टेकNokia 8120 4G: नोकिया का ये स्मार्टफोन एक चार्ज...

Nokia 8120 4G: नोकिया का ये स्मार्टफोन एक चार्ज में 1 महीने तक देता है दम, कीमत भी काफी कम, देखें डिटेल

-

होमटेकNokia 8120 4G: नोकिया का ये स्मार्टफोन एक चार्ज में 1 महीने तक देता है दम, कीमत भी काफी कम, देखें डिटेल

Nokia 8120 4G: नोकिया का ये स्मार्टफोन एक चार्ज में 1 महीने तक देता है दम, कीमत भी काफी कम, देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Nokia 8120 4G: Nokia एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. भारत के स्मार्टफोन बाजार में Nokia को भरोसे का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था. अब एक बार फिर नोकिया का Nokia 8120 4G को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Nokia ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक Nokia 8120 4G फीचर फोन Nokia India या Amazon.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. 8120 4G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें वायरलेस FM रेडियो है. फोन गहरे नीले और लाल रंग में उपलब्ध है.

Nokia 8120 4G फीचर्स

Nokia 8120 4G में यूनीसोक टी107 सिंगल-कोर प्रोसेसर है, जिसका रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 48एमबी/128एमबी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी मेमोरी के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम डिवाइस (नैनो + नैनो) है और S30+ OS पर चलता है. Nokia 8120 में VGA रियर कैमरा है, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसका वजन 107g है.

Nokia 8120 4G
#image_title

Nokia 8120 4G Specifications

ये मोबाइल फोन एक आकर्षक डिजाइन को स्पोर्ट करता है और Nokia के लेजेंडरी ड्यूरेबिलिटी को बरकरार रखता है. इसमें 4G, 2.8-इंच का डिस्प्ले और एक साधारण यूजर इंटरफेस भी है. वायरलेस एफएम रेडियो के अलावा, अन्य सुविधाओं में एक एमपी3 प्लेयर, एक टॉर्चलाइट, और कुछ गेम प्रीलोडेड शामिल हैं.

इसकी 1,450mAh की बैटरी 2G का उपयोग करते समय एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का समय देती है.कंपनी का दावा है कि स्टैंड बाय पर फोन 27 दिन तक चल सकता है. 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का उपयोग करने पर बैटरी लाइफ कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you