Smartwatches Under 3K: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि कि ऐसी बड़े ब्रांड की स्मार्ट वॉच आपकी कलाई की शोभा बढ़ाएं जो कीमत में काफी सस्ती हो तो आपके लिए मशहूर वियरेबल कंपनी Pebble और Gizmore की 2 स्मार्ट वॉच के बारे में आपको आज हम बताने वाले हैं.ये दोनों बेहतरीन स्मार्टवॉच कई सारे दमदार फीचर्स से लैस हैं. आइए आपको इन स्मार्ट वॉच की फीचर्स,कीमत की डिटेल के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Pebble Cosmos Bold फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Pebble Cosmos Bold Smartwatch में 1.39 इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. जो 500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है इस स्मार्टवॉच में आप तेज धूप में भी अच्छे से ब्राउजिंग कर सकते हैं. Pebble की ये स्मार्टवॉच गोल-मेटेलिक डायल के साथ आती है जिससे ये स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश भी दिखती है.
ये भी पढ़ें- BSNL Plan: बीएसएनएल दे रही है यूजर्स को फ्री में धूआंधार इंटरनेट चलाने का मौका, सबसे सस्ते हैं ये प्लान
हिन्दी को भी करेगी सपोर्ट
सबसे खास बात ये स्मार्टवॉच हिन्दी भाषा को सपोर्ट करती है.इस स्मार्टवॉच में एडवांस ब्लूटूथ तकनीक दी गई है. जिससे यूजर्स माइक्रोफोन, इनबिल्ट स्पीकर और कीपैड के माध्यम से सीधे जवाब दे सकते हैं और कॉल मैनेज कर सकते हैं. फिटनेस ऐक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा एक्टिव सपोर्ट मोड्स दिए गए हैं जो हेल्थ को ट्रेक करने में मदद करते है.इस स्मार्टवॉच में कई सारे फेस मोड्स दिए गए है और इसमें आप स्ट्रैप को भी आसानी से चैंज कर सकते हैं.
कीमत
Pebble Cosmos Bold Smartwatch की कीमत 6499 रूपए है लेकिन 64% डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ 2,299 रुपए में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.ये स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट गोल्ड, विंटर ब्लू, जेट ब्लैक और मिस्टी ग्रे में उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Pebblecart.com से भी खरीद सकते हैं.
Gizmore Blaze Max Smartwatch फीचर्स
Gizmore Blaze Max Smartwatch एक ऐसी स्मार्ट वॉच है जिसे खरीद कर आप पछताएंगे नहीं क्योंकि इसकी कीमत बहुत कम है.इस स्मार्टवॉच को 1.85-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है. स्मार्ट वॉच में आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हार्ट रेट मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन सेंसर,स्लीप ट्रैकर जैसे जबरदस्त फीचर दिए गए हैं.साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनिटर भी दिया गया है.
बैटरी
जब हम किसी स्मार्ट वॉच को खरीदते हैं तो सबसे हम बैटरी कितना दम देगी इस चीज को देखते हैं. इस स्मार्ट वॉच की बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में इसे 15 दिन तक चलाया जा सकता है. स्मार्ट वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई वॉच फेस का सपोर्ट किया गया है.धूल और वाटर रेसिस्टेंस के लिए वॉच को IP67 वेटिंग मिली हुई है.इसे JYouPro ऐप से पेयर किया जा सकता है.
महिलाओं के लिए ये फीचर है खास
महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसमें पीरियड को ट्रैक करने वाला भी फीचर दिया गया है. साथ ही हिसाब किताब लगाने के लिए और टाइम पास करने के लिए केलकुलेटर और गेम्स भी दिए गए हैं.
कीमत
स्मार्ट वॉच को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदते हैं तो 1499 में इसे आप ले सकते हैं. इसे ग्रे,बरगंडी कलर और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल