टेकBest headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की...

Best headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की शौकीन मां को गिफ्ट करें ये शानदार हेडफोन, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

-

होमटेकBest headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की शौकीन मां को गिफ्ट करें ये शानदार हेडफोन, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

Best headphone for Mothers: इस मदर्स डे म्यूजिक की शौकीन मां को गिफ्ट करें ये शानदार हेडफोन, देखते ही खुशी से झूम उठेंगी

Published Date :

Follow Us On :

Best headphone for Mothers: मदर्स डे की तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में हर कोई अपनी मां के लिए गिफ्ट खोज रहा है. हर किसी के मन में अलग-अलग तरह की प्लानिंग चल रही है. कोई अपनी मां को फोन गिफ्ट के तौर पर देना चाहता है तो कोई कुछ और गिफ्ट करने के मूड में है. हालांकि, आप अपनी मां को इस मदर्स के मौके पर हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं. खासतौर पर अगर आपकी मां म्युजिक की शौकीन हैं तो ये तोहफा उनके लिए यादगार बन जाएगा.

Bose Noise Cancelling HeadPhones 700

Best headphone for Mothers
Best headphone for Mothers

इस हेडफोन को मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. इनमें एडजस्ट वर्ल्ड क्लास नॉइज कैंसिलेशन, हाई फिडिलिटी ऑडियो, टच कंट्रोल फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाती है. इसमें 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है. वहीं इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है. आप मात्र मिनट चार्ज करके इन्हें लगभग एक घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत $379 है. भारतीय कीमत में तकरीबन 5,000 रुपये के आस पास होते हैं. खरीदें-

Anker SoundCore Life P2

Best headphone for Mothers
Best headphone for Mothers

ये भी मदर्स डे के खास मौके पर आपकी मां के लिए सुनहरा तोहफा हो सकते हैं. ये हेडफोन नहीं बल्कि ईयरबड्स हैं. इनमें कई कमाल के फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. ये वाटर रेसिस्टेंट के फीचर के साथ आते हैं. इनमें से शानदार ऑडियो क्वालिटी का आउटपुट निकलता है. इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. जो बाहर की आवाज को रोकने के काम में आता है. इनको एक बार की चार्जिंग में लगभग 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी कीमत लगभग 4,500 रुपये पड़ जाती है. खरीदें-

ये भी पढ़ें- Moto G Stylus: मोटो का ये फोन मार्केट में ला देगा तगड़ा बवंडर, फीचर्स के सामने बाकी फोन कर देंगे सरेंडर, देखें डिटेल

Anker Soundcore Life Q2 HeadPhone

ये हेडफोन भी इसी कंपनी के द्वाराा ऑफर किया जा रहा है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इनमें तकरीबन 40 घंटे का बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है. इनमें बाहर की आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. ये फुली वायरलैस हेडफोन है लेकिन इनमें वाटर रेसिस्टेंट का फीचर नहींल दिया गया है. इन्हें फिलहाल ऐमेजॉन के साथ ही वॉलमार्ट से भी खरीदा जा सकता है. खरीदें-

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you