भारत में आज के समय व्हाट्सएप (WhatsApp)को इस्तेमाल करने वाले 550 मिलियन यूजर्स है. इतना बड़ा यूजरबेस होने के कारण अब स्कैमर इस ऐप का इस्तेमाल लोगों को शिकार बनाने के लिए कर रहे हैं. जिसका एक उदाहरण हाल ही में मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को व्हाट्सएप पर मिले जब ऑफर में देखा गया. उनकी मेहनत की कमाई करीब 10 लाख रुपए नजर छपकती ही उनके अकाउंट से खाली हो गई. दरसल पीड़ित की पहचान, जोएल चेट्टी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है.
WhatsApp पर मिला जब ऑफर पड़ गया महंगा
16 अगस्त को पीड़ित के व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक व्यक्ति संपर्क करता है और उसे पार्ट टाइम जॉब ऑफर करता है. जिसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहा गया और उसका स्क्रीनशॉट भेजने के लिए भी कहा गया था. स्कैमर ने उसे कहा कि स्क्रीनशॉट भेजेगा तो उसे अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा. इसके बाद फुटबॉल कोच राजी हो गया और भेजे गए डिटेल्स को भर दिए. शुरुआती दौर में उन्हें डेढ़ सौ रुपए मिला इसके बाद दोबारा से 2800 रुपए स्कैमर ने उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके बाद फुटबॉल कोच को यकीन हो गया और दोबारा अकाउंट खोलने के लिए उनसे ₹ 9000 की बात कही गई. इसके बाद भी कोच से ₹40000 टाक के नाम पर लिया गया जैसे तैसे कर फुटबॉल कोच से 16 अगस्त से 21 अगस्त के बीच कुल 9 लाख 87, 620 रुपए ठग लिए गए. इतना सब होने के बाद जब कुछ को पता चला कि वह ठग के शिकार हो गए तो उन्होंने फौरन पुलिस को बढ़ाकर फिर दर्ज करवा दी है.
ये भी पढ़े : Facebook Update: फेसबुक का यूजर्स को बड़ा झटका,अगले महीने से ये ऐप हो जाएगा बंद
WhatsApp पर इन्हीं गलतियों की वजह से लोग हो रहे शिकार
• स्कैन से बचने के लिए आप हमेशा कॉलर या सेंडर की सत्यता का जांच करें
• अगर कोई काम के बदले अच्छा पैसा ऑफर कर रहा है तो उसकी भी जांच करें
• अपनी निजी डिटेल्स किसी भी व्यक्ति को भूलकर शेयर ना करें
• व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर किसी भी अननोन व्यक्ति द्वारा जॉब ऑफर किए जाने पर उसे नंबर को ब्लॉक कर दे
• ऐसी स्थिति में आप सावधान हो जाए और पैसा कमाने की ना सोचे अन्यथा आपका अकाउंट भी पल भर में खाली हो सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल