Home Blog Page 1008

Health Tips: पेट के लिए रामबाण है हींग और काला नमक का पानी, हर समस्या का होगा निदान,जानें

Health Tips: पार्टी या फिर रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अक्सर लोगों को एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या से दो चार होना पड़ता है. वहीं कुछ लोगों का पाचन तंत्र ठीक नहीं होता इसलिए उन्हें इस तरह की समस्या होती है. क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें पेट में एसिडिटी,पेट दर्द,ब्लोटिंग या फिर कब्ज जैसी समस्या रहती है.तो आपके लिए हींग और काले नमक का पानी रामबाण है.

ये घरेलू नुस्खा सालों से लोग घरों में अपनाते आ रहे हैं. तो देर किस बात की है.अगर आप भी परेशान हैं पेट की किसी भी समस्या से तो तुरंत अपनाएं से नुस्खा.चलिए जानते हैं कि इसे बनाना कैसे है,और इसके क्या क्या फायदे हैं.

पेट के लिए रामबाण है हींग और काला नमक
पेट के लिए रामबाण है हींग और काला नमक

कैसे बनाएं पानी

आप एक ग्लास में पानी लें और इसमें हींग डाल दें.फिर इसमें आप थोड़ा सा काला नमक डाल दें.इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इसे पी लें. इस पानी से आपको काफी फायदा मिलेगा.

एसिडिटी से मिलेगी राहत

अगर आपको एसिडिटी है तो आपको ये पानी जरूर पीना चाहिए.ये पानी जैसे ही आप पिएंगे तो पहले तो ये आपके पेट के एसिडिटी को कम करेगा.इसे पीने के बाद आपको थोड़ी ही देर में राहत महसूस होने लगेगी.

कब्ज होगा दूर

अगर आपको अक्सर कब्ज की समस्या रहती है तो ये पानी आपके लिए रामबाण है.ये आपके मेटाबॉलिज्म के लिए काफी अच्छा रहता है.इसे पीने से आपका पेट साफ रहेगा.इतना ही नहीं हींग और काला नमक का पानी हाइड्रेशन को बढ़ता है.

ब्लोटिंग से मिलेगी निजात

अगर आपका वर्क प्रोफाइल ऐसा है कि आप खाना खाने के बाद बैठ जाते हैं तो आपको ब्लोटिंग की समस्या होना तय है.इसके लिए आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं.जिससे आपको इस समस्या से निजात मिलेगी.

पेट दर्द होगा दूर

कई बार हमें पेट में अकड़न महसूस होती है.इसके लिए आप इस घरेलू उपचार का सहारा ले सकते हैं.इस पानी को पीने से पेट में गैस बनने की समस्या दूर होती है.हींग और काला नमक अपच या फिर गैस की वजह से होने वाले दर्द को कम करती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें :Smartphone addiction: बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से हैं परेशान,तो ऐसे छूटेगी लत,जानें

Viral video:दो यूट्यूबर ने रीक्रिएट किया देवदास का गाना “डोला रे डोला”, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

viral video:देवदास फिल्म के आईकॉनिक सॉन्ग डोला रे डोला पर जमकर आपने एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित को नाचते हुए तो आपने देखा ही होगा. इस गाने के स्टेप्स को लोग आज भी कॉपी करते हैं. अब इस लिस्ट में एक कनाडाई और इंडियन भी शामिल हो गए हैं.

दोनों शख्स ने न्यूयॉर्क की बीच सड़क पर लहंगा पहनकर डोला रे डोला गाने पर जमकर ठुमके लगाए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत के जैनिल मेहता और कनाडा के एलेक्स वॉन्ग कलरफुल लहंगे में देवदास के गाने पर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म देवदास में आपने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित को आइकॉनिक सॉन्ग डोला रे डोला पर थिरकते जरूर देखा होगा. इस गाने को आए दो दशक बीत चुके हों ले किन आज भी इसका क्रेज दिख रहा है.इसी कड़ी में एक कनाडाई और भारतीय शख्स भी शामिल हो गया है.

इन लोगों ने लहंगा पहनकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर डोला रे डोना गाने पर डांस किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.इसमें भारत के जैनिल मेहता और कनाडा के एलेक्स वॉन्ग कलरफुल लहंगे में देवदास के गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं.

न्यूयॉर्क की सड़कों पर यह दोनों इस गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं.वीडियो में इनका कदमताल और एक्सप्रेशन्स परफेक्ट नजर आ रहे हैं. अब तक 1,90,000 लोग इनकी वीडियो को लाइक कर चुके हैं.इस गाने पर गजब पर गजब की एनर्जी दिख रही इन दोनों की.सोशल मीडिया यूजर्स खासकर भारतीय दूसरे मुल्क में इंडियन डांस देखकर काफी उत्साहित नजर आए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने इनके डांस की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें:शादी से पहले ही मां बन गई थी ये 5 अभिनेत्रियां, जानें इनसे जुड़े रोचक किस्से

सावधान : अपने WhatsApp का ये फीचर कर लें तुरंत बंद, नहीं तो बिना लुटे नहीं बचेंगे आप,पढ़ें

0

आज के समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा मेसेजिंग ऐप बन गया है जिसका इस्तेमाल एंड्राइड फोन चलाने वाला हर यूजर कर रहा है. व्हाट्सएप के जहां अपने फायदे भी बहुत हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. और आज इन नुकसानों में से ही एक नुकसान जो आपके व्हाट्सएप से जुड़ी एक सेटिंग के बारे में है उसे हम बताने जा रहे हैं. इस फीचर का फायदा उठाकर साइबर ठग आपके साथ फ्रॉड को अंजाम दे देते हैं और आपको भनक भी नहीं लगती. ये फ्रॉड कैसे होता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

Whatsapp Tricks and Tips
Whatsapp

अपने व्हाट्सएप की इस सेटिंग को करें बंद

आपको लूटने के लिए सायबर लुटेरे आपके आईफोन या एंड्रॉयड फोन में चलने वाले व्हाट्सएप में GIF इमेज को भेजते हैं कई बार अत्यधिक मैसेज आने के कारण हम उन GIF को खोल नहीं पाते हैं. लेकिन हमारे स्मार्टफोन की एक सेटिंग जो जाने अनजाने में हमारे व्हाट्सएप में अगर ऑन रहती है. तो आपके अकाउंट को खाली करवा सकती है. आपको बता दें आपको लूटने वालों का हथियार बनता है आपके व्हाट्सएप का Media Auto Download फीचर.

ऐसे होती है आपसे ठगी

जब हैकर्स एक GIFShell इमेज आपको भेजते हैं, तो ऑटो डाउनलोड फीचर खुले होने के कारण वो खुद से आपके फोन की फोटो गैलरी में सेव हो जाती है. उसके बाद हैकर्स GIF इमेज में फिशिंग लिंक को जोड़ देते हैं. ऐसा करके वो आपके स्मार्टफोन की फोटो गैलरी का एक्सेस ले सकते हैं. और उसके बाद वो आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं और आपको निजी जानकारियों को भी चुरा सकते हैं. इसलिए इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने व्हाट्सएप की Media Auto Download फीचर को तुरंत बंद कर दें और ठगी से बचें.

ये भी पढ़ें : BSNL-BBNL Merger: बीएसएनएल के आएंगे अब अच्छे दिन, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें

DIY Hand Wash: अगर आपका हैंडवाश कभी हो जाए खत्म , तो घर पर बचे साबुन से ऐसे बनाएं हैंड वॉश,जानें

DIY Hand Wash:अक्सर घरों में बचे हुए हम साबुन (soap) को फेंक दिया जाता है. अगर हम इसका इस्तेमाल हैंड वाश बनाने में करें, तो इससे आपके बचे हुए साबुन की बर्बादी नहीं होगी.तो आइए जानते हैं कि बचे हुए साबुन से हैंड वॉश कैसे बनाएं.

बचे हुए साबुन से ऐसे बनाएं हैंड वॉश-

अगर आप बचे हुए साबुन के टुकड़े से हैंड वॉश बनाना चाहते है, तो सबसे पहले साफ पानी लें.अब पानी को उबालकर इसे ठंडा होने के लिए कुछ समय के लिए छोड़ दें.

इसके बाद में साबुन के टुकड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.अब एक पैन में पानी रखकर गैस पर उसे गर्म करें.

जब पानी से साबुन का झाग उठने लगें, तो गैस को बंद कर दें. ध्यान रखें कि साबुन डालने के बाद उसके घोल को चलाते रहना बेहद आवश्यक होता है.कुछ देर बाद 1 लीटर पानी में आधा चम्मच ग्लिसरीन लें और पानी को 12 से 24 घंटे के लिए छोड़ दें.

यदि आप खुशबूदार लिक्विड बनाना चाहते हैं ,तो इसमें पिपरमेंट लैवंडर या रोजमेरी जैसे ऑइल्स की कुछ बूंदे डाल सकते हैं.इसके बाद में इस हैंड वॉश को एक ड‍िब्‍बे में डालकर बेस‍िन के पास रखें और आवश्‍यकता के अनुसार इससे हाथों को साफ करें.

ये भी पढ़ें: 48 साल की उम्र में भी बेहद फिट है ऋतिक, जानें एक्टर का फिटनेस और डाइट सीक्रेट

Hrithik Roshan:48 साल की उम्र में भी बेहद फिट है ऋतिक, जानें एक्टर का फिटनेस और डाइट सीक्रेट

0

Hrithik Roshan:आजकल के दौर में फिट होना भी काफी चैलेंजिंग हो चुका है. जितने भी पदार्थों का सेवन अपने खानपान में करते हैं उनमें से काफी रसायन युक्त होते हैं जो हमारे सेहत पर काफी बुरा असर डालता है. इन सबके बावजूद हमें खुद को फिट रखने की आवश्यकता होती है.

शरीर का फिटनेस केबल ग्लैमरस दिखने के लिए नहीं बल्कि सेहतमंद रहने के लिए भी जरूरी होता है. जब भी हम फिटनेस की बात करते हैं तो हमारी नज़र बॉलीवुड के तरफ जरूर जाता है.

बहुत से एक्टर्स का ग्लैमरस बॉडी नवयुवकों को फिट रखने के लिए प्रेरित करते हैं .उन्हीं एक्टर में से एक ऋतिक रोशन भी हैं जो 48 के उम्र में भी काफी फिट हैं. फिटनेस के कारण ऋतिक कई लोगों के आइडियल भी है.

ऋतिक एक सच्चे फिटनेस फ्रीक हैं.ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) खुद को फिट रखने के लिए अपने वर्कआउट रूटीन को हमेशा फॉलो करते हैं. वे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फिटनेस के टिप्स शेयर करते रहते हैं.

बॉलीवुड में ऋतिक कई युवा एक्टर्स को मात देते नज़र आते हैं. इस उम्र में भी इतना फिट रहना आसान काम नहीं है. इसके लिए वे एक्सरसाइज तो करते ही है साथ में अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देते हैं।तो चलिए देखते हैं कि रितिक रोशन अपनी फिट बॉडी के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं-

1.प्रोटीन युक्त भोजन

ऋतिक हर तीन घंटे में भोजन करते हैं और अपने आहार का बहुत ध्यान भी रखते हैं. वह अपने नियमित भोजन में 80 ग्राम प्रोटीन के साथ प्रोटीन युक्त आहार लेते हैं. इसके अलावा, वह बहुत सारे फल, सब्जियां और फाइबर युक्त कार्बोहाइड्रेट का सेवन करते हैं.

2.रेगुलर एक्सरसाइज

ऋतिक रोशन खुद को फिट रखने और शेप को बरकरार रखने के लिए 4 दिन वर्कआउट के कठिन रूटीन को फॉलो करते हैं. ऋतिक अपने वर्कआउट में वेट, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का इस्तेमाल करते हैं.

3.स्टेरॉयड से दूरी

ऋतिक को स्टेरॉयड बिल्कुल नहीं पसंद. स्टेरॉयड मेटाबॉलिज्म पर प्रभाव डालता है और फैट से जुड़ी प्रक्रियाओं पर प्रभाव पड़ता है. जिससे आपको भूख लगने लगती है. इस कारण आपका वजन बढ़ सकता है और खासकर शरीर में अतिरिक्त फैट जमा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:साजिद खान को उनके ही ग्रुप ने किया नॉमिनेट,बौखलाए साजिद ने कह दी ये बड़ी बात

viral video: जयमाल के दौरान रोमांटिक होना दूल्हे को पड़ा भारी, पड़ गए लेने के देने!

0

Viral video:आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना देखने या सुनने को मिल ही जाता है जिसे देखने के बाद हम अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसी ही घटना के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर वैसे तो शादियों की वीडियो आते ही रहते हैं. ऐसी ही शादी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा दुल्हन को उठाने के चक्कर में दोनों गिर जाते हैं. कुछ लोग तो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे और कुछ लोग दिखावे के लिए मायूस थे लेकिन हंसी तो अंदर ही अंदर सबको आ रहा था.

कई बार दूल्हा और दुल्हन कुछ ऐसी जगहों से वजह से सोशल मीडिया ( social media ) पर चर्चा में आ जाते हैं जो शायद वह नहीं चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर ही गिर गए. यह सब तब हुआ जब दोनों शादी के स्टेज अपर ही खड़े थे.दूल्हा- दुल्हन सामने से आ रहे हैं, उन दोनों को देख कर लग रहा है कि जयमाला का कार्यक्रम हो गया है क्योंकि दोनों के गले में फूलों का हार लटका हुआ था.इसके बाद जब फोटो सेशन चल रहा था तभी दूल्हे ने रिस्क ले लिया.

दूल्हे ने दुल्हन को उठाना चाहा पहले तो दुल्हन को बड़ा ही अजीब लगा लेकिन दूल्हा नहीं माना.अजीब तरीके से गोद में उठा रहा आखिरकार दूल्हे ने अपनी गोद में दुल्हन को उठा लिया. गोद में उठाते वक्त ही ऐसा लगा कि बहुत अजीब तरीके से वह उसे अपनी गोद में उठा रहा है. फिर जैसे ही उसने दुल्हन को उठाया उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दुल्हन को लेकर वहीं गिर गया.

स्टेज काफी ऊंचा था और दोनों को चोट भी आई होगी.सोशल मीडिया पर वायरल हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है और कहां का है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ लोग दूल्हे की गलती बताने लगे तो वहीं कुछ लोग कहने लगे ऐसा होता रहता है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Free Wifi: रेलवे स्टेशन पर कैसे करें फ्री वाईफाई का इस्तेमाल,जानें आसान तरीका

Free Railway Wifi: भारतीय रेल का सफर हमेशा आनंददायक और किफायती तो रहा ही है. साथ ही ये बहुत सुविधाजनक भी होता है. रेलवे (Railway) स्टेशन पर मिलने वाला मुफ्त वाईफाई इस सफर और ज्यादा अच्छा और मनोरंजक बना देता है. लेकिन अधिकतर लोगों को इस सुविधा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसलिए आज हम आपको मुफ्त वाईफाई को शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं.

Indian Railways
Indian Railways

ऐसे करें रेलवे स्टेशन Fi Wi शुरू

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग खोलें.
2. अब नेटवर्क सर्च करें
3. इसके बाद आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना होगा.
4. अब आप railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें .
5. यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना है
6. अब आपके नंबर पर OTP आएगा.
7. रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस OTP का उपयोग करें.
8.रेलवायर अब आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : ये भी जानें : Credit Card के इन फायदों की जानकारी क्यों कभी नहीं देती बैंक, जानें कारण

Matar Chaat: पार्टी की शान है चटपटे क्रिस्पी मटर,एक बार खाकर कभी नहीं भूलेंगे स्वाद,जानें बनाने का तरीका

Matar Chaat: कई बार पार्टी में हमें समझ नहीं आता कि हम स्नैक्स के रूप में लोगों को क्या दें.या फिर आपके घर पर कोई चाय पर आयेगा तो भी कई बार नाश्ते की कमी हो जाती है.ऐसे में आप इस स्नैक्स को ट्राई कर सकते हैं. ये इतना टेस्टी और लाजवाब है कि इसका स्वाद लोगों की जुबां पर चढ़ जाएगा और लोग खुद इसे बनाने की रेसपी आपसे पूछेंगे.आप इस स्नैक्स को पार्टी में सर्व कर सकते.ये कुछ हटकर होगा लोगों को पसंद आएगा.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसपी

हरी मटर चाट
हरी मटर चाट

क्रिस्पी मटर बनाने के लिए सामग्री

मटर

रोस्टेड मूंगफली

रोस्टेड चने

1 छोटा टेबल स्पून तेल

काला नमक

चाट मसाला

अमचूर पाउडर

कश्मीरी लाल मिर्च

हरा धनिया

2 टेबल स्पून चावल का आटा

मक्खन

मटर बनाने की रेसपी

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप मटर को उबाल दें और फिर इसे छान लें.
  • जब ये अच्छे सूख जाएं तो एक बाउल में इसे डाले और फिर इसमें रोस्टेड मूंगफली के दाने और रोस्टेड चने डाले.
  • फिर इसमें आप एक टेबल स्पून छोटा तेल और 2 छोटे चम्मच चावल का आटा डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें.
  • फिर आप इसे 10 से 12 मिनट के लिए गरम एयरफ्रायर में इसे डीप फ्राई करें.
  • इससे निकला हुआ एक्ट्रा तेल आप टिशू पेपर में पोछ सकती है.
  • इसके बाद आप इसमें धनिया,चाट मसाला,काला नमक,अमचुर पाउडर सारे मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स कर दें.
  • आपकी क्रिस्पी मटर परोसने के लिए तैयार है.इसकी सबसे खास बात ये होती है कि कि ये झटपट तैयार हो जाती है.

ये भी पढ़ें : Health Care: बढ़ता कोलेस्ट्रॉल है खतरे की घंटी,इन रामबाण नुस्खों से करें कम, जानें

Vivo Y35m : विवो में अपना जबरदस्त फोन किया लॉन्च, देखें धांसू फिचर्स और कीमत

0

Vivo Y35m: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने काफी इंतजार के बाद अपना शानदार फीचर्स से लैस लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y35m को लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसे अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है. आइए इसके फीचर्स,कीमत की डिटेल आपको बताते हैं.

Vivo Y35m
Vivo

Vivo Y35m Specifications

Vivo Y35m की डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है जो 1,600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पेश किया गया है. फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओरिजनओएस फॉरेस्ट पर काम करता है.फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

पावर देने के लिए फोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है. जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा.

कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

कीमत (Vivo Y35m Price)

Vivo Smartphone के 4 +28 जीबी स्टोरेज की कीमत 1399 चीनी युआन (लगभग 16 हजार 800 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1599 चीनी युआन (लगभग 19 हजार 800 रुपये) है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ये भारतीय बाजार में लांच हो सकता है.

ये भी पढ़ें : ये भी जानें : Credit Card के इन फायदों की जानकारी क्यों कभी नहीं देती बैंक, जानें कारण

LIC की ये स्कीम है धांसू,सिर्फ 3,600 रुपये निवेश कर पाएं 27 लाख, जानिए कैसे?

0

LIC:अगर आपएलआईसी के निवेशक है तो ये स्कीम आपके लिए.अब आपको अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.आप अपनी लाड़ली की शादी को धूमधाम से कर पाएंगे अगर आप आज निवेश करेंगे.आप सिर्फ महीने में 3600 रुपये का निवेश करें और मैच्योरिटी पर पूरे 27 लाख रुपये पाएं.दरअसर सरकार बेटी की शादी की तैयारी के लिए रुपये बनाने के लिए इस स्कीम को चला रही है.इस योजना का नाम है LIC Kanyadaan योजना.

एलआईसी का दावा है कि ये योजना बेटी की जरूरतों के अनुरूप है और खासकर उनकी शादी से जुड़ी हुई है.एलआईसी कन्यादान योजना में आप तीन साल के प्रीमियम में निवेश करना चुन सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको तीन सालों तक लगभग पचास हजार रुपये का निवेश करना होगा.इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 साल होना चाहिए.वही जो इसमें निवेश करना रहा है उसकी बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए.

LIC scheme
LIC scheme

जानें पॉलिसी के बारे में

  • अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपका मंथली 22 सालों के लिए 3,901 रुपये देंगे होंगे
  • अब से तीन साल बाद, या पहली बार बीमा जारी होने के 25 साल बाद, आप मैच्योरिटी पर 26.75 लाख रुपये रिटर्न पाएंगे.
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसियों के लिए प्रीमियम की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है, जिसकी न्यूनतम परिपक्वता अवधि 13 साल और अधिकतम 30 साल है
  •  एलआईसी कन्यादान पॉलिसी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
  • अगर एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेशकों द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कर राहत के लिए योग्य है वहीं, 15 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें:करोड़पति बनने का सपना पूरा करेंगी Post Office की ये स्कीम,कैसे करें निवेश जानें