Smartwatch for girls: हाल ही में लड़कियों के लिए एक खूबसूरत स्मार्टवॉच बाजार में उतारी गई है. इस वॉच को कई तगड़े और कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया गया है. Fire-boltt Pristine के नाम से लॉन्च हुई इस वॉच को फायर बोल्ट कंपनी के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस वॉच की डिजाइनिंग में लड़कियों की कई जरूरतों के हिसाब से फीचर प्रदान किए गए हैं. तो चलिए आपको इस घड़ी की कीमत और विशेषताओं के बारे में बताते हैं.
Fire-boltt Pristine में कमाल के हैं फीचर
Fire-boltt Pristine वॉच पर्ल व्हाइट, पिंक, सिल्वर, गोल्ड कलर्स में मौजूद है. इसमें 360 x 360 रिजॉल्यूशन और 43 एमएम का डॉयल कॉन्फिगरेशन दिया गया है. वॉच में 3D क्वालिटी के कवर्ड गिलास की यूज़ किया गया है. इसमे एक सर्कूलर डिस्प्ले और स्टेनलेस बेजल और मेटल जैसा फिनिश दिया गया है. इस घड़ी में स्पोर्टस मोड्स प्रोवाइड कराए गए हैं. जो आपको दौड़ते समय काम में आएगें. इसे एक शानदार मैट फिनिश में कंम्प्लीट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Controversy on Chat Gpt: सवालों के घेरे में फंस गया CHAT GPT, दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा, जानें मामले की पूरी डिटेल
कॉलिंग क्वालिटी होगी कमाल की
इस डिवाइस में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. कॉलिग करते वक्त इस घड़ी में बिल्कुल भी नॉइज नहीं आएगा. इसमें स्मार्ट कॉलिंग सिस्टम दिया गया है. जिसके जरीये आप कहीं भी चलते फिरते इसे कनेक्ट और डिसकनेक्ट कर सकेगें. वहीं इसमें कॉल की हिस्ट्री को भी आसानी से देखा जा सकेगा. वॉच में 210 mah की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती है ये एक बार की चार्जिंग में 15 दिन का शानदार बैटरी बैक-अप निकाल कर दे सकती है. घड़ी में रिमोट कंट्रोल कैमरा भी दिया गया है जो दूर की फोटो लेने में बढिया एक्सपीरियंस देगा.
Fire-boltt Pristine का प्राइस
इस घड़ी का प्राइस 2,999 रूपये रखा गया है. खास बात ये है वॉच एक साल की गांरटी के साथ आती है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से औऱ ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें