Site icon Bloggistan

Christmas gifts: क्रिसमस पर बच्चों को दें ये सस्ते और खूबसूरत गिफ्ट,उनकी खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

Christmas gifts for kids

Christmas gifts for kids

Christmas gifts:बच्चों के लिए क्रिसमस बेहद खास होता है.छोटी छोटी यादें इनसे जुड़ी होती हैं.क्रिसमस के दिन का इंतजार हर बच्चा करता है.ढेर सारे गिफ्ट्स,केक,पेस्ट्री जो बच्चों को बेहद पसंद होती हैं उन्हें वो खाने को मिलती हैं.बच्चे इसके इंतजार में होते हैं कि, कब सीक्रेट सेंटा आएगा और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाएगा.

माता-पिता भी उनकी इस मासूमियत को कम नहीं होने देते और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाते हैं,और ये जाहिर भी नहीं करते.तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन कौन से गिफ्ट देकर क्रिसमस पर उन्हें खुशी दे सकते हैं.

Christmas gifts for kids

बच्चों को दें ढेर सारी चॉकलेट

chocolate

बच्चों को चॉकलेट बेहद पसंद होती है.ऐसे में आप बच्चों को चॉकलेट से बनी कोई भी चीज दे सकते हैं जिन्हें देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा. हालांकि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को चाकलेट्स खाने से रोकते हैं.लेकिन एक दिन तो बच्चों के लिए छूट हो ही सकती है

बच्चों को दें स्लाइम या क्ले सेट

slime and clay set

छोटे बच्चों को स्लाइम और क्ले सेट दोनों ही बेहद पसंद होते हैं.आप अपने बच्चे को स्लाइम गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं. बच्चे इसे बड़े ही मन से खेलते हैं.वहीं आप क्ले सेट देकर आप अपने बच्चे की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकती हैं.ये दोनों ही गिफ्ट बच्चों के लिए बेहद शानदार होंगे.

बच्चों को गिफ्ट करें आउटडोर गेम्स

outdoor games

आप अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स का कोई किट गिफ्ट कर सकती हैं.आउटडोर गेम्स बच्चे के लिए काफी अच्छे रहेंगे, जिससे बच्चा घर के बाहर खेल सकेगा और उसकी फिजिकल एक्टिविटीज़ भी होगी.

छोटे बच्चों को दे सॉफ्ट-टॉय

soft toys

अगर आपका बच्चा छोटा है तो आप उसे सॉफ्ट-टॉय गिफ्ट कर सकती हैं.मार्केट में कई वैरायटी के टॉय आपको मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे

पिगी बैंक देकर करें बच्चे को खुश

piggy bank for kids

आप पिगी बैंक देकर अपने बच्चों को खुश कर सकती हैं.ये गिफ्ट बच्चों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा क्योंकि इससे बच्चे पैसों की अहमियत को समझेंगे. साथ ही बच्चों में इससे बचत की आदत को भी डेवलप किया जा सकता है.

टीनेजर बच्चों को दें स्मार्ट वॉच

smart watch for teenager

अगर आपका बच्चा टीनेजर है तो आप अपने बजट को थोड़ा सा बढ़ाकर उसे स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा.इतना ही नहीं ये गिफ्ट उसे फिटनेस को लेकर जागरुक भी करेगा.ये स्मार्ट वॉच उसके बहुत काम आएगी साथ ही उसे स्टाइलिश लुक भी देगा.

बच्चों को गिफ्ट करें मैजिक बुक

magic books for kids

छोटे बच्चों के लिए ये गिफ्ट बहुत ही अच्छा है.क्योंकि न केवल वो मैजिक बुक से नई नई चीजों को सीखते हैं बल्कि इसे इन्जॉय भी करते हैं.ये मैजिक बुक बच्चों की नॉलेज को भी बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Wedding Gift: वेडिंग गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज,तो ये हैं शानदार ऑप्शन

Exit mobile version