Site icon Bloggistan

Phone चोरी होने के तुरंत बाद ऐसे ब्लॉक करें ID,नहीं खाली होगा बैंक खाता

UPI ID Block Tips: आज के समय में लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए तमाम तरह के डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे, गूगलपे और पेटीएम है. उनकी कई सारे फायदे तो है लेकिन फायदे से बड़े नुकसान भी हैं. अगर कहीं भी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है.

उस दौरान आपके स्मार्टफोन में मौजूद यह ऐप आपके लिए खतरा बन जाते हैं. क्योंकि इनसे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है. ऐसे में आपका बैंक अकाउंट डिटेल भी चोरी हो सकता है उतना ही नहीं बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि, अगर आपका फोन कहीं खोया चोरी हो जाता है तो आप बिना किसी देरी की अपनी UPI ID को लॉक कर दें ताकि आपका बैंक डिटेल किसी के हाथ न लग सके.

ऐसे लॉक करें PayTM UPI आईडी

ऐसे लॉक करें फोनपे UPI ID

ये भी पढ़ें: जल्दी से कर लें ये काम वरना डिलीट हो जायेगा Gmail Account, जानें ऐसा क्यों

Exit mobile version