THreads: हाल ही ट्विटर को कड़ा मुकाबला देते हुए THreads ऐप को लॉन्च किया गया था.यह सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के द्वारा पेश किया है. अब इसमें एक और नया फीचर जोड़ा गया है.बता दें जब से ट्विटर ने पैसे वसूलना शुरू किया है तब से ही यूजर्स उसका विकल्प खोज रहे हैं.जिसे THreads ऐप ने पूरा किया है.
आ गया है Follows tab फीचर
थ्रेड्स की नई अपडेट के मुताबिक IOS यूजर्स के लिए एप में एक नया टैब जोड़ा गया है जी हां थ्रेड्स ने यूजर्स के लिए Follows tab पेश किया है.अब जो यूजर्स थ्रेड्स पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को बड़ी करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर लाया गया है.Follows tab फीचर की सहायता से IOS यूजर अपने फॉलोअर्स की हर अपडेट पर नजर रख सकेंगे. जैसे ही एप में नए फॉलोअर्स जुड़ेंगे यूजर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: 25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11 5G फोन, जानें क्या मिल सकती हैं खूबियां
ऐसे डाउनलोड होगा
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप आईओस यूजर हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को आसानी से डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकता है. नीचे हम आपको इस ऐप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.
लिख सकते हैं इतने शब्द
THreads ऐप पर यूजर्स को सिर्फ 500 कैरेक्टर में ही अपनी बात पोस्ट करने की अनुमति होगी. इस पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. हालांकि THreads ऐप पर 5 मिनट से ज्यादा की लेंथ के वीडियो नहीं शेयर किए जा सकते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर्स को होगा ये फायदा
अगर आप पहले से ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. ये ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम से लॉगिन हो जाएगा. सिर्फ आपको ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड़ करना होगा.इस पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने तमाम THreads ऐप यूजर्स की आईडी को फॉलो कर सकेंगे, सर्च बार में टाइप करके भी किसी को फॉलो किया जा सकता है.थ्रेड पर आप अपनी प्रोफाइल को अपने हिसाब से पर्सनल और प्राइवेट दोनों ही मोड में रख सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल