Apple: कोई आपसे कहे कि किसी बड़ी कम्पनी का जूता 42 लाख रुपए का बिक रहा है. तो आप विश्वास नहीं करेंगे और यह कहेंगे कि 42 लाख रुपए का जूता हो ही नहीं सकता.लेकिन आप को बता दें कि ये संभव हो गया है जी हां एप्पल ने अपने 1 जोड़ी को 42 लाख रुपए में नीलाम किया है. आइए एप्पल का ये 42 लाख रुपए का जूता क्यों बिका है आपको विस्तार से इसकी कहानी के बारे में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
ये भी पढ़ें- Redmi 12 की कीमतों का हुआ खुलासा,इस दिन होगा लॉन्च,देखें पूरी डिटेल
इतना महंगा बिकने के पीछे क्या है कारण
आपको बता दें कि जिन जूतों को एप्पल ने 42 लाख रुपए में नीलाम किया है वह जूते एप्पल ने 1990 में अपने कर्मचारियों के लिए बनाए थे. लेकिन इन जूतों को कभी बेचा नहीं गया. जिसकी वजह से कभी किसी व्यक्ति ने इन जूतों को नहीं पहना और इसलिए इस बड़े कारण की वजह से इन 1 जोड़ी जूतों को 20 लाख रुपए में खरीदा गया है.
एप्पल ने 63 लाख में बेचा था अपना पहला आईफोन
एप्पल का जो जूता 42 लाख रुपए में नीलाम किया है वह दिखने में बहुत आकर्षक है और यह सफेद कलर का है जिस पर एप्पल का एक सुंदर लोगो लगा हुआ है.बता दें इससे पहले एप्पल ने अपने सबसे पहले आईफोन की भी नीलामी की थी जिससे ₹63 लाख में खरीदा गया था. जूते को कंपनी ने खुद तैयार नहीं किया था बल्कि Omega स्पोर्ट ने बनाया था.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल