SmartPhone under 10000: अगर आप 10000 हजार रुपये तक की बजट रेंज में कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जो 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर आते हैं लेकिन फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं हैं. इस लेख में जून 2023 तक के सारे बेस्ट स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है.
Xiaomi Redmi 12C
इस फोन मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ कम कीमत में लिया जा सकता है. शाओमी की तरफ से पेश किया जाने वाला ये फोन 50+0.08 MP रियर कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 6.71 इंच की डिस्प्ले 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है. इसमें पॉवर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है यानी बार-बार चार्ज करने की भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.
Infinix Hot 30i
बजट में फोन तलाश रहे यूजर्स के लिए ये Infinix Hot 30i भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें मीडियाटेक हेलियो G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ में फोटोग्राफी के लिए 50 MP रियर कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा तो वहीं 6.6 इंच के साइज वाली डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसमें भी बड़ी बैटरी जो कि 5000 एमएएच की है.
Xiaomi Redmi 10
इसमें परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है. बजट रेंज में आने वाले इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी दी जाती है. फोन 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले समर्पित है. इसमे 60 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया जाता है. फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए 50 MP रियर कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Nokia G11
इसमें मिलती है 6.5 की 90 हर्टज वाली डिस्प्ले. परफॉरमेंस के लिए फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर समर्पित है. इसमें 5050 MAh की बैटरी को जोड़ा गया है. बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी इसमें मिल जाती है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
ये भी पढ़ें- 6 जुलाई को Realme का ये धांसू नेकबैंड मारेगा एंट्री, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Samsung Galaxy M04
सैमसंग के दीवाने हैं तो 10 हजार की रेंज में ये भी बढ़िया फोन है. इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. परफॉरमेंस के लिहाज से एक आम उपयोग कर्ता को कोई दिक्कत नहीं आती है. इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. फोन को पॉवर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी को जोड़ा गया है. इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल