Home Blog Page 279

Honda की इस बाइक में 65 की माइलेज और 100 की टॉप स्पीड, जानें शानदार फीचर्स

0

Honda SP 125: होंडा की बाइक में सॉलिड पावरट्रेन मिलता है। कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है, जो सड़क पर 65 kmpl की हाई माइलेज जेनरेट करती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 की। यह बाइक बाजार में तीन अलग-अलग वेरिएंट में ऑफर की जा रही है। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन

होंडा की यह बाइक शुरूआती कीमत 86,753 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस बात का टॉप मॉडल 91,292 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो सड़क पर 10.7 bhp की पावर देता है। यह एयर कूल्ड इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है।

ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

5 स्पीड गियरबॉक्स बाइक

Honda SP 125 में 124cc का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर चलते हुए 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक 7,500 rpm देती है। यह कंपनी की 5 स्पीड गियरबॉक्स बाइक है, जिसे हाई स्पीड के लिए बनाया गया है।

एलईडी हेडलाइट और डिजिटल क्लस्टर

बाजार में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल क्लस्टर मिलता है। बाइक में स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ पिस्टन-कूलिंग जेट तकनीक मिलती है, जो बाइक को लॉन्ग रूट पर अधिक गर्म नहीं होने देती। बाइक में डिजिटल कंसोल रियल टाइम फ्यूल इंडिकेट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में इको इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। Honda SP125 बाजार में TVS Raider 125 और Hero Glamour को टक्कर देती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

X में होने वाला है फिर बड़ा बदलाव,WhatsApp,Insta को टक्कर देने आ रहा ये जबरदस्त फीचर 

0

X Upcoming Feature: इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है तब से इस पर एक के बाद एक बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. अब तक कंपनी ट्विटर का नाम एक्स करने से लेकर इसके  सब्सक्रिप्शन को पैड करने तक बहुत सारे बदलाव कर चुकी है.अब इसी क्रम में कंपनी ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा देने जा रही है. आइए  इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर की खासियत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो और वीडियो कॉल करने का जो फीचर आने वाला है वह सिर्फ एक प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए ही फिलहाल उपलब्ध होगा. रही बात कि कौन से यूजर्स इस पर ऑडियो वीडियो कॉल कर सकते है तो ट्विटर ब्लू वेरीफाइड यूजर अपनी कांटेक्ट और फॉलो करने वाले लोगों को इस फीचर के द्वारा कभी भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

इन ऐप्स को देगा कड़ी टक्कर 

एक्स पर ऑडियो वीडियो कॉल का यह फीचर आ जाता है तो इसके बाद ये ऐप मैसेंजर व्हाट्सएप और टेलीग्राम इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स की बराबरी कर लेगा. यूजर्स के लिए अपने आप में यह फीचर एक बेहतर अनुभव देगा. इस फीचर के द्वारा दुनिया में बैठे किसी भी फॉलोअर्स से आसानी से बातचीत की जा सकेगी और यूजर्स का दायरा बढ़ेगा. इसके साथ ही ट्विटर को भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए इस फीचर की मदद मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tata Nexon या Honda Elevate कौन सी SUV है दमदार?, यहां जानें पूरी डिटेल

0

 Tata Nexon VS Honda Elevate :  टाटा की नेक्सन अपने सेगमेंट में हाई सेल गाड़ियों में से एक है। वहीं, एसयूवी सेगमेंट में होंडा ने हाल ही में अपनी धाकड़ गाड़ी Elevate को पेश किया है। दोनों ही गाड़ियां 15 लाख के भीतर अलग-अलग वेरिएंट में मिलती हैं। यह दोनों हाई एंड गाड़ियां हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Honda Elevate

यह होंडा की हाई स्पीड कार है। इस बिग साइज कार में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे संकरी जगहों से यह कार बेहद आसानी से मुड जाती है। इस कार में कंपनी ने 7-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है, जिसे सड़क पर यह कार हाई पावर जेनरेट करती है। कार में 16.92 kmpl की माइलेज मिलती है। कार की लंबाई 4312 mm की है।

रियर पार्किंग कैमरा का फीचर

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Honda Elevate शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का व्हीलबेस 2,650 mm का है। कार में रियर पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है।

ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की यह कार 5 सीट और बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। टाटा नेक्सन शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन भी आता है। अलग-अलग वेरिएंट में यह कार अधिकतम 24.08 kmpl की माइलेज देती है।

10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कंपनी अपनी इस धांसू कार में छह कलर ऑप्शन ऑफर करती है। कार में 1497 cc पेट्रोल इंजन तक आता है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cesarean Pain: सिजेरियन के बाद दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा,तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Remedies for Cesarean: डिलीवरी के लिए पेट का एक बड़ा सर्जरी किया जाता है जिसमें स्क्रीन के अंदर के मांसपेशियों पर लगभग दो से तीन इंच तक लंबा कट लगाया जाता है. इस घाव को भरने में मरीज को 6 महीने तक का समय भी लग जाता है. ऐसे में मरीज को अपने स्वास्थ्य को लेकर खास ख्याल रखना होता है. छोटी सी लापरवाही के कारण सिजेरियन ऑपरेशन के रिकवरी में लंबा समय लग सकता है. आइए जानते हैं सिजेरियन के बाद ध्यान रखने वाली कुछ खास बातें

इन चीजों का करें सेवन

सिजेरियन ऑपरेशन के बाद शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. ऐसे में मरीज को कई तरह के आहार लेने पड़ते हैं आइए जानते हैं कुछ जरूरी पोषक तत्व के बारे में जो सिजेरियन ऑपरेशन के बाद रिकवरी में मदद कर सकते हैं.

• ज्यादा मात्रा में पानी पिएं.
• फल और हरी सब्जियों का सेवन करें.
• डाइट में भिंडी का उपयोग करें.
• नाश्ते के दौरान चिया के बीज का प्रयोग करें.
• साबूत अनाज और नट्स का उपयोग करें.
• दाल का सेवन करें.
• भोजन में आयरन युक्त पदार्थों का सेवन करें.
• अंजीर का सेवन करें.

ये भी पढ़ें: इस महीने Baby का रखें खास ख्याल, मौसम में बदलाव से उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान,ऐसे करें बचाव

इन चीजों के सेवन से बचें

सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पेट पर कई टांके लगे होते हैं. खांसते, छींकते वक्त पेट पर जोर भी पहुंचता है. सिजेरियन के बाद कुछ ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए जिससे पेट पर बुरा असर पड़े.

• ठंडी फल और सब्जियों का सेवन न करें.
• तैलिय पदार्थों के सेवन से बचें.
• फास्ट फूड के सेवन से बचें.
• आइसक्रीम का प्रयोग ना करें.

आराम से मिलेगी राहत

सिजेरियन ऑपरेशन के बाद अपने साथ-साथ बच्चे का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. सिजेरियन के दर्द से राहत के लिए आराम करना बहुत जरुरी माना जाता है. अच्छी नींद से दर्द में राहत मिलती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games: भारत की झोली में आया 19वां गोल्ड मेडल, इस खेल में भारत ने किया सबको पस्त

0

Asian Games में भारत का जलवा आज 12वें दिन भी कायम है. भारत ने आज भी गोल्ड जीत इतिहास रचा. भारत के लिए यह 19वां गोल्ड मेडल था. भारतीय तेरंदाज़ी टीम ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला कंपाउंड ने इस मुकाबले में चीन को हरा यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. आपको बता दें भारत ने इस साल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

तीरंदाज़ी में मिला सोना

तीरंदाज़ी में भारत की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में चीन की ताइपे को 230-229 से हरा जीत का परचम अपने नाम किया. शुरुआती समय में भारतीय टीम 2 अंक पीछे चल रही थी तब ऐसा लग रहा था के भारत यह स्वर्ण पदक गवा देगा. लेकिन दूसरे छोर छठे तीर में चीनी ताइपे के 7-प्वाइंटर ने भारत को बढ़त दिलाई और भारत के स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई. आपको बता दें अंतिम छोर तक भारत और चीन का स्कोर बराबर था. दोनो के पास 171-171 अंक मौजूद थे. वहीं अंत में भारत ने चीन की ताइपे को एक अंक से हरा यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत के हाथ एक और स्वर्ण पदक लगा.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत ने जीता 19वां गोल्ड

वहीं इस जीत के साथ ही भारत के खाते में कुल 19 गोल्ड मेडल आ गए. अब भारत की एशियन गेम्स में कुल पदकों की संख्या 82 हो गई है. उम्मीद की जा रही है के भारत जल्द की 100 का आंकड़ा छू लेगा. आपको बता दें यह भारत का अबतक का एशियन गेम्स में सबसे सर्कशेष्ठ प्रदर्शन है. भारत मेडल की टैली में चौथे स्थान पर खड़ा है. वही चीन ने पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा रखा है. देखने वाली बात यह होगी के आज भारत के हाथों और कितने गोल्ड मेडल लगते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है ये धांसू फीचर,अनजान बनकर कर सकेंगे बात,पढ़ें डिटेल

0

WhatsApp upcoming Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक से एक बढ़कर सुविधाओं को देने के लिए नए-नए अपडेट और फीचर लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप एक और ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिससे यूजर अनजान बनकर किसी से भी बात कर सकेगा. आइए इस फीचर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

व्हाट्सएप जिस फीचर को लाने जा रहा है उस फीचर द्वारा अब अपनी पहचान छुपा कर कोई भी यूजर अनजान बनकर किसी से बात कर सकेगा. टेक वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप फ्यूचर अपना यूजरनेम ऐसा रख सकेंगे जिससे उनकी पहचान नहीं होगी. यह यूजर नेम स्पेशल कैरक्टर और अल्फान्यूमेरिक करैक्टर के द्वारा रखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

फीचर की ये होगी सबसे बड़ी खासियत 

अब आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप पर अभी भी कोई भी नाम सेव किया जा सकता है तो फीचर में खास क्या है तो आपको बता दें कि इस फीचर के साथ व्हाट्सएप यह सुविधा भी देने वाला है कि आप अपना नंबर भी दूसरे व्यक्ति से छुपा सकेंगे यानी आप अपने ओरिजिनल नंबर का उपयोग करते भी किसी से अनजान बनकर अपना नाम और नंबर छुपा कर बात कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सएप के बीटा वर्जन वाले यूजर्स के लिए इसे सबसे पहले शुरू किया जाएगा जल्द ही यह फीचर सबके सामने आ सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TVS की यह बाइक 5 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, कीमत बस इतनी सी..

0

TVS Raider 125: टीवीएस मोटर्स बाजार में हर सेगमेंट में टू व्हीलर ऑफर करता है। कंपनी की एक न्यू जेनरेशन बाइक है, जो सड़क पर महज 5 सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लेती है। इतना ही नहीं यह बाइक सड़क पर 56 kmpl की हाई माइलेज देती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 97054 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। हम बात कर रहे हैं TVS Raider 125.

बाइक में फ्यूचरिस्टिक लुक्स

टीवीएस की इस बाइक में फ्यूचरिस्टिक लुक्स मिलता है। इसे खास हाई स्पीड के लिए बनाया गया है। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे लॉन्ग रूट के सफर पर बाइक में बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है। बाइक महज 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़  लेती है।

हैवी सस्पेंशन और एलईडी लाइट

TVS Raider 125  में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट मिलती है। बाइक के अगले पहिए में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पिछले पहिए में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। यह सस्पेंशन खराब रास्तों पर राइडर को झटकों से बचाता है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सड़क पर तेज गति के लिए हाई टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर

बाइक में 124.8 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है। बाइक सड़क पर 11.2 bhp की पावर देती है। इसमें वॉयस असिस्ट का फीचर मिलता है। टीवीएस की यह बाइक 56.7 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की सीट हाइट 780 mm की है, जिससे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। कंपनी फिलहाल इसके चार वेरिएंट ऑफर करती है।

बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन

बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। टीवीएस की इस बाइक का टॉप वेरिंएट 1,06,440 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाइक में 9 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।  सड़क पर यह बाइक 99 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

लो जी…आ गई 40kmpl माइलेज वाली ये कार, कातिलाना लुक और धाकड़ इंजन से मारेगी दहाड़, जानें खासियत

0

2024 Suzuki Swift : बीते कई महीनों से नई सुजुकी स्विफ्ट चर्चे में बनी हुई थी. जिसको लेकर अब नया अपडेट सामने आ गया है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 स्विफ्ट को जापान में हो रहे ‘मोबिलिटी शो 2023‘ के दौरान पेश किया जायेगा. हलांकि, सुजुकी स्विफ्ट कांसेप्ट का अनावरण शो के आधिकारिक शुरुआत से पहले कर दिया गया है. बता दें, इस शो को टोक्यो बिग साइट में 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी शो के दौरान eVX और eWX के निकट प्रोडक्शन से भी पर्दा उठा सकती है. ऐसे में चलिए इस कार के बारे में डिटेल जानते हैं.

2024 Suzuki Swift : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दें, कम्पनी ने फिलहाल इसके पावर ट्रेन का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार धाकड़ इंजन से दहाड़ मरेगी. वहीं, मौजुदा स्विफ्ट में 1.2लीटर, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 90बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. बता दें, ये कार एक लीटर पेट्रोल में 40km का रेंज ऑफर करेगी.

ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

कैसा होगा इसका डिजाइन

आपको बता दें, सुजुकी के इस नए कार को ड्राइव एंड फील कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जायेगा. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी इस कार में कुछ नया कर सकती है. यानी मौजूदा मॉडल से इसका लुक अलग हो सकता है. बता दें, इसके ग्रिल पर थोड़ा बड़ा हनी कॉम्ब पैटर्न देखने को मिल सकता है.

इन फीचर्स से होगी लैस

नई कार में 9 इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. वहीं, अनुमान है कि कार का इंटीरियर नई Baleno से मिलता जुलता होगा. लोग टोक्यो मोटर शो में इसकी आधिकारिक शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अगले साल तक सड़क पर आ सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: रोहित शर्मा हैं विश्वकप के बादशाह, विराट काफी पीछे, देखें आंकड़े

0

ICC World Cup: आज से भारत में करीब 12 साल बाद विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. आज का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड होने वाला है. वहीं भारत की पहली भिड़त 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली है. आपको बता दें भारत इस समय विश्वकप की मजबूत टीमों में से एक है. वही भारत के कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला विश्वकप में खूब चलता है. रोहित के नाम विश्वकप में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं.

इस मामले में रोहित हैं अव्वल

आपको बता दें भारत के कप्तान रोहित शर्मा के ना विश्चकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड है. यह आंकड़े उन खिलाड़ियों के है जो इस साल विश्व कप खेल रहें हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार खेल रहे सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 6 बात शतक जड़ा है. ऐसा करने वाले रोहित एक मात्र खिलाड़ी हैं. वहीं पिछले विश्वकप में रोहित ने सबसे ज्यादा रामोंकी बरसात भी की थी. रोहित के बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर का नाम शामिल है. डेविड ने कुल 4 शतक जड़े हैं. वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट मौजूद हैं. रूट ने कुल 3 शतक जड़े हैं.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

विराट काफी पीछे

ICC World Cup , Virat Kohli
Virat Kohli records

इस सूची में चौथे स्थान पर केन विलियमसन का नाम शामिल है. केन ने कुल 2 शतक जड़े हैं. 2 शतक जड़ने वालों की सूची में कुल 5 लोग शामिल है. जिसमे इंग्लैंड के जॉनी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के घातक बल्लबाज़ विराट कोहली और बांग्लादेश के मोहम्मद महमदुल्लाह का नाम शामिल है. आपको बता दें विराट रोहित से इस सूची में काफी पूछे खड़े हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है के रोहित इस बार भी विश्वकप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस महीने Baby का रखें खास ख्याल, मौसम में बदलाव से उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान,ऐसे करें बचाव

Baby Care: ठंडी, गर्मी और बरसात तीनों मौसम में अलग-अलग तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान बच्चे का ख्याल रखना सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बच्चे अपनी समस्याओं को बात नहीं पाते हैं. वे बीमार पड़ने के बाद बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं. कोई बात तो बच्चों की बीमार होने से परिजनों को भी जोखिम उठाना पड़ जाता है. यदि बच्चा स्तनपान करता है तो मां को संतुलित आहार का ध्यान रखना चाहिए.

Baby Care
Baby Care

बच्चों के बीमार होने के लक्षण

ऐसे तो बच्चों में कई तरह की समस्या होती रहती है. लेकिन स्तनपान करने वाले बच्चे अपनी परेशानियों को नहीं बता पाते हैं. ऐसे में बच्चे बीमार होने पर सुस्त हो जाते हैं. कभी-कभी जोर से रोने भी लगते हैं. बच्चों में होने वाली कई बीमारियां ऐसी हैं जो सामान्य है.

• बुखार
• सर्दी
• जुकाम
• ठंड का लगना
• अच्छी नींद का ना लेना
• कमजोर की समस्या

ये भी पढ़ें: शराब के शौकीन हैं आप तो ये गलतियां पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान,पढ़ लें तुरंत

इन बातों का रखें खास ख्याल

• साफ सफाई पर ध्यान दें.
• बच्चे को मच्छर से बचने के लिए उपाय करें.
• छोटे बच्चों को स्तनपान जरूर कराएं .
• बच्चों को कॉटन के कपड़े पहनना चाहिए.
• सुबह सूर्य की किरणें दिखाएं.
• समय-समय पर टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए.
• बच्चों को किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा के लिए घरेलू उपाय से बचना चाहिए. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर लेना सबसे अच्छा हो सकता है.

मां का संतुलित आहार भी जरूरी

बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए मां का दूध सबसे अच्छा पौष्टिक आहार माना जाता है. ऐसे में यदि मां अपना ख्याल नहीं रखती है तो भी बच्चा बीमार पड़ सकता है. बच्चों को बीमारी से बचने के लिए मां का संतुलित आहार लेना भी जरूरी होता है. स्तनपान कराने वाली मां को ठंडे आहार के सेवन से बचना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें