2024 Suzuki Swift : बीते कई महीनों से नई सुजुकी स्विफ्ट चर्चे में बनी हुई थी. जिसको लेकर अब नया अपडेट सामने आ गया है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 स्विफ्ट को जापान में हो रहे ‘मोबिलिटी शो 2023‘ के दौरान पेश किया जायेगा. हलांकि, सुजुकी स्विफ्ट कांसेप्ट का अनावरण शो के आधिकारिक शुरुआत से पहले कर दिया गया है. बता दें, इस शो को टोक्यो बिग साइट में 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी शो के दौरान eVX और eWX के निकट प्रोडक्शन से भी पर्दा उठा सकती है. ऐसे में चलिए इस कार के बारे में डिटेल जानते हैं.
2024 Suzuki Swift : इंजन
बात करें इसमें मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दें, कम्पनी ने फिलहाल इसके पावर ट्रेन का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार धाकड़ इंजन से दहाड़ मरेगी. वहीं, मौजुदा स्विफ्ट में 1.2लीटर, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 90बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. बता दें, ये कार एक लीटर पेट्रोल में 40km का रेंज ऑफर करेगी.
ये भी पढे़ : Maruti Suzuki अपनी कारों पर दे रही बंपर छूट,इस दिन से पहले खरीदने पर होगी 75 ₹हजार की बचत
कैसा होगा इसका डिजाइन
आपको बता दें, सुजुकी के इस नए कार को ड्राइव एंड फील कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जायेगा. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी इस कार में कुछ नया कर सकती है. यानी मौजूदा मॉडल से इसका लुक अलग हो सकता है. बता दें, इसके ग्रिल पर थोड़ा बड़ा हनी कॉम्ब पैटर्न देखने को मिल सकता है.
इन फीचर्स से होगी लैस
नई कार में 9 इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. वहीं, अनुमान है कि कार का इंटीरियर नई Baleno से मिलता जुलता होगा. लोग टोक्यो मोटर शो में इसकी आधिकारिक शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अगले साल तक सड़क पर आ सकती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें