New Year 2023: नए साल में ज्यादातर लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं क्योंकि, लोग जानते हैं कि, पूरे साल वो अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे. इसीलिए लोग अपने बजट के मुताबिक, देश विदेश में घूमने का प्लान बनाते हैं.अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बेस्ट लोकेशन सर्च करने की जरूरत नहीं है.
हम आपको रिसर्च और सैलानियों की पसंद के आधार पर कुछ शानदार लोकेशन बताएंगे.जहां आपने ट्रिप प्लान की तो इसमें कोई दो राय नहीं रहेगी कि, आप बेइंतहा इंज्वॉय करेंगे.चलिए आपको बताते हैं कि, आप कहां कहां घूमने का प्लान कर सकते हैं, जहां आप और आपका परिवार अनलिमिटेड मस्ती कर सके.
दीव (Diu)
साल 2023 में सबसे पहले किसी समुद्री तट की यात्रा करना चाहते हैं तो फिर आपको गुजरात के दक्षिणी तट के करीब दीव घूमने के लिए पहुंचना चाहिए. दीव, दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत तटीय शहर है. दीव में घूमने के लिए ये कुछ बेहतरीन जगह हैं, जहां आपको जाना ही चाहिए. जैसे- नायदा गुफाएं,नागोआ बीच,दीव फोर्ट,सनसेट पॉइंट और सेंट पॉल चर्च.
कसोल (Kasol)
हिमाचल का कसोल सैलानियों का ऑल टाइम फेवरेट स्पॉट है. कसोल में घूमने के लिए जो बेहतरीन स्पॉट हैं, उनमें पार्वती नदी, मणिकरण साहिब, मालाना गांव, तीर्थन घाटी और तोष गांव जैसी जगह शामिल हैं.
लद्दाख (Ladakh)
लद्दाख अपनी हसीन वादियों, खूबसूरत पहाड़ियों, मनमोहक झीलों और बर्फ की चादर से ढंकी पहाड़ियों के लिए देश विदेश में मशहूर है.लद्दाख में पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल,लेह पैलेस और फुगताल गोम्पा जैसी जगहों पर आप घूमने जाएंगे तो लाइफटाइम के लिए ये पल आपके दिल में बने रहेंगे.
हम्पी (Hampi)
हम्पी कर्नाटक का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है. यहां देश विदेश से सैलानी इसकी खूबसूरती निहारने आते हैं. यहां कई अद्भुत मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. खास बात है कि,हम्पी को 1986 में यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल किया जा चुका है. हम्पी 500 प्राचीन स्मारकों से घिरा हुआ है. यहां विठ्ठल मंदिर, हम्पी मार्केट, हाथी अस्तबल, रानी का स्नानागार और मतंग हिल जैसी बेहतरीन जगह मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : New Year Party 2023: Delhi-NCR में इन लोकेशन पर करिए न्यू ईयर पार्टी, लो बजट में मिलेगा हाई मजा