Home Blog Page 1020

Guava benefits:सर्दियों में बच्चों के जिद्दी कफ को दूर करेगा अमरूद, जानें खाने का सही तरीका

Guava benefits: सर्दियों में अमरूद खाने का अपना ही मजा है.धूप में बैठकर अमरूद खाना भला किसे पसंद नहीं होता.अमरूद का असली स्वाद सर्दियों में खाने का है.ये ना केवल खाने में स्वादिष्ट है बल्कि इसके कई फायदे भी हैं.लेकिन अक्सर खांसी होने पर अमरूद नहीं खाने की घरेलू सलाह दी जाती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके बच्चे को जिद्दी खांसी हो गई है तो अमरूद इस खांसी को ठीक कर सकता है.

लेकिन इसका खाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए.अगर सही तरीके से इसे आपके बच्चे को खिलाया जाए तो ये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.तो चलिए देर किस बात की, जानते हैं जिद्दी खांसी को कैसे ठीक करेगा अमरूद.

खांसी में अमरूद के फायदे
खांसी में अमरूद के फायदे

बलगम को करता है कम

अगर बच्चे को खांसी हो जाए तो उसके माता-पिता सबसे ज्यादा परेशान हो जाते हैं.बच्चे को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है, जिससे वो रात में सही तरीके से सो नहीं पाता.इतना ही नहीं कई बार रात भर आने वाली खांसी से बच्चा भी काफी परेशान हो जाता है.ऐसे में अगर बच्चे को भुना हुआ अमरूद खिलाया जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.इसे खाने से ना केवल कंजेशन कम होगा.बल्कि कफ बनना भी बंद हो जाएगा.तो फिर जिद्दी खांसी को दूर करने के लिए ये घरेलू नुस्खा जरूर ट्राई करें.

खांसी में अमरूद खाने का सही तरीका

गाय के उपले में आप अमरूद को भून कर अपने बच्चे को खिला सकते हैं. इस भुने हुए अमरूद से ना केवल संक्रमण कम होगा बल्कि धीरे धीरे खांसी भी खत्म हो जाएगी. इसमें मौजूद विटामिन सी बैक्टीरिया को खत्म करता है.इसलिए ये काफी फायदेमंद साबित होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी बैक्टीरिया को खत्म करके खांसी से राहत दिलाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : Corona: Omicron BF.7 के लिए रक्षा कवच बनेगा आंवला ! इम्युनिटी होगी मजबूत

Gajar ka halwa: सर्दियों में घर पर बनाएं हलवाई जैसा स्वादिष्ट गाजर का हलवा, जानें रेसिपी

Gajar ka halwa: सर्दियों के मौसम की यही खासियत होती है कि हमें कई लाजवाब चीजें इस मौसम में खानें को मिलती हैं. सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिश गाजर का हलवा है.तो आइए जानते हैं घर पर हलवाई जैसा स्वादिष्ट हलवा बनाने की रेसिपी –

गाजर का हलवा बनाने की उपयुक्त सामग्री

गाजर = 1 किलो

मावा = 1 कप

दूध = 2 कप

बादाम = 8-10

काजू = 8-10

पिस्ता = 8-10

किशमिश = 1 चम्मच

इलायची पाउडर = 1 चम्मच

देसी घी = 1/2 कप

चीनी = स्वादानुसार

गाजर का हलवा बनाने की विधि

स्टेप 1 गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को पानी से धोकर अच्छे से पानी को निकाल ले ले. अब गाजर के छिलके उतारकर उसे कद्दूकस कर लें.

स्टेप 2 कद्दूकस किये हुए गाजर को घी में हल्का भून लें. अब एक कड़ाही में दूध डालकर उसे गर्म कर लें. दूध जब गर्म हो जाए तब एक मिनट बाद दूध में कद्दूकस किया हुआ गाजर डाल दें.

स्टेप 3 दूध में गाजर को अच्छी तरह पकने दें और बीच-बीच में करछी की मदद से इसे चलाते रहें. इस मिश्रण को तब अटक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए. इसके बाद मिश्रण में चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं और गैस को मीडियम फ्लेम पर ही रहने दें.

स्टेप 4 इसके बाद गाजर के हलवे में मावा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब सभी ड्राईफ्रुइट्स के बारीक टुकड़े कर लें और उन्हें हलवे में मिक्स कर दें और इसमें इलायची पाउडर डालकर हलवे को पकाएं.

स्टेप 5 गाजर के हलवा को अच्छी तरह से पकने में 30 मिनट का समय लगता है.जब हलवा अच्छी तरह पक जाए तब गैस बंद करें. अब आपका स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनकर तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा,अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

Tunisha Sharma:पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा,अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

0

Tunisha Sharma:20 वर्षीय तुनीशा शर्मा आज पूरी दुनिया को अलविदा कर चुकी हैं.24 दिसंबर की दोपहर अभिनेत्री तुनिशा अपने शो के सेट पर मृत पायी गयी थीं. उनका शरीर मेकअप रूम में पंखे से लटका मिला था. पुलिस ने मामले में उनके को स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया है.

टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा और अभिनेत्री तुनिशा शर्मा(Tunisha Sharma) आज हमारे बीच नहीं रही है और 27 दिसंबर 2022 आज वह दिन है जब अभिनेत्री तुनिशा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गया. अभिनेत्री के इस तरीके से दुनिया छोड़कर जाने से उनके करीबियों और पूरे मनोरंजन जगत शोक का लहर हैं.

अंतिम संस्कार देख बेहोश हुई तुनिशा की मां

जब अभिनेत्री तुनिशा शर्मा का शव श्मशान घाट पहुंचा, तब अभिनेत्री के मां का हाल रो- रोकर कर बुरा हो गया.अपनी इकलौती बेटी को इतनी कम उम्र में इस तरह जाते देख वह खुद को संभाल नहीं पा रही हैं.बेटी के मौत के बाद से ही मां पूरी तरह टूट गई हैं. बता दें कि 5 जनवरी को चंडीगढ़ में तुनिशा शर्मा के घर पर चौथा रखा जाएगा.

Tunisha Sharma के बॉयफ्रेंड की बढ़ाई जाएगी कस्टडी?

तुनिशा शर्मा केस में पुलिस अभिनेत्री के आत्महत्या मामले की जांच में जुटी है. इस संदर्भ में एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पूछताछ जारी है. हालांकि, पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. सूत्रों की मानें तो अब तक कोई हल न मिल पाने के चलते पुलिस शीजान की कस्टडी बढ़ाने की मांग करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है मेथी दाना, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदें

Fenugreek seed : स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है मेथी दाना, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदें

Fenugreek seed:मेथी दाने में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, यह शरीर को कई रोगों से बचाने में सहायक होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, आयरन और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं .आइए जानें मेथी दाने के 5 बेहतरीन फायदें –

मेथी दाने के 5 बेहतरीन फायदें

खून की कमी को दूर करना

मेथी दाना में शरीर में खून की कमी को दूर करता है. इसमें मौजूद आयरन खून बढ़ाने में मदद करता है. अगर महिलाओं में गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान आयरन की कमी होती है, उनके लिए मेथी का बीज बहुत फायदेमंद हो सकता हैं.

पीरियड्स में होने वाले दर्द से निजात

मेथी के दाने में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है.

कब्ज की समस्या से निजात

मेथी के दाने में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, यह कब्ज से राहत दिलाने में सहायक होता है. यह पेट की जलन को कम करने में सहायक है. कब्ज से राहत पाने के लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ मेथी पाउडर का सेवन कर सकते है.

त्वचा के लिए फायदेमंद है मेथी दाना

मेथी के दाने में त्वचा के लिए बहुत से चमत्कारी औषधीय गुण पाए हैं. मेथी दाने के एंटी-ऑक्सीडेंट गुणवत्ता त्वचा को फ्री-रेडिकल क्षति से बचाती है और त्वचा पर आने वाले बुढ़ापे के लक्षणों से छुटकारा दिलाता है.

बालों के लिए फायदेमंद है मेथी दाने

मेथी में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता और यह बालों के ग्रोथ में ‌बहुत लाभदायक होता है.मेथी के दाने में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह बालों को मजबूत करने में सहायक है और बालों का टूटना भी कम करते हैं.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में सेहत और नास्ते के लिए बेस्ट है कद्दू का सूप,जानें आसान रेसिपी

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को ये सुविधाएं देगी मुफ्त,पढ़ें पूरी जानकारी

0

HDFC Bank Update : प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने ग्राहकों को बेहतर अनुभव और सुविधा के लिए एक नई सुविधा को शुरू कर दिया है. इस सुविधा का नाम है फुल वैल्यू आउटवार्ड रेमिटेंस (Full Value Outward Remittance). बैंक द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत यूरो, पाउंड स्टर्लिंग और यूएस डॉलर (Euro, Pound Sterling and US Dollar) के एक्सचेंज करने पर बैंक द्वारा कोई पैसे नहीं काटे जायेंगे.

HDFC Bank
HDFC Bank

दूसरे देश में रुपयों को भेजने पर मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि बैंक यह सुविधा केवल इन रुपयों के दूसरे देश में भेजे जाने पर ही दे रही है. यानी की अगर आप के पास पैसे आ रहे हैं तो आप को इसमें बैंक को कुछ कट तो देना ही पड़ेगा. विदेश में भेजे जाने वाले यूएस डॉलर, पाउंड या यूरो पर एचडीएफसी बैंक द्वारा पैसे न काटे जाने वाली इस प्रक्रिया को विदेशी बैंक शुल्क कहा जाता है.

आपको बता दें कि अमेरिकन शेयर को खरीदने से पहले सभी इंवेस्टर्स को अपने रुपयों को डॉलर में खरीदना पड़ता था. यह खरीदारी बैंक के लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत की जाती थी. हालांकि अभी के एलआरएस स्कीम के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक एक फाइनेंशियल ईयर के अंदर 2.5 लाख यूएस डॉलर का भुगतान कर सकता है.

ये भी पढ़ें : Twitter के CEO पद के लिए इस भारतीय-अमेरिकी ने किया अप्लाई,पढ़ाई लिखाई जानकर हो जाएंगे हैरान

WhatsApp पर आप चाहते हैं कि कोई ना देखें लास्ट सीन और Dp तो करें ये सेटिंग,जानें

0

WhatsApp Update: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति व्हाट्सएप चलाता है जिसके कारण बहुत सारी जानकारियां व्हाट्सएप पर सार्वजनिक रहती हैं.कई बार लोग बहुत सारे लोगों से जानकारियां छुपाना चाहते हैं. जिसमें DP और Last seen को छुपाना प्रमुख रूप से शामिल है. लास्ट सीन से पता लगता है कि आखिरी बार हमने कब ऐप खोला था.

ऐसे में कई बार कॉन्टैक्ट लिस्ट से ऐसे नंबर ब्लॉक करने या डिलीट करने की जरूरत हो जाती है, जिनसे हम DP और लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं. लेकिन व्हाट्सएप ने अब ये टेंशन खत्म कर दी है. अब आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में बदलाव करके किसी से भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन छिपा सकते हैं.

WhatsApp
Whatsapp

ऐसे छिपाएं DP या Last Seen

स्टेप 1: अपने Android या iPhone पर अपना WhatsApp खोलें.

स्टेप 2: तीन-डॉट विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 3: सेटिंग> अकाउंट> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो पर जाएं.

स्टेप 4: अब, ‘My contacts except’ चुनें और उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं.

इसी तरह, आप लास्ट सीन के लिए भी My contacts except का ऑप्शन दिया जाता है.

इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने ‘About’ को चुने हुए कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Reliance Jio के इन प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन, प्राइम,का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

Smart TV : 17 हजार से भी कम कीमत में इन नामी ब्रांड्स के 43 इंच टीवी को खरीदने का मिल रहा है शानदार मौका,देखें डिटेल

0

Smart TV: अगर आप 43 इंच का बेहतरीन स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतर डील के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आप 25 हजार रुपये से कम की कीमत में शानदार स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर मौजूद कुछ शानदार स्मार्ट टीवी के शानदार ऑफर्स के बारे में.

Realme 43 inch Full HD LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट पर रियलमी का यह टीवी 21,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 10 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा. टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 16,900 रुपये तक का फायदा भी हो सकता है. रियलमी के इस टीवी में आपको 24 वॉट का दमदार साउंड और फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा.

Smart TV
Smart TV

OnePlus 43 inches Y Series Full HD LED Smart Android TV 43Y1

वनप्लस का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 24,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इस टीवी को खरीदते वक्त अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. टीवी में शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं.

Westinghouse 43 Inches Full HD Smart Certified Android LED TV WH43SP99

इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर अभी 16,999 रुपये है. 43 इंच के इस टीवी का दाम पहले से ही काफी कम है और इसीलिए इस पर कोई खास ऑफर नहीं दिया जा रहा है। वेस्टिंगहाउस के इस टीवी में आपको फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ क्रिस्टल क्लिर ऑडियो के लिए 30 वॉट साउंड आउटपुट वाले दमदार स्पीकर मिलेंगे

iFFALCON 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV (43K61)


फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर में टीवी लेने पर आपको 11 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. इस टीवी में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ डॉल्बी ऑडियो भी ऑफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : YouTube क्रिएटर्स के लिए ये जबरदस्त फीचर जल्द कर सकता है लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी

Twitter के CEO पद के लिए इस भारतीय-अमेरिकी ने किया अप्लाई,पढ़ाई लिखाई जानकर हो जाएंगे हैरान

0

Twitter Update : ट्विटर चीफ एलन मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि वो ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्हें सक्रिय रूप से एक नए ट्विटर सीईओ की तलाश है.इस संबंध में उन्होंने सर्वेक्षण भी कराया था. जिसमें 57.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि एलन मस्क को सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए.

अमेरिकी वी.ए. शिवा अय्यादुरई ने किया अप्लाई

 V.A. Shiva Ayyadurai(Twitter)
V.A. Shiva Ayyadurai

मस्क के ऐलान के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी वी.ए. शिवा अय्यादुरई ( V.A. Shiva Ayyadurai) ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए आवेदन किया है. मुंबई में जन्मे 59 वर्षीय अय्यादुराई ने बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से पढ़ाई की है.

वी.ए. शिवा अय्यादुरई ने ई-मेल का अविष्कार किया था.अमेरिकी सरकार ने उन्हें 1982 में ईमेल के लिए पहला कॉपीराइट प्रदान किया, इस प्रकार उन्हें आधिकारिक तौर पर ईमेल के आविष्कारक के रूप में मान्यता दी गई.

वी.ए. शिवा ने अय्यदुरई ने मस्क को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, मैं ट्विटर पर सीईओ पद के लिए इच्छुक हूं. मेरे पास एमआईटी से 4 डिग्री हैं और मैंने 7 सफल हाई-टेक सॉफ्टवेयर कंपनियां बनाई हैं.

ये भी पढ़ें : Reliance Jio के इन प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन, प्राइम,का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

आपने भी किया है LIC में निवेश तो जान लीजिए 2023 में होने वाले हैं बड़े बदलाव,पढ़ें डिटेल

0

LIC : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन आज भी निवेश के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है.लेकिन 2023 से सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी कई बड़े बदलाव करने जा रही है. जिसको लेकर संशोधन बिल भी पास हो चुका है. बताया जा रहा है कि, एलआईसी के इस बदलाव से ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा. प्रस्तावित नए बिल के मुताबिक, कोई भी आवेदक किसी भी कैटेगिरी के इंश्योरेंस बिजनेस के एक या फिर उससे ज्यादा कैटेगिरी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है और आवेदन कर सकता है. मौजूदा समय में देश में 24 जीवन बीमा कंपनियां और 31 गैर-जीवन या सामान्य बीमा कंपनियां काम कर रही हैं.

LIC
LIC

बढ़ेगा निवेशकों का मुनाफा

मोदी सरकार पॉलिसीधारकों को बढ़ावा देने के लिए बीमा कानून में बड़े स्तर पर बदलाव करने का पूरा प्लान तैयार कर चुकी है. इससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने के साथ ही नए रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे. जिससे आर्थिक ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये बदलाव संभव

  1. केंद्र सरकार जो संशोधन लेकर आई है उसके तहत अगर किसी भी कंपनी के पास में कम्पोजिट लाइसेंस है तो वो एक ही कंपनी के जरिए जनरल और हेल्थ दोनों ही तरह के इंश्योरेंस सर्विसेज की पेशकश कर सकती है. इसके लिए उनको अलग-अलग इंश्योरेंस नहीं करने होंगे.
  2. दोबारा बीमा करने वाली कंपनियों के इंश्योरेंस बिजनेस की किसी अन्य श्रेणी के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक है. समग्र लाइसेंस होने से बीमा कंपनियां एक ही कंपनी के जरिए सामान्य और स्वास्थ्य बीमा सेवाओं की पेशकश कर सकेंगी. माना जा रहा है कि, इंश्योरेंस एक्ट 1938 और इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवपलपमेंट ऑथोरिटी एक्ट, 1999 में संशोधन करने के लिए इस साल बजट में इस बिल को पटल पर रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :क्या आपका भी बर्थडे जनवरी में है?, जानिए क्या कहती है आपकी पर्सनैलिटी

क्या आपका भी बर्थडे जनवरी में है?, जानिए क्या कहती है आपकी personality

January born personality: जिन लोगों का जन्म जनवरी महीने में होता है, उनके अंदर कई खास गुण होते हैं.क्या आप भी उनमें से एक हैं.तो इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि, जो लोग जनवरी महीने में हुए हैं उनकी पर्सनैलिटी क्या कहती है.जनवरी के महीने में हुए लोग काफी सेल्फ इंडिपेंडेन्ट होते है. वो हर काम खुद करने की कोशिश करते हैं. उनके पास काफी कौशल क्षमता होती है और जो अपने विनोदी व्यवहार के कारण काफी दोस्त बनाते हैं.

जनवरी में हुए लोगों के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता काफी अच्छी होती है. ये लोग काफी भरोसेमंद साथी होते हैं.ये कभी भी किसी परेशानी से नहीं डरते हैं.चुटकियों में इसका हल निकाल लेते हैं.इसलिए ये पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा सफल होते हैं.इनका व्यक्तित्व इनको सबसे अलग बनाता है.

january born personality
january born personality

खुद के दम पर करते हैं सब काम

जनवरी में हुए लोग खुद ही सब काम करने की दम रखते हैं साथ ही इन्हें हर काम खुद करना पसंद होता है.ये काफी स्वतंत्र और साहसी स्वभाव के होते हैं.कठिन से कठिन समय में ये हर काम को सफलता से करते हैं.जनवरी में हुए लोगों की खासियत होती है कि ये काफी आशावादी, अत्यधिक प्रेरित और उत्साही प्रवृत्ति के होते हैं.जनवरी से जन्मे लोग मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी मजबूत होते हैं.जो इन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाने में मदद करते हैं.

गजब का होता है सेंस ऑफ ह्यूमर

इन महीने में जन्मे लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है.इनके आस पास के लोग इनसे काफी आकर्षित रहते हैं और इनसे कभी बोर नहीं होते.अपने इस स्वभाव की वजह से ये आपको हमेशा खुशमिजाज दिखेंगे.जरूरत के समय में इनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का काम करता है और आपकी एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है.

बड़े दिल वाले

जनवरी में पैदा होने वाले लोग दिल से काफी उदार होते हैं.ये बहुत ही ज्यादा दयालु स्वभाव के होते हैं.ये लोग अपने फायदे के लिए किसी का भी दिल नहीं दुखाते हैं.इन लोगों की खासियत होती है कि ये दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.इतना ही नहीं जनवरी में जन्मे लोग जो कुछ चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करते हैं.कई बार इन लोगों को पहली बार देखकर लोग मिसजज कर लेते हैं.दूसरों को देखने पर लगेगा कि ये बहुत ही घमंडी हैं.लेकिन थोड़ा समय बिताने पर लोग इन्हें काफी पसंद करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें :Diabetes: शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए रामबाण हैं ये फूड्स, तुरंत करें डाइट में शामिल