WhatsApp Update: WhatsApp आज के ऐसा सबसे ज्यादा चलाया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव और सुविधाओं को देने के लिए नए नए फीचर्स लाकर अपडेट करता रहता है. जिसके कारण है कि यह ऐप ज्यादा पुराने फोन में काम करना बंद कर देता है. इसी क्रम में 31 दिसंबर, 2022 के बाद कुछ पुराने फोन से व्हाट्सऐप (WhatsApp Support) खत्म हो रहा है. आइए आपको इन फोन्स की लिस्ट के बारे में बताते हैं.
Apple iPhone
ऐप्पल आईफोन 5 (Apple iPhone 5), ऐप्पल आईफोन 5C (Apple iPhone 5C)
Samsung smartphone
गैलेक्सी एस2 (Galaxy S2), गैलेक्सी ट्रेंड II (Galaxy Trend II), गैलेक्सी ट्रेंड लाइट (Galaxy Trend Lite ), गैलेक्सी एक्सकवर 2 (Galaxy Xcover 2), गैलेक्सी कोर (Galaxy Core) सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2 (Galaxy Ace 2), गैलेक्सी एस 3 मिनी (Galaxy S3 mini),
Sony smartphone
एक्सपीरिया मीरो (Xperia Miro), एक्सपीरिया नियो एल (Xperia Neo L), एक्सपीरिया आर्क एस (Xperia Arc S),
LG smartphone
ऑप्टिमस 4X एचडी (Optimus 4X HD), ऑप्टिमस एफ3 (Optimus F3), ऑप्टिमस एफ3क्यू (Optimus F3Q), ऑप्टिमस एफ5 (Optimus F5), ऑप्टिमस एफ6 (Optimus F6), ऑप्टिमस एफ7 (Optimus F7), ऑप्टिमस एल2 II (Optimus L2 II), ऑप्टिमस L3 II (Optimus L3 II), ऑप्टिमस L3 ड्यूल (Optimus L3 Dual), ऑप्टिमस L4 II (Optimus L4 II), ऑप्टिमस L4 ड्यूल (Optimus L4 Dual), ऑप्टिमस L5 (Optimus L5), ऑप्टिमस L5 II (Optimus L5 II), ऑप्टिमस L5 ड्यूल (Optimus L5 Dual), ऑप्टिमस L7 (Optimus L7), ऑप्टिमस L7 II (Optimus L7 II), ऑप्टिमस L7 II ड्यूल (Optimus L7 II Dual), ऑप्टिमस नाइट्रो (Optimus Nitro), इनैक्ट 2 (Enact 2),ल्यूसिड 2 (Lucid 2)
ये थी इन प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों के फोंस की लिस्ट जो 31 दिसंबर के बाद काम नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर इन बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो फेक मैसेज से बच सकते हैं आप,पढ़ें