UPI ID Block Tips: आज के समय में लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए तमाम तरह के डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे, गूगलपे और पेटीएम है. उनकी कई सारे फायदे तो है लेकिन फायदे से बड़े नुकसान भी हैं. अगर कहीं भी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है.
उस दौरान आपके स्मार्टफोन में मौजूद यह ऐप आपके लिए खतरा बन जाते हैं. क्योंकि इनसे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है. ऐसे में आपका बैंक अकाउंट डिटेल भी चोरी हो सकता है उतना ही नहीं बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि, अगर आपका फोन कहीं खोया चोरी हो जाता है तो आप बिना किसी देरी की अपनी UPI ID को लॉक कर दें ताकि आपका बैंक डिटेल किसी के हाथ न लग सके.
ऐसे लॉक करें PayTM UPI आईडी
- अगर आप अपनी पेटीएम आईडी को लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 01204456456 पर कॉल करें.
- इसके बाद आपसे आपका खोया हुआ नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको इंटर करना होगा.
- यहां आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए कहां जायेगा. जिसे आपको सलेक्ट कर लेना होगा.
- अब आपसे Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन में से एक सेलेक्ट करने के लिए कहां जायेगा.
- इतना सब करने के बाद आपको रिपोर्ट की एक कॉपी पुलिस थाने जमा करनी होगी.
ऐसे लॉक करें फोनपे UPI ID
- सबसे पहले आप 02268727374 या फिर 08068727374 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.
- जिस मोबाइल नंबर से UPI ID लिंक हो, कॉल कर आपको उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कारवानी होगी.
- इसके बाद आपसे OTP पुछजाएगा. यहां आपको Sim Card और डिवाइस खोने के ऑप्शन को चुनना होगा।
- इसके बाद आपको कस्टमर केयर से जोड़ा जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर UPi Id को ब्लॉक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जल्दी से कर लें ये काम वरना डिलीट हो जायेगा Gmail Account, जानें ऐसा क्यों