Samsung Smart TV: अगर आप बहुत दिनों से कोई स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस प्लानिंग पर अमल करने का वक्त आ गया है. हम आपके लिए सैमसंग के द्वारा ऑफर की जाने वाली एक ऐसी बड़े स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं. जिस पर भारी भरकम छूट प्रदान की जा रही है. जी हां, ये संभव है सैमसंग की आधिकारिक साइट पर चल रही सैमसंग बिग टीवी डेज में, ये सेल 15 जून से लेकर 25 जून तक खरीददारी का मौका है न सिर्फ इस सेल में टीवी बल्कि कई और प्रोडक्ट्स पर बचत का मौका दिया जा रहा है तो चलिए फिर आपको बताते हैं कि कैसे आप इस डील का लाभ ले सकते हैं.
स्मार्ट टीवी के साथ स्मार्टफोन भी मिलेगा मुफ्त
इस सेल ग्राहकों को कंपनी की स्मार्ट टीवी खरीदने पर भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही है. सेल में 20,000 रुपये तक का अधिकतम कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है. बड़े साइड के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी को आप 124,999 रुपये में खरीदते हैं तो आपके पास 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को मुफ्त में खरीदने का मौका है. इसी तरीके से आप 85 इंच और 75 इंच नियो QLED 8K स्मार्ट टीवी, 77-इंच OLED टीवी और 85 इंच नियो QLED टीवी खरीदते हैं तो आप 69,990 रुपये वाले फ्री-स्टाइल प्रोजेक्टर को फ्री में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Inverter UPS: बिजली न होने पर भी धूआंधार चलते रहेंगे फैन, सिर्फ खरीदना होगा 300 रुपये का ये डिवाइस
कंपनी दे रही है ये ऑफर
सैमसंग के द्वारा ऐलान किया गया है कि कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट लेने पर ग्राहकों को कुछ न कुछ मुफ्त में दिया जाएगा. कंपनी की लिस्टिंग के मुताबिक, 75 इंच नियो QLED 8K और 4K टीवी और 77 इंच OLED स्मार्ट टीवी खरीदने पर 51,990 रुपये वाले HW-S800B साउंडबार मुफ्त में ले सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को 85 इंच क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी, 65 इंच नियो क्यूएलईडी और 8के टीवी, 65 इंच ओएलईडी टीवी और 75 इंच द फ्रेम की खरीदने पर 28,990 रुपये वाला एचडब्ल्यू-क्यू600बी साउंडबार मुफ्त में दिया जा रहा है.
25 जून तक चलेगी सेल
सैमसंग की वेबसाइट पर ये सेल 25 जून से शुरु होकर 25 जून 2023 तक धड़ल्ले से चलने वाली है यानी खरीददारी करने के लिए आपके पास बढ़िया मौका है. इस सेल में कंपनी के द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स के अलावा बैंक वगैरह के भी ऑफर्स को शामिल कर सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल