5G : आजकल भारत में 5G को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कि 4G सिम में क्या 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं और किस कीमत पर 5G मिलेगा. आज इन सवालों के जबाव हम आपको बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
4G सिम पर ही मिल सकती है 5G सर्विस
देश में jio द्वारा 2 अक्टूबर को 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई थी. जानकारों के मुताबिक 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है. 4G सिम पर भी 5G सर्विस दी जा सकती है.लेकिन ये ऑपरेटर पर निर्भर करेगा कि वह यूजर्स को इसी सिम पर नई सर्विस मुहैया कराता है या फिर नया सिम लेने के लिए दबाव डालता है.
क्या होगी कीमत
देश में अभी सिर्फ jio ने ही 5 G सर्विस को लॉन्च किया है वो भी कुछ चुनिंदा शहरों में. उन शहरों के jio के सभी कस्टमर को 5G सर्विस का लाभ अभी मिलना शुरू नहीं हुआ है इसलिए अभी JIO ने 5G प्लान की कीमतों के बारे में कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें : Dizo की इस Smartwatch पर मिल रहा है 60 %का बंपर डिस्काउंट, देखें धांसू फीचर्स और तुरंत लपक लें मौका