X AI Tool: एक्स के चीफ एलन (Elon Musk) ने एक बड़ा फैसला करते हुए चैट GPT की तरह काम करने वाला अपना पहले AI टूल लॉन्च कर दिया है. इस एआई चैट फीचर का नाम Grok है. इस शेड्यूल के आने के बाद अब यूजर को सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये चैट टूल ही सवालों के जवाब चुटकियों में दे देगा.
सिर्फ ये यूजर उठा पाएंगे लाभ
Grok चैट टूल की सुविधा का लाभ आज यानी नवंबर से ही उठाया जा सकता है. लेकिन इसे सिर्फ प्रीमियम प्लस यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं आगे संभावना है कि अन्य यूजर्स के लिए भी इसके इस्तेमाल की इजाजत मिल जाए. एलन मस्क ने कहा है कि फिलहाल ये AI फीचर बीटा टेस्टिंग में चल रहा है. बता दें प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर को 16 डॉलर प्रति महीने का चार्ज देना होता है इस चार्ज में X पर कई अन्य सारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
ये भी पढ़ें: 10000 रुपए से भी कम कीमत में खरीदें, ये तीन धांसू कैमरा वाले Phone, फटाफट करें ऑर्डर
गलत सवालों का नहीं देगा जवाब
यह चैट टूल X जो जानकारियां शेयर की जाएंगी, उनका रियल टाइम एक्सेस करके सवालों के जवाब तुरंत देने में सक्षम होगा. एलन मस्क के मुताबिक अगर इसे गलत सवाल किए जाएंगे तो वह इसके जवाब नहीं देगा. जैसे कि अगर कोई यूजर यह पूछे कि ड्रग्स बनाने का तरीका क्या है तो यह टूल उसका जवाब नहीं देगा. लेकिन उसके अलावा अन्य जो सही सवाल पूछे जाएंगे उन सवाल का जवाब यहां मिल जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल