Whatsapp Update : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि Whatsapp ग्रुप में सैकड़ों की संख्या में जुड़ने वाले लोग कुछ ऐसा कंटेंट भी ग्रुप में डाल देते हैं जो आपत्तिजनक होता है और दुसरो को पसंद नहीं आता है. इसलिए Whatsapp ऐसे कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए ग्रुप एडमिन के लिए भी एक विशेष फिचर लेकर आया है. इस फिचर के अंतर्गत ग्रुप एडमिन को कुछ विशेष अधिकार दिए गए हैं. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
ग्रुप एडमिन को मिलेगा ये अधिकार
आपको बता दें कि अगर ग्रुप में कुछ गलत डाला जाता है तो कानूनी रूप से इनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही एडमिन पर भी आती है लेकिन एडमिन के पास इन मैसेज को न तो फिलहाल डिलीट करने का पावर और न ही हटाने की. व्हाट्सएप ने अब इसका समाधान निकाल लिया है. वह जल्द ही एक नए फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन को और पावर दे देगा.
वाबेटाइंफो के अनुसार, प्लेटफॉर्म गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है. यह व्हाट्सएप के वर्जन को 2.22.17.12 तक ला रहा है. इस वर्जन में ग्रुप एडमिन सभी के लिए कोई भी मैसेज हटा सकते हैं.
इस फीचर के आने बाद ग्रुप एडमिन को ‘डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for Everyone)’ ऑप्शन दिखाई देता है. गौरतलब है कि इसके बाद अगर एडमिन ग्रुप के किसी मेंबर की ओर से भेजे गए मैसेज को सभी के लिए हटाते हैं, तो अन्य लोग हमेशा देख सकते हैं कि एडमिन ने वह मैसेज हटा दिया है.
ये भी पढ़ें : Honor ने बहुत कम दामों में 5000mAh बैटरी के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत