Home Blog Page 278

पपीता का रोजाना ऐसे करें सेवन, पेट की बीमारियों से मिलेगा छुटकारा 

Benefits of Eating Papaya: पपीता एक ऐसा औषधि है जिसका सेवन फल और सब्जी के रूप में किया जा सकता है. पपीता में पपेन नामक एंजाइम के तत्व पाए जाते हैं जो पाचन क्रिया को सहायता प्रदान करते हैं. पपीता हार्ट, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और ज्वेंडिस सहित और भी कई बीमारियों के लिए लाभदायक माना जाता है.

पेट की इन बीमारियों से मिलेगा राहत

पपीता का सेवन लीवर सिस्टम को ठीक करता है. सुबह खाली पेट पपीता के सेवन से पेट की पाचन क्रिया भी ठीक होती है. गैस और कब्ज के मरीज को पपीता के सेवन से राहत मिलता है.

ये भी पढ़ें: दोपहर में इन चीजों का भूलकर भी ना करें सेवन,नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने,पढ़ें तुरंत

रोजाना ऐसे करें सेवन

पपीता का सेवन सुबह में खाली पेट सबसे अच्छा माना जाता है. क्योंकि खाली पेट पपीता के सेवन से पेट में कब्ज और गैस जैसी समस्या से राहत मिलती है. डॉक्टर भी पपीता के सेवन की सलाह सुबह में ही देते हैं.

इन बीमारियों का जड़ से करेगा सफाया

पपीता हार्ट,शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी बताया गया है. डायबिटीज के मरीज को पपीता का से वन काम करना चाहिए क्योंकि पपीता में शुगर की मात्रा होती है. कच्चे पपीता का सेवन ज्वेंडिस जैसी गंभीर बीमारी के लिए सबसे अच्छा उपाय माना जाता है.

इन्हें हो सकता है नुकसान

पपीता का सेवन कई तरह की बीमारियों के लिए लाभकारी होता है लेकिन कई जगह ये नुकसान भी पहुंचा सकता है. इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को पपीता का सेवन करने से बचना चाहिए.

• एलर्जी से पीड़ित मरीज को पपीता का सेवन करने से बचना चाहिए.
• पपीता में शुगर की मात्रा होती है इसलिए शुभ डायबिटीज के मरीज को पपीता के सेवन से बचाना.
• प्रेग्नेंट महिलाओं को भी पपीता के सेवन से बचना चाहिए.
• किसी भी तरह की बीमारी की दवा को खाने के बाद भी पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google ने इन चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए Android 14 अपडेट किया जारी, देखें लिस्ट

0

गूगल (Google) ने अपने सालाना इवेंट मेड बाय गूगल में पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन पिक्सल Pixel वॉच 2 के लिए एंड्रॉयड 14 (Android 14) का  अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट को जारी करने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को कई सारे फायदे होंगे. फिलहाल पिक्सल यूजर से ही इस अपडेट का लाभ उठा सकते हैं.

इन स्मार्टफोन में डाउनलोड होगा एंड्रॉयड 14 वर्जन

एंड्राइड 14 अपडेट जिन फोन के लिए फिलहाल जारी किया गया है. उन स्मार्टफोन की लिस्ट की लिस्ट में पिक्सल 4A,पिक्सल 5A,पिक्सल 5, पिक्सल 6A पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 7A,पिक्सल 7, पिक्सल 7 Pro,पिक्सल 8,पिक्सल 8 प्रो ,पिक्सल टैबलेट और पिक्सल फोल्ड में मिलेगा. अन्य स्मार्टफोन के लिए इस अपडेट को कब जारी किया गया किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

इसे करें अपडेट 14 डाउनलोड

अपने फोन में एंड्रॉयड 14 को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद सिस्टम पर टाइप करना होगा फिर आपको वहां अपडेट दिखेगा. अगर आपको वहां अपडेट नहीं दिखता तो चेक पर टाइप करें और जैसे ही एंड्रॉयड 14 अपडेट दिखे उसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें. ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में आपका फोन रीस्टार्ट होगा और बूट होने के बाद आपका स्मार्टफोन इस वर्जन पर काम करना शुरू कर देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

400cc के पावरफुल इंजन से मार्केट में धमाल मचाने को तैयार Bajaj Pulsar, कातिलाना लुक देखते ही हो जायेंगे फैन

0

Bajaj Pulsar NS 400 : भारतीय बाजार में बजाज पल्सर बाइक को काफी पसंद किया जाता है. युवाओं में सबसे अधिक स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने को लेकर क्रेज दिखाई पड़ता है. इसी बीच खबरें निकलकर सामने आ रही है कि बजाज अपने सबसे लोकप्रिय और बिकाऊ बाइक पल्सर को 400 सीसी इंजन के साथ पेश करने को तैयार है. बता दे यह बाइक Pulsar NS 200 और Bajaj Dominar 400 का मिश्रण होगी. इस नई बाइक को Bajaj Pulsar NS 400 के नाम से पेश किया जायेगा. बता दें, ये बाइक इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि इसके सिबलिंग बजाज पल्सर एनएस 200 को लॉन्च हुए 11 साल और बजाज डोमिनार को 7 साल हो गए हैं. ऐसे में चलिए बाइक के नए अपडेट आपको बताते हैं.

कितनी होगी इसकी कीमत

बजाज पल्सर एनएस 400 की कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे, फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है की यह बजाज डोमिनार 400 से कम मूल्य पर उपलब्ध होगी. मौजूदा समय में डोमिनार 400 की कीमत 2.3 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : लो जी…आ गई 40kmpl माइलेज वाली ये कार, कातिलाना लुक और धाकड़ इंजन से मारेगी दहाड़, जानें खासियत

Bajaj Pulsar NS 400 : इंजन

बात करें बजाज पल्सर एनएस 400 में मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दें, कंपनी इसमें बजाज डोमिनार 400 के समान 373 सीसी का इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. ये इंजन 40 एचपी की पावर और 35एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें ट्रायंफ स्पीड 400 और केटीएम 390 ड्यूक में मिल रहे 399cc इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बजाज पल्सर एनएस 400 में एक 6 स्पीड गियर बॉक्स और स्लिप रहित क्लच दिया जाएगा. हालांकि, फिलहाल इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

कैसा होगा इसका लुक

बात करें इसके डिजाइन के बारे में, तो आपको बता दे कंपनी के इस अपकमिंग बाइक का लुक बजाज पल्सर एनएस 200 से मिलता जुलता होगा. हालांकि इसके लुक को और भी आक्रामक बनाने के लिए कुछ स्टिकर और मैकेनिकल एलिमेंट्स ऐड किया जा सकते हैं.

इन फीचर्स से होगी लैस Bajaj Pulsar NS 400

बजाज पल्सर एनएस 400 को लाने का कम्पनी का एक मात्र उद्देश्य यही है कि वे अपने ग्राहकों को एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध कराना चाहती है. इस नहीं बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी हैडलाइट्स, मोनो शौक, रियर सस्पेंशन, ABS के साथ EBD, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुएल चैनल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.‌

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दोपहर में इन चीजों का भूलकर भी ना करें सेवन,नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने,पढ़ें तुरंत

Disadvantage of Eating In Afternoon: स्वस्थ रहने के लिए सही समय पर भोजन करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में यदि आप सुबह सही समय पर नहीं खाते हैं तो बीमार पड़ सकते हैं. सुबह में बिना कुछ खाए कोई भी काम नहीं करना चाहिए ऐसे में यदि आप लंबे समय तक काम करने के बाद दोपहर में खाना खाते हैं तो पाचन संबंधी समस्या से परेशान हो सकते हैं. पेट की समस्या से परेशान लोगों को खास कर खाने के समय पर ध्यान देना चाहिए. शुगर के मरीज को डॉक्टर दिन में चार से पांच बार भोजन की सलाह देते हैं.

Eating in afternoon
Disadvantage of Eating In Afternoon

इन बातों का रखें खास ख्याल

• यदि आप दोपहर के समय अचानक से खाना खाते हैं तो आपको कम मात्रा में खाना खाना चाहिए.
• दोपहर के समय फल खाना अच्छा माना जाता है.

ये भी पढ़ें: भूलने की बीमारी को जड़ से खत्म कर देगा ये उपाय, डाइट में इन चीजों को करें शामिल
• दोपहर में जिम और भारी काम करने से बचें.
• दोपहर में धूम्रपान भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. खाने के तुरंत बाद भी धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए.

इन चीजों के सेवन से बचें

दोपहर के समय में चाय और कॉफी जैसे आयरन युक्त पर पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए. दोपहर के समय धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

यदि सुबह में सही समय पर खाना नहीं खाते हैं तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और अचानक से दोपहर में खाना खाने पर पेट में दर्द की समस्या बन सकती है. अगर आप सुबह से कुछ नहीं खाए हैं और दोपहर में अचानक से ज्यादा खा लेते हैं तो वह भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. दोपहर में ज्यादा खाने से नींद भी प्रभावित कर सकती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup में दर्शकों को BCCI का तोहफा,हर मुकाबले में फ्री मिलेगी ये जरूरी चीज

0

ICC World Cup: आज से भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्वकप का आगाज़ हो गया. इस महामुकाबले के शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया. जिसके बाद दर्शकों में खुशी की लहर है. दरअसल विश्वकप के आगाज़ से ठीक पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान करते हुए बताया के स्टेडियम में सभी दर्शकों को मुफ्त में पानी पिलाया जायेगा. इस खबर के बाद बीसीसीआई की खूब सराहना की गई.

बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान

बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए किया. जय शाह ने एक्स पर लिखा “मैं यह घोषणा करने में बड़ा ही गर्व महसूस कर रहा हूं कि हम पूरे भारत में स्टेडियम में मैच देखने आ रहे दर्शकों के लिए मुफ्त मिनरल वाटर उपलब्ध कर रहे हैं. पानी पीते रहे और गेम को एंजॉय करते रहे. आइये वर्ल्ड कप के दौरान कभी न भूल पाने वाली यादें बनाएं.” जय शाह के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई को खूब सराहा और बीसीसीआई के इस कदम की जम कर तारीफ की.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: हैदराबाद में आज होगी पाकिस्तान और नीदरलैंड की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस

ICC World Cup, England vs New Zealand
England vs New Zealand Match 1

आपको बता दें आज से भारत में विश्वकप का आगाज़ हो गया. विश्वकप का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड खेला जा रहा है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नही खेलेंगे. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भूलने की बीमारी को जड़ से खत्म कर देगा ये उपाय, डाइट में इन चीजों को करें शामिल

Improve Your Memory: भूलने की बीमारी से बहुत लोग परेशान रहते हैं. कई बार जिस काम को करने के लिए निकलते हैं उसे काम को ही भूल जाते हैं. कई बार अच्छी नींद ना लेने के कारण भी हमारे याददाश्त कमजोर हो जाते हैं. एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए 6 से 8 घंटे की जरुरी होती है. भूलना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन हमेशा भूलना एक बड़ी समस्या है. कोई बार जरूर के समय कुछ बातें याद नहीं आती हैं. कई बार व्यक्ति स्ट्रेस और गुस्से में होने के कारण भी बातों को भूल जाता है.

अपनाएं ये साधारण उपाय

याददाश्त को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग करते हैं. आप इन तरीकों को अपना कर अपने याददाश्त को ठीक कर सकते हैं.

• रात में अच्छी नींद लें.
• जिन चीजों का बोलते हैं उसे दो-तीन बार याद करें.
• अपने अंदर के भय को खत्म करें.
• रोजाना सुबह जल्दी जग जाएं.
• किसी भी चीज को याद रखने के लिए विजुअल कांसेप्ट को अपनाएं.
• किसी भी जानकारी को रट कर याद ना करें.

ये भी पढ़ें: लूज मोशन की समस्या से मिनटों में मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें ये घरेलू उपाय

याददाश्त को बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन

याददाश्त को तेज करने के लिए हेल्थ ए डायट प्लान तैयार करना चाहिए. याददाश्त को तेज बनाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा 3 से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए. शराब का सेवन याददाश्त को कमजोर बना देता है. इन चीजों का सेवन कर आप अपनी याददाश्त को सही कर सकते हैं.

• हरी सब्जियों का रोजाना सेवन करें.
• अंडे का सेवन करें.
• पीनट्स और काजू को नास्ते के साथ लें.
• मछली का सेवन करें.
• डार्क चॉकलेट का सेवन करें.
• फास्ट फूड के सेवन से बचें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram-Facebook यूजर्स को इस सुविधा को लेने के लिए देने होंगे अब पैसे,Meta ला रहा है ये प्लान

0

Meta New Update: आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वह अमूमन फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स का उपयोग करता ही है. फेसबुक,इंस्टा पर जब हम कोई कंटेंट देखते हैं तो विज्ञापन बीच में आता ही है बहुत सारे यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें विज्ञापन देखना पसंद नहीं होता ऐसे लोगों के लिए जल्द ही कंपनी एक प्लान लेकर आने वाली है. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.

आने वाला है ये प्लान 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ऐसे यूजर्स जो कि वीडियो के बीच में विज्ञापन नहीं देखना चाहते उनके लिए एड फ्री प्लान लाने पर विचार कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके लिए कंपनी यूरोपीय बाजार में इस प्लान की शुरुआत कर सकती है और इसके बाद अन्य देशों में से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

इतना हो सकता है शुल्क 

जो यूजर्स अड फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं उनके लिए कंपनी का प्लान है कि वह 14 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 1600 रुपए देकर कंपनी का ऐड फ्री प्लान ले सकते हैं जरूरी नहीं कि यह कीमत कंपनी अन्य देशों में भी लागू करें हो सकता है कहीं पर यह कीमत 14 डॉलर हो और कहीं पर इससे कम भी हो सकता है. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जो शुल्क कंपनी द्वारा लिया जाएगा वह लगभग 10 डॉलर हो सकता है. फिलहाल कंपनी के द्वारा इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: आज 12 साल बाद भारत में विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हो रहा है. दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है. न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में टीम के साथ नही है.

न्यूज़ीलैंड ने लिया गेंदबाजी का फैसला

टॉस जीत न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने ओस को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने कहा “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. काफी अच्छी सतह दिख रही है. उम्मीद है कि बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाएगा.” तयौरियों पर बात करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा “तैयारी बढ़िया रही है. एक सप्ताह पहले दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग एक साथ आए.” वहीं केन विलियमसन पर बोलते हुए उन्होंने कहा “दुर्भाग्य से केन अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं है. फर्ग्यूसन को थोड़ी परेशानी हुई है। सोढ़ी, केन, साउथी सभी टीम में नही हैं.

ये भी पढे़ :Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

बटलर ने क्या कहा

ICC World Cup ,Jos Butler
Jos Butler

वहीं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा “हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. वास्तव में अच्छा विकेट लग रहा है. तैयारी ठीक हो गई है. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी सीरीज रही.” वहीं पिछले विश्वकप को लेकर बटलर ने कहा “चार साल पहले की उपलब्धि पर बहुत गर्व है.” वहीं बटलर ने टीम के बारे में बताते हुए कहा “बेन इस गेम में नही खेलेंगे. उसके कूल्हे में चोट लगी है. एटकिंसन, टॉपले, विली और स्टोक्स सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लूज मोशन की समस्या से मिनटों में मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Loose Motion Remedies: पुराने जमाने में लोग छोटी बड़ी समस्याओं के लिए घरेलू उपाय किया करते थे. कई तरह की बीमारियों से राहत और बचाव के लिए घरेलू उपाय अपनाया जाता है. लूज मोशन भी एक ऐसी समस्या है जो काम के समय को खराब कर देती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना देर रात मेथी को पानी में भिगोकर सुबह सेवन किया जा सकता है.

Loose Motion
Loose Motion Remedies

इन चीजों का करें प्रयोग

अनार: अनार पेट में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं से बचाता है. लंबे समय से दस्त की समस्या को रोकने के लिए अनार के जूस का प्रयोग किया जा सकता है.

छांछ: छाछ भी दस्त को रोकने के लिए बेहतरीन दवाई है. आंत के लिए दही और छांछ ला सेवन सबसे अच्छा माना जाता है.

नींबू: नींबू में विटामिन सी की मात्रा होती है जो पेट के कई समस्याओं से एक साथ राहत दिलाता है. अगर आप दस्त की समस्या से परेशान है तो एक गिलास पानी में नींबू मिलाकर सेवन कर सकते हैं.

पपीता: पपीता पेट के लिए ठंडा माना जाता है. इसके सेवन से पाचन क्रिया मजबूत होती है और सुबह पेट साफ हो जाता है.‌

नारियल पानी: लूज मोशन की समस्या अक्सर पेट की गर्मी के कारण भी हो सकता है.गर्मी के दिनों में नारियल पानी के सेवन से पेट को ठंडक मिलती है.

नमक और चीनी का घोल: दस्त के दौरान नमक और पानी के घोल के सेवन से आराम मिलता है. खांसी और बुखार के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Cesarean Pain: सिजेरियन के बाद दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा,तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

लूज मोशन क्यों होता है

तैलीय चीजों के सेवन से लूज मोशन की समस्या होती है. पेट के पाचन क्रिया कमजोर होने के कारण भी लूज मोशन की समस्या हो सकती है. इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार के बने अनावश्यक तत्वों के सेवन से बचना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games: भारत की झोली में 20वां सोना, इस खेल में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

0

Asian Games में भारत का जलवा लगातार कायम है. भारत ने आज 20वां गोल्ड अपने नाम किया. यह भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आपको बता दें भारत के लिए दीपिका और हरिंदर ने देश के लिए आज का दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा, अदिति स्वामी और परनीत कौर की टीम ने चीन को हरा भारत की झोली में दिन का पहला सोना भरा था. वहीं अब भारत को दिन का दूसरा सोना भी हाथ लगा है.

भारत ने स्क्वॉश में जीता सोना

भारत को स्क्वॉश मिक्सड डबल्स में दिन का दूसरा और एशियन गेम्स का 20वां सोना मिला. भारत की दीपिका और हरिंदर ने कलीसिया टीम की आइफा आजमान और मोहम्मद की जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराया. इस मुकाबले में भारत की जोड़ी ने मलेशिया की आइफ़ा बिनती आज़मान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को 35 मिनट में पटखनी दी. आपको बता दें इस गोल्ड के साथ ही भर की 32 वर्षीय महिला खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के नाम एशियन गेम्स के 4 संस्कारों में कुल 6 मेडल हो गए. हालाकि यह उनके लिए पहला गोल्ड मेडल था. उन्होंने इससे पहले 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: हैदराबाद में आज होगी पाकिस्तान और नीदरलैंड की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

भारत के खाते में 20वां सोना

वही अपको बता दें भारत के लिए आज 12वां दिन भी बेहद खास रहा भारत ने अबतक 2 गोल्ड अपने नाम कर लिया है. वही भारत के खाते में अब 20 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. इसके साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 83 हो गई है. गौरतलब हो के कल जैवलिन थ्रो में भारत ने गोल्ड और सिल्वर दोनो मेडल अपने नाम किया. भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता तो वहीं भारत के जेना ने सिल्वर अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें