Google Messages: गूगल के इंस्टैंट मैसेजिंग एप का उपयोग अगर आप करते हैं तो गूगल (Google) आपके लिए एक ऐसा शानदार फीचर लेकर आया है जिसके द्वारा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Google Messages पर अब यूजर्स खुद की प्रोफाइल बना सकेंगे. आइए इस अपडेट के बारे में आपको बताते हैं.
ऐसे बनेगी प्रोफाइल
गूगल के इस मैसेंजर में अपना प्रोफाइल बनाने के लिए यूजर को सबसे पहले एप्लीकेशन की सेटिंग मेन्यू में जाना होगा. यहां जाकर सर्चिंग फॉर प्रोफाइल ऑप्शन पर यूजर अपनी प्रोफाइल बना सकता है. प्रोफाइल के लिए यूजर अपना नाम फोटो और Email ID की जानकारी डाल सकते हैं.
जिसे चाहेंगे उसे ही दिखेगी प्रोफाइल
यूजर अपनी प्रोफाइल पर ये तय कर सकेंगे कि कौन कौन उनकी प्रोफाइल को देख सकते हैं. प्रोफाइल पर व्यू के लिए पब्लिक, कॉन्टेक्ट्स और ऑनली यू जैसे ऑप्शन मिलेंगे.जब यूजर इसे पब्लिक कर देगा तो दूसरे अनजान लोग भी इसे देख सकेंगे.
अगर आप कॉन्टेक्ट्स के ऑप्शन को चुनेंगे तो दूसरों लोग इसे नहीं देख सकेंगे.सिर्फ यूजर के संपर्क के ही लोग यूजर की प्रोफाइल देख सकेंगे. इसी तरह ऑनली यू के ऑप्शन पर यूजर अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रख सकता है. गूगल के इस फीचर पर फिलहाल अभी काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें : ध्यान दें: घर बैठे अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं आप,तो यहां करें ट्राई,मिलेगी अच्छी कीमत