Home Blog Page 280

Yamaha ने पेश की नई बाइक, महज 4 सेकंड में पकड़ी है स्पीड

0

Yamaha FZS Fi V4: यामाहा अपने टू व्हीलर सेगमेंट में बेहद स्टाइलिश लुक्स और धाकड़ पावरट्रेन के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की 150 सीसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है Yamaha FZS Fi V4. यह बाइक सड़क पर 115 Kmph की टॉप स्पीड देती है। यह बाइक महज 4 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

अब मिलेंगे यह दो नए कलर

Yamaha FZS Fi V4 एक स्ट्रीट बाइक है, जो संकरी गलियों व खराब रासतों पर हाई परफॉमेंस देती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए क्लेवर और रंग रूप में Dark Matte Blue और Matte Black दो नए कलर ऑप्शन में उतारा है। फिलहाल यह बाइक एक वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में आती है।

बाइक में एलईडी टेल लाइट

यह डैशिंग बाइक शुरुआती कीमत 1,29,982 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। बाइक में 149 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह पावरफुल इंजन सड़क पर 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में एलईडी टेल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन वुड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं

ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

इस हाई स्पीड बाइक में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Yamaha FZS Fi V4 में एलईडी कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक का कुल वजन 136 kg है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में एलईडी टेललाइट दी गई हैं।

5 स्पीड गियरबॉक्स

इस दमदार बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में आरामदायक सस्पेंशन के लिए conventional फ्रंट फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हे। इसकी सीट और फ्यूल टैंक को कम्फर्ट राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत

0

Maruti Suzuki Cars Discount : फेस्टिवल सीजन के शुरू होते ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी कैसे पीछे रह सकती थी? बता दें, कंपनी अपनी लोकप्रिय कार मारुति इग्निस के अलावा कई गाड़ियों पर 75 हज़ार रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि ये ऑफर केवल 14 अक्टूबर तक ही मान्य होगा. इसके बाद आपको किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इन कारों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका दुबारा नहीं मिलेगा.

ये भी पढे़ : अपनी इलेक्ट्रिक कारों से घरेलू बाजार में भौकाल मचाने को तैयार है Kia, एक साथ कराया 8 ईवी का ट्रेडमार्क

Maruti Ignis (Maruti Suzuki Cars Discount)

आपको बता दें, मारुति इग्निस (Maruti Ignis) कंपनी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार है. इग्निस को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट पर 75000 रुपए तक का छूट ऑफर किया है. इस कार में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 82बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसकी कीमत 5.84 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 8.30 लख रुपए देने पड़ते हैं.

बता दें, इस कार के सभी वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का छूट-प्री नवरात्रि बुकिंग बोनस, पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज करने पर-15 हजार, फेस्टिवल कॉरपोरेट डिस्काउंट-6 हजार, कॉरपोरेट डिस्काउंट-4 हजार, एडिशनल एक्सचेंज बोनस-10 हजार आदि मिलते हैं. वहीं, इसके स्पेशल एडिशन पर 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Baleno

आपको बता दें, 14 अक्टूबर से पहले मारूति बलेनो को खरीदने पर आपको 45 हजार रुपए की बचत होगी. इस कार की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपए हैं. वहीं, इसमें 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर , पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. इसका इंजन 88बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये कार 22.35 से 30.61केएमपीएल का माइलेज देती है. वही, कार का मोटर 5 स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT गियरबॉक्स से कनेक्टेड है. इसके अलावा यदि आपके पास पुरानी स्विफ्ट, वैगन आर है तो आपको 10 हजार का और डिस्काउंट मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC वियतनाम-कंबोडिया घूमने का दे रहा है जबरदस्त मौका,कम दाम में बुकिंग करके मार दें चौका

0

IRCTC Vietnam Cambodia Tour Package: अगर आप विदेश घूमने के शौकीन है तो आईआरसीटीसी आपके लिए वियतनाम और कंबोडिया का एक स्पेशल पैकेज लेकर नजर आया है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस पैकेज के द्वारा इन देशों की खास शहर की सैर कर सकते हैं.

इन शहरों में मिलेगा घूमने का मौका 

आईआरसीटी के का नाम Vietnam Waves With  Cambodia Ex Kolkata (EHO036A) हैं. इस टूर पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को कंबोडिया हनोई,हो ची मिन्ह सिटी घूमने का मौका मिलेगा. इन जगहों पर जाकर आपको बेहद शानदार जगह पर आकर्षक नजारों को देखने का मौका मिलेगा.स्टॉल पैकेज की शुरुआत 31 अक्टूबर को कोलकाता से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर पैकेज के पर होने वाले खर्च की बात करें तो सिंगल बुकिंग करने पर आपको एक लाख 1,77800 का चार्ज देना होगा वहीं डबल शेयरिंग पर आपको 1,50000 रुपए देने होंगे और अगर आपके साथ 11 साल की उम्र तक का कोई बच्चा है तो उसके बेड के लिए 1,40000 रुपए देने होंगे और अगर आप बेड नहीं लेना चाह रहे तो आपको एक लाख 1,33000 रूपये का चार्ज देने होगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं 

 एयर टूर पैकेज की इस कीमत में आपको आलीशान होटल में रहने के साथ आने जाने का खर्चा, खाने का खर्चा और वीजा फीस आदि सारी चीज शामिल होंगी. इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्वकप की पहली भिड़त आज, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: भारत में आज से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. आज विश्वकप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 विश्वकप की फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. दरअसल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड दोनो ही विश्वकप की मजबूत टीमों में से एक हैं.

जानें मौसम का हाल

ICC World Cup , Narendra Modi Stadium
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

अगर मौसम की बात करे तो हल्की बदल छाए रहने की उम्मीद है. अहमदाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालाकि की इस बारिश से मुकाबले पर कुछ असर न पड़ने की उम्मीद है. वहीं तापमान की अगर बात करे तो वह 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करे तो यह बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर शुरुआती समय में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. स्पिनर्स भी इस पिच पर विकेट निकलने में सफल साबित होते हैं.

किस टीम का पलड़ा है भारी

आज का ये मुकाबला दो मजबूत टीमों के बीच खेला जा था है. एक ओर जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड है तो वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड. एक और इंग्लैंड के साथ जो रूट, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं दूसरी ओर डेवोन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट और डेरिल मिशेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम का नेतृत्व नही कर पाएंगे उनकी जगह टॉम लैथम के हाथों में टीम की कमान सौंपी जाएगी.

इंग्लैंड की टीम

डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, रीस टॉपले, मार्क वुड, आदिल राशिद.

न्यूज़ीलैंड की टीम

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शराब के शौकीन हैं आप तो ये गलतियां पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान,पढ़ लें तुरंत

Drinking Alcohol Can Harm Your Health: शराब का सेवन एक तरह की आदत है जिसे अचानक छोड़ना शरीर के मैकेनिज्म को बिगाड़ देता है. शराब छोड़ने वाला व्यक्ति गुस्सैल और चिड़चिड़ा व्यवहार करता है. अचानक शराब छोड़ना भी नुकसान पहुंचा सकता है. शराब का रोजाना सेवन एक साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. खासकर 18 से 34 वर्ष के युवा शराब का सेवन सबसे ज्यादा देखा जाता है.

शराब सेवन के दौरान ना करें ये गलतियां

शराब सेवन के दौरान कई बार लोग गलतियां कर देते हैं जो बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है. सेवन के दौरान भूल कर भी इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.

• शराब के साथ राजमा और बींस
• बियर के साथ ब्रेड
• शराब के साथ ज्यादा मात्रा में नमकीन
• शराब के साथ पिज़्ज़ा
• शराब के साथ चॉकलेट
• बियर के साथ मिठाइयां
• बिना पानी के बियर

ये भी पढ़ें: बढ़ रहा यूरिक एसिड तो हो जाएं सावधान वरना ये बीमारियां बन जाएंगी मुसीबत, जानें लक्षण और उपाय

इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

शराब का सेवन किसी भी तरीके से सही नहीं माना जाता है. क्योंकि व्यक्ति इसके सेवन से एक साथ कई बीमारियों से ग्रसित हो सकता है. शराब का सेवन इन गंभीर बीमारियों को पहुंचा सकता है नुकसान

हार्ट: शराब के सेवन के हार्ट कमजोर होता है. इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

लीवर की समस्या: शराब का सेवन लीवर को कमजोर कर देता है जिससे पाचन शक्ति पर भी कमजोर हो जाती है.

कमजोर इम्यूनिटी: रोजाना शराब का सेवन इम्यूनिटी को कमजोर कर देता है. इसके सेवन से दिमाग भी कमजोर हो जाता है.

कैंसर: शराब के सेवन से पेट के कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है.

शराब की लत से मिलेगा छुटकारा

फाइबर से भरपूर आहार में हेल्दी और फायदेमंद बैक्टीरिया के तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा दूध और दही के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अपनी इलेक्ट्रिक कारों से घरेलू बाजार में भौकाल मचाने को तैयार है Kia, एक साथ कराया 8 ईवी का ट्रेडमार्क

0

Kia Upcoming Cars : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए किआ घरेलू बाजार में कई ईवी वाहनों को पेश करने के लिए तैयार है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, किआ ने भारतीय मार्केट के लिए आठ इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेडमार्क कराया है. ये EV1 से लेकर EV9 का रेंज में आयेगी. किंतु, फिलहाल हम केवल EV9 के बारे में बात करेंगे, क्योंकि कंपनी हाल फिलहाल में कभी भी इसे पेश कर सकती है.वहीं, अन्य कारों को लेकर कंपनी के तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.

कितनी होगी इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ट्रेडमार्क को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की kia आने वाले कुछ समय के इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट पर पर कब्जा जमा लेगी. वहीं, kia EV9 के कीमतों के बारे में बात करें तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी प्राइस 90 लाख से लेकर 1.20 करोड़ होगी.

Kia Upcoming Cars : पावरट्रेन और रेंज

आपको बता दें, कंपनी के इस कार को E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. फिलहाल इसके बैटरी पैक की जानकारी सामने नहीं आई है किंतु कहा जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 450 किलो मीटर का रेंज देगी. वहीं, इसे 350kWh के चार्जर से चार्ज करने पर महज 30 मिनट में ये 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जायेगी.

ये भी पढे़ : Compact SUV खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो आ गया राइट टाइम, स्कोडा अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट

कैसा होगा इसका डिजाइन

Kia EV9 में एक बड़ा व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल, डोर माउटेड ओआरवीएम और सामने की ओर एक उल्टे Z-शेप का एलईडी डीआरएल जबकि पीछे की तरफ स्लीक वर्टिकल स्टैंकड, एलईडी टेल लैंप दिया गया है. इसके अलावा इसमें इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले आदि देखने को मिलेगा.

Kia Upcoming Cars : अन्य गाड़ियों के डिटेल

बात करें इस रेंज के अन्य कारों की तो आपको बता दें, EV6 क्रॉसओवर मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और और EV5 का प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है. बता दें, कंपनी की ये कार सबसे पहले चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसके बाद इसे अन्य देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इसके ईवी4 मॉडल को विदेशों को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. कहा जा रहा है कि 12 अक्टूबर को kia EV Day के अवसर पर कंपनी इन कारों के बारे में अधिक जानकारी दे सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लुटिया डूबोने आ गई Maruti की यह दो EV Cars

0

Maruti eVX: मारुति सुजुकी अपनी किफायती कारों और हाई माइलेज के लिए जानी जाती है। कार बाजार में मारुति सबसे हाई सेल ब्रांड में से एक है। लोग बड़ी बेसब्री से कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियो का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही टोक्यो में होने जा रहे Japan Mobility Show 2023 में कंपनी अपनी दो ईवी कारों का शोकेस करने वाली है।

Suzuki eWX को इंडिया की Wagon R बताया जा रहा

टोक्यो में 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच यह मोटर शो होगा। कंपनी अपनी Maruti eVX  और Suzuki eWX को यहां लोगों के सामने पेश करेगी। Suzuki eWX को इंडिया की Wagon R बताया जा रहा है। इस मिनी कार में सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह दोनों गाड़ियां सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती हैं। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढे़ : Compact SUV खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो आ गया राइट टाइम, स्कोडा अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट

Maruti eVX

यह न्यू जेनरेशन कार लग्जरी फील देगी, इसके इंटीरियर किसी सुपर कार की तरह दिखेंगे। यह कार बार फुल चार्ज होने पर 550 km तक चलेगी। इस फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली कार में 60 kWh और 48 kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। Maruti eVX बिग साइज अट्रैक्टिव कार है, इसकी लंबाई 4300 mm की है। कार में 2700 mm का बड़ा व्हीलबेस दियाग या है। कार की चौड़ाई 1800 mm और हाइट 1600 mm की है। अनुमान है कि यह कार साल 2024 में ग्लोबली लॉन्च कर दी जाएगी।

Suzuki eWX

सुजुकी ने अपनी इस कार की कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अभी इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल हुई हैं। जिससे यह दिखने में mini wagon r की तरह लग रही है। इसमें डुअल कलर के साथ हाइलाइट दिए हैं, जिससे यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव है। इस क्यूट कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट 1620 mm की है। Suzuki eWX क्रॉसओवर कार होग, जिसमें लॉन्ग पीलर्स के साथ silhouette दिए गए हैं। कार पर neon हाइलाइट हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Compact SUV खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो आ गया राइट टाइम, स्कोडा अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट

0

Car Discount Offer : फेस्टिवल सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जिस वजह से पूरे मार्केट में इसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. खासकर ऑटो कंपनी इसके आने का बेसब्री से इंतज़ार करती हैं और काफी जोरों शोरों से तैयारी भी करती हैं. दरअसल आपको बता दें, ऑटो मोबाइल कंपनियां अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए इस सीजन में अपनी गाड़ियों (Car Discount Offer) पर बंपर डिस्काउंट ऑफर करती हैं. ऐसे में यदि आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब सही समय आ गया है.

दरअसल आपको बता दें, स्कोडा अपने दो कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये डिस्काउंट सेडान स्लाविया और कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक दिया जा रहा है. खास बात ये है कि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और ये अच्छा खासा माइलेज भी ऑफर करती है. ऐसे में चलिए बिना देर किए इन ऑफर के बारे में जानते हैं.

Car Discount Offer : कुशाक खरीदने पर नहीं होगा पछताना

स्कोडा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी गाड़ियों में कुशाक (Skoda Kushaq) का नाम शामिल है. कंपनी के इस कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ 1.5 लीटर, टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके मोटर को 6-स्पीड मैनुअल यूनिट से कनेक्ट किया गया है. खास बात ये हैं कि कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. वहीं, डिस्काउंट की बात करें तो आपको बता दें, मौजुदा समय में कुशाक को खरीदने पर आपको 70 हजार रुपए की बचत होगी.

ये भी पढे़ : Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा बेस्ट, जानें यहां

स्लाविया पर भी मिल रहा छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने हाल ही में स्लाविया (Slavia) का नया मैट ब्लैक एडिशन लॉन्च किया था. जिसपर अब कंपनी 50 हजार रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है. बता दें, ये ऑफर ब्लैक एडिशन के बेस वेरिएंट पर दिया जा रहा है. वर्तमान में इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से 18.72 लाख रुपये के बीच है.वहीं, कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, सिंगल पैन सनरूफ आदि देखने को मिलता है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बढ़ रहा यूरिक एसिड तो हो जाएं सावधान वरना ये बीमारियां बन जाएंगी मुसीबत, जानें लक्षण और उपाय

Uric Acid Level: शरीर में कोशिकाओं के टूटने से यूरिक एसिड का निर्माण होता है. हमारे द्वारा ग्रहण किए गए भोजन में यूरिक एसिड पाया जाता है. यूरिक एसिड एक बड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि इसकी मात्रा अधिक होने पर किडनी स्टोन के बढ़ने का खतरा बन जाता है. पेशाब के दौरान भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप में भी यूरिक एसिड के कुछ सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत यह उपाय अपनाना चाहिए. यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर में गठिया की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.

Uric Acid
Uric Acid Level Control

यूरिक एसिड के सामान्य लक्षण

यूरिक एसिड शरीर के अलग-अलग भागों में अपना लक्षण दिख सकता है.

• यदि आप कैंसर की बीमारी से पीड़ित है और बुखार, ठंड, या थकान जैसी समस्या हो रही है तो ये यूरिक एसिड के अधिक होने के सामान्य लक्षण हो सकते हैं.

• ल्यूकेमिया और कीमोथेरेपी के इलाज के दौरान अवसर गठिया की समस्या होने लगती है.

• जोड़ों में दर्द, उंगलियों में सूजन और घुटनों की समस्या जैसी बीमारियां भी यूरिक एसिड बढ़ाने के लक्षण है.

• कोई मामलों में यूरिक एसिड के लक्षण दिखाई भी नहीं देते हैं ऐसे में यूरिक एसिड का पता लगाने के लिए टेस्ट करना भी जरूरी होता है.

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण

यूरिक एसिड की मात्रा हमारे शरीर में पहले से ही होती है लेकिन कई तरह की बीमारियों के होने से इसका मात्रा बढ़ जाता है जिससे तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर इन तरह के बीमारियों में यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा ज्यादा बना रहता है.

• मोटापा की समस्या
• डायबिटीज के मरीज
• थायराइड की समस्या
• शराब का अत्यधिक सेवन
• हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
• हृदय रोग की दावों का अत्यधिक सेवन
• किडनी की क्षमता कम होना

ये भी पढ़ें: एक साथ कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है पपीता, डाइट में ऐसे करें शामिल

यूरिक एसिड से बचने के उपाय

यूरिक एसिड से बचने के लिए अपने डाइट में थोड़ा सा परिवर्तन कर सकते हैं. डाइट में इन चीजों को शामिल कर यूरिक एसिड के बढ़ने को रोका जा सकता है.

• सेब के सिरके का सेवन
• नींबू का सेवन
• डार्क चेरी का सेवन
• जैतून के तेल का सेवन
• फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन
• दूध का सेवन
• गेहूं और ज्वार का सेवन
• भरपूर मात्रा में पानी का सेवन
• दिन में सोने से बच्चे
• ठंडे आहार से दूरी

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट,दिल्ली के तापमान में गिरावट,जानें देश के मौसम का हाल 

0

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून जाते-जाते भी बरस रहा है और कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है आज भी उत्तर भारत के बिहार,झारखंड में भारी बारिश पड़ सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल सिक्किम उड़ीसा में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

दिल्ली में नहीं होगी बारिश

दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन दिल्ली में तेजी के साथ तापमान गिर रहा है. आज राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहने की संभावना है. पिछले चार दिनों से दिल्ली के तापमान में गिरावट आ रही है और धीरे-धीरे दिल्ली से गर्मी का प्रकोप कम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक

बिहार में येलो अलर्ट जारी 

बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि आम लोगों से आग्रह है कि मौसम संबंधी सावधानियां बर्तन और जल भराव कच्चे रास्तों एवं भारी बारिश वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

इन राज्यों होगी हल्की बारिश

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश के आज आसार हैं वहीं बात उत्तर प्रदेश की करें तो पूर्वी और मध्य  उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आज हल्की की बारिश देखने पर मिल सकती है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में आज बारिश की संभावना नहीं है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें