Realme Foldable phone : Samsung और Motorola के बाद अब Realme भी अपना फोल्डेबल फोन लेकर आ रही है पिछले काफी दिनों से इस फोन को लेकर कई लीक्स आ रहे थे.लेकिन अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि Realme जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन ला रही हैं जो कई सारे पावरफुल और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा.
Realme के वाइस प्रेसिडेंट ने किया खुलासा
दरअसल Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन का खुलासा अपने ट्विटर हैंडल पर किया है. माधव सेठ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स से पूछा है कि, यूजर्स पहले कौनसा फोन देखना चाहते हैं Realme Fold या Realme Flip. पहले ऐसा अनुमान था कि कंपनी नए फोल्डेबल फोन को जनवरी 2023 में लॉन्च करेगी. लेकिन अब तय हो गया है कि, Realme का पहला फोल्डेबल फोन जल्द ही एंट्री करेगा.
Samsung का है बोलबाला
फिलहाल फोल्डेबल फोन मार्केट में Samsung जैसी दिग्गज कंपनी का राज है क्योंकि अभी कंपनी के पास Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 जैसे लेटेस्ट और दमदार स्मार्टफोन है जो बाजार में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं. लेकिन अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते अन्य कंपनियां भी अपना फोल्डेबल फोन लाने में लगी हुई है और कुछ कंपनियों ने तो इसकी घोषणा भी कर दी है.
ये कंपनियां फोल्डेबल फोन को कर चुकी हैं लॉन्च
बता दें कि, हाल ही में Tecno ने भी अपना पहला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च किया था और इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये लेफ्ट से राइट की ओर फोल्ड होने वाला पहला फोन है.Xiaomi ने भी कुछ समय पहले अपना फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 2 पेश किया था और Vivo ने अपना Vivo X Fold फोन पेश किया था और साथ ही Motorola ने भी Moto Razer 2022 लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश