Airtel 5G: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने भी देश के कुछ चुनिंदा 5G सर्विस को लॉन्च करने के बाद अब कई अन्य शहरों में एयरटेल 5G प्लस सेवा को शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने अहमदाबाद, गांधीनगर और इंफाल में हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर शुरू की थी. आइए डिटेल में उन शहरों के नाम आपको बताते हैं जिनमें Airtel 5G Plus शुरू हुआ है.
यूपी के इन शहरों में शुरू होगा एयरटेल 5G
एयरटेल ने सोमवार को यूपी के बड़े महानगर मेरठ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5G प्लस सर्विस को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. बता दें एयरटेल 5G की सर्विस पहले से ही लखनऊ और वाराणसी में लाइव है. Airtel के अनुसार 5G प्लस सर्विस यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी. बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5G प्लस सरिस्का लाभ उठा सकते हैं.
एयरटेल ने अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट प्रोसेस करते हुए इस साल के अंत तक भारत के सभी प्रमुख शहरों में 5जी कवरेज को शुरू करने का लक्ष्य रखा है.कंपनी ने कहा है कि एयरटेल यूजर्स अपने मौजूदा एयरटेल 4G सिम कार्ड पर उस 5जी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जो 4G की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड देती है. बहुत जल्द कंपनी पूरे भारत में 5जी सर्विस को शुरू कर देगी.
गुजरात के इन शहरों में शुरू हो चुका है 5G
भारती एयरटेल ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सेवाओं शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद में SG हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर में सेवाएं चालू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें : Google को लगा सुप्रीम झटका, 1337 करोड़ के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत