Laptop: भारत सरकार लोगों की निजता की रक्षा करने और उनका डाटा लीक होने से बचाने के लिए एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है इसी क्रम में भारत सरकार ने लैपटॉप के बाहर से आयात को प्रतिबंधित कर दिया है. भारत सरकार ने जब से ये फैसला किया है उसके बाद सरकार के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं.जिनका जवाब देते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के कारण लैपटॉप कि देश में उपलब्धता में कोई कमी नहीं होगी.
कीमत और उपलब्धता पर नहीं पड़ेगा असर
केंद्रीय वनिज मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा कि लैपटॉप की आयत को प्रतिबंधित करने का निर्णय सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण सरकार ने लिया है और हमारे इस निर्णय से लैपटॉप की कीमतों या उसकी उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. भारत सरकार इस फैसले लेने के कारण लैपटॉप कीमतों या उसकी उपलब्धता पर कोई असर नहीं दिखेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी सावधान हैं और इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम लोगों के डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं.
जानकारियां हो जाती हैं लीक
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज के समय में लैपटॉप हम सभी के लिए बहुत जरूरी बन चुका है. जिसकी वजह से इसके अंदर हमारी बहुत सारी गोपनीय जानकारियां रहती हैं. इसलिए सरकार के द्वारा इस फैसले को लेने की मंशा यह है कि लैपटॉप के द्वारा बाहर आसानी से जानकारियां लीक हो जाती हैं. इसलिए सरकार ने बाहर से लैपटॉप को आयात रोकने का फैसला लिया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल