चार टूकडों में काटकर बीज को अच्छे से निकाल दें.

• पपीता को पानी में अच्छे से उबाल लें.

• पाने से पपीता को निकालकर अच्छे से निचोड़ लें.

• निचोड़ने के बाद पपीता का जूस तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिमाग को रोबोट की तरह तेज बना देगा इन चीजों का सेवन,रोजाना डाइट में ऐसे करें शामिल

इन बीमारियों को देता है मात

पपीता में, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन B9, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम और मैग्नीशियम के गुण पाए जाते हैं जो एक साथ कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं. पपीता को हार्ट, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों में भी सेवन किया जा सकता है. पपीता का सेवन पेट की कई बीमारियों से राहत दिलाता है. पपीता के सेवन के बाद दूध के उपयोग से बचना चाहिए. डॉक्टर ज्वेंडिस से ग्रसित व्यक्ति को कच्चे पपीता के सेवन की सलाह देते हैं.

फल और सब्जी दोनों की जगह उपयोग

इसका सेवन पक्का और कच्चा दोनों समय किया जा सकता है. कच्चे पपीता का सेवन सलाद और सब्जी के रूप में किया जा सकता है. पक्के पपीता का सेवन फल के रूप में किया जाता है. पपीता के सेवन के दौरान सेंधा नमक का प्रयोग भी किया जा सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हाथ दर्द से मिलेगा छुटकारा, 27% डिस्काउंट में मिल रही Washing Machine, फटाफट कर लें बुक

0

Discount on Washing Machine: कपड़ा धोना लोगों के लिए एक बड़ा टास्क होता है और इसे पूरा करने से पहले लोगों का हाथ दर्द करने लगता है. अगर आप भी मेहनत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में बेहद कम कीमत में भारी डिस्काउंट के साथ वाशिंग मशीन को घर ले जा सकते हैं. इसमें एलजी और सैमसंग जैसे टॉप ब्रांड के वाशिंग मशीन बेहद कम कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते है कैसे और कितने में मिल रही है ?

Washing Machine
Washing Machine

Samsung 6.5 Kg 5 Washing Machine

अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Amazon Great India Festival Sale) में मिल रही है ये वाशिंग मशीन 6.5 किलोग्राम से लेकर 8.5 किलोग्राम की है. इस वाशिंग मशीन की खासियत है क्या काम बिजली खर्च में अधिक से अधिक कपड़े की सफाई करती हैं. कंपनी अपनी इस वाशिंग मशीन पर 34% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि, इसके साथ-साथ नो कास्ट की में पर भी इसे खरीदा जा सकता है.

LG 6.5 Kg 5 Washing Machine

अब जब टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ ही गया है तो ऐसे में वाशिंग मशीन भी नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आ रही हैं. जिसमें से एक डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन है किसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम की होती है. इस वाशिंग मशीन में म्यूजिक फिल्टर भी दिया गया है. इसकी कीमत 24,990 हजार रुपए है.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

Whirlpool 7 Kg 5 Washing Machine

यह कंपनी की पहली ऐसी टच पैनल फीचर वाली वाशिंग मशीन है. जिसकी वजन क्षमता 6.5 किलोग्राम है. हालांकि, कंपनी में इसे खासकर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया है जिनका परिवार छोटा है. इसे भी आप 34% डिस्काउंट ऑफर पर खरीद सकते है. इसकी कीमत 15,240 हजार रुपए है.

Godrej 6.5 Kg 5 Washing Machine

यह कंपनी की फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है. जिसे 7 किलोग्राम की वजन क्षमता के साथ तैयार किया गया है. कंपनी ने इसमें जीरो प्रेशर फील टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह वाशिंग मशीन उन लोगों के लिए है जिनके परिवार बड़ा है इसकी मदद सेवा आसानी से बोझो भर कपड़ा साफ कर सकते हैं. इसकी कीमत12,990 हजार रुपए है.

नोट:- इनकी कीमत को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. यह खबर तब की है जब Amazon पर ऑफर चल रहा था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

दिवाली से पहले ही Samsung का जोरदार धमाका, लॉन्च किया सस्ता Laptop और Earbuds, देखें कीमत

0

Samsung galaxy S23 FE: लंबे समय से ग्राहक जिसका इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने दीपावली से पहले ग्राहकों को उपहार देने के लिए अपना पिटारा खोला है. कंपनी के इस पिटारे से Samsung galaxy S23 FE और Samsung galaxy Tab S9 FE+ के अलावा Samsung galaxy Tab S9 FE लॉन्च हुआ है. जिस कंपनी ने 10.9 इंच और 12.4 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ लैस किया है. आइए इसके इनके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

अलग मॉडल की अलग कीमत

• Samsung galaxy Tab S9 FE जो 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आती है. उसका कीमत लगभग 46,000 रुपए के आसपास है.

• Samsung galaxy Tab S9 FE जो 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. उसका कीमत लगभग 60,000 रुपए के आसपास है.

• कंपनी ने अपने दोनों धांसू और कमल की टैबलेट को मिंट और सिल्वर कलर के साथ ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है.

• वहीं Samsung galaxy Tab S9 FE की कीमत 10 हजार रुपए के आस पास है.

ये भी पढ़ें: किसने किया है WhatsApp पर आपको ब्लॉक, चुटकियों में बता देगी ये ट्रिक, देखें

क्या खास है ?

• Samsung galaxy Tab S9 FE के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसे 10.2 इंच और 12.4 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ जोड़ा है.

• दोनों टैबलेट अलग-अलग वेरिएंट 8GB और 12GB रैम के साथ आते है.

• इन मॉडल की बैटरी बैकअप भी अलग-अलग दी गई है. जिसमें Samsung galaxy Tab S9 FE की बैटरी 8000mAh और 10000mAh से लैस है.

अगर कैमरा की बात की जाए तो बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए टैबलेट में आठ मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है. पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और चार्जिंग के साथ जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम यूएसबी टाइप के चार्ज पोर्ट दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: क्या मुकाबलों से पहले नहीं होगी Opening Ceremony, जानिए क्या है इस मामले में नया अपडेट

0

ICC World Cup: भारत में करीब एक दशक बाद विश्वकप का आयोजन हो रहा है. पीछले साल विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड के हाथों में थी. वहीं इस बार भारत में विश्वकप को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल है. विश्व की 10 सबसे मजबूत टीम भारत की ज़मीन पर आ चुकी हैं. लेकिन विश्वकप के ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार विश्वकप में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नही होगा.

क्या नही ओपनिंग सेरेमनी

ICC World Cup , Ahmedabad Stadium
Ahmedabad Stadium

किसी भी बड़े मुकाबले से पहले एक जबरदस्त ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस विश्वकप शायद ऐसा संभव नही लग रहा. बीसीसीआई ने डांस बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा कोई भी आयोजन नही किया है. दरअसल रेव स्पोर्ट्स के रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी और बीसीसीआई मिलकर विश्वकप के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नही कर रहा है. हालाकि आपको बता दें इस बात की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. यह सब महज एक कयास है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कल ही पता चल पाएगा.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: रोहित शर्मा हैं विश्वकप के बादशाह, विराट काफी पीछे, देखें आंकड़े

किस किस को करना था परफॉर्म

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़े सभी खूब एंजॉय करते हैं. वही जब बात क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले को हो तो मामला और खास हो जाता है. वहीं अगर विश्व कप से पहले रंगारंग कार्यक्रम भी हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. आपको बता दें इस बार विश्वकप ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोंसले जैसे नामी सुपरस्टार अपनी प्रदर्शनी देने वाले थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है के यह ओपनिंग सेरेमनी नही हो पाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PPF और GPF पर अब कितना मिलेगा ब्याज,जानें वित्त मंत्रालय निर्णय 

0

PPF – GPF: वित्त मंत्रालय ने जनरल प्रोविडेंट फंड यानी GPF और पीपीएफ की ब्याज दरों पर अपने निर्णय का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड और पीपीएफ की जो दर पहले थी उसी को जारी रखना का फैसला किया है.आइए वित्त मंत्रालय सरकार के फैसले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव 

GPF की पुरानी ब्याज दर जो कि 7.01% थी उसी को अब 31 दिसंबर 2023 तक जारी रखा जाएगा. यानी की कोई भी परिवर्तन जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में नहीं किया गया है. बता दें जीएफ में केंद्रीय कर्मचारी की अपना पैसा जमा कर सकते हैं उसे पैसे पर सरकार की तरफ से ब्याज दिया जाता है फंड में केंद्रीय कर्मचारी अपने वेतन का 6% तक हिस्सा जमा कर सकते हैं सरकार की तरफ से ब्याज के अलावा इसमें कोई पैसा जमा नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग  

PPF की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव 

खास बात ये है कि कर्मचारी जीएफ पर जब चाहें अपनी जरूरत के मुताबिक लोन भी ले सकते हैं और 80c के तहत इस फंड में छूट भी मिलती है. सरकार ने ब्याज ऑन सरकार ने पीएफ स्कीम की ब्याज में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया है यानी पीएफ पर भी 7.5% की पुरानी ब्याज चलती रहेगी.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें