Plant Benefits:हिंदू धर्म में सभी पेड़ पौधों का विशेष महत्व होता है. इन पेड़ों की पूजा करने से भी कई फायदे होते हैं. सभी पेड़ पौधों में कुछ विशेष गुण मौजूद होते हैं और इनकी पूजा का विशेष फल मिलता है.तो आइए जानते हैं भगवान शिव और शनि को प्रिय यह पौधा जिसके अनगिनत फायदें हैं –
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि यह पौधा घर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इस पौधे को घर में सही स्थान पर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है और यह सकारात्मकता को आकर्षित करता है. शनि और शिव से संबंधित होने की वजह से ही इस पौधे का नाम शमी है.इस पौधे की नियमित पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.इस पौधे का वर्णन रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी किया गया है. रामायण में उल्लेख है कि जब भगवान राम ने लंका पर युद्ध के पूर्व विजय मुहूर्त में हवन किया था तो शमी का वृक्ष इसका साक्षी बना था और भगवान श्री राम ने भी लंका पर आक्रमण करने से पहले इस पौधे की पूजा की थी.
इस दिन घर में लगाएं ये पौधा (Plant Benefits)
प्रत्येक शनिवार को घर में लगे शमी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं और यदि आप सोमवार के दिन शमी के पत्ते भगवान् शिव को अर्पित करेंगी तो ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: खेत में पौधे लगाने पर किसानों पर पैसे की बरसात कर रही है सरकार, पढ़ें तुंरत और उठाएं लाभ