Home Blog Page 1056

E Dyroth – सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ती है ये धांसू इलेक्ट्रॉनिक बाइक,जानें शानदार फीचर्स

0

Tejas: आंध्र प्रदेश की स्टार्टअप कंपनी Eco Tejas भारत में इलैक्ट्रानिक बाइक लांच करने जा रही है पिछले कुछ समय जब से भारत में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है. तब ही से कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं. इस बढ़ते रुख को देखकर भारतीय कंपनी तेजस मार्केट में धाकड़ इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि यह इलैक्ट्रानिक बाइक सिंंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक को खरीदने के लिए आप सरकार के Fame II के माध्यम से सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

Tejas E Dyroth

बैटरी व फीचर्स (Battery and Features)

Eco Tejas की इलेक्ट्रॉनिक बाइक E- Dyroth में आप स्पेयर बैटरी कैरी कर सकते हैं.स्पेयर बैटरी के सहायता से आप बाइक की रेंज को दोगुना कर सकते हैं यानी की 150 से आप इसे 300 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं. इस कंपनी का डिजाइन हार्ले डेविडसन के अनुसार किया गया है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड को आप 100 किलोमीटर तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक बाइक है.

कौन से शहरों में मिलेगी बाइक (In which cities will the bike be available)

Eco Tejas की E Dyroth बाइक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध होगी, हालांकि इस बाइक की आप प्री बुकिंग भी कर सकते हैं,


यह भी पढें- Honda Bikes: 80,000 वाली बाइक को अपना बनाएं सिर्फ 15000 में, 80 किलोमीटर का देती है माइलेज

Hibiscus: बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो ये पौधा है रामबाण, सिर्फ 15 दिन में दिखेगा रिजल्ट

हर कोई अपने बालों से बहुत प्यार करता है.हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले घने  और सिल्की हों.लेकिन आधुनिक लाइफ स्टाइल की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. लड़का हो या लड़की हर किसी की चाहत होती है कि, उसके बाल अच्छे दिखें.क्योंकि चेहरे की सुंदरता बालों से ही होती है.झड़ते हुए बालों की समस्या इतनी बड़ी होती है कि, कुछ लोग तो डिप्रेशन की गिरफ्त में भी आ जाते हैं.

अगर आप भी गंजेपन और बालों की तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपकी बालकनी में लगा गुड़हल (Hibiscus) का फूल आपको काले घने और रेशमी बाल दे सकता है. गुड़हल के देसी नुस्खे आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.गुड़हल के फूल और उनकी पत्तियों के इस्तेमाल से आप बेजान और रूखे बालों की शाइन को वापस ला सकते हैं.

Hibiscus

लौटाए बालों की शाइनिंग (Return hair shine)

पल्यूशन की वजह से हमारे बालों की शाइनिंग खो गई है. अगर आप अपने बालों की खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को पीस लें. पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें एलोवेरा भी मिला सकते हैं. ये हेयर मास्क आपके खोए हुए बालों की चमक को वापस लौटाएगा. इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

डैंड्रफ की समस्या से दिलाए निजात (Get rid of dandruff problem)

आजकल लोगों में डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है. धूल,मिट्टी और पल्यूशन डैंड्रफ की बड़ी वजह हैं.जब आपका स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली हो जाता है, तब आपको डैंड्रफ की समस्या होती है.गुड़हल के फूल और पत्तियां ऑयली स्कैल्प को ठीक करने का काम करते हैं. बालों पर गुड़हल की पत्तियों का इस्तेमाल करने से इसका पीएच लेवल सही बना रहता है.

गुड़हल है नैचुरल कंडीशनर (Hibiscus is a natural conditioner)

कई लोग बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते है.लेकिन ये केमिकल बेस्ड कंडीशनर हमारे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. कई रिसर्च के मुताबिक, गुड़हल के फूलों और पत्तियों में काफी मात्रा में म्यूसिलेज होता है, ये म्यूसिलेज नैचुरल कंडीशनर का काम करता है. ये आपके बालों की खोई हुई नमी को वापस लाता है.

 गंजेपन से बचाएगा का गुड़हल (Hibiscus will save you from baldness)

आधुनिक लाइफ स्टाइल की वजह से गंजेपन की समस्या हर चौथे या पांचवें लोगों में होती जा रही है.लेकिन एक स्टडी के मुताबिक गंजेपन के इलाज के लिए गुड़हल के एक्सट्रैक्ट को काफी फायदेमंद माना गया है. 

बालों को सफेद होने से रोकेगा गुड़हल (Hibiscus will prevent hair from turning white)

गुड़हल बालों के लिए रामबाण इलाज है. गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मेलेनिन प्रोडक्शन में मदद करते हैं. मेलेनिन वो पिगमेंट है जो बालों को उसका नैचुरल कलर देता है.

बालों की ग्रोथ के लिए है रामबाण (It is a panacea for hair growth)

अगर आप अपने बालों में वॉल्यूम और चमक देखना चाहते हैं तो आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें. गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड पाया जाता है.जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है. केराटिन बालों को मजबूत बनाता है, जिससे उनके टूटने का खतरा कम होता है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Winter celebration:अपनों के साथ अगर पहाड़ों पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जगहों का नहीं है कोई मुकाबला,जानें

Winter celebration: सर्दी शुरु हो गई है. लोग छूटी मानने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं.ऐसे में अगर आप भी सर्दी सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ जगहों के बारे में बताया गया है जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.


मनाली (हिमाचल प्रदेश)


राजसी हिमालय में बसा, मनाली प्रकृति प्रेमियों और साहसिक चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है. हरी-भरी घाटियों, दूधिया-सफेद झरनों, फलों के बागों और विस्तृत घास के मैदानों से युक्त, इसकी प्राकृतिक सुंदरता की तुलना नहीं की जा सकती. ऐसे में आप भी आपने दोस्तों और परिवार के साथ सर्दी की छूटी यहां सेलिब्रेट कर सकते हैं.

घूमने की जगह- यहां आप हिडिम्बा देवी मंदिर, मनाली अभयारण्य, मनु मंदिर, रोहतांग दर्रा, सोलंग घाटी, भुंतर जैसे प्रसिद्ध जगहों पर घूम सकते हैं. साथ ही आप यहां पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्थानीय कल्चर को भी आजमा सकते हैं.


शिलांग (मेघालय)


सुंदर मौसम और सुंदर स्थानों के साथ एक शांत हिल स्टेशन है. लुढ़कती पहाड़ियाँ, धीरे-धीरे लहराते देवदार के पेड़, मनमोहित करने वाले सुंदर झीलें व झरने हैं. इस हिल स्टेशन की सुंदरता को देखकर अंग्रेजों ने इसे पूर्व का स्कॉटलैंड का उपनाम दिया था. तो इस सर्दी आप भी अपने दोस्तों के इन जगहों पर मस्ती करने जा सकते हैं.

घूमने की जगह- यहां आप उमियम झील, वार्ड्स लेक, एलिफेंट फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स, लेडी हैदरी पार्क, शिलॉन्ग गोल्ड कोर्स, का फन नोंगलैट पार्क, बटरफ्लाई म्यूजियम जैसे कई जगहों पर घूम सकते हैं.


मसूरी (उत्तराखंड)


पहाड़ियों की रानी के रूप मसूरी शिवालिक पर्वतमाला और दून घाटी से घिरा सुखद जलवायु और प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा मनोरम हिल स्टेशन है. इस साल आप सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए मसूरी जा सकते हैं. इन जगहों पर हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं. आप सर्दियों की छुट्टी लाल डिब्बा, माल रोड़, कैंप्टी फॉल और मसूरी झील जैसी जगहों पर मना सकते हैं.


खाज्जिअर( हिमाचल प्रदेश)

खाज्जिअर


हिमाचल प्रदेश में स्थित ये हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है.जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. खाज्जिअर को न्यू ईयर के मौके पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है. आप यहां भी सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं. साथ ही इससे 20 किलोमीटर दूर स्थित डलहौजी हिल भी घूम सकते हैं.


नैनीताल

नैनीताल

आप नैनीताल भी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. आप यहां नैनी झील, नैना देवी मंदिर, टिफिन टॉप और स्नो व्यू प्वाइंट जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Winter Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Spyware Alert : कहीं आपके फोन से गुपचुप तरीके से फोटोज तो नहीं हो रहे लीक, ऐसे करें तुरंत चेक, जानें

0

Spyware: आजकल के डिजिटल युग में लोगों की प्राइवेसी में हैकर्स का दखल इतना बढ़ चुका है कि फोन (Smartphone) में रखा हुआ कोई डाटा सुरक्षित नहीं है. हाल ही में Spyware ऐप्स को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि लाखों एंड्रॉयड यूजर्स का पर्सनल डेटा इन ऐप्स की वजह से लीक हो रहा है. आइए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

आपको बता दें कि इस स्पाईवेयर का स्वभाव ऐसा है कि ज्यादातर यूजर्स को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. स्पाईवेयर का काम ये होता है कि वो यूजर्स के स्मार्टफोन से उनका डेटा चुराते हैं. इस डेटा में आपके पर्सनल फोटोज सहित कई अकाउंट्स के लॉग इन क्रेंडेशियल भी हो सकते हैं.

ये स्पाईवेयर(Spyware) हैं बहुत खतरनाक

TheTruthSpy नेटवर्क के Copy9, MxSpy, iSpyoo, SecondClone, TheSpyApp, ExactSpy, GuestSpy और FoneTracker स्पाईवेयर आपका डाटा बड़ी तेजी से चुराते हैं.

Spyware
#image_title

आपका फोन कितना है सुरक्षित, जानें

आपका फोन कितना सुरक्षित है इसे जानने के लिए आपको यहां अपना IMEI नंबर या Ads ID एंटर करनी होगी. अगर आपके फोन की Ads ID में बदली हुई है, तो समझ लें कि स्मार्टफोन में spyware इंस्टॉल हुआ था.

ऐसी स्थिति में ये टूल आपकी मदद नहीं कर पाएगा. वहीं अगर लुकअप टूल पर Match नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन लीक हुई लिस्ट में पाया गया है. अगर ‘Likely Match’ नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपके IMEI डेटा या Ads ID रिकॉर्ड में मिले हैं, लेकिन इसमें ज्यादा डेटा शामिल नहीं है. अगर नो मैच आता है तो इसका मतलब है कि आपका डिवाइस सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

E- SIM क्या है और क्यों होती है इसकी ज़रूरत, जानें

0

E- SIM क्या है, इसकी जरूरत कब पड़ती है और इसका उपयोग कैसे होते है इसके बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं. ये जानकारी आपको जरूर अंत तक पढ़नी चाहिए.तो चलिए करते हैं शुरू. आपको बता दें कि E- SIM तकनीक एक महंगी तकनीक है इसलिए हर स्मार्टफोन इसका ऑप्शन नहीं देता. एप्पल, सैमसंग और मोटोरोला इसका ऑप्शन देते हैं.

क्या है E-SIM

E – SIM कोई इलेक्ट्रॉनिक-सिम नहीं है. ब्लकि इसे एम्बेडेड-सिम के रूप में जाना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि eSIM तकनीक फोन के मदरबोर्ड पर एम्बेडेड या सोल्डर है. यह ऑप्शन स्मार्टवॉच और ड्रोन पर भी सपोर्ट करती है, क्योंकि यह डिवाइस पर एक अतिरिक्त सिम कार्ड स्लॉट बनाने की परेशानी को खत्म करता है.

E- SIM
#image_title

भारती एयरटेल, जियो और वीआई भारत में Android और iOS दोनों स्मार्टफोन पर eSIM सपोर्ट देने वाली टेलीकॉम कंपनी है.

E- SIM iPhone 6 और इसके बाद के वर्जन पर सपोर्ट करता है. eSim का सपोर्ट करने वाले सैमसंग फोन में गैलेक्सी S20 सीरीज, S21 सीरीज, सभी जेड फोल्ड स्मार्टफोन और जेड फ्लिप डिवाइस शामिल हैं. अन्य Android स्मार्टफोन में Motorola Razr और Google Pixel 2 और इसके बाद के वर्जन शामिल हैं.

E – SIM नया सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टोर पर जाने के झंझट से बचाता है. eSIM की सबसे बड़ी कमी यह है कि अगर आप बार-बार डिवाइस स्विच करते हैं, तो आप केवल सिम कार्ड निकाल कर नए फ़ोन के अंदर नहीं डाल सकते हैं.

E- SIM ऐसे करें चालू

एयरटेल पर eSIM को एक्टिव करने के लिए 121 पर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को मैसेज करें. Vi केवल पोस्टपेड प्लान पर eSIM विकल्प देता है. Vi यूजर्स eSIM को एक्टिव करने के लिए 199 पर पंजीकृत ईमेल आईडी SMS करें. वहीं जियो यूजर्स 199 पर GETESIM SMS करें. बता दें कि यूजर्स IMEI और EID नंबर सेटिंग ऐप में पा सकते हैं.

इसके बाद, यूजर्स को प्रत्येक सेंडर से एक SMS मिलेगा और इसपर दिए गए स्टेप्स का पालन करें. आखिर में यूजर्स को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे स्कैन करने की आवश्यकता है.इसके लिए जरूरी है कि आपकी ईमेल आईडी सही हो. आप कैरियर के संबंधित ऐप – एयरटेल थैंक्स ऐप, वीआई ऐप और मायजियो ऐप को डाउनलोड करके ईमेल आईडी को चेक या अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Sesame laddu: सर्दी में इम्युनिटी बूस्टर हैं ये लड्डू,फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

सर्दियों में तिल के कितने फायदे हैं ये आप सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, तिल आपके शरीर में किसी इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. अगर आप सर्दियों में तिल खाते हैं तो ये आपकी इम्युनिटी को मजबूत करेगा और आपको बीमारियों से भी बचाएगा. तिल के लड्डू बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. सर्दियों में हमें ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो गर्म हों.

तिल उनमें से एक है.तिल में प्रोटीन,कैल्शियम और कई तरह के मिनरल और विटामिन पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.वैसे तो तिल के लड्डू मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाते हैं.लेकिन उनकी क्वालिटी कैसी होगी इसका पता आपको नहीं होता.ऐसे में आप बहुत ही आसानी से तिल के लड्डू घर पर ही गुड़ की मदद से बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं कि, कैसे आप घर पर ही इस इम्युनिटी बूस्टर लड्डू को बना सकते हैं.

Sesame Laddu

Sesame laddu: लड्डू बनाने की सामग्री

  • डेढ़ कप सफेद तिल
  • एक चम्मच घी
  • थोड़ा गुड़
  • एक चुटकी इलायची पाउडर
  • थोड़े कटे हुए बादाम-काजू (अगर चाहें तो)

Sesame laddu: तिल के लड्डू की रेसिपी

  • लड्डू बनाने के लिए आप काले और सफेद तिल दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • गैस पर कढ़ाई को गर्म करें, फिर तिल को डालें और जब वो चटकने लगें तो कढ़ाई  को गैस से उतार लें और उसे ठंडा होने के लिए रख दें
  • फिर एक दूसरी कढ़ाई में घी डालें.इसके बाद गुड़ डाल दें.ये ध्यान रखें कि गुड़ को हल्की आंच पर ही पिघलाना है.
  • अब तैयार गुड़ की चाशनी में आप तिल को डाल दें.तिल को डालते ही गैस को बंद कर दें और इसे अच्छे से मिला दें.इसी दौरान आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें कटे हुए मेवे डाल सकते हैं.
  • फिर इसको हल्का ठंडा होने के लिए रख दें, ध्यान रखें कि, हमें इसे पूरी तरह
    ठंडा नहीं करना है, हल्के गर्म होने पर ही इसके लड्डू  तैयार करने हैं.

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : New Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

Healthy Heart Tips: अगर इन बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल,तो कभी नहीं होंगे हृदय रोगों का शिकार,जानें

Healthy Heart Tips: हृदय हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है. ऐसे में हृदय संबंधित समस्याओं से बचने के लिए हृदय सही देखभाल करना बहुत ही जरूरी है. वर्तमान समय में हर दिन लाखो लोगों का हृदय की गति रुकने से मौत होती है. करोड़ों लोगो को हर दिन हृदय की शिकायत आती है.ऐसे में लाखो खर्च करने के बावजूद हम स्वास्थ नहीं हो पाते हैं. लेकिन आप घर में रहकर भी हृदय रोग के शिकार होने से आसानी से बच सकते हैं. इसके कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसका नियमित रूप से पालन करने से आप हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकते हैं.

धूम्रपान छोड़ें-

अगर आप सिगरेट, गुटका आदि का सेवन करते हैं तो उसके पैकेट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतवानी दी गई होती है. ऐसे में अगर आप धूम्रपान करते हैं तो हृदय रोग का खतरा काफी बढ़ जाता है. अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें. धूम्रपान हृदय संबंधित समस्याओं का कारण बन सकता है.


फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन-

अगर आपको भी हृदय की समस्याएं महसूस हो रही हैं तो आपको तुरन्त फाइबर से भरपूर फूड्स डाइट में शामिल करने चाहिए. ये फूड्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. आप फाइबर से भरपूर फल, सब्जियों, नट्स, बीज और होलग्रन को डाइट में शामिल कर सकते हैं.


योग करें-


हृदय को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटीज जरूर करें. नियमित रूप से टहलने के लिए जाएं. व्यायाम और योग करें. रोजाना व्यायाम करने से भी हृदय को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.


तनाव कम लें-

तनाव लेने से भी हृदय संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप तनाव अधिक न लें. तनाव को कम करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें. हेल्दी फैट से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करें. अलसी, सैल्मन और अखरोट जैसे फूड्स का सेवन कर सकते हैं.


हमेशा खुश रहें –


हृदय रोग की शिकायत खास कर उन्ही लोगों को होती है जो हमेशा चिंता में रहते हैं. ऐसे में इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए. जिससे दिल पर किसी प्रकार का दबाव न बने और आप स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें : Winter Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Winter Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

हर कोई सुंदर दिखना चाहता है लेकिन सर्दियों में हम सबका स्किन ड्राई होने के कारण चेहरे में परफेक्ट ग्लो नहीं आता है.खासकर औरतें सर्दियों के दिनों में अपने चेहरे को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं.ऐसे में ठंडी के दिनो मे चेहरे के लिए शहद अत्यधिक फायदेमंद है. शहद न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. त्वचा के लिए आप कई तरीकों से शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Winter Skin Care: शहद त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है.ये आपको त्वचा संबंधित कई समस्याओं से बचाने में मदद करता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होतेहैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये मुंहासों आदि से संक्रमण आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ये त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट रखने में मदद करता है. त्वचा लिए आप कई किन तरीकों से कर सकते हैं. आप स्किनकेयर रूटीन में किन तरीकों से शहद को शामिल कर सकते हैं. आइए जानें.


शहद और घी


तीन बड़ी चम्मच शहद, एक बड़ी चम्मच घी और एक छोटी चम्मच हल्दी. तीनों को मिक्स कर अच्छी तरह से लेप बना लें. इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 15-20 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें. और ठंडी पानी से धो लें.


दूध और शहद


एक बाउल में 2 से 3 बड़े चम्मच दूध लें. इसमें शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण से अपने चेहरे र गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.

दही और शहद


एक बाउल में एक चम्मच दही लें. इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद और नींबू


एक बाउल में एक बड़ा चम्मच शहद लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी चेहरे को धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा.

शहद, एलोवेरा और दालचीनी


एक बाउल में 2 बड़े चम्मच शहद लें. इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसमें थोड़ी पिसी हुई दालचीनी मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


शहद, एलोवेरा और हल्दी


एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं. इन सारी चीजों को मिलाएं. चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : New Year Celebration: इन जगहों पर मनाएं न्यू ईयर, बन जाएगा यादगार

New Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

क्या आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं. लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि, दोस्तों या परिवार के साथ कहां जाएं.न्यू ईयर की पार्टी को कहां सेलिब्रेट किया जाए. अगर आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं, कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जहां आप अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर इसे हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

गोवा ( Goa )

#image_title

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा (Goa) एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. गोवा को लेकर लोगों में इसलिए भी इतना क्रेज है कि, न्यू ईयर के दौरान यहां विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता है.अगर आप अपना न्यू ईयर विदेश में मनाना चाहते हैं, लेकिन आप अपने बजट की वजह से विदेश की ट्रिप नहीं प्लान कर पा रहें हैं.तो ऐसे में आप गोवा जा सकते हैं.यहां पर आपको विदेशी ट्रिप जैसा मजा मिलेगा. अगर आप पहले से प्लानिंग करते हैं तो आपको यहां सस्ते रूम अवलेबल हो जाएंगे.

कसोल (Kasol)

kasol
kasol

अगर आप हसीन वादियों में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं,तो हिमाचल का कसोल (Kasol) आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको अपनी तरफ खींचती है. बर्फ से ढंके पहाड़ आपको अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. तो अगर आप अपने किसी खास के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.यहां पर आप खीरगंगा ट्रैक के लिए जा सकते हैं. वहीं मलाणा गांव बिना घूमे कसोल की ट्रिप अधूरी ही मानी जाती है.

मनाली (Manali)

Manali

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली एक अच्छा ऑप्शन है.अगर आप कम बजट में फुल मस्ती करना चाहते हैं तो मनाली से अच्छा डेस्टिनेशन हो ही नहीं सकता. तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, मनाली की शान हैं. सर्द हवाओं के बीच न्यू ईयर का सेलिब्रेशन खास होता है.यहां के पहाड़ों पर शानदार न्यू ईयर पार्टी आर्गनाइज होती हैं. मनाली में आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं.जिससे आपकी ट्रिप हमेशा आपके जेहन में बनी रहे.

जयपुर (Jaipur)

Jaipur

अगर आप दिल्ली के पास रहते हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप जयपुर(Jaipur) भी जा सकते हैं. फैमली ट्रिप के लिए पिंक सिटी एक अच्छा विकल्प है.जयपुर किलों और राजसी महलों के लिए मशहूर है. हवा महल और सिटी पैलेस जयपुर की कुछ शानदार जगहों में से एक हैं.

शिलॉन्ग (Shillong)

Shillong

अगर आप नेचर लवर हैं तो ये न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है. शिलॉन्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.खूबसूरत झील, लाजवाब वॉटरफॉल और गगनचुंबी पर्वतों के बीच आप  यादगार न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. कश्मीर के बाद आप शिलॉन्ग को धरती का स्वर्ग कह सकते हैं. यहां पर आप बोटिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं

ये भी पढ़ें : Wedding Gift: वेडिंग गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज,तो ये हैं शानदार ऑप्शन

Indian Railway: अब सोने पर भी नहीं छूटेगा स्टेशन, जगाने का काम करेगा रेलवे, पढ़ें पूरी खबर

0

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है आप और हम में से काफी लोग प्रतिदिन रेल में सफर करते हैं. सफर के दौरान कभी-कभी हमारी झपकी भी लग जाती है. काफी लोगों की नींद तो उनके स्टेशन गुजर जाने के बाद खुलती है तो पता चलता है कि उनका स्टेशन तो निकल चुका है. कई मरतबा तो सफर के दौरान हम सिर्फ इसलिए नहीं सोते कि कहीं हमारा स्टेशन ना निकल जाए, ऐसे में यात्रियों को काफी अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. इसके निवारण के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) खास सुविधा लेकर आया है जिसमें स्टेशन आने से पहले रेलवे खुद आपको जगाएगा.

Indian Railways

दूर होगी टेंशन (tension will go away)

रेलवे ने हाल ही में खास सुविधा का संचालन किया है. जिसके तहत सफर के दौरान आपके स्टेशन छूट जाने वाली टेंशन से आपको छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल भारतीय रेलवे ने ‘Destination Alert Wake Up Alarm’ सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत यात्री को उसके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले रेलवे यात्री के नंबर पर कॉल करके अलर्ट करेगा कि जग जाइऐ, आपका स्टेशन आने वाला है.

क्या है प्रोसेस (what is process)

Destination Alert Wake Up Alarm सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले भारतीय रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करनी होगी. कॉल पर आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के ऑप्शन को चयनित करना होगा. कॉल पर निर्देशानुसार आपको नंबर पुश करने होंगें. और फिर आपको अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर सबमिट करना होगा. PNR नंबर डालते ही आपके नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा. यह मैसेज सत्यापित करता है कि रेलवे ने आप को जगाने की जिम्मेदारी ले ली है.

यह भी पढें- Indian Railway: आखिर ट्रेन के बीच में ही क्यों लगे होते है AC Coach? जानिये इसके पीछे का रोचक कारण