लाइफस्टाइलNew Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे...

New Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

क्या आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं. लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि, दोस्तों या परिवार के साथ कहां जाएं.

-

होमलाइफस्टाइलNew Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

New Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

Published Date :

Follow Us On :

क्या आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं. लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि, दोस्तों या परिवार के साथ कहां जाएं.न्यू ईयर की पार्टी को कहां सेलिब्रेट किया जाए. अगर आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं, कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जहां आप अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर इसे हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

गोवा ( Goa )

#image_title

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा (Goa) एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. गोवा को लेकर लोगों में इसलिए भी इतना क्रेज है कि, न्यू ईयर के दौरान यहां विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता है.अगर आप अपना न्यू ईयर विदेश में मनाना चाहते हैं, लेकिन आप अपने बजट की वजह से विदेश की ट्रिप नहीं प्लान कर पा रहें हैं.तो ऐसे में आप गोवा जा सकते हैं.यहां पर आपको विदेशी ट्रिप जैसा मजा मिलेगा. अगर आप पहले से प्लानिंग करते हैं तो आपको यहां सस्ते रूम अवलेबल हो जाएंगे.

कसोल (Kasol)

kasol
kasol

अगर आप हसीन वादियों में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं,तो हिमाचल का कसोल (Kasol) आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको अपनी तरफ खींचती है. बर्फ से ढंके पहाड़ आपको अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. तो अगर आप अपने किसी खास के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.यहां पर आप खीरगंगा ट्रैक के लिए जा सकते हैं. वहीं मलाणा गांव बिना घूमे कसोल की ट्रिप अधूरी ही मानी जाती है.

मनाली (Manali)

Manali

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली एक अच्छा ऑप्शन है.अगर आप कम बजट में फुल मस्ती करना चाहते हैं तो मनाली से अच्छा डेस्टिनेशन हो ही नहीं सकता. तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, मनाली की शान हैं. सर्द हवाओं के बीच न्यू ईयर का सेलिब्रेशन खास होता है.यहां के पहाड़ों पर शानदार न्यू ईयर पार्टी आर्गनाइज होती हैं. मनाली में आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं.जिससे आपकी ट्रिप हमेशा आपके जेहन में बनी रहे.

जयपुर (Jaipur)

Jaipur

अगर आप दिल्ली के पास रहते हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप जयपुर(Jaipur) भी जा सकते हैं. फैमली ट्रिप के लिए पिंक सिटी एक अच्छा विकल्प है.जयपुर किलों और राजसी महलों के लिए मशहूर है. हवा महल और सिटी पैलेस जयपुर की कुछ शानदार जगहों में से एक हैं.

शिलॉन्ग (Shillong)

Shillong

अगर आप नेचर लवर हैं तो ये न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है. शिलॉन्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.खूबसूरत झील, लाजवाब वॉटरफॉल और गगनचुंबी पर्वतों के बीच आप  यादगार न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. कश्मीर के बाद आप शिलॉन्ग को धरती का स्वर्ग कह सकते हैं. यहां पर आप बोटिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं

ये भी पढ़ें : Wedding Gift: वेडिंग गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज,तो ये हैं शानदार ऑप्शन

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Weather Update:दिल्ली NCR में आज भी बरसेंगे बादल,जानें देश के मौसम का हाल

Weather Update: मानसून देश के कई राज्यों अपना कहर...

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को खरीदने का है बढ़िया मौका,जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you