Home Blog Page 248

जूतों से पैरों में पड़ जाते हैं छालें तो अपनाएं ये देशी नुस्खे,मिनटों में मिलेगी निजात

Ulcers on Feet: घर से बाहर जाते समय पैरों के आराम के लिए जूतों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लंबे समय तक पहनने के कारण पैरों से गर्मी निकलने लगती है. गर्मी से निकलने वाले पसीनो के कारण पैरों में छालें बन जाते हैं. कुछ लोगों के तो जूतों से बदबू भी आने लगती है. आप इन छालों और बदबू को कुछ देशी उपाय से ठीक कर सकते हैं.

Ulcers On Feet
Ulcers on Feet

निम और हल्दी का पेस्ट

जूतों पहनने से पैरों पर पड़े छालों को ठीक करने के लिए नीम के पत्ते को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर लगाने से राहत मिलती है. नीम और हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टेरियल गुण घावों को कम समय में भरने का काम करते हैं.

एलोवेरा जेल का प्रयोग

गर्मी में जूतों या सैंडल के कारण पैरों में पड़े छालों को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से तेज जलन और खुजली से राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें : शादी या पार्टी में जाने से पहले हाथों पर ट्राई करें मेहंदी के ये नए डिजाइन, देखने वाले भी कहेंगे वाह!

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

टूथपेस्ट पैरों के छालों में जमें कीटाणुओं को मार देता है जिससे घाव जल्द ही भर जाता है. इसमें फ्लोराइड के गुण पाए जाते हैं जो तेज जलन से राहत दिलाते हैं. टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पैरों के छालों को ठंडक महसूस होती है.

बर्फ के टूकडों का इस्तेमाल

तेज जलन और दर्द से राहत के लिए छालों पर बर्फ के टूकडों का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे राहत मिलती है. बर्फ का टूकडा़ लंबे समय तक जूते पहनने से बने छालों के दर्द से निजात दिलाने में कारगर होता है.

पैरों में छालें पड़ने के कारण

• जूते को अच्छे से साफ ना रखना
• एलर्जी की समस्या से ग्रस्त
• गीले जूतों का इस्तेमाल करना
• गंदे पैरों को बिना साफ किए जूते पहनना
• बढ़ते तापमान में जूते पहनना

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बर्थडे पार्टी का मजा कर देगा दुगना ये Sound Speekar,जल्दी करें ऑर्डर मिल रहा 50% छूट

0

Sound Speaker Discount: अगर आप स्पीकर के शौकीन हैं और स्पीकर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे बंपर ऑफर में आप आधे से भी कम कीमत में बेहतर साउंड क्वालिटी वाले ब्लूटूथ स्पीकर को खरीद सकते हैं. खासकर लोग धमाकेदार आवाज सुनने के लिए और पार्टी में एंजॉय करने के लिए ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल करते हैं. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले पावरफुल स्पीकर लेकर आए हैं जो आपको बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं. आइए जानते है..

Instaplay Duo Sound Speaker

इस स्पीकर को आप लैपटॉप स्मार्टफोन टैबलेट और छोटी टीवी से कनेक्ट कर बजा सकते हैं. इसमें कंपनी ने चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्टेबल फीचर दिया. यह कंपनी का 2.0 मल्टीमीडिया स्पीकर सिस्टम से लैस है. जिसका फूल आवाज आपके घर और घर के बाहर तक आवाज देता है. इसकी कीमत मार्केट में 799 रुपए है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 65% डिस्काउंट के साथ महज ₹279 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड क्वालिटी वाले ये Bluetooth Earbuds मात्र 800 रुपए में, फटाफट करें ऑर्डर

Aroma Studio 33

कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर को हाय और फास्ट साउंड के साथ 10 घंटे की प्लेबैक कैपेसिटी के साथ पेश किया है. जो बाहर से देखने में काफी खूबसूरत है ठीक उसी तरह अंदर से भी वॉल्यूम और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. कंपनी ने इस स्पीकर को यूएसबी ड्राइव सपोर्ट से जोड़ा है. जिसकी कीमत मार्केट में 2,499 रुपए है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 85% डिस्काउंट के साथ ₹447 में खरीद सकते है.

Govo Gosurround 950

कंपनी का एक होम थिएटर 6.5 सबवूफर है जो ड्यूल रेयर सैटेलाइट और यूएसबी के साथ ब्लूटूथ मोड में आता है. वहीं इसमें एलईडी डिस्प्ले भी दिया हुआ है. जो अपनी साउंड क्वालिटी के लिए खासकर जाना जाता है. इसे आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 68% डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपए में खरीद सकते है. हालांकि, इसकी कीमत 24,999 रुपए है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: भारत के सामने नही टिक पाए अफगानिस्तान के बल्लेबाज़, 300 के अंदर हुए ढेर

0

ICC World Cup: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच आज विश्वकप का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. वही इस मुकाबले में पहले टॉस जीत अफगानिस्तान ने बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गिरा कर 272 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए कप्तान और अजमतुल्ला ने शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 250 के पार ले गाएं. वहीं इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया.

अफगानिस्तान की शुरुआत रही खराब

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 40 रन के अंदर पहला झटका लगा. इब्राहिम जरदान 28 गेंदों में 22 रन बना कर अविलियन लौट गए. वही 63 रन पहुंचने के बाद अफगानिस्तान को दो बड़े झटके लगे. पहले गुरबाज पवेलियन लेट उसके बाद रहमत भी कुछ खास नही कर पाए. गुरबाज ने 21 तो वहीं रहमत ने 16 रनो की पारी खेली. इन परियों के बाद ऐसा लगने लगा था के अफ़ग़ानिस्तान 150 आंकड़ा भी पर नही कर पाएगी.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, विश्वकप में दर्ज की दूसरी बड़ी जीत

कप्तान ने खेली शानदार पारी

फिर अजमतुल्लाह और कप्तान शाहिदी ने टीम के सामने दीवार बन कर खड़े हो गए. और दोनो ने मिल कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. शाहिदी ने 88 गेंदों में 80 रनो की पारी खेली. इस दौरान शाहिदी ने 8 चौका और 1 छक्का जड़ा. वहीं अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों में 62 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. इन दोनो के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया. वही भारत की और से बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. पांड्या के हाथों 2 विकेट लगा. कुलदीप और ठाकुर के हाथों एक एक विकेट रहा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹4,449 में मिल रहा Nokia 2660 फ्लिप 4G फोन, देखें कहां चल रहा ऑफर

0

नोकिया 2660 फ्लिप (Nokia 2660 Flip) फोन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जिसे लोग इसके छोटे पन से इसे काफी पसंद करते हैं. यह देखने में काफी आकर्षक लगती है और इस कंपनी ने कुछ इस कदर पर किया है कि यह कीपैड स्मार्टफोन के नाम से जानी जाती है. जिसमें कई कमाल के फीचर्स और धांसू कैमरे के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसकी कीमत यूरोपिन मार्केट में 79.90 यूरो यानी भारतीय 7 हजार रुपए है. लेकिन कंपनी इस पर फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में तगड़े छूट के साथ ऑफर किया है. आइए जानते है..

Nokia 2660
Nokia 2660 discount flipkart

Nokia 2660 के फीचर्स

• कंपनी ने इसे डुएल डिस्पले के साथ में स्क्रीन 2.8 इंच और सेकंड स्क्रीन 1.77 इंच के साथ ली किया है.

• यह कंपनी की कीपैड 4G मोबाइल है जिसे 4.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और UNISOC T107 प्रोसेसर से जोड़ा है.

• इसके अलावा इसमें MP3 FM radio प्लेयर फीचर्स भी दिया हुआ है.

• लंबे समय तक चलने के लिए 1,480mAh की बैटरी से पैक जोड़ा है.

• इसमें 0.3MP का कैमरा दिया है जो पीछे की तरफ है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹434 की मंथली EMI पर realme C51 खरीदने का शानदार मौका, यहां से करें बुक

Nokia 2660 price और ऑफर

कंपनी ने इस फोन की कीमत अभी के समय मार्केट में 5,899 रुपए है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 25% डिस्काउंट के साथ ₹4,449 में खरीद सकते है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे ₹216 की मंथली EMI पर खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon-Flipkart सेल में 50% डिस्काउंट पर मिल रहें ये टॉप ब्रैंड के Gyser,सर्दी में हो जाएंगे महंगे

0

सर्दी का मानसून शुरू हो गया है ऐसे में लोग अपने घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर (Gyser) का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ठंड के महीने में सुबह और शाम के समय टंकी में भरा हुआ पानी से हाथ, मुंह और नहाने के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कुछ लोग पानी गर्म करने के लिए गैस और हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब मार्केट में कई तरह के गीजर और हीटर उपलब्ध है जो कम समय में अधिक से अधिक पानी गर्म कर देते हैं.

फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन सेल डेज (Flipkart Big Billion Sale Days 2023) और अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Amazon Great India Festival Sale 2023) में चल रहे ऑफर में आप गीजर को 50% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. आइए देखते है…

Bajaj New Shakti Neo 15 लीटर वाला हीटर

कंपनी अपने इस हीटर को अमेज़न सेल पर 60% डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को ऑफर कर रही है. वैसे तो मार्केट में इसकी कीमत 11 हजार रुपए के आसपास है. लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 5,299 रुपए में खरीद सकते है. वहीं अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो 10% एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

AO Smith HSE-SHS 0-15 पर भी छूट

अगर आप इस वाटर हीटर को अमेज़न सेल पर खरीदने हैं तो इसे आधे दाम में आसानी से खरीद सकते हैं. यहां पर आपको 50% का छूट मिल रहा है. वैसे तो इसकी कीमत मार्केट में 13 हजार रुपए है. लेकिन आप इसे 6,499 रुपए में खरीद सकते है. वहीं SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ ग्राहकों को क्रेजी बनाने आ रहा Vivo का ये शानदार फोन, जानें कीमत

Havells Monza EC

havells Monza EC यह कंपनी का 10 लीटर वाला गीजर है. जिसे कंपनी 55% छूट पर ऑफर कर रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 5,759 रुपए हो गई है. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है. तो आप 10% का एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

नोट:- इस लेख में कीमत को लेकर दी गई जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OnePlus के इस फोन का लोग कर रहे इंतजार, जानें कीमत और खासियत

0

मार्केट में लंबे समय से वनप्लस (OnePlus) की अपकमिंग धांसू स्मार्टफोन OnePlus 12 को लेकर चर्चा चल रही है. जिस कंपनी इसी साल दिसंबर महीने के अंत तक लांच करने वाली है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फ्लैगशिप फोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं किया गया है. लेकिन बीच में लीक हुई एक छोटी सी जानकारी से पता चला कि इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने वाला है?

Oneplus 12
OnePlus 12

कैमरे होंगे बेजोड़

दरअसल, यह जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन से मिली थी कि, कंपनी इस स्मार्टफोन को Sony IMX966 सेंसर वाले 50MP में कैमरा के साथ लैस कर सकती है. वहीं इस फोन में Ois में मेन कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर होने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि 32 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप हो सकता है..

ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ ग्राहकों को क्रेजी बनाने आ रहा Vivo का ये शानदार फोन, जानें कीमत

OnePlus 12 Features

• कंपनी इसे 6.7 इंच के 2K Amoled LTPO डिस्प्ले के साथ जोड़ सकती है. जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देगा.

• इसे LPDDR5X रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ दे सकती है.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी और 100 वॉट के वायर्ड चार्जिंग स्पोर्ट भी हो सकता है.

• कंपनी ने अपने इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

OnePlus 12 price

OnePlus 12 के कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं किया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 60,999 रुपए हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

हार्ट के मरीजों के लिए एंटीऑक्सीडेंट है चुकंदर का रस,ऐसे करेंगे सेवन तो मिलेंगे कई फायदे

Beetroot Juice For Heart Health: चुकंदर के जूस का सेवन कई तरह के बीमारियों के लिए अत्यंत लाभकारी औषधि है जो हार्ड के साथ ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने का काम करता है. एक ग्लास चुकंदर के सेवन से शरीर के रक्तचाप में तेजी से वृद्धि होती है जो हार्ट और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का काम करती है. चुकंदर के सेवन से खून साफ होता है और दिल की बीमारियों के साथ-साथ शरीर में कमजोरी की समस्या भी खत्म होती है.

चुकंदर का सेवन इनके लिए नुकसानदेह

• शुगर लेवल हाई होने पर चुकंदर (Beetroot) के जूस का सेवन नहीं करना चाहिए.
• ब्लड शुगर लेवल भी हाई होने पर चुकंदर के जूस का सेवन करने से बचना चाहिए.
• हार्ट के मरीज को भी ज्यादा मात्रा में चुकंदर के सेवन से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: शादी या पार्टी में जाने से पहले हाथों पर ट्राई करें मेहंदी के ये नए डिजाइन, देखने वाले भी कहेंगे वाह!

ऐसे सेवन से मिलेंगे गजब फायदे

दिन में केवल एक ही चुकंदर (Beetroot) का सेवन करना चाहिए या एक ही चुकंदर के जूस का सेवन करना चाहिए. यदि आप इससे ज्यादा सेवन करते हैं तो वह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. चुकंदर का सेवन सुबह हल्का नाश्ता के बाद करना चाहिए. इसका सेवन आप खेलने से पहले भी कर सकते हैं. खेलने से पहले चुकंदर के जूस का सेवन शरीर में ऊर्जा को उत्तेजित करता है.

चुकंदर को डाइट में ऐसे कर सकते हैं शामिल

• चुकंदर को डाइट में शामिल करने के लिए आप रोजाना खाने से पहले सलाद के साथ प्रयोग कर सकते हैं.
• चुकंदर को सब्जी के साथ भी बनाया जाता है .
• यदि आप स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो चुकंदर का हलवा भी बना सकते हैं.
• डाइट में शामिल करने के लिए चुकंदर (Beetroot) का जूस भी बना सकते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Attack: हिजबुल्ला ने इजरायल पर किया हमला,अमेरिका ने किया ये बड़ा ऐलान 

0

Israel Attack: हमास और इजरायल के बीच छड़ी जंग में अब ईरान के उग्रवादी संगठन की भी एंट्री हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने ईरान की सीमा मे मोर्टार दागे हैं. बता दें अभी तक हमास और  इजरायल के बीच जंग में 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें इजरायल के 900 से ज्यादा लोग शामिल हैं.वहीं गाजा में इजरायली सेना के हमले में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इजरायल की अस्थिरता का फायदा ना उठाए कोई -अमेरिका 

बता दें अमेरिका ने इजरायल पर हिजबुल्ला के हमले से पहले कहा था कि हम हिजबुल्ला की भूमिका की जांच करेगा कि उसने हमास को मदद दी है या नहीं. लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ईरान ने हमास को मदद दी हो. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को सैन्य मदद देने का ऐलान किया है.जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल की अस्थिरता का फायदा कोई और मुल्क उठाने की कोशिश ना करें क्योंकि इजरायल के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा हुआ है. इसराइल को जिस भी मदद की आवश्यकता होगी अमेरिका उसको देगा.

ये भी पढ़ें :IRCTC ने सबसे सस्ता टूर पैकेज किया लॉन्च, ताजमहल के साथ इन प्रसिद्ध जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका 

अमेरिका ने युद्धपोत किया तैनात

बता दें अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा के लिए अपने युद्धपोत को भी तैनात कर दिया है. युद्धपोत को कई खतरनाक युद्धक विमान से लैस किया गया है. जो बाइडेन ने कहा है कि हमास एक आतंकवादी संगठन है उसे किसी की भी कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. हमास ने जिस तरह से महिलाओं,बच्चों,बुजुर्गों और पार्टी कर रहे युवाओं की हत्या की है उसे पूरी दुनिया देख रही है.

इजरायली सेना करेगी अब गाजा पर जमीनी हमला 

वहीं इजरायल की सेना ने कहा है कि वह अब तक केवल हवाई हमले कर रही थी लेकिन अब वह गांजा के अंदर ग्राउंड पर जाकर हमास के आतंकवादियों पर हमला करेगी. इजरायली सेना की इस घोषणा से पहले ही हमास ने इसराइल को चेतावनी दी है कि अगरइजरायल ने गाजा के अंदर जमीनी स्तर पर कोई हमला किया तो उसने जिन लगभग 100 इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है उनकी वह हत्या कर देगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शादी या पार्टी में जाने से पहले हाथों पर ट्राई करें मेहंदी के ये नए डिजाइन, देखने वाले भी कहेंगे वाह!

Mehndi Design: शादी या पार्टी के मौके पर महिलाएं अपने हाथ में मेहंदी लगाती हैं. कुछ महिलाएं शौक से मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं. मेहंदी लगाने से पहले महिलाओं को डिजाइन पसंद करने में घंटों समय निकल जाते हैं. मेहंदी लगवाने में काफी लंबा समय लगता है और उसे साथ ही उसको रख रखाव में भी काफी ध्यान रखना होता है. समय के चक्कर में महिलाएं जल्दी-जल्दी और आसान मेहंदी के डिजाइन पसंद करती हैं. मेहंदी के कुछ आकर्षक डिजाइन जो बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं.

Mehndi Design
Mehndi Design

गोल टिक्की के डिजाइन

हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिए आप कोई तरह के डिजाइन का प्रयोग कर सकती हैं. त्योहार और पार्टी के समय हाथों का डिजाइन थोड़ा अलग होना जरूरी हो जाता है. आप अपने हाथों पर गोल टिक्की वाली डिजाइन भी लगवा सकते हैं. इससे हाथ काफी आकर्षक दिखता है.

ये भी पढ़ें: पपीता के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या को जड़ से मिलेगी मुक्ति, ऐसे करें सेवन

उंगलियों पर बनवाए रिंग

जिनके हाथों की अंगूलियां हेल्दी और लंबी हैं. वे अपने हाथों की उंगलियों पर रिंग वाली डिजाइन बनवा सकते हैं. इस डिजाइन से आपको अपने उंगलियों में रिंग पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

भरे हाथ मेहंदी/दूल्हन मेहंदी

यदि आप किसी खास तरह के त्योहार या शादी को लेकर मेहंदी लगवा रही है. तो आपको भरे हाथ मेहंदी लगवानी चाहिए. भरे हाथ मेहंदी में कोहनी के नीचे से पूरे हाथ में मेहंदी लगाई जाती है.

लंबे समय तक टिकेगी मेहंदी

मेहंदी लगवाने में काफी लंबा समय लगता है और इसको बचा कर रखने में भी काफी खास ध्यान रखना पड़ता है. यदि आप अपने हाथों पर मेहंदी लगवा कर उसे लंबे दिनों तक ठिकाना चाहती हैं तो आपको चीनी और पानी के गोल को हाथों पर लगे मेहंदी पर सूखने के बाद दो-तीन बार लगा देना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli पहनते है इस कंपनी की घड़ी, कीमत इतनी जानकर रह जायेंगे दंग

0

Virat Kohli Watch Collection: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके विराट कोहली महंगी कारों के साथ-साथ महंगी घड़ियों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वैसे तो विराट अपने फैशनेबल ड्रेस और स्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन विराट के पास महंगी गाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम patek Philippe Nautuils Rolex Daytona का है. खासकर इस महंगी घड़ी मशहूर एक्टरों और बिजनेसमैन के हाथों में देखने को आसानी से मिल जाता है. तो आइए इसके कीमत के बारे में जानते है..

41 मिलीमीटर स्लेट डायल वाली घड़ी

क्रिकेटर विराट कोहली के पास Rolex Datejust कंपनी की 41 mm स्लेट डायल बॉडी वाली वॉच है. जिसकी मार्केट में कीमत करीब 700,000 लाख रुपए है. इस घड़ी की खासियत है कि इसे पूरे रोमन नंबर से लैस किया गया है. जो देखने में काफी शानदार लगती है.

ये भी पढ़ें: Anant Ambani पहनते है इस कंपनी की घड़ी, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग

Patek Philippe भी हाथों में

विराट के पास दूसरी ब्रांड patek Philippe Aquanaut वॉच है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है. कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से आकर्षक लुक के साथ तैयार किया है.

Patek Philippe Nautilus

अगली घड़ी Patek Philippe Nautilus है. जिसकी मार्केट में कीमत करीबन 60 लाख रुपए के आसपास है. खासकर विराट इसी घड़ी के साथ देखें जाते है. जो उनके हाथों में हमेशा पड़ी रहती है.

Rolex Daydate 40

लिस्ट में अगला नाम विराट कोहली के पास उनके हाथों में अक्सर दिखने वाली घड़ी Rolex Daydate 40 है. हालांकि, इस घड़ी के साथ अक्सर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी देखे जाते हैं. जिसकी कीमत मार्केट में करीबन 27 लाख रुपए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल