Home Blog Page 1050

HP Assembly Election: हिमाचल में कांग्रेस ने भाजपा को किया सत्ता से बाहर,40 सीट जीतकर प्राप्त किया पूर्ण बहुमत

0

HP Assembly Election: हिमाचल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल के बाद वापसी हो गई है. जहां 2017 के विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर कांग्रेस को विजय मिली थी लेकिन इस बार उसे 40 सीटें मिली हैं. वहीं भाजपा 44 सीटों से सिमटकर 26 सीट पर आ गई है और सत्ता से बाहर हो है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जरूर अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहे और 37 हजार वोटों से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है.

arvind kejriwal(HP Assembly Election)
arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी की जमानत हुई जब्त

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला.सभी सीटों पर उसकी जमानत भी जब्त होती हो गई है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

बदलेगा रिवाज का नारा हुआ धराशायी

भाजपा ने हिमाचल में अपनी सरकार की वापसी के लिए बदलेगा रिवाज का नारा जोर शोर से दिया था. लेकिन हिमाचल ने सत्ता बदलने की रिवाज को जारी रखते हुए भाजपा के रिवाज के नारे को धराशायी हो गया है.

JAYRAM THAKUR
JAIRAM THAKUR

2017 में 44 सीटों पर जीती थी भाजपा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं. हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनाव में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत अजमा रहे थे, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.

भाजपा के 8 कैबिनेट मंत्री भी हारे

गोबिंद ठाकुर,सरवीन चौधरी, सुरेश भारद्वाज,रामलाल मरकांडा,जैसे कैबिनेट मंत्री भी चुनाव हार गए हैं.

ये भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू,कांग्रेस और आप हुई पस्त


25 Paise coin: इस छोटी चवन्नी से रातों रात चमकेगी किस्मत, घर बैठे मिलेंगे लाखों रुपए, जानिए कैसे?

0

25 Paise coin value: आज के समय में हर कोई जल्दी ही अमीर बनना चाहता है. कई लोग अलग-अलग तरीकों से अमीर बनने की कोशिश में गलत रास्ते पर भी चल पड़ते हैं, जिसके बाद भी वो कुछ खास अमीर नहीं बन पाते हैं. इंसान जल्दबाजी में अमीर बनने के चक्कर में ठीक ढंग से कुछ भी नहीं कर पाता है और थक हार कर कम पैसों की नौकरी या अपना कोई धंधा शुरू करता है. जिससे उसके परिवार का भरण पोषण हो पता है. आज हम आपको बताएंगे बिना निवेश किए कैसे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं.


ये कहावत तो आपने सुना ही होगा “ओल्ड इज़ गोल्ड” जब हम छोटे थे तो 10 पैसे, 20 पैसे, 25 पैसे चलता था. जिसे हम यूंही खर्च कर देते थे. क्या आपने कभी सोचा था कि जिस पैसे का आज तक कोई वैल्यू नहीं था उसका वैल्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार में एकदम से कैसे बढ़ गया.


25 पैसे से कमाएं लाखों रुपए


अगर आपके पास भी 25 पैसे का सिक्का है तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं. अब आप सोच रहें होंगे कि इस मामूली सिक्को का लाखों में दाम कैसे? तो हम आपको बता दें यह कोई मामूली सिक्का नहीं है, यह सिक्का पुराने जमाने के शुद्ध चांदी से बना है, जिसका कीमत आज इंटरनेशनल बाजारों में लाखों में हैं. अगर आपके पास भी यह सिक्का है तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर 3 लाख तक रुपया कमा सकते हैं.


इस तरह बेचें 25 पैसे के सिक्के


अगर आपके पास भी 25 पैसे का सिक्का हैं जिन्हे आप बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको क्विकर पर ईमेल आईडी, फोटो, नाम, पता रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद सिक्के का फोटो अपलोड करना होगा. अगर किसी को आपका सिक्का पसंद आएगा तो वह आपसे खुद कॉन्टैक्ट करेगा. साथ ही जब भी कोई आपका सिक्का लेने के लिए आपसे संपर्क करेगा तो सबसे पहले उसका अकाउंट अच्छी तरह वेरिफाई करें वरना आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है, इसलिए इस जोखिम भरा काम को सावधानी पूर्वक करें.

ये भी पढ़ें: Recharge plans: अरे वाह! BSNL लेकर आया है ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, पूरे साल ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले

अब इन बीमारियों को दूर करेगा Ganga Jal , दवा की तरह होगा इस्तेमाल, पढ़ें पूरी खबर

0

Ganga Jal as medicine : गंगाजल लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. हम गंगा को अपनी मां का दर्जा भी देते हैं. इस लिए हम गंगा मा या फिर गंगा मइया कह कर बुलाते हैं. गंगा की पवित्रता किसी से भी छिपी नहीं हैं. करोड़ों लोग हर साल गंगा में आस्था का डुबकी लगाते हैं. भारतीय संस्कृति में गंगा नदी का बहुत सम्मान है.

इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी कई बार गंगा की महिमा को बताया गया है.गंगा पर कई बॉलीवुड सॉग्स भी बने हैं.लेकिन अब गंगा सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं रही है.ये विज्ञान की कसौटी पर भी खरी उतरी है. एक नई रिसर्च में पता चला है कि गंगा नदी का पानी कई बीमारियों को भी दूर करेगा.

Ganga Jal as medicine
Ganga

क्या कहती है रिसर्च ?

दिल्ली के AIIMS अस्पताल ने ये रिसर्च की है. बता दें कि गंगा के पानी में कुछ खास तरह के बैक्टीरिया होते है.ये बैक्टीरिया कई गंभीर बीमारियों के इलाज में एंटीबायोटिक  से भी ज्यादा कारगर हैं. AIIMS की टीम ने 2018 में वाराणसी में गंगा के अलग-अलग घाटों से पानी के सैंपल लिए थे.इन सैंपल्स का अध्ययन करने के बाद Researchers का कहना है कि गंगा का पानी कई एंटीबायोटिक दवाओं की जगह इस्तेमाल हो सकता है.

दवा की तरह काम करेगा गंगाजल !

  • गंगाजल का इस्तेमाल बल्ड (Blood) और यूरिन इन्फेक्शन (Urine Infection)में किया जा सकता है.
  • जलने-सर्जरी से होने वाले घावों को ठीक करने के लिए गंगाजल का इस्तेमामल हो सकता है.
  • गंगाजल निमोनिया, डायबटीज इन्फेक्शन के साथ-साथ लंग्स के इन्फेक्शन को ठीक करने में भी असरदार साबित हो सकता है.

नहीं होंगे कोई साइड इफेक्ट !

गंगाजल की सबसे अच्छी बात है कि इससे आपको कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे.जैसी की जब हम दवा के रूप में एंटीबायोटिक्स लेते हैं तो इसके कई साइड इफेक्ट होते हैं.ये कई बार हमारे इम्यून सिस्टम को वीक करता है.लेकिन गंगाजल से ऐसा नहीं होगा.ये हमारे इम्यून सिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचायेगा.

ये भी पढ़ें: Post Covid Impact: कोरोना के बाद लोगों की याददाश्त पर पड़ रहा असर, देखिए कहीं आप भी तो भूलने नहीं लगे ?

Electric Scooter: Ather energy आपके लिए लेकर आया है धमाकेदार ऑफर, 5% की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये शानदार स्कूटर,देखें डिटेल

0

Ather energy scooter: बढ़ते डिमांड के कारण मार्केट में लगातार अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे है. अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए कंपनी मार्केट में तरह तरह के ऑफर को लेकर आती है. साथ ही स्कूटर के दाम भी आसमान छूते जा रहे हैं ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है.कितने लोगो को इस बात से परेशानी होती है कि अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी खराब हो गया, या सही से चार्ज नहीं हो पाया तो अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तथा इसको एक्सचेंज करने में अधिक खर्च आएगा.

इन सभी परेशानियों को देखते हुए Ather energy आपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है एक खास ऑफर. जिससे ग्राहक मात्र 5% की पेमेंट पर स्कूटर घर ले जा सकता है. बैटरी के समस्या को देखते हुए कंपनी ने स्कूटर को मात्र 1 रूपये में 5 साल की वारंटी देने का वादा किया है.

कम आय वाले लोगो के लिए सुनहरा मौका


यह कम आय वाले लोगो के लिए एक सुनहरा मौका है. जब आप कुछ ही रुपयों में खुद का स्कूटर ले सकते हैं. ऑटोकार के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों को दिसंबर तक कई प्रकार का ऑफर दे रही है.इन ऑफर्स में 1 साल के लिए फास्ट चार्जिंग ग्रिड का एक्सेस, ऑन द स्पॉट एक्सचेंज और एक्सटेंडेंट बैटरी वारंटी शामिल है.


5% के पेमेंट पर खरीदें स्कूटर


दिसंबर के अंत तक कंपनी बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज का सिर्फ 1 घंटे में लोन देगी. ईएमआई पर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह शानदार ऑफर है. इसके तहत ग्राहकों को डाउनपेमेंट पर स्कूटर के कुल कीमत का मात्र 5% की राशि का भुगतान करना होगा. कंपनी पुरानी गाड़ियों पर भी शानदार ऑफर दे रही है.अगर आपके पास कोई पुरानी गाड़ी है तो आप उसे एक्सचेंज कर नई गाड़ी भी ले सकते है.


1 रूपये में मिलेगी वारंटी


एथर अपने इस एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी जिसकी कीमत बिना ऑफर के 6,999 रूपये है . इसे कंपनी ऑफर के तहत मात्र एक रूपये में एथर 450X स्कूटर को 5 साल की वारंटी या साठ हजार किलोमीटर तक का ऑफर दे रही है.

यह भी पढ़ें:Suzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ लॉन्च, माइलेज में इसका नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

Recharge plans: अरे वाह! BSNL लेकर आया है ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, पूरे साल ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले

0

BSNL Recharge plans: बीएसएनएल आय दिन अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स, नए-नए प्लान लेकर आती रहती है. यह अपने प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनी को आय दिन कोई न कोई चुनौती देती रहती है, जिससे एयरटेल, जियो, जैसी टेलीकॉम कंपनी के लिए समस्या खड़ी होने लगती है. BSNL के पास सस्ता से सस्ता प्लान और महंगा से मंहगा प्लान पहले से ही मौजूद है लेकिन प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कड़ देने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियों से सस्ता प्लान लेकर मार्केट में आई है, जो कई मायने में बेहतर है.


अगर आप भी हर महीने रिचार्ज से परेशान रहते हैं और आपके पास भी बीएसएनएल का सिम है, तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस और डाटा का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं BSNL के इस धमाकेदार ऑफर के बारे में…


यह प्लान चलेगा पूरे साल


बीएसएनएल के इस प्लान को आप पूरे साल यूज कर सकते हैं. इस प्लान में डेली 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा, महीने में 24 जीबी डाटा मिलेगा. जिसका उपयोग आप पूरे साल कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि एक महीने में मिले डाटा को आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका मन एक ही दिन में 24 जीबी डाटा यूज करने को करता है तो आप आसानी से यूज कर सकते है.

हालांकि, अगर आप अधिक डाटा का यूज करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही नहीं होगा.यह प्लान अधिक कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए बेस्ट और सस्ता होगा. अभी इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स BSNL वेबसाइट पर जा कर तुरंत इस सस्ते रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:IRCTC का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे में विदेश जाने का सपना होगा पूरा, जानें कितने रुपये होंगे खर्च

Telegram Feature: टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए शानदार नए फीचर्स किए लॉन्च,होंगे ये बड़े फायदे,जानें

0

Telegram Feature: टेलीग्राम एक ऐसा मैसेंजर एप जिसे चलाने में काफी आसानी होती है और भारत में करोड़ों लोग इसको उपयोग करते हैं. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को टेलीग्राम (Telegram) ने भारत में अपने शानदार ‘नो-सिम साइनअप’ (Telegram No Sim Feature) सहित अपने कई लेटेस्ट नए फीचर्स की घोषणा की. आइए इन फीचर्स में यूजर्स के लिए क्या है खास,जानते हैं.

Telegram Feature
Telegram

क्या है ‘नो-सिम साइनअप’ फीचर

कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘नो-सिम साइनअप’ फीचर यूजर्स को व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक मंचों पर अपने फोन नंबरों का खुलासा किए बिना दूसरों के साथ बात करने की अनुमति देता है.यह प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की सुरक्षा को और बेहतर बनाने और उच्चतम स्तर की गोपनीयता बनाने के लिए सिम कार्ड के बिना टेलीग्राम खाते के लिए साइन अप करने की अनुमति देता है.

कंपनी ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ‘ऑटो-डिलीट ऑल चैट’, ‘टॉपिक्स 2.0′, टेंपरेरी क्यूआर कोड’ और अन्य सहित कई अन्य फीचर पेश किए. पहले, यूजर्स केवल व्यक्तिगत चैट को हटाने में सक्षम थे, लेकिन अब ‘ऑटो-डिलीट ऑल चैट्स’ के साथ, वे सभी नए चैट में संदेशों को स्वचालित रूप से हटाने के लिए एक ऑटो-डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं. अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव और सुविधाएं देने के समय समय पर टेलीग्राम फीचर्स लाता रहता है.

ये भी पढ़ें : Oppo के इस बेहतरीन स्मार्टफोन पर मिल रही है पूरे 6 हजार की बंपर छूट,देखें पूरी डिटेल

Post Covid Impact: कोरोना के बाद लोगों की याददाश्त पर पड़ रहा असर, देखिए कहीं आप भी तो भूलने नहीं लगे ?

0

Post Covid Impact: पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाली कोविड महामारी को लेकर लगातार स्टडी हो रही हैं. इन स्टडी में कई चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं. अब एक नई स्टडी में पता चला है कि इस वायरस की वजह से लोगों की मेमोरी यानी याददाश्त पर बुरा असर पड़ा है. करोना की चपेट में आ चुके कई लोगों को ब्रेन फॉग(Brain Fog)की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.इसे आप पोस्ट कोविड सिम्टम्स कह सकते हैं.

ब्रेन फॉग कोविड का ऐसा लक्षण है जो कि लंबे समय तक या कह सकते हैं सालों तक रह सकता है. वैसे तो आप सभी जानते हैं, कि करोना से ठीक होंने के बाद भी कई तरह की परेशानियां होती हैं. पर ये कुछ अलग है. क्योंकि ये सीधा आपके ब्रेन पर असर करेंगा, और आपकी डेली लाइफ को अफेक्ट करेगा.

Post Covid Impact:BRAIN FOG

क्या कहती है स्टडी ?

अगर रिपोर्ट की माने तो कोविड के कारण केवल 25 साल या इससे बड़े लोगों की वर्किंग मेमोरी पर बुरा असर पड़ता है. इस स्टडी के लिए हुए सर्वे में कुल 5400 शामिल हुए थे. इन लोगों से उनके कोविड स्टेटस, लक्षण और उनकी याददाश्त को लेकर सवाल पूछे गए थे.सर्वे में विजुअल पर आधारित एक वर्किंग मेमोरी गेम था, जिसमें हिस्सा लेने वालों को फल, जानवर समेत दूसरी चीजों को पहचानना था.स्टडी में कोविड ग्रुप के लोगों की वर्किंग मेमोरी का स्कोर गैर-कोविड वाले ग्रुप के सदस्यों के मुकाबले काफी कम आया .

क्या है ब्रेन फॉग ?

  • कोविड का शिकार कई लोग ब्रेन फॉग(Brain Fog) की समस्या से जूझते हैं.
  • इसमें याद रखना, ध्यान केंद्रित करना और रोजाना के काम करना मुश्किल हो जाता है.
  • ब्रेन फॉग से जूझते इंसान के व्यवहार में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है.
  • किसी काम में मन नहीं लगना,चिड़चिड़ापन रहना भी इसका एक लक्षण है.
  • कोविड संक्रमण होने के कुछ समय बाद मेमोरी फंक्शन रिकवर हो सकता है लेकिन संक्रमित लोगों को वर्किंग मेमोरी की दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है.
  • वर्किंग मेमोरी एक तरह की शॉर्ट-टर्म मेमोरी होती है, जो डेली रुटीन के काम या समस्याओं को हल करने में इस्तेमाल होती है.
  • ऐसे में अगर वर्किंग मेमोरी ठीक से काम न करे तो व्यक्ति की डेली लाइफ काफी हद तक प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Copper Water: सावधान,तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से पहले ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

HP Assembly Election: हिमाचल में हाथ को मिला जनता का साथ,भाजपा हुई सत्ता से बाहर

0

HP Assembly Election:हिमाचल विधानसभा चुनावों की अब तक हुई मतगणना में कांग्रेस सत्ता पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल बाद वापसी करती हुई दिख रही है.अभी तक रूझानों में कांग्रेस को 39 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. जबकि भाजपा का रिवाज बदलेगा का नारा धराशायी हो गया है.

अभी तक आए रूझानों में भाजपा को 26 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं जिसके साथ वो सत्ता से बाहर होती दिख रही है.जबकि आम आदमी पार्टी का खाता भी हिमाचल चुनाव में नहीं खुला है.सभी सीटों पर उसकी जमानत भी जब्त होती दिख रही है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

2017 में 44 सीटों पर जीती थी भाजपा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं. हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनाव में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.

JAYRAM THAKUR(HP Assembly Election)
JAYRAM THAKUR

सिराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर जीते

सिराज सीट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 हजार वोटों से जीत गए हैं लेकिन अबकी बार उनका दुबारा मुख्यमंत्री बनना अधूरा रह जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज चौथी बार विधायक बने हैं.

ये भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू,कांग्रेस और आप हुई पस्त



Gujarat Assembly Election: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू,कांग्रेस और आप हुई पस्त

0

Gujarat Assembly Election: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू फिर एक बार चल गया है. भाजपा फिर एक बार रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार ये आंकड़ा 150 पार जाता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में अपने अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों के आस पास सिमटती नजर आ रही है.

आम आदमी पार्टी जो इस इस चुनाव में अपनी सरकार बनाने का दावा करती नजर आ रही थी उसे भी जनता ने नकार दिया है और आप मात्र सिर्फ 5 सीटों पर जीतती हुई नजर आ रही है.जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 3 सीटें जाते हुए दिख रही हैं.

GUJRAT Election Result 2022(Gujarat Assembly Election)
GUJRAT Election Result 2022

लगातार 7वीं बार बनेगी भाजपा सरकार

भाजपा के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि 27 वर्ष तक शासन करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई सरकार विरोधी लहर नहीं नजर आ रही है. और भाजपा लगातार सातवीं बार सत्ता में वापसी कर रही है.आपको बता दे इस जीत के बाद भाजपा ने वाम मोर्चे की सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसने 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीता था.

ये भी पढ़ें :MCD में जमकर चली झाड़ू, BJP से छीना सत्ता ताज,AAP बनाएगी सरकार


IRCTC का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे में विदेश जाने का सपना होगा पूरा, जानें कितने रुपये होंगे खर्च

0

IRCTC : अगर आपका भी सपना है कि कम पैसे में विदेश घूमने का, तो IRCTC के जरिए अब आप इसे पूरा कर सकते हैं. IRCTC आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लाया है,जिससे आप कम पैसे में थाईलैंड का मजा ले सकते हैं. थाईलैंड में आप अपने यादगार 6 दिन बिता सकते हैं.इस पैकेज की शुरुआत नए साल के दौरान की जाएगी. IRCTC प्लेन से आपको थाईलैंड लेकर जाएगा.तो चलिए देर किस बात की जानते हैं कि, आप अपना ये सपना कैसे पूरा कर सकते हैं, इस पैकेज के जरिए आपको क्या बेनिफिट मिलेंगे और कितना खर्च आएगा?

irctc tour thailand

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

IRCTC की तरफ से होटल में ठहरने से लेकर सफर में आगे तक भेजने का इंतजाम किया जाएगा. इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉर्पोरेशन आपके लंच, ब्रेकफास्ट की जिम्मेदारी भी लेगा.इतना ही नहीं आपको एक गाइड भी मिलेगा, जिससे आपको थाईलैंड घूमने में कोई समस्या न हो.

कितना खर्च और कब शुरू होगी यात्रा?

IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिंगल यात्रियों को ​थाइलैंड जाने के लिए 54,350 रुपये खर्च करने होंगे. डबल यात्रियों को पर पर्सन के हिसाब से 46,100 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, अगर तीन लोग सफर कर रहे हैं तो भी प्रति व्यक्ति 46,100 रुपये खर्च करने होंगे.21 जनवरी से शुरू होने वाली ये यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी.इसकी शुरुआत कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) के लिए की जा रही है.इस टूर पैकेज का नाम ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर’ रखा गया है.पहले यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे , इसके बाद वहां से पटाया के लिए जाना होगा. 

ये भी पढ़ें:Post Office Scheme: शादीशुदा लोगों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले,पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से मिलेंगे लाखों रुपए,जानें