Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तभी से एलन मस्क ट्विटर यूजर्स के लिए नए-नए बदलाव लेके आ रहे हैं जिसके चलते ट्विटर और एलन मस्क इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं चाहे वो ट्विटर की ब्लू टिक सप्सक्रिप्शन सेवा हो या एप्लीकेशन की नीतियों में बदलाव, इन दिनों मस्क ट्विटर पाॅलिसी के उल्लंघन करने वाले यूजर्स के बारे में नए नियम को लागू करने पर फैसला ले सकते हैं मस्क ने कहा है कि वो ऐसे लोग जो एप्लीकेशन की पाॅलिसी साथ छेड़छाड़ करते हैं उन्हें ट्विटर की र्वचुअल जेल में बंद होना पड़ सकता है.
एलन मस्क एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने व नियमो में हेरफेर के बाद फीडबैक के लिए यूजर्स की राय पढ़ते रहते हैं और साथ ही उनके दिए गए सुझाव पर भी ध्यान देते हैं ऐसे ही एक यूूजर ने मस्क को सुझाव दिया है कि जिस पर मस्क ने भी सहमति जताई है यूजर ने मस्क को सुझाव दिया कि ट्विटर पर ऐसा नियम बनाया जाए कि यदि कोई भी यूजर ट्विटर पाॅलिसी का उल्लंघन करता है तो उसे ट्विटर की वर्चुअल जेल में कैद किया जा सकता है जिसके बाद यूूजर्स ट्वीट नहीं कर पाएंगे.
ये है वर्चुअल जेल के नियम (This is the rule of virtual jail)
यूजर की सलाह के मुताबिक यदि कोई ट्विटर यूजर कंपनी के रूल्स एंड रेगुलेशंस का उल्लंघन करता है तो उस यूज़र की प्रोफाइल की डीपी यानी कि डिस्प्ले पिक्चर पर जेलनुमा आइकन आ जाएगा इस वर्चुअल जेल में जाने के बाद यूजर के ट्वीट करने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा साथ ही यूजर को यह भी बताया जाएगा कि मैं उसे कब तक र्वचुअल जेल में रहना होगा यूजर की इस सलाह से सहमत होकर मस्क ने कहा कि यह एक अच्छा आईडिया है.
यह भी पढ़ें- सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें