Home Blog Page 1055

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों को दिया ये खास तोहफा,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप,पढ़ें

0

IRCTC Tour Package: धर्म और आस्था का गढ़ जम्मू कश्मीर को कहा जाता है.जहां हर साल सैंकड़ों भक्तों का जन सैलाब माता के दर्शन के लिए आते हैं.ऐसे में हर साल सरकार द्वारा भक्तों के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. जिससे भक्त बिना किसी कष्ट के आसानी से पूजा प्रतिष्ठान कर सकें. सरकार द्वारा और कई धार्मिक व्यक्ति द्वारा धार्मिक कार्यों में अनेकों प्रकार के सहयोग दिए जाते हैं. ऐसे में इस वर्ष भी रेलवे ने भक्तों के लिए एक नया पहल शुरू किया है वाराणसी से वैष्णो माता की यात्रा..

ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. रेलवे (Indian Railway) की ओर से इस पैकेज की शुरुआत 1 दिसंबर से कर दी गई है और हर शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाएगी. इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा (3 AC Tour Package) के साथ-साथ एसी होटल में ठहरने और घूमने के लिए AC फोर व्हीलर की भी सुविधा मिलेगी.


कैसी सुविधा उपलब्ध होगी ?


IRCTC की ओर से यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. साथ ही होटल से वैष्णो माता मंदिर दर्शन (Vaishnav Devi Temple) ले जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां से अन्य स्थलों पर ले आने और ले जाने का खर्च भी इस पैकेज में कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी ट्रेन से यात्रियों को ले जाएगी और लेकर आएगी, जहां 3 एसी में टिकट बुक होगा.


कितना लगेगा टूर पैकेज का किराया ?


सिंगल यात्रा – 14,270 रूपये
डबल शेयरिंग – 9,285 रूपये
ट्रिपल शेयरिंग – 8,375 रूपये
11 साल का बच्चा -7,275 रूपये और बिना बेड के 6,780 रुपये

अगर आप भी माता रानी का दर्शन करना चाहते हैं तो तुरंत घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर अपना नाम, पता और आईडी रजिस्टर करें


वाराणसी से जम्मू जाएगी यह ट्रेन:


गौरतलब है कि आए दिन इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉपोरेशन यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज की शुरुआत किया है, जो वाराणसी से शुरू होकर जम्मू तक जाएगी.


वाराणसी से जम्मू तक चलने वाली ट्रेन:


• वाराणसी और जम्मू के बीच चलने वाली सबसे तज़ ट्रेन 12237 Begumpura Exp. है. जो हर शुक्रवार को वाराणसी से जम्मू जायेगी. इस ट्रेन से जम्मू पहुँचने में लगभग 22घंटे 10मिनट का समय लगता है.यह ट्रेन वाराणसी (BSB) से 12:40:00 बजे निकलती है और 10:50:00 बजे जम्मू (JAT)) पहुँचती है.


• वाराणसी से जम्मू जाने वाली दूसरी ट्रेन Jammu Tawi Express है.
इस ट्रेन से जम्मू पहुंचने में लगभग 16 घंटे का समय लगता है. यह ट्रेन वाराणसी(BSB) से 2.50 AM बजे निकलती है और 8.50 AM बजे जम्मू पहुंचती है.

ये भी पढ़ेंPneumonia diseases: बच्चों में तेजी से फैल रहा है निमोनिया, ये जरा सी चूक हो सकती है जानलेवा,जानें

Priyanka Chopra : पीली बिकनी पहन प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया कातिलाना अंदाज,हॉट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

0

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल की सोशल मीडिया पर वो अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से ट्रेंड कर रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक देख सभी दंग हैं. प्रियंका चोपड़ा उन एक्टर्स में आती हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मनवाया है. बता दे कि प्रियंका अपने हार्डवर्क की वजह से यहां तक पहुंची हैं. हाल ही में प्रियंका रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड शो में शामिल हुई थीं.

वहां पर उन्होंने अपने लुक से कहर ढाया था. फिल्म फेस्टिवल के बाद प्रियंका ने दुबई में विकेंड का लुत्फ उठाया. जिसकी तस्वीरें प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर की हैं. प्रियंका ने अपना ये वीकेंड अपने दोस्तों के साथ मनाया. देसी गर्ल ने अपनी बहुत सारी हॉट तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख सभी दंग रह गए हैं.

Priyanka Chopra:पीली बिक्नी में ढाया कहर !

प्रियंका की हॉट तस्वीर

इस फोटो में प्रियंका का बोल्ड अवतार देखने को मिला. तस्वीर में प्रियंका स्ट्रैपलेस बिकनी पहनकर लेटी हुई हैं. प्रियंका के बाल खुले हुए हैं, चेहरे पर काला चश्मा है. प्रियंका के इस बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस ने बोल्ड आउटफिट्स में अपनी फोटोज सभी फैन्स के साथ शेयर की हैं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘वीकेंड वाइब्स’.

Priyanka Chopra

 प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया पर लगभग नौ तस्वीरें पोस्ट की हैं हालांकि इस विकेशन में इस बार उनके बेटर हॉफ निक जोनस और उनकी बेटी मौजूद नहीं थी.

ये भी पढ़ें: URFI JAVED:UAE में उर्फी जावेद की ‘NO ENTRY’

Vivo ने मात्र 9 हजार रुपए की कीमत में ये दमदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें जबरदस्त फीचर्स की पूरी डिटेल

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने काफी इंतजार के बाद अपने कम बजट वाले शानदार स्मार्टफोन Vivo Y02 को 5 दिसंबर 2022 को लॉन्च कर दिया है. इस नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में कम्पनी ने कम कीमत में अच्छे फीचर्स को दिया है.इसका वज़न करीब 186 ग्राम है. चलिए आपको बताते हैं इस शानदार फोन के बारे में पूरी डिटेल.

Vivo Y02
Vivo Y02

Vivo Y02 specifications

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y02 में 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले Eye Protection Mode के साथ आती है. सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. स्मार्टफोन 3 GB रैम दी गई है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की बैटरी 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है. फोन में सिक्योरिटी के लिए Face Wake फीचर को दिया गया है.

कीमत और कलर

भारत में Vivo Y02 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. फोन को ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें : Samsung का 50MP कैमरे वाला ये जबरा फोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद, कीमत भी है काफी कम, देखें डिटेल

Cracked Heels: सर्दियों में फटी एड़ियों से मिलेगी निजात,अगर अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे

सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग अगर किसी चीज से परेशान होते हैं वो है फटी एड़ियां. सर्दियों में कुछ लोगों की एड़ियां इस कदर फट जाती हैं कि उससे खून निकलने लगता है.एड़ियों के फटने की कई वजह हो सकती हैं, जिसमें से एक मुख्य कारण है पानी कम पीना. वहीं दूसरी बड़ी वजह डायबिटीज भी हो सकती है.

इतना ही नहीं जो लोग ज्यादा देर एक ही जगह पर खड़े रहते हैं या फिर बहुत देर तक चलते रहते हैं उन्हें भी फटी एड़ियों की समस्या हो सकती है.लेकिन आप लोगों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं,जिन्हें अपनाने के बाद आपकी ऐड़ियां बिल्कुल मुलायम हो जाएंगी और आपको इन्हें छिपाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Cracked Heels

Cracked Heels:कैसे करें फटी एड़ियां ठीक ?

नारियल का तेल (Coconut Oil)

अगर आपको फटी एड़ियों की शिकायत है, तो आप सोने से पहले अपनी एड़ियों को साफ कर लें. फटी एड़ियों पर नारियल का तेल लगाएं. ऐसा आपको ठीक 10 दिनों तक करना होगा. नारियल के तेल में एंटीफंगल प्रॉपर्टी होती है, जो आपकी एड़ियों को फायदा पहुंचाती है.

शहद (Honey)

फटी एड़ियों के लिए शहद भी काफी कारगर उपाय है. एक बाल्टी में आप हल्का गर्म पानी लें, इसमें एक कप शहद मिला दें.फिर अपनी एड़ियों को स्क्रब करें. आपको ये काम रोजाना करना होगा. ऐसा करने से आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.शहद में एंटी–इंफ्लेमेटरी,एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

देसी मोम (Wax)

वैक्स भी फटी एड़ियों के लिए रामबाण इलाज है. कई घरों में लोग आज भी इस देसी नुस्खे को अपनाते हैं.इसे लगाने के लिए आपको एक कटोरी में सरसों का तेल लेना होगा,फिर इसमें मोम और कपूर को डालकर पकाना होगा. इस मिश्रण को ठंडा कर लें और इस पके हुए मोम को आप अपनी फटी एड़ियों पर लगा लें. 7 दिन में आपको फटी एड़ियों से निजात मिल जाएगी.

चावल का आटा (Rice Flour)

ये नुस्खा भी फटी एड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है. इसको लगाने से एड़ियां मुलायम हो जाती हैं.चावल के आटे के पेस्ट को तैयार करने के लिए इसमें आप शहद और नींबू का रस मिला लें. इसके बाद आप अपनी एड़ियों को इस तैयार पेस्ट से स्क्रब करें. इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

ग्लिसरीन (Glycerine)

अगर आपकी एड़ियां ज्यादा फट गईं हैं तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन को लगाने के लिए आपको इसमें गुलाबजल मिलाना होगा. एक बाउल में तीन चौथाई मात्रा में गुलाबजल और एक चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लें. फिर इस मिश्रण को थोड़ी देर तक फटी एड़ियों पर लगा दें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को साफ कर लें.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Care Tips: सर्दी में इन जरूरी बातों का रखें हमेशा ख्याल,नहीं पड़ेंगे कभी बीमार,जानें

Low Budget Car: कम बजट वाली ये शानदार कार, बाजार में मचा रही है खूब धमाल,देखें धांसू फीचर्स की पूरी डिटेल

0

Low Budget Car: आज के इस बढ़ते दौर में जैसे-जैसे तकनीक विकास कर रही है वैसे-वैसे लोगों की उम्मीदें भी आसमान छू रही है. इस दौर में हर युवा का सपना होता है कि उसके पास एक आलीशान कार हो. लेकिन बजट कम होने के चलते काफी लोग कदम पीछे हटा लेते हैं.यदि आपका बजट 5.30 लाख तक का भी है. तो आप खुद की कार होने का सपना साकार कर सकते हैं. इस बजट में आपको हम कई प्रसिद्ध ब्रांड की गाड़ियां जैसे Renault KWID, Maruti Alto 800, Maruti S Preso ऐसी कई कार मिल जाएंगी. जोकि फीचर्स के मामले में भी काफी बेस्ट हैं. तो आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में.

Low Budget Car
Budgetable car

Renault KWID

रेनॉल्ट क्विड रेनाॅ की सबसे सस्ती गाड़ी मानी जाती है. यह गाड़ी 2015 में लांच हुई थी फिलहाल इस कार को आप दो वैरियंट 800cc और 1000cc में खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो यह कार आपको 4.64 लाख ( एक्स शोरूम ) के आसपास मिल जाती है.

Maruti Suzuki Alto 800

मारुति सुजुकी के यह कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 काफी सस्ती और किफायती कार है. इस गाड़ी में 800 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 63Nm पीक टार्क और और 47.3 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह गाड़ी 1 लीटर डीजल में करीब 22.5 किलोमीटर का माइलेज देती है. अल्टो 800 को आप एक्स शोरूम से 3.39 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.

Maruti Siuzuki Selerio

अगर आपका बजट 5 लाख से कम है. तो मारुति सुजुकी सिलेरियो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस गाड़ी में अल्टो K10 जैसा 1 लीटर वाला डुएल जेट इंजन भी मिलता है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.5 लाख के आसपास बैठती है. हालांकि इस कार के अन्य वेरिएंट की कीमत 6 लाख के लगभग है.

Maruti S Preso

मारुति की सस्ती हैचबैक कार मारुति एस्प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी के दावे के अनुसार यह कार 21.5 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार में अल्टो K10 कार की तरह 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- E Dyroth – सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ती है ये धांसू इलेक्ट्रॉनिक बाइक,जानें शानदार फीचर्स

Scam Alert: अब अनसेव्ड नंबर से कॉल पर आने दिखेगा कॉलर का नाम,सरकार लाने जा रही है ये नया नियम

0

Scam Alert: ट्राई यानी कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फ्रॉड कॉल करने वालों के लिए कमर कस ली है दरअसल ट्राई ने हाल ही में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है जिसके मुताबिक स्पैम कॉल करने वाले फ्रॉड व्यक्ति अब बच नहीं पाएंगे. क्योंकि दूरसंचार नेटवर्क एक व्यवस्था जिसका नाम CNP है, लागू करने जा रही है. जिसके अंतर्गत कोई भी मोबाइल उपभोक्ता कॉल आने पर काॅलर की पहचान कर पाएगा जिससे फ्राॅड कॉल पर रोक लगेगी.

Scam Alert
Scam Alert

फिलहाल True Caller और anti-spam जैसे एप्लीकेशंस की सहायता से हम फर्जी कॉल की पहचान कर लेते हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये एप पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है ट्राई ने सीएनपी व्यवस्था लागू करने के मामले में एक परामर्श पत्र जारी किया है जिस पर संबंधित पक्ष 27 दिसंबर तक विचार-विमर्श कर सकते हैं. इन सलाह सुझाव पर 2023 के शुरुआती महीने में ही संज्ञान ले लिया जाएगा.

स्पैैम काॅलर्स पर लगेगी रोकथाम (Spam callers will be stopped)

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के परामर्श पत्र के मुताबिक भारतीय दूरसंचार विभाग इस बात पर पहल करेगा कि फोन उपभोक्ता के पास कम से कम फर्जी कॉल्स की इनकमिंग हो. साथ ही बार बार कॉल कर परेशान करने वाले स्पैैम काॅलर भी सचेत रहे. हालांकि फ्रॉड कॉल पर लगाम लगाने वाली इस रणनीति को लोगों का काफी प्रोत्साहन मिल रहा है.

अनसेव्ड नंबर का भी नाम होगा शो (Unsaved number will also be named show)

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई जल्द ही इन फीचर्स को लागू करेगा. जिससे आम आदमी का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल में चाहे वह नंबर सेव हो या फिर नहीं उसके मोबाइल में उसके बावजूद भी कॉलर का नाम शो होगा. जिससे काॅॅलर को पहचानने में आसानी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- सावधान : कहीं आपके फोन से गुपचुप तरीके से फोटोज तो नहीं हो रहे लीक, ऐसे करें तुरंत चेक, जानें

Pneumonia diseases: बच्चों में तेजी से फैल रहा है निमोनिया, ये जरा सी चूक हो सकती है जानलेवा,जानें

0

Pneumonia diseases: देश में हर साल लाखों लोग निमोनिया का शिकार होते हैं. निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक ऐसा संक्रमण है जो बैक्टीरिया, फंगस, और वायर वजह से होता है. हमारे फेफड़े एल्वियोली नामक छोटी थैलियों से बने होते हैं, जो एक स्वस्थ व्यक्ति के सांस लेने पर हवा से भर जाते हैं. जब किसी व्यक्ति को निमोनिया होता है, तो एल्वियोली मवाद और तरल पदार्थ से भर जाती है, जिससे सांस लेने में दर्द होता है और ऑक्सीजन का सेवन सीमित हो जाता है.

वैसे तो निमोनिया किसी भी उम्र के इंसान को अपना शिकार बना सकता है. लेकिन पांच साल तक के बच्चों में इसका खतरा ज्यादा होता है. निमोनिया का सही इलाज ना होने पर ये जानलेवा भी हो सकता है.

Pneumonia diseases


Pneumonia diseases: निमोनिया दुनिया भर में बच्चों में मौत का सबसे बड़ा संक्रामक कारण है. निमोनिया ने 2019 में 5 वर्ष से कम आयु के 740 180 बच्चों की जान ले ली, जो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सभी मौतों का 14% है, लेकिन 1 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों की मृत्यु का 22% है. वैसे तो निमोनिया हर जगह बच्चों और परिवारों को प्रभावित करता है, लेकिन इसके कारण सबसे अधिक मौतें दक्षिणी एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में होती है.


लगातार निमोनिया के बढ़ते केस को देखते हुए नौएडा के फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन और पीडियाट्रिशियन डॉ. डीके गुप्ता का कहना है( आज तक से) कि इस मौसम में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जितने भी बच्चों की मौत हुई है उस सबका प्रमुख वजह निमोनिया होती है. बच्चों में निमोनिया के लक्षणों को समय पर पहचानकर उनका इलाज करना जरूरी है. वरना यह जानलेवा हो सकते हैं.


उन्होंने आगे कहा, “सर्दी में बच्चों को निमोनिया का खतरा अधिक होता है. बच्चों को ठंड से बचाना चाहिए. उन्हें पूरे कपड़े पहना कर रखें. कान ढककर रखें, सर्दी से बचाएं. पांच साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चों में निमोनिया होने पर उन्हें सांस लेने तथा दूध पीने में भी दिक्कत होती है.”

इन चीजों से भी फैल सकता है निमोनिया-


निमोनिया कई तरह से फैल सकता है. वायरस और बैक्टीरिया जो आमतौर पर एक बच्चे की नाक या गले में पाए जाते हैं, अगर वे साँस लेते हैं तो फेफड़ों को संक्रमित कर सकते हैं. वे खांसी या छींक से हवा से उत्पन्न बूंदों के माध्यम से भी फैल सकते हैं. इसके अलावा, निमोनिया रक्त के माध्यम से फैल सकता है, खासकर जन्म के दौरान और उसके तुरंत बाद भी बच्चों को निमोनिया हो सकता है. जिसका रोकथाम अधिक आवश्यक हैं.


ये हैं निमोनिया के लक्षण-


इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, पसीना आना और ठंड लगना शामिल है. इसके अलावा पीड़ित के छाती में दर्द होता है. खासकर सांस लेने और खांसने पर दिक्कत ज्यादा महसूस होती है. पीड़ित को कफ या बलगम पैदा करने वाली खां भी होती है. खांसी के साथ पीला बलगम आ अत्यधिक थकान भी होती है. भूख में कमी हो जाती है.


इन कारणों से बढ़ता है जोखिम-


• कुपोषण ( स्वस्थ देखभाल की कमी के कारण)
• जिस बच्चे ने स्तनपान (मां का दूध) न किया हो
• एचआईवी और खसरा जैसे लक्षण वाले बच्चों को
• वायु प्रदूषण (लकड़ी या गोबर वाले ईंधन का धुआं)
• जल प्रदूषण (दूषित पानी पीना)
• अशिक्षा और गरीबी


निमोनिया से बचाव-

उन्होंने कहा बच्चों का टीकाकरण करवाने से निमोनिया के होने वाले खतरों से बहुत हद तक बचा जा सकता है, लेकिन कोरोना की वजह से पिछले दो सालों में निमोनिया के टीकाकरण काफी प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से बच्चे वैक्सीन का पूरा कोर्स नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों का समय से टीकाकरण कराएं. निमोनिया का टीकाकरण बच्चे को सबसे पहले डेढ़ महीने, ढाई महीने, साढ़े तीन महीने और फिर 15 महीने की उम्र में लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Winter celebration: इस सर्दी दोस्तों और परिवार के साथ धमाल मचाने पहुंचे इन हिल स्टेशनों पर

Samsung का 50MP कैमरे वाला ये जबरा फोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद, कीमत भी है काफी कम, देखें डिटेल

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने हाल ही में अपना कम बजट वाला शानदार Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है. आइए आपको इसके दमदार फीचर्स, कीमत और ऑफर की पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशंस

Galaxy A04s में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ इसमें बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव यूजर्स को मिलेगा. इस डिवाइस में वायर्ड और वायरलेस हेडफोन्स के साथ ऑडियो के लिए Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया गया है.

कैमरा

कैमरे की बात करें इसमें 50MP सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप नए सैमसंग डिवाइस में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा एक डेप्थ सेंसर और f/2.4 लेंस वाला मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है.फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.इस स्मार्टफोन में 4GB रैम दी गई है, जिसे इंटरनल स्टोरेज की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

Samsung
#image_title

बैटरी

Galaxy A04s में मिलने वाली 5,000mAh बैटरी के साथ यूजर्स को दो दिन तक का बैटरी बैकअप मिलेगा. यूजर्स की आदतें पहचानते हुए यह डिवाइस खुद बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइज कर लेगा. साथ ही इसमें 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग दी गई है.

कीमत और ऑफर

फोन के 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा. कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर SBI बैंक क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड और स्लाइस ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इस तरह फोन को 12,499 रुपये के इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Indian Railway: रेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जल्द 200 स्टेशन पर मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं, जानें

0

भारतीय रेलवे इस समय बड़े और अच्छे परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. आजकल भारतीय रेलवे(Indian Railway) की दशा सुधारने के लिए रेल मंत्रालय जोर शोर से लगा हुआ है. जमीन पर उतरती नई – नई घोषणाएं Railways की हालत को बेहतर बना रही है. रेलवे को और अच्छी सुविधाएं देने के क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने 2 और नई सुविधाओं को देने की घोषणा की है. आइए इन घोषणाओं के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

रेल मंत्री ने किया ये ऐलान

रेल मंत्री ने अपने संबोधन में ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देश में लगभग 200 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. अब तक 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. इन स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे. इनमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य ऐसी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो इन्हें खूबसूरत बनाएंगी.

Indian Railways
#image_title

400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की है योजना

रेल मंत्री ने कहा, ‘भविष्य में देश में 400 ‘वंदे भारत’ ट्रेन होंगी. जो भारतीय रेलवे का कायाकल्प कर देंगी.और देश के सभी हिस्सों को अब या तो राजमार्गों या फिर रेलवे के माध्यम से प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के जोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Railway ने यात्रियों से जुड़े इस नियम के बारे में उड़ी अफवाह का किया खंडन, आप भी जानें

LIC लेकर आया धांसू पॉलिसी,253 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख, जानिए क्या है स्कीम

0

LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह के प्लान लाता रहता है.देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्ग LIC में निवेश को एक सेफ निवेश मानता है. ऐसे में LIC आपके लिए एक शानदार पॉलिसी लेकर आया है.

एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन लाभ योजना(LIC Jeevan Labh Yojana) है. इस पॉलिसी में आप सिर्फ 253 रुपए इंवेस्ट करके लाखों की बचत कर सकते हैं. अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है.

lic jeevan labh yojana

नॉन-लिंक्ड पॉलिसी

इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि ये एक नॉन-लिंक्ड योजना है. इसका मतलब है कि, ये पॉलिसी शेयर बाजार के अधीन नहीं है.ऐसे में ये पॉलिसी निवेश के लिहाज से एकदम सुरक्षित मानी जा रही है. अगर आप 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh Yojana) लेते हैं, तो आपको इसकी मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी

कितना भरना होगा प्रीमियम ?

अगर आप मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपए चाहते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 25 साल के लिए इस पॉलिसी को लेना होगा. इसमें आपको 20 लाख रुपये के बीमा के लिए चुनना होगा.इसके लिए साल में आपको 92,400 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा. इसके लिए आपको हर महीने 7,700 रुपए और हर दिन 253 रुपये जमा करने होंगे.तब जाकर मैच्योरिटी के बाद कुल 54.50 लाख रुपये आपको मिलेंगे.

LIC

क्या होगी उम्र सीमा ?

  • इस पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी होनी चाहिए.
  • LIC के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए.
  • 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए. पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है.
  • पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है.

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी शिक्षित करना है, निवेश से पहले आप अपने आर्थिक सलाहकार की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें:Business Idea: 10 हजार के बिजनेस से कमाएं लाखों !