टेकUser Alert: 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर खतरे...

User Alert: 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर खतरे में कहीं आप भी तो नहीं फंसे, जाने

Whatsapp Update: हममें से सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही हैं फिलहाल व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है वो ये कि व्हाट्सएप के करीब 50 करोड यूजर्स के फोन नंबर को बेचने के लिए ऑनलाइन डाल दिया गया है

-

होमटेकUser Alert: 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर खतरे में कहीं आप भी तो नहीं फंसे, जाने

User Alert: 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर खतरे में कहीं आप भी तो नहीं फंसे, जाने

Published Date :

Follow Us On :

Whatsapp Update: हममें से सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही हैं फिलहाल व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है वो ये कि व्हाट्सएप के करीब 50 करोड यूजर्स के फोन नंबर को बेचने के लिए ऑनलाइन डाल दिया गया है साइबर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर एक एड डाला गया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, मिस्त्र, और सऊदी अरब देशों के करीब 50 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

User Alert
alert user

सक्रिय उपयोगकर्ताओं का है ये नंबर (This number is of active users)

हैकिंग कम्युनिटी के फोरम के अनुसार उपभोक्ता ने दावा किया है कि बिकने वाले यह सभी नंबर मेटा प्लेटफार्म के व्हाट्सएप एप्लीकेशन से ही लिए गए हैं फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर ये नंबर अपराधियों के हाथ तक कैसे पहुंचे, उपभोक्ता ने बताया कि इन डाटा को इकट्ठा करने के लिए एक रणनीति के तहत काफी मशक्कत की गई है.

फिशिंग अटैक के लिए होता है डाटा का यूज (Data is used for phishing attacks)

रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी डाटा का इस्तेमाल फिशिंग अटैक के लिए करते हैं लेकिन कम्युनिटी के फोरम पर कास्ट एड के मुताबिक लीक नंबर की संख्या में 4.5 करोड़ मिस्त्र के 3.5 करोड़ इटली के 3.2 करोड़ अमेरिका के 2.9 करोड सऊदी अरब के 2 करोड़ तर्की के, दो करोड़ फ्रांस के, 1.1 करोड़ बिट्रेेन और एक करोङ से भी ज्यादा रूसी यूजर्स के मोबाइल नंबर मौजूद हैं.

किस देश के नंबर का कितना पैसा (How much money for which country’s number)

हैकिंंग कम्यूनिटी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी युजर्स के डाटा को 5,71,690 में बेचा जा रहा है बिट्रेन के युजर्स के डाटा को लगभग 2,04,175 एवं जर्मनी के यूजर्स के फोन नंबर को 1,63,340 करोड रुपए में बेचा जा रहा है हालांकि अनुमान ये है कि लगभग 50 करोड़ यूजर्स के डेटाबेस को व्हाट्सएप की टर्म एंड सर्विस के उल्लंघन द्वारा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत होइए परेशान ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

घर में लगवाएं Central AC, कूलिंग के मामले है एकदम चकाचक, पढ़ें डिटेल

Central AC: गर्मियों के सीजन में बिना एसी के...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you