Home Blog Page 1049

Diabetes Control: डायबिटीज के लिए रामबाण हैं ये घरेलू चीजें, तुरंत होगी शुगर कंट्रोल

0

Diabetes Control: आज डायबिटीज से करोड़ों लोग परेशान हैं. डायबिटीज वो स्लो पॉइजन है जो धीरे धीरे आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ता जाता है. आधुनिक लाइफस्टाइल की वजह से अब ये लोगों में तेजी से फैलती जा रही है.लोग इसे हल्के में लेते हैं लेकिन अगर डायबिटीज किसी को भी हो जाए तो आपको इसकी दवा जिंदगी भर खानी पड़ेगी.

अगर डायबिटीज पर आपने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो, ये आपके शरीर में दूसरी बीमारियों को आने का भी रास्ता खोल देती है.डायबिटीज के कई कारण हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह तनाव यानि स्ट्रेस है.तो चलिए जानते हैं कि शुगर के मरीजों के लिए वो कौन घरेलू चीजें हैं, जिन्हें खाकर आप अपनी डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं.

मेथी (Fenugreek)

मेथी
मेथी

किचन में आसानी से मिलने वाली मेथी शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है.मेथी में ग्लूकोमैनन फाइबर (glucomannan fibre) पाया जाता है.जो शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. आप रात में मेथी को पानी में भिगो दें.दूसरे दिन इस पानी को उबाल कर छान कर पी लें.ये डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी असरदार है.

आंवला जूस(Amla juice)

Amla juice
Amla juice

सर्दियों में आने वाला ये फल डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है.आप दो आंवले का जूस पी सकते हैं.आंवले में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो शुगर को कंट्रोल करते  हैं

जामुन(Jamun)

Jamun
Jamun

आपने आम के आम और गुठलियों के दाम तो सुना होगा.लेकिन जामुन पर भी ये कहावत बड़े ही काम की है.क्योंकि डायबिटीज के मरीज अगर जामुन को नमक लगाकर खाते हैं तो इससे भी उनकी शुगर कंट्रोल होती है.वहीं इसकी गुठलियों को आप सुखाकर पीस लें और इसका चूर्ण बना लें. और इसे 2 चम्मच सुबह शाम लें.इससे शुगर कंट्रोल करने में आपको चमत्कारी फायदा मिलेगा.

तुलसी(Basil)

Basil
Basil

तुलसी के फायदे भला कौन नहीं जानता. तुलसी की पत्ति यों में एंटी-ऑक्सीडेंट,एंटीबायोटिक , एंटीबैक्टीरियल , एंटीएजिंग,एंटीफ़ंगल गुण पाए जाते  हैं.जो शुगर लेवल को बराबर रखते हैं.आप सीधे भी तुलसी का सेवन कर सकते हैं. या फिर आप इसका रस पी सकते हैं.

ड्रमस्टिक(Drumstick)

Drumstick
Drumstick

कई लोग इसे सहजन के रूप में भी जानते हैं.इसे आप कई तरह से खा सकते हैं.सजहन की फली या फिर इसका पानी पीने से भी डायबिटीज के मरीजों को काफी फायदा होता है.

करेले का रस (Bitter gourd juice)

Bitter gourd juice
Bitter gourd juice

ये रस भी बहुत ही फायदेमंद है. आप इसे सुबह खाली पेट पी सकते हैं. डायबिटीज को ये कंट्रोल करने का काम करता है

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Bajra Benefits: सर्दियों के लिए सुपरफूड है बाजरा,फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे इसके फैन

Bajra Benefits: सर्दियों के लिए सुपरफूड है बाजरा,फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे इसके फैन

0

Bajra Benefits: सर्दियों में बाजरा खाना सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है.अगर आप सर्दियों में बाजरे का सेवन करते हैं तो ये आपको अंदर से गर्माहट देगा.इतना ही नहीं बाजरा पचाने में बेहद आसान होता है. इसलिए आपके पेट को इसे डाइजेस्ट करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.

बाजरे(Bajra) में कैल्शियम, मैग्नीशियम,फास्फोरस, विटामिन बी,फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं,जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं. तो आज से ही हेल्दी अनाज को अपनी डाइट में शामिल करिए.इसे आप सरसों के साग के साथ खा सकते हैं,जो खाने में काफी टेस्टी भी होता है.तो चलिए जानते हैं क्या है बाजरे के फायदे.

बाजरा सेहत के लिए फायदेमंद
बाजरा सेहत के लिए फायदेमंद

सर्दियों में रखता है गर्म

बाजरे की तासीर गर्म होती है.ऐसे में सर्दियों में बाजरा, आपके शरीर को अंदर से गर्म रखता है. इसलिए ज्यादातर लोग इसका सेवन सर्दियों में करते हैं

ग्लूटन फ्री है बाजरा

बाजरा ग्लूटन फ्री होता है इसलिए इसे पचाना काफी आसान होता है. ये आपके छोटे बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद आहार है. जिस खाने में ग्लूटन होता है, उसे पचाना काफी मुश्किल होता है.इसलिए अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी.

गुणों की खान बाजरा
गुणों की खान बाजरा

कैल्शियम से भरपूर

अगर आप कैल्शियम का ऑप्शन तलाश रहीं हैं तो ये अनाज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.बाजरे में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो काफी फायदेमंद है.इसे खाने से आपको जोड़ों की समस्या से भी राहत मिलती है.

हार्ट के लिए फायदेमंद

बाजरा आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इस लिए ये आपके हार्ट के लिए रामबाण है.अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहेगा तो आपको हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा.

डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं

अगर आपको डायबिटीज है तो आपको बाजरे का सेवन जरूर करना चाहिए. बाजरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए शुगर के लिए मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.

कंट्रोल में रखता है वजन

बाजरे में भरपूर मात्रा में डायट्री फाइबर पाया जाता है.जो पाचन के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है और मोटापे को भी घटाता है.इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.

बाजरा है इम्यून बूस्टर

बाजरे में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो इम्यून बूस्टर का काम करते हैं.अगर आप बाजरे को अपने डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Winter Food Tips: सर्दी में नहीं पड़ेंगे बीमार,खाएं ये खाना

Hair Tips: अब भूल जाओ बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट्स, इन घरेलू नुस्खों से मिलेंगी बालों की समस्या का निजात, जानें

Amla or curry leaves benefits: बदलते मौसम के कारण हमारे बॉडी में कई सारे चेंजेस आने लगते हैं, जैसे- सर्दी, जुखाम, बुखार आदि. खराब स्वास्थ्य के कारण धीरे धीरे इसका असर हमारे बालों पर भी दिखने लगता है, जैसे अधिक बालों का टूटना, बालों का जरूरत से ज्यादा टाइट होना, डैंड्रफ का अधिक होना, समय से पहले बालों का पकना आदि. जो आगे चलकर एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है.और जिससे निजात पाने के लिए हम मार्केट में मिल रहे तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है जिसका नतीजा यह होता है कि आपका बाल पहले से भी खराब दिखने लगता है.

खराब लाइफस्टाइल के कारण होती है ये समस्याएं


खराब लाइफस्टाइल और बेहतर खानपान न होने के कारण भी आपके बालों पर ज्यादा असर होता है है.खासकर सर्दियों के दिनों में बालों में अधिक डैंड्रफ होने के कारण बाल की स्थिति और भी खराब हो जाती है.ऐसे में आप घर पर बनाएं गए कुछ आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इससे बेहद ही आसानी से छुटकारा पा सकती है.

हम सबके आसपास कड़ी पत्ता और अमला मौजूद होता है. अगर आपके पास कड़ी पत्ता आंवला नही है तो चिंता की कोई बात नही है आप इसे मार्केट से भी खरीद सकते है.आप इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में मजबूत काले घने बालों के साथ साथ डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं.


करी पत्ते और आंवला के क्या फायदे हैं?


करी पत्ते और आंवला का इस्तेमाल करने से आपके बाल घने, काले और लंबे होते हैं. साथ ही बालों में डेंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलती है.
1.सबसे पहले करी पत्ते को आंवला के साथ अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें और अपने बालों में आधे घंटे तक लगा कर रखें और बाद में धोलें, ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

2.करी पत्ते में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण की मदद से आप स्कैल्प की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप कड़ी पत्ते को पहले अच्छी तरह पीस से फिर उसमें 2 बड़ा चम्मच दही का मिश्रण बनाए. फिर उस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और 1 घंटे बाद बाल को अच्छी तरह धो लें.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Colour: अब घर पर नैचुरल तरीकों से करें हेयर कलर, पार्लर को कहें बॉय

Bank offer: अगर आपका भी अकाउंट एक से अधिक बैंको में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हैं, जानिए डिटेल

0

Bank offer: आज के समय में हर व्यक्ति का एक से अधिक अकाउंट होता है. जिससे वह अधिक ट्रांजेक्शन कर सकते है. हममें से कई लोगों को लगता है अधिक बैंको में खाता खुलवाने से सरकार द्वारा हमें अधिक राशि प्राप्त होगी.मतलब यह कि ज्यादा खाता होने से ज्यादा फायदा होगा. लेकिन आपको बता दे ऐसा कुछ भी नहीं है. हां! बहुत लोगो को इससे फ़ायदा भी हुआ है.इसलिए आइए जानते से बैंक से जुड़े कुछ रोचक बातें…


वैसे देखा जाए तो आज के समय में हममें से बहुत सारे लोग यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं और इसके लिए कई सारे ऐप मोबाइल में रखते हैं जैसे – फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, भारत पे आदि. ऐसे में जिन लोगो का एक से ज्यादा बैंक में एकाउंट है उनके लिए यह बेहद ही जरूरी खबर है, जिसे उन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए. वैसे तो हर बैंक का अपना-अपना गिल्डलाइन होता है लेकिन आरबीआई अपना एक अलग गाइडलाइन जारी करती है. लेकिन लोग ठीक से गाइडलाइन पढ़े बिना नई-नई स्कीम, और लोन के लिए एक से अधिक अकाउंट खुलवा लेते हैं.


एक से अधिक खाता होने पर मिलेगा फायदा


ज्यादा तर एक से अधिक अकाउंट खुलवाने से खाताधारक को फायदा होता है, जैसे न्यू बैंक का डेबिट कार्ड, क्रेडिट रेटिंग अच्छा होने पर क्रेडिट कार्ड आदि का मिलना. लेकिन उससे अधिक बैंक अपने ग्राहकों लिए आय दिन धांसू ऑफर्स लेकर आती रहती है जिससे ग्राहकों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ सकें.


खाताधारक को मिलेगी 5 लाख का बीमा


इसके आलावा आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सभी लोगों को जमा राशि पर 5 लाख रुपये का बीमा देती है. इसके आलावा ग्राहकों को एक से ज्यादा बैंक का एटीएम मिलता जिससे आप कभी भी पैसों का लेन देन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:25 Paise coin: इस छोटी चवन्नी से रातों रात चमकेगी किस्मत, घर बैठे मिलेंगे लाखों रुपए, जानिए कैसे?

Hair Colour: अब घर पर नैचुरल तरीकों से करें हेयर कलर, पार्लर को कहें बॉय

Hair Colour: बदलती लाइफस्टाइल की वजह से हमारे बालों की शाइनिंग खोती जाती है. उम्र से पहले बाल भी सफेद होने लगते हैं. स्ट्रेस, बदलते खान-पान और पल्यूशन से बालों पर सफेदी भी बढ़ रही है. इतना ही नहीं अगर उम्र से पहले बाल सफेद हो जाएं तो कुछ लोग स्ट्रेस में आ जाते हैं. हम पार्लर में महंगे हेयर स्पॉ और हेयर कलर कराते हैं, लेकिन इन केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है.

कई लोग महंगे-महंगे कलर्स लगाते हैं, जिससे उनके बालों की सफेदी कम नजर आए. लेकिन अगर आपने एक बार हेयर कलर लगा लिया तो ये सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू हेयर कलर बताएंगे जो आपके बालों को नैचुरली कलर करने का काम करेंगे.

हिना से करें बालों को कलर

बालों में लगाएं हिना

आप अपने बालों को कलर करने के लिए हिना का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लगाने के लिए आप एक बाउल में अपने बालों के हिसाब से हिना लें. फिर उसमें एक अंडा मिला लें. आप इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकती हैं. या फिर आप दही को भी इसमें मिला सकती हैं. फिर ये हिना आप अपने बालों पर लगा लें. अब 4 से 5 घंटे के लिए इसे छोड़ दें.जब ये सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें. हिना आपके बालों को बेहतरीन तरीके से कलर करेगी.

आंवला और शिकाकाई 

आंवला और शिकाकाई लगाएं

इसका इस्तेमाल कई सालों से घरों में होता आ रहा है. अगर आप आंवला और शिकाकाई से बालों को कलर करना चाहती हैं तो आप आंवला और शिकाकाई का पाउडर लोहे की कढ़ाई में भिगो दें. और फिर इसे रातभर भीगने दें.फिर इसे ब्रश की मदद से लगा लें.ये भी नैचुरल हेयर कलर का काम करता  है.

चुकंदर का रस

BeetRoot है नैचुरल हेयल कलर

चुकंदर हेयर कलर के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प है.चुकंदर के रस को निकालने के लिए आप इसे मिक्सी में पीस लें. फिर कपड़े में रखकर इसका रस निकाल लें. इसमें कॉफी मिला लें. इस हेयर मास्क में एलोवेरा भी ऐड कर सकती हैं.फिर इस हेयर कलर को आप अपने बालों पर लगा लें और जब ये सूख जाए तो इसे धो दें. चुकंदर के रस से आपके बालों पर नैचुरल कलर आएगा.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care: सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, अगर लगाएंगे घर में बने ये 5 हेयर मास्क

Tata Nano Electric Car: अब टाटा लाएगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,लुक देखकर हर कोई इसका दीवाना हो जायेगा,जानें

0

Tata Nano Electric Car: टाटा मोटर्स के नैनो कार को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. टाटा ने इस कार को भारतीय बाजारों में सबसे कम कीमत पर उतारा था, जिसे हर कोई खरीदने में सक्षम था. हालांकि यह कार ग्राहकों पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिर से कंपनी अपनी टाटा नैनो कार का इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Nano EV) लेकर आ सकती है.

मार्केट में अपना दबदबा बनाएगी


इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में बढ़ती डिमांड के बीच सभी कंपनी अलग-अलग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना दबदबा बना रही है. ऐसे में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कम्पनी टाटा नैनो कार को इंप्रूव्ड सस्पेंशन, टायर्स और बेहतर डिजाइन के साथ एक बार फिर से ग्राहकों में दबदबा बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है.

सिंगल चार्ज में 167 किलोमीटर की दूरी तय करेगी

रिपोर्ट के अनुसार, Tata Nano EV में 72v की लिथियम-ऑयल बैटरी दी जा सकती है जिसके मदद से कार सिंगल चार्ज में 167 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इसके अलावा टाटा की ये छोटी नैनो कार केवल 60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार पकड़ लेगी. आपके जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Tata Tiago EV को भी ग्राहकों के लिए उतारा है जो टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है.


बता दे कि कंपनी ने 2008 में टाटा नैनो को घरेलू बाजार में ग्राहकों के लिए अर्फोडेबल कार के रूप में उतारा गया था लेकिन कुछ खास कमाल न दिखा पाने के कारण मई 2018 में इसके प्रोडक्शन को रोक दिया गया था. जिसे अब कम्पनी शुरू करने का प्लान बना रही है. जिसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Tata Nano Electric Car Price : रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की संभावित कीमत 2 से 3 लाख तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter: Ather energy आपके लिए लेकर आया है धमाकेदार ऑफर, 5% की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये शानदार स्कूटर,देखें डिटेल

Singham Again: रोहित शेट्टी को मिली अपनी नई सिंघम, देख कर उड़ जाएंगे आपके होश

0

Singham Again: रोहित शेट्टी को अपने आने वाली सिंघम फ्रेंचाइजी के लिए नई सिंघम मिल गई है.वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं.दीपिका पहली बार किसी फिल्म में कॉप के किरदार में नजर आएंगी. रोहित की सिंघम अगेन में वो लीड रोल में नजर आएंगी.आपको बता दें कि, सिंघम अगेन में अजय देवगन ही लीड रोल में होंगे और लेडी कॉप के तौर पर दीपिका को रोहित शेट्टी के सिंघम यूनिवर्स में एंट्री मिल गई है. दीपिका पहली बार अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

इस खबर के सामने आने के बाद से दीपिका और अजय देवगन दोनों के फैंस काफी खुश हैं. दीपिका रोहित शेट्टी के साथ पहले चेन्नई एक्सप्रेस में काम कर चुकी हैं.  रोहित शेट्टी और अजय देवगन पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.दीपिका पादुकोण के साथ ‘सिंघम अगेन’ में काम करने का ऐलान खुद रोहित शेट्टी ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ के गाने ‘करंट लगा रे’ के लॉन्च के मौके पर किया. इस फिल्म में दीपिका के बेटर हाफ रणवीर सिंह मेन लीड रोल में हैं. दीपिका और रोहित पहले भी 2019 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ के ‘करंट लगा’ गाने के लिए साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के निशाने पर ‘खिलाड़ी’ कुमार, फैंस को अक्षय में नहीं नजर आए शिवाजी

Sarson Ka Saag: गुणों की खान है सरसों का साग, अगर ऐसे बनाएंगे, तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Sarson Ka Saag: सर्दियां आते ही सरसों का साग और मक्के की रोटी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. ये रेसपी जितनी टेस्टी है उतनी फायदेमंद भी. सरसों का साग गुणों की खान है. इस साग में इतने विटामिन और मिनरल्स हैं कि आप इसके फैन हो जाएंगे और इसे खाएं बिना रह नहीं पाएंगे.

सरसों का साग फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन जैसे कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है. सरसों के साग में थोड़ी कड़वाहत होती है इसलिए इसे बथुआ और थोड़ी सी पालक के साथ बनाते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम सरसों के साग की एक शानदार रेसिपी बताएंगे. जिसे खाने के बाद आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

Sarson Ka Saag
Sarson Ka Saag

गुणों की खान है सरसों का साग

  • सरसों का साग आपके वजन को भी बढ़ने से रोकता है.क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है.जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बिल्कुल दुरुस्त रहता है.
  • सरसों का साग फाइबर का बेहतरीन सोर्स है, जिस वजह से इसे खाने के बाद आपको कब्ज की शिकायत नहीं होगी.
  • ससरों के साग में विटामिन के पाया जाता है जो पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करता है.
सरसों के पत्ते

सरसों का साग बनाने के लिए सामग्री

  • आधा किलो सरसों के पत्ते
  • पालक-150 ग्राम
  • करीब ¼ बथुआ
  • 4 से 5 टमाटर
  • हरी मिर्च-2-3
  • 1 प्याज
  • 2 से 3 लहसुन
  • सरसों का तेल – 2 टेबल स्पून
  • घी – 2 टेबल स्पून
  • हींग- 2 – 3 पिंच
  • जीरा-1/2  छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1/4 छोटी चम्मच
  • अदरक का टुकड़ा 2 इंच लम्बा टूकड़ा
  • मक्के का आटा- 1/4 कप
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

साग बनाने की रेसिपी

  • सरसों के साग को बनाने के लिए आप सबसे पहले सरसों के साग,पालक और बथुआ को साफ धो लें.उसके बाद सारे साग को काट लीजिए और प्रेशर कुकर में उबाल लीजिए.
  • जब तक आपकी सब्जियां एक तरफ उबल रही हैं, आप मसाला तैयार कर लें.
  • मिक्सी में टमाटर,अदर,लहसुन और प्याज का पेस्ट बना लें.
  • पैन को गैस पर गरम करें, इसके बाद इसमें आप 2 टेबल स्पून तेल डालकर उसमें मक्के के आटे को थोड़ा भून लें,इस भुने हुए आटे को एक बाउल में निकाल लें.
  • फिर दोबारा पैन में तेल डाले, तेल गर्म होने पर इसमें हींग और जीरा डाल दें. जीरा जब भुन जाए तो इसमें हल्दी पाउडर डाल दें. इसके बाद इसमें प्याज, लहसुन,टमाटर, अदरक और हरी मिर्ची का पेस्ट डाल दें. अब इस मसाले को तब तक भूने जब तक मसाले से तेल अलग हो जाए.
  • अब इसके बाद जो सारे साग उबाले हैं,उन्हें ठंडा कर के पीस लें और फिर तैयार मसाले में साग का पेस्ट डाल दें. और फिर इसमें भुना हुआ मक्के का आटा डाल दें. इसके बाद स्वाद के मुताबिक नमक डालें. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसमें पानी डाल सकती हैं.
  • इसके बाद साग को 5 से 7 मिनट तक ढककर पकाएं.पैन को खोल कर देखें.अगर ये पक गया हो तो इसे गैस से उतार लें. इसकी खुशबू चारों तरफ आपके किचन में फैल जाएगी
  • गैस बंद करने के बाद आप इसे एक बाउल में निकालें, फिर इसमें ऊपर से देसी घी डालें,अब ये सरसों का साग सर्व करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : Sesame laddu: सर्दी में इम्युनिटी बूस्टर हैं ये लड्डू,फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Bariatric Surgery: वाह!अगर आप भी दिखना चाहती हैं हेरोइन जैसी स्लिम, तो कराएं ये सर्जरी,देखें पूरी डिटेल

Bariatric Surgery: आज कल हर कोई फिट दिखना चाहता है किंतु मोटापे की वजह से इंसान खुद को फिट नहीं रख पाता है. खासकर हम बात करें महिलाओं की तो वह अपने बॉडी को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव होती है,लेकिन घर में रहते रहते महिलाएं भी मोटी होते चली जाती है. अधिक मोटापा होने के कारण इंसान दिखने में अच्छा नहीं लगना, ज्यादा दूर तक नहीं चल पाना , डायबिटीज, गठिया और हाईपर टेंशन जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मोटापा कम करने के लिए डॉक्टर योग और वर्कआउट के अलावा कई तरह की एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं. लेकिन साइन ने इतनी तरक्की कर ली हैं कि इंसान के लिए कुछ भी संभव हैं.


क्यों बढ़ता है मोटापा


मोटापा कोई बीमारी नहीं है.यह एक समस्या है जो ज्यादातर ऑफिस वर्क करने वाले लोगो के साथ होता है क्योंकि वह दिन भर कुर्सी पर बैठे बैठे काम करते हैं. जिसके कारण उनका शरीर किसी भी तरह का एक्सरसाइज नही कर पाता है और मोटापा बढ़ने लगता है.


महिलाएं रहती हैं परेशान


आज के समय में जो महिलाएं घर में रहती है, किसी भी तरह का वर्कआउट नहीं करती है वो सबसे अधिक मोटापे का शिकार होती है.अधिक मोटापा बढ़ने के कारण महिलाएं ढंग से किसी भी काम को नही कर पाती है जो बाद में चलकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है.

सर्जरी से कम किया जाता है मोटापा


मोटे लोगों को पतला करने के लिए डॉक्टर बैरिएट्रिक सर्जरी से उन्हें पतला करते हैं. बैरिएट्रिक सर्जरी एक ऑपरेशन है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से पेट और आंतों का ऑपरेशन होता है. इस सर्जरी में इंसान का पेट छोटा कर दिया जाता है, जिससे व्यक्ति कम खाता है.हालांकि, डॉक्टर ज्यादातर मामलों में इस सर्जरी करने की सलाह नहीं देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स योग, वर्कआउट और व्यायाम से लोगों को अपना मोटापा कम करने की सलाह देते हैं. इस स्थिती से कोई फायदे नहीं मिलने पर डॉक्टर का सहारा लेते हैं.


क्या हैं इस सर्जरी के फायदे?


• इस सर्जरी के बाद व्यक्ति का हर महीने 6 से 8 किलोग्राम वजन कम होने लगता है.
• वेट सही होने से नींद की बीमारी, टाइप 2 डायबिटीज खत्म होने की संभावना अधिक होती है.
• इससे ब्लड प्रेशर की परेशानी भी कम होने लगती है.

क्या हैं इस सर्जरी के नुकसान?

अगर बात करे इस सर्जरी के नुकसान की, तो सही डॉक्टर से ऑपरेशन न करवाने पर यह जानलेवा हो सकती है.इसलिए इस सर्जरी को करवाने से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह राय लें.

ये भी पढ़ें: Child Health: सर्दियों में बच्चों को हो रही है कफ और खांसी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Gujarat Assembly Election: गुजरात में भाजपा ने तोड़ा 27 सालों का रिकॉर्ड,156 सीट जीतकर कांग्रेस-आप को चटाई धूल

0

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू फिर एक बार चल गया है. भाजपा फिर एक बार रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार ये आंकड़ा 156 हो गया है. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में अपने अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 17 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है.

AAP को मिलीं 5 सीटें

आम आदमी पार्टी जो इस इस चुनाव में अपनी सरकार बनाने का दावा करती नजर आ रही थी उसे भी जनता ने नकार दिया है और आप मात्र सिर्फ 5 सीटों पर जीत सकी है. लेकिन राज्य में उसको लगभग 13 प्रतिशत वोट मिले हैं.जिसके बाद उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जायेगा. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों कर अपनी जीत दर्ज की है.

NARENDRA MODI(Gujarat Assembly Election)
NARENDRA MODI

लगातार 7वीं बार बनेगी भाजपा सरकार

भाजपा के लिए ये बहुत बड़ी बात कि 27 वर्ष तक शासन करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई सरकार विरोधी लहर नहीं नजर आ रही है. और लगातार भाजपा लगातार सातवीं बार सत्ता में वापसी कर रही है.आपको बता दे इस जीत के बाद भाजपा ने वाम मोर्चे की सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसने 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीता था.

BHUPENDRA PATEL
BHUPENDRA PATEL

12 तारीख को होगा भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा शासित सरकारों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : HP Assembly Election: हिमाचल में कांग्रेस ने भाजपा को किया सत्ता से बाहर,40 सीट जीतकर प्राप्त किया पूर्ण बहुमत