UPI Scam Safety Tips: देश में लगातार बढ़ते टेक्नोलॉजी के बीच ऑनलाइन पेमेंट मेथड भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोग तमाम तरह के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. लेकिन अब इन पर भी स्कैमर्स का खतरा बना हुआ है. जिसमें लोगों को UPI के जरिए स्कैमर्स आसानी से उनके अकाउंट में पड़े सभी पैसे को उड़ा ले जा रहे हैं.
मगर आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं. नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें..
ये भी पढ़ें: सिम कार्ड को लेकर 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम, खरीदने-बेचने वाले हो जाएं सतर्क
रखें इन बातों का ख्याल
- किसी को ना दें UPI Pin:- यूपीआई पिन का इस्तेमाल केवल पेमेंट करने के लिए किया जाता है ना कि पैसा प्राप्त करने के लिए अगर कोई भी व्यक्ति आपसे पैसा भेजने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहता है तो आप ऐसी गलती ना करें.
- क्यूआर कोड का करें इस्तेमाल:- आप किसी भी व्यक्ति को भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड का सहारा ले सकते हैं. क्योंकि यह डायरेक्ट प्राप्त करता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है और उसमें किसी तरह की कोई फ्रॉड की गुंजाइश नहीं होती है. लेकिन आप पैसा भेजने से पहले एक बार वेरिफिकेशन जरूर कर लें.
- किसी को ना दें पिन:- कोई अनजान व्यक्ति या फिर कोई अपना ही आपसे आपका यूपीआई पिन मांगे तो आप भूल कर भी ऐसी गलती ना करें वह ना आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है.
- जरूरी ऐप्स को करें डाउनलोड:- कोशिश करें कि आप अपने स्मार्टफोन में उन्हें ऐप को डाउनलोड करें जिनका आपको जरूरत है. इसके अलावा आप किसी ऐसे थर्ड पार्टी अप का इस्तेमाल न करें जिन्हें आपको अपना स्क्रीन शेयर करना हो या फिर किसी तरह की कोई जानकारी देनी हो.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल