टेकBlue Star का ये पोर्टेबल एसी Havells के AC...

Blue Star का ये पोर्टेबल एसी Havells के AC को दे रहा कड़ी टक्कर,जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

-

होमटेकBlue Star का ये पोर्टेबल एसी Havells के AC को दे रहा कड़ी टक्कर,जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

Blue Star का ये पोर्टेबल एसी Havells के AC को दे रहा कड़ी टक्कर,जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

Published Date :

Follow Us On :

AC: शानदार मौसम के बाद अब देश में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है. देश के कई राज्यों में तो तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. ऐसी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC को खरीदना चाहते हैं लेकिन एसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग कई बार उसे नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको Blue Star के और Havells के पोर्टेबल AC के बारे में बताने वाले हैं. जो कि कीमत में काफी किफायती है और कूलिंग में काफी अच्छे हैं.

Blue Star 1 Ton Portable AC
Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

Blue Star 1 Ton Portable AC

मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है.

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea vs Airtel: वोडा-आइडिया और एयरटेल के कौन से प्लान से यूजर को हो रहा ज्यादा फायदा,पढ़ें डिटेल

कीमत

Blue Star 1 Ton Portable AC की कीमत बात करें तो इसे 33800 रूपए है.इस AC को अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC
Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC को भी देश में काफी पसंद किया जा रहा है. भीषण गर्मी में भी बहुत शानदार कूलिंग देने के लिए जाना जाता है. ये AC को 90 वर्ग फुट तक के कमरे बहुत जल्दी ठंडा कर देता है.

कीमत

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 35599 रूपए में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

नोट- ( आर्टिकल में दी गई कीमतों में फेरबदल हो सकता है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you