Home Blog Page 249

पपीता के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या को जड़ से मिलेगी मुक्ति, ऐसे करें सेवन

Papaya for Hair Care: पपीता में पाया जाने वाला पोषक तत्व शरीर में एक साथ कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. पपीता में पेपेन नामक एंजाइम पाया जाता है जो बालों को मजबूती प्रदान करता है. इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण, मजबूती और सुरक्षा मिलती है. इसमें पाया जाने वाला विटामिन A, सूखे और घुंघराले बालों से निजात दिलाता है. पपीता बालों को झड़ना से भी रोकता है. पपीता के हेयर मास्क के इस्तेमाल से बाल लंबे और घने होते हैं.

Benefits of Papaya
Papaya for Hair Care

पपीता का हेयर मास्क तैयार करें

डैंड्रफ से छुटकारा के लिए पपीता से होममेड हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए कच्चे पपीते के बीज को निकाल कर उसके गुद्दे वाले हिस्से का उपयोग किया जाता है. गुड्डे वाले हिस्से को अच्छे तरीके से पीसकर उसके साथ दही या शहद मिलकर 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दिया जाता है. उसके बाद पानी से धोने से बालों के डैंड्रफ खत्म हो जाते हैं.

गंजीपन को रोकता है पपीता

यदि आप पपीता को अपने डेली रूटीन के डाइट में शामिल कर लिए हैं तो आपको गंजेपन से राहत मिल सकती हैं. रोजाना पपीता के सेवन से दृष्टि की समस्या भी ठीक होती है. इसमें पाया जाने वाला विटामिन A और C गंजेपन के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. पपीता के बने हेयर मास्क को शैंपू के साथ भी प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें: ये पालतू जानवर तनाव और डिप्रेशन से कैसे दिलाते हैं मुक्ति,पढ़ें रोचक जानकारी

बालों के लिए पपीता के कुछ अन्य फायदे

• पपीता के इस्तेमाल से गंजीपन से छुटकारा पाया जाता है.
• पपीता के इस्तेमाल से बालों में लगे डैंड्रफ को नियंत्रित किया जाता है.
• पपीता का इस्तेमाल बालों को घना और काला बनता है.
• पपीता के इस्तेमाल से बालों में झड़ने की समस्या खत्म होती है और मजबूती आती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chrome यूजर्स की बल्ले बल्ले, Google ला रहा बेब ब्राउजर का अपडेट वर्जन, देखें क्या होगा खास

0

गूगल (Google) के वेब ब्राउज़र क्रोम (Chrome) का इस्तेमाल आज के समय में हर रोज करोड़ों लोग कर रहे हैं. ऐसे में उनकी सेफ्टी के साथ-साथ सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर रोल आउट करती है. हाल ही में कंपनी ने अपना 118 वां अपडेट ग्लोबल रोलआउट किया है. लेकिन अब एक और यानी 119 वां बीटा अपडेट रोलआउट किया है. इसके साथ साथ क्रोम को भी नए अवतार में लॉन्च करने का फैसला लिया है. आइए इसके बारे में जानते है कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे ?

Chrome New Update
Chrome New Update

इस तरह करेगा मदद

• गूगल (Google) बीटा टेस्टिंग के दौरान टाइप ग्रुप से फीचर और सिंक फीचर पर भी काम किया गया. जिसके परिणाम स्वरुप कंपनी अपडेट के साथ-साथ यूजर्स के लिए इस सुविधा को रोलआउट कर चुकी है. हालांकि, इसके लिए क्रम में किसी तरह की सेटिंग की जरूरत नहीं होती है. जबकि इसे आप मैन्युअल इनेबल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बहुत काम का है Google का ये बेहतरीन फीचर,जानें कैसे रखेगा आपके फोन को सेफ

• Crome के iOS बीटा के अपडेट के बाद अब यूजर्स कई डिवाइस में इसका इस्तेमाल ब्राउजिंग के माध्यम से कर सकेंगे. यामाहा यूजर्स को क्रम के अपडेट वर्जन में एक क्लिक में पूरा टाइप खोलने के लिए आइकॉन बटन मिल रहा है.

• किसके अलावा अब यूजर्स आसानी से कनारी वजन वाले इस क्रम को टाइप मैनेजमेंट फीचर के इस्तेमाल से चला सकते हैं. लेकिन कंपनी की ओर से अभी इस फीचर के बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की गई है. लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसको लेकर नया खुलासा कर सकती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ 

0

Himachal Pradesh Government Scheme: भारत सरकार हो या राज्य सरकार समय समय पर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक से बढ़कर एक योजना को शुरू करती रहती हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेटी है अनमोल योजना को शुरू किया है इस योजना का फायदा बेटी को कैसे मिलेगा. आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं.

गरीब परिवार को मिलेगा लाभ 

हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को लाभ मिलता है. यानी इस परिवार में अगर बेटी पैदा होती है तो उस बेटी के जन्म पर हिमाचल सरकार ₹10000 पोस्ट ऑफिस में जमा कर देती है.

ये भी पढ़ें: Loan चुकाने के बाद अगर बैंक से नहीं लिया ये जरूरी डॉक्यूमेंट,तो इन भारी मुसीबतों में फंस जाएंगे आप

पढ़ाई करने के लिए मिलेंगे इतने रुपए 

बेटी की पढ़ाई के लिए पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक ₹12000 की आर्थिक मदद किस्तों में दी जाएगी और फिर बेटी अगर उससे आगे स्नातक की पढ़ाई करती है तो उसे सरकार की तरफ से ₹5000 दिए जाएंगे.

शर्तें

बेटी है अनमोल योजना का लाभ एक गरीब परिवार की सिर्फ दो बेटियों को ही मिलेगा.₹10000 जो हिमाचल सरकार जमा करवाएगी उसे वह बेटी 18 साल की उम्र के बाद ही अपने बैंक अकाउंट से निकाल पाएगी.

ऐसे करें आवेदन 

योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरना होगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शानदार लुक और खूबियों के साथ आती है Honda की ये बाइक,कीमत बस इतनी..जानें

0

Honda Shine 100 : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में 100cc बाइक की डिमांड काफी अधिक है क्योंकि ये कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है. इसके साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बढ़िया रेंज वाला बाइक ढूंढ रहे हैं तो Honda Shine 100 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये बाइक बजट में आने के साथ बढ़िया परफार्मेंस भी देती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

कीमत बिलकुल बजट में

कंपनी ने इस बाइक को 1 वेरिएंट और 5 रंगों में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 77,429 रुपए हैं और इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध कराया गया है. होंडा शाइन 100 का वजन 100 किलोग्राम है. बाइक के दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

ये भी पढे़ : Bajaj Pulsar NS 400 Vs TVS Apache RTR 160 कौन है ज्यादा शानदार? किसकी कीमत है अधिक, जानें यहां

Honda Shine 100 : इंजन

होंडा शाइन में 100cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 7.61बीएचपी की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का मोटर 4 स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्टेड है. यह OBD-2-अनुरूप (ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स) है और वास्तविक समय उत्सर्जन की निगरानी कर सकता है. ये 55केएमपीएल का माइलेज देती है.

इन खूबियों से लैस है ये बाइक

Honda Shine 100 में हेलोजन हैडलाइट, ग्रैब-रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, कर्वी फ्यूल टैंक आदि की सुविधा मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट, ऑयल व्हील्स, एनालॉग ट्विन-पॉड कंसोल, फ्यूल लेवल रीडआउट कर चेक इंजन लाइट जैसी सुविधाएं दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही सिनेमा घरों में दर्शकों को हंसाने आ रहे Aamir Khan, जानें कब आयेगी ये फिल्म

0

Aamir Khan Upcoming Film : दंगल, पीके और 3 इडियट्स जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता ‘आमिर खान‘ (Aamir Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्म किए हैं. इन्हें लास्ट टाइम पिछले साल आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. जिसमें इनके अपोजिट ‘करीना कपूर’ नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. जिसके बाद ‘अमीर’ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. हालंकि, ‘आमिर खान’ को चाहने वाले इनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब कही न कही खत्म होते दिख रहा है.

Aamir Khan Upcoming Film

बता दे, आमिर खान  ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने कहा कि “ मैंने अभी तक इस फिल्म के बार में ज्यादा कुछ तो नहीं कहा है और अभी भी अधिक नहीं कह पाऊंगा, लेकिन मैं इसकी टाइटल बता देता हूं. मेरी अगली फिल्म का टाइटल “सितारें जमीं पर” होगा. आपको मेरी फिल्म तारें जमीं पर तो याद होगी क्योंकि इसका कनेक्शन इसी फिल्म से है. हालांकि, फिल्म “तारे जमीं पर” एक इमोशनल मूवी थी लेकिन ये आपको रुलाने के साथ साथ हंसाएगी भी.

ये भी पढे़ : SRK की फिल्म गिरी मुंह के बल, 2 करोड़ भी नहीं कमा पा रही है अब ‘Jawan’, जानें फिल्म की टोटल कमाई

आगे उन्होंने कहा कि ‘ हमने इस फिल्म का नाम काफी सोच समझकर रखा है क्योंकि हम सभी में कोई न कोई कमी जरूर होती है और हम इसी थीम पर आगे बढ़ेंगे. ये फिल्म एक 9 साल के बच्चे की कहानी बताएगी जिसके खुद के बहुत प्रॉब्लम्स है. वहीं, अमीर फिल्म में एक स्पोर्ट्स कोच के किरदार में नजर आ सकते हैं.वही ये फिल्म कब तक आएगी इसकी जानकारी एक्टर ने नहीं दी है.

अमीर की पिछली फिल्म रही फ्लॉप

शायद आपको याद हो कि बीते कुछ समय पहले ही आमिर ने घोषणा किया था कि वे सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस करेंगे. वहीं, अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ की वजह से सुर्खियों में बने हैं. बता दें, अभिनेता अंतिम बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी में नजर आए थे. हालंकि, दशकों को इनका किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel vs Palestine: इस खिलाड़ी ने भारत में रह कर किया फिलिस्तीन का समर्थन,कह डाली ये बड़ी बात

0

Israel vs Palestine: अभी रूस और यूक्रेन वॉर से उभर भी नही पाई थी के मिडिल ईस्ट में एक बड़ी लड़ाई फिर शुरू हो गई. दरअसल यह लड़ाई इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही है. जहां बीते कुछ दिनों पहले हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया तो वही अब इजरायल इस हमले को लेकर युद्ध घोषित कर चुका है. वही दुनिया के कई देश जहां एक ओर इजरायल के साथ खड़े हैं तो वहीं पाकिस्तान समेत कई देश फिलिस्तीन के साथ हैं.

पकिस्तान ने खेली थी शानदार पारी

ICC World Cup, Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

वहीं दूसरी और भारत की मेजबानी में विश्वकप खेला जा रहा है. जिसको लेकर दुनिया की कई बड़ी टीमें भारत में हैं. उनमें से एक टीम है पाकिस्तान की. पाकिस्तान इस समय विश्वकप को लेकर भारत के हैं. वही पाकिस्तान ने कल श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में अहम भूमिका बल्लेबाज रिज़वान ने निभाई. वहीं अब रिज़वान ने खुल कर भारत में रहते हुए फिलिस्तीन का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup: श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

रिज़वान ने क्या कहा

रिज़वान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए लिखा “यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय. अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं.” आपको बता दें जहां एक ओर अमेरिका, भारत ब्रिटेन जैसे देश इजरायल के समर्थन में है. वहीं पाकिस्तान और कई अन्य मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बहुत काम का है Google का ये बेहतरीन फीचर,जानें कैसे रखेगा आपके फोन को सेफ

0

गूगल (Google) ने मंगलवार को एक ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से ऐलान करते हुए बताया कि दुनिया को पासवर्ड मुक्त बनाने का काम चल रहा है. गूगल के पोस्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में गूगल अकाउंट को लोगिन करने के लिए किसी तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. जिसके लिए गूगल पर्सनल अकाउंट डिफॉल्ट ऑप्शन पर काम कर रहा है. इस अकाउंट के लिए पासकीज (google Passkey) फीचर को तैयार करने में लगा हुआ है. जिसकी मदद से यूजर्स को काफी राहत मिलने वाली. तो आइए जानते है ये फीचर कैसे काम करेगा?

फ्रॉड और हैकिंग से मिलेगा छुटकारा

दरअसल, गूगल (Google) ने इस पास की फीचर की शुरुआत में में ही कर दी थी. लेकिन मौजूदा पासवर्ड सिस्टम को और सुरक्षित करने के लिए यूजर्स को राहत देने के लिए पासकीज (google Passkey) योजना पर काम कर रहा है. वहीं पहले यूजर्स अपनी ईमेल को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के पासवर्ड बना देते लेकिन भूल जाने पर उसे डिलीट करना पड़ता था. इसीलिए पास की नार्मल पासवर्ड के मुकाबले लोगों को काफी सुरक्षा देने वाला है क्योंकि इसमें पासवर्ड चोरी और हैकिंग को लेकर किसी तरह की कोई खतरा नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Realme दे रहा 6GB रैम वाले 5G स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, बस देने होंगे इतने रुपए

आखिर क्या है ये पासकीक?

बता दें कि, पासकीक (google Passkey) का इस्तेमाल आप अपने फेस या फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से कर पाएंगे. खासकर इस फीचर को इसीलिए रोल आउट किया जा रहा है ताकि लोगों को हैकिंग और फ्रॉड जैसी समस्या से बचाया जा सके. अब अगर आज के समय में किसी का डिवाइस कहीं पर खो जाता है तो उसमें मौजूद सभी जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो जाते हैं जिसकी वजह से लोगों का अकाउंट भी खाली हो जाता है और उसमें मौजूद उनके पर्सनल अकाउंट भी उन्हें याद नहीं रहता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

64MP कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ ग्राहकों को क्रेजी बनाने आ रहा Vivo का ये शानदार फोन, जानें कीमत

0

वीवो इंडिया Vivo Y100 वेरिएंट Y200 मार्केट में जल्दी ही एंट्री लेने वाला है. जिसका एक टीजर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. हालांकि, इस टीजर में लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने इस टीजर में कोई जानकारी नहीं साझा की है. लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है कि, ये स्मार्टफोन नए अवतार में देखने को मिलने वाला है. तो आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है…

Vivo Y200
Vivo Y200

Vivo Y200 के फीचर्स

• इसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120 Hz एमोलेड डिस्पले देखने को मिल सकता है.

• इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है.

• इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4जेन 1 प्रोसेसर भी हो सकता है.

• इस फोन को कंपनी एंड्रॉयड 13 बेस्ड पर बना रही है.

• बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Realme दे रहा 6GB रैम वाले 5G स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, बस देने होंगे इतने रुपए

• लंबे समय तक परफॉर्मेंस के लिए टाइप-सी चार्जर और 4800mAh की बैटरी के साथ 44 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया जा सकता है.

• अच्छे क्वालिटी के वीडियो को सेव करने के लिए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.

Vivo Y200 price

वीवो के इस 5G स्मार्टफोन को कंपनी 26,000 रुपए कीमत आस पास लॉन्च कर सकती है. हालांकि, टीजर में कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है..

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ये पालतू जानवर तनाव और डिप्रेशन से कैसे दिलाते हैं मुक्ति,पढ़ें रोचक जानकारी

Pet Parents Benefits: घर में पालतू जानवरों को पालने से कई तरह के फायदे होते हैं. अलग-अलग तरह के लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के जानवरों को पालना पसंद करते हैं. पालतू जानवरों में गाय, भैंस, कुत्ता, बकरी, खरगोश, चूहा और बिल्लियां ज्यादातर पाली जाती है. जानवरों को पालने से कुछ ना कुछ फायदा भी होता है. लेकिन कई बार यह जानवर नुकसान भी पहुंचा देते हैं आईए जानते हैं कुछ पालतू जानवरों के बारे में जिनको पालने से डिप्रेशन और तनाव जैसी गंभीर बीमारी से राहत मिलती है.

स्वस्थ मेंटल हेल्थ

घरों में पालतू जानवरों को पालने से कई तरह के गतिविधियों को करने से मेंटल स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है यदि आपके पास कोई भी पालतू जानवर है तो आप उसके साथ सुखद अहसास अनुभव कर सकते हैं.

रोजाना शारीरिक गतिविधियां

पालतू जानवरों को रोजाना शारीरिक गतिविधियां करने के लिए व्यक्ति साथ-साथ अपनी शारीरिक गतिविधियां भी कर लेता है. कुत्तों को सुबह टहलने ले जाने के दौरान भी व्यक्ति खुद भी टहल लेता है. सुबह-सुबह गाय और भैंस के पास साफ सफाई की गतिविधियां कर लेता है जिससे वह स्वस्थ और व्यस्त रहता है.

ये भी पढ़ें: लौकी से बनाएं ये शानदार डिशेज, स्वाद ऐसा की उंगलियां चाटने को हो जाएंगे मजबूर

जिम्मेदारी निर्वहन

घर में पालतू जानवरों के होने से एक जिम्मेदारी भी साथ चलती है. यदि हम किसी काम के लिए कहीं जा रहे हैं तो फिर उधर से वापसी का एक समय बन जाता है. पालतू जानवरों को देखने के लिए एक अलग जिम्मेदारी भी बन जाती है.

लगाव / प्यार

आज के समय में जानवरों से प्यार करना ही सबसे अच्छा काम हैं. यदि आप अपने घर में किसी भी पालतू जानवर को पाले होंगे तो आप भी अपने घर के एक सदस्य जैसे उससे प्यार करते होंगे.

डिप्रेशन/तनाव को दूर करते हैं कुत्ते

एक रिसर्च के अनुसार घर में कुत्ता पालना ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है. कुत्ते की गतिविधियों के साथ-साथ इंसान अपनी भी गतिविधियों को कर लेता है जिससे उसका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी काम होता है. कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने हार्ट अटैक का खतरा भी काम होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Attack: इजरायल में मिले 40 बच्चों के सिर कटे शव,हमास ने की हत्या- इजरायली सेना

0

Israel Attack: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक लगभग 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल के जहां अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं गाजा में भी 700 से ऊपर लोग मारे जा चुके है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बच्चों के सिर को धड़ से अलग करके उनकी हत्या की है.

हमास ने की 40 बच्चों की हत्या

इसराइल के टीवी चैनल आई 24 न्यूज़ के अनुसार हमास ने इसराइल में घुसकर जो हमले किए हैं उन हमलों में छोटे बच्चों को भी नहीं बक्शा है. न्यूज़ चैनल ने सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि हमास ने लगभग 40 बच्चों की हत्या अपने हमले के दौरान की है. इजरायली सेना इसे नरसंहार बताते हुए कहा है कि यह हमास की आतंकवादी सोच को दिखाता है कि उसने बच्चों के शरीर से उनके सिर से अलग करके उन्हें मौत के घाट उतारा है.

ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका

हमास ने दी बंधकों के कत्ल की चेतावनी

बता दें हमास के हमले का पलटवार करते हुए अब इजरायली सेना भी गाजा में लगातार हमला कर रही है. इसके बाद हमास ने इसराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ये इजरायली हमले नहीं रुके तो वह बंधक बनाए हुए 100 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को कत्ल कर देगा.

पूरी मजबूती से देंगे साथ- जो बाइडन 

वहीं अब इसराइल के साथ अमेरिका पूरी मजबूती के से खड़ा हो गया है.अमेरिका ने कहा है कि इसराइल को अपनी सुरक्षा करने के लिए जैसी भी जितनी भी मदद चाहिए वह अमेरिका करेगा. कोई भी देश इजराइल की अस्थिरता का फायदा उठाने की कोशिश ना करें. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये चेतावनी ईरान और हिजबुल्ला के संदर्भ में देखी जा रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें